Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

HindiMoneycontrol Top Headlines: Digest for October 27, 2022

Tags:

## Coca-Cola को अनुमान से बेहतर प्रॉफिट, सितंबर तिमाही 11.1 अरब डॉलर रहा रेवेन्यू, जानिए डिटेल
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 26 October 2022 07:34 AM UTC+00

Coca Cola Result : कोका कोला ने सितंबर तिमाही में दमदार नतीजे पेश किए हैं। कंपनी ने कैलेंडर वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान बाजार के अनुमान से बेहतर बिक्री और प्रॉफिट दर्ज किया है। इससे जोश में आई कंपनी ने अपने सालाना अनुमान को बढ़ा दिया है। दरअसल कंपनी को महंगाई के मद्देनजर वैल्यू के लिहाज से सतर्कता दिखाने का फायदा मिला है।

इस ऑफर से मिला फायदा

अटलांटा बेस्ड सॉफ्ट ड्रिंक बनाने वाली कंपनी ने मंगलवार को दावा किया कि उसे कंज्यूमर्स के लिए अपने गुड्स की विभिन्न क्वांटिटीज की बंडलिंग और कॉम्बिनेशन का फायदा मिला है। कंपनी फैंटा सोडा, मिनट मेड जूस और पावरेड स्पोर्ट्स ड्रिंक्स बनाती है।

Nykaa के शेयर एक महीने में 15% टूटकर इश्यू प्राइस से नीचे, अब क्या करें निवेशक?

14 फीसदी बढ़ी नेट इनकम

कोक (Coke) की नेट इनकम 14 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 2.8 अरब डॉलर हो गई। वन टाइम आइटम्स के लिए समायोजन के जरिये अटलांटा की कंपनी को प्रति शेयर 69 सेंट की कमाई हुई। कंपनी ने एनालिस्ट्स के 64 सेंट प्रॉफिट के अनुमान को भी पीछे छोड़ दिया।

4 फीसदी बढ़ा वॉल्यूम

बिजनेस के लिहाज से, वैश्विक स्तर पर कंपनी का वॉल्यूम 4 फीसदी बढ़ गया और पूरे साल के दौरान ऑर्गैनिक सेल्स अब 14 और 15 फीसदी के बीच रहेगी। 30 सितंबर को समाप्त तिमाही के दौरान कोका कोला का एडजस्टेड ऑपरेटिंग रेवेन्यू 11.1 अरब डॉलर रहा। फैक्टसेट के एनालिस्ट्स पोल के मुताबिक, यह वाल स्ट्रीट के 10.5 अरब डॉलर के अनुमान से बेहतर रहा।

कंपनी को आगे हैं ये उम्मीदें

साल के लिए अनुमान में सुधार से पता चलता है कि Coca Cola अपने कोका कोला वैल्यू बंडल जैसे प्रोडक्ट्स के लिए खासी डिमांड मिलने की उम्मीद कर रही है, जिससे कस्टमर्स को कम कीमत पर विभिन्न बेवरेजेस तक पहुंच मिलती है।

Bank Stocks: चार महीने में 67% मजबूत हुआ यह बैंकिंग शेयर, लेकिन एक्सपर्ट्स ने दी रिड्यूस रेटिंग, चेक करें अपना पोर्टफोलियो

सीएफओ जॉन मर्फी ने एक इंटरव्यू में कहा, "जब आप आबादी को सेगमेंट में बांटते हैं तो इसमें कई खास ग्रुप हैं जो दूसरों की तुलना में ज्यादा प्रेशर में आने जा रहे हैं। यह एक कीमत पर उन्हें सॉल्युशंस उपलब्ध कराने का अवसर होता है, जो उनको प्रभावित करेगा।"

#company

## बलराज साहनी क्यों अंतिम यात्रा में अपने साथ लाल झंडा और लेनिन की किताबें चाहते थे
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 26 October 2022 07:37 AM UTC+00

फिल्म अभिनेता बलराज साहनी ने मुंबई के नानावती अस्पताल में आखिरी सांसें ले रहे थे। उन्होंने अपने बेटे अजय साहनी को बुलाकर कहा कि मेरी मौत के बाद मेरी शय्या पर लाल पताका और लेनिन की किताबें रख देना। अंतिम घड़ी में उनसे मिलने आए लोगों से उन्होंने कहा था कि मेरे देशवासियों से मेरा स्नेह संदेश कह देना। मैंने एक सुखी जीवन जिया है। मुझे कोई पाश्चाताप नहीं है। मेरी मौत के बाद धार्मिक अनुष्ठानों का निर्वाह नहीं किया जाए। उनकी आखिरी इच्छा पूरी की गई थी।

इस देश के सुशिक्षित फिल्म अभिनेता बलराज साहनी का करीब सिर्फ 60 साल की उम्र में ही 1973 में निधन हो गया था। उन्हें 13 अप्रैल को उस समय दिल का दौरा पड़ा जब वे शूटिंग में जाने की तैयारी कर रहे थे। उन्हें मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्हें दुबारा दौरा पड़ा और उनका इंतकाल हो गया। शांति निकेतन में प्रोफेसर रहे बलराज साहनी का एक मई, 1913 को रावलपिंडी में जन्म हुआ था।

बलराज साहनी के बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था कि उनकी ऐसी असामयिक मौत होगी। दिवंगत साहनी ने अभिनय के क्षेत्र में अपनी अमिट छाप छोड़ी थी। रात में उनका पार्थिव शरीर जुहू स्थित उनके निवास स्थान पर ले जाया गया। अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए। सबसे पहले आने वालों में ख्वाजा अहमद अब्बास, राज कपूर, नर्गिस, वहीदा रहमान, नंदा और राहुल देव बर्मन थे।

दूसरे दिन उनकी शव यात्रा प्रारंभ हुई। विले पार्ले की श्मशान भूमि में दिवंगत अभिनेता का दाह संस्कार किया गया। शव यात्रा में विभिन्न क्षेत्रों की अनेक बड़ी हस्तियों ने भाग लिया। तब यह कहा गया कि मोती लाल के बाद उनकी मृत्यु भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की दूसरी बड़ी क्षति थी। बलराज साहनी ने अनेक फिल्मों में पहले मुख्य भूमिकाएं निभाई।उसके बाद उन्होंने चरित्र अभिनेता की भूमिकाएं स्वीकार कीं। उनका आकर्षण अंत तक बरकरार रहा।
Jayalalithaa Death: अरुमुगासामी पैनल ने वीके शशिकला को ठहराया दोषी, आयोग ने की पूर्व मंत्री और डॉक्टर के खिलाफ जांच की मांग
बलराज साहनी के निधन की खबर सुन कर सत्यजित राय ने कहा था कि ''बलराज साहनी एक असाधारण अभिनेता थे। खेद है कि मुझे उनके साथ काम करने का अवसर नहीं मिल सका।'' फिल्म जगत की कई बड़ी हस्तियों ने भी उनके बारे में इसी तरह के उद्गार प्रकट किये थे। बलराज साहनी अभिनेता के साथ -साथ साहित्यकार भी थे। उन्होंने अंग्रेजी में MA किया था। वे पंजाबी के अच्छे लेखक माने जाते थे। कविता और लघु कथाएं उन्होंने लिखीं। उन्होंने 'मेरी फिल्म आत्म कथा' भी लिखी। प्रसिद्ध साहित्यकार भीष्म साहनी के वह भाई थे।

जिया सरहदी की फिल्म 'हमलोग' में सन 1949 में बलराज साहनी ने सबसे पहले काम किया। कहा जाता है कि पर्दे पर बार -बार दिखाई देने वाले चेहरे से बलराज साहनी का चेहरा भिन्न था। इसलिए भी उन्होंने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। वह यथार्थपरक भूमिकाएं निभाते थे। वे संवेदनशील, सुरूचिसंपन्न और गहरे सामाजिक सरोकारों से जुड़े अभिनेता थे। उनका शरीर छरहरा था। ऊंचा कद था और शांत और गंभीर मुद्रा थी। उनकी मीठी और भरी हुई आवाज उनके अभिनय में चार चांद लगा देती थी।

'दो बीघा जमीन' फिल्म में ही बलराज साहनी के अभिनय कौशल का लोगों ने लोहा मान लिया था। सत्यजित राय ने एक बार कहा था कि दो बीघा जमीन वह पहली भारतीय फिल्म है, जिसने सही अर्थ में सामाजिक यथार्थ को उद्घाटित किया था। इस फिल्म में बलराज साहनी ने एक भारतीय किसान और मजदूर यानी रिक्शा चालक की भूमिकाएं निभाई थीं। तब बलराज साहनी के अभिनय की विशेषताओं को ध्यान में रख कर कहानियां लिखी जाती थीं। 'गरम कोट' और 'औलाद' उनकी ऐसी ही फिल्में थीं।

एक खास तरह के अभिनय के लिए उन्हें टाइप न कर दिया जाए, इसलिए वे बाद में उच्च वर्ग, उच्च मध्यम वर्ग और मध्यम वर्ग की भी भूमिकाएं निभाने लगे थे। वामपंथी और दिग्गज कांग्रेसी नेता वी.के.कृष्ण मेनन के बलराज साहनी दोस्त थे। साहनी मुंबई के राजनीतिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी उत्साह से हिस्सा लेते थे। कृष्ण मेनन ने मुंबई से लोक सभा का चुनाव लड़ा था। बलराज साहनी ने उनके पक्ष में प्रचार किया था। मंच से भाषण देते समय कभी- कभी बलराज साहनी को तीखे सवालों का सामना करना पड़ता था।

मुंबई के चुनाव भाषण के दौरान एक श्रोता ने बलराज साहनी से सवाल किया, 'आप समाजवाद की वकालत करते हैं। शोषण खत्म करने की बात करते हैं। लेकिन क्या आपने कम पैसा बटोरा है? सबसे पहले आप अपनी संपत्ति क्यों नहीं बांट देते ?

इसके जवाब में बलराज साहनी ने कहा कि 'संपत्ति का बंटवारा और दान पुण्य करने वालों की हमारे देश में कमी नहीं है। लेकिन क्या वे देश के हालात बदल सके हैं? समाज दान पुण्य से नहीं बदलता। उसे व्यवस्था बदलती है। मैं उस परिवर्तनकारी व्यवस्था का समर्थन करता हूं जो केवल बलराज साहनी से नहीं बल्कि हम सबसे आम आदमी के हक में संपति त्यागने की मांग कर और जरूरत पड़ने पर इसके लिए हमें मजबूर करे।'

बलराज साहनी इप्टा के संस्थापक सदस्य थे। उन्होंने अपनी भाषा पंजाबी के अलावा हिंदी और अंग्रेजी में भी अनेक कहानियां और लेख लिखे। यह कम ही लोग जानते हैं कि सन 1937 से सन 1939 तक बलराज साहनी शांति निकेतन में प्राध्यापक भी थे। सन 1940 से 44 तक उन्होंने BBC में उदघोषक का भी काम किया। सन 1944 में वह भारत लौटे और कुछ समय तक उन्होंने पृथ्वी थियेटर में भी काम किया था।

#entertainment

## Share market news: बलिप्रतिपदा पर बंद रहेंगे शेयर बाजार, फॉरेक्स और कमोडिटी मार्केट में भी नहीं होगा कारोबार
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 26 October 2022 07:41 AM UTC+00

Share market update: दिवाली बलिप्रतिपदा या बलि पड़वा के दिन आज 26 अक्टूबर को स्टॉक मार्केट में कोई कारोबार नहीं होगा। बीएसई और एनएसई के साथ ही आज फॉरेक्स और कमोडिटी मार्केट में भी कोई कारोबार नहीं होगा। बता दें कि बलि प्रतिपदा के दिन असुर राजा बलि की पूजा होती है। उत्तर भारत में कार्तिक प्रतिपदा के दिन राजा बलि की पूजा करने का विधान है। बलि प्रतिपदा को बलि पूजा भी कहा जाता है, जो गोवर्धन पूजा के साथ आता है। गोवर्धन पूजा भगवान श्रीकृष्ण और गिरिराज जी को समर्पित है। बलि प्रतिपदा को भगवान विष्णु के वामन अवतार की राक्षस राज बलि पर विजय और बलि के धरती पर आने के जश्न के तौर पर मनाया जाता है।

बलि प्रतिपदा पर राजा बलि की पूजा का विधान है। राजा बलि को भगवान विष्णु से अमर होने का वरदान प्राप्त है। ऐसे में कहा जाता है कि इनकी पूजा करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है और हर कार्य सिद्ध होते हैं। इसी दिन से इस दिन से गुजराती नववर्ष की शुरुआत भी होती है।

बता दें कि कल यानी मंगलवार 25 अक्टूबर के कारोबार में बाजार की 7 दिन की तेजी पर ब्रेक लग गया। उतार-चढ़ाव के बाद बाजार 0.50 फीसदी गिरकर बंद हुआ। सेंसेक्स 288 अंक गिरकर 59544 पर और निफ्टी 74 अंक गिरकर 17656 पर बंद हुआ है। FMCG,बैंकिंग और रियल्टी शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं, ऑटो, IT,मेटल और कंज्यूमर गुड्स शेयरों में तेजी रही।

अगली दिवाली तक निफ्टी में 22000 का स्तर मुमकिन, भारत बनेगा 10 लाख करोड़ डॉलर की इकोनॉमी : आनंद वरदराजन

कल सेंसेक्स 288 प्वाइंट गिरकर 59544 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 74 प्वाइंट गिरकर 17656 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 182 प्वाइंट गिरकर 41123 पर बंद हुआ। वहीं, मिडकैप 138 प्वाइंट चढ़कर 30983 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में गिरावट रही। जबकि निफ्टी 50 में से 29 शेयरों में गिरावट रही। निफ्टी बैंक के 12 में से 9 शेयरों में बिकवाली रही। डॉलर के मुकाबले रुपया भी कल 5 पैसे कमजोर होकर 82.73 के स्तर पर बंद हुआ था।

Nestle India, HUL, Kotak Mahindra Bank, Bajaj Finserv और Britannia Industries निफ्टी के टॉप लूजर रहे । वहीं Tech Mahindra, Maruti Suzuki, JSW Steel, Larsen & Toubro और Eicher Motors निफ्टी के गेनर रहे।

#markets

## Business Idea: कम समय में करना है लाखों की कमाई तो शुरू करें बिंदी का बिजनेस, 10000 रुपये से कर सकते हैं स्टार्ट
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 26 October 2022 08:11 AM UTC+00

Business Idea: अगर कम पैसे लगाकर मोटा पैसा कमाना चाहते हैं तो कई ऐसे बिजनेस हैं, जिसमें बंपर कमाई की जा सकती है। आज हम आपको एक ऐसा बिजनेस आइडिया दे रहे हैं। जिसे घर के एक कमरे में शुरू कर सकते हैं। ये है बिंदी मेकिंग बिजनेस (Bindi Making Business) । इस बिजनेस को एक छोटी सी मशीन के जरिए शुरू किया जा सकता है। इसके लिए कोई ऑफिस या फैक्ट्री लगाने की कोई जरूरत नहीं है।

बिंदी हर सुहागन औरत की पहली पहचान होती है। औरतें और लड़कियां अपने श्रृंगार के लिए बिंदी जरूर इस्तेमाल करती हैं। यह 16 श्रृंगारों में से एक है। कुछ समय पहले सिर्फ गोल आकार की बिंदी की डिमांड थी। लेकिन अब कई आकार और डिजाइन में बिंदियां मिलने लगी हैं।

बिंदी का मार्केट इन दिनों का काफी बड़ा हो गया है। आंकड़ों के मुताबिक, एक महिला एक साल में 12 से 14 पैकेट बिंदी यूज करती है। 10,000 रुपये लगाकर इस बिजनेस को शुरू किया जा सकता है। इसके लिए आपको कच्चे माल की जरूरत पड़ेगी। मखमल कपड़ा, चिपकने वाला गोंद, क्रिस्टल, मोती आदि की जरूरत पड़ेगी। ये सभी चीजें मार्केट में आसानी से मिल जाएंगी।

कैसे बनाएं बिंदी?

शुरुआत में बिंदी प्रिंटिंग मशीन, बिंदी कटर मशीन और गमिंग मशीन की जरूरत होगी। इसके अलावा इलेक्ट्रिक मोटर और हैंड टूल की आवश्यकता होती है। हालांकि शुरुआत मैनुअल मशीन की मदद से कर सकते हैं, कारोबार बढ़ने के साथ Automaton Machines ले सकते हैं।
Business Idea: बेहद कम पैसे में शुरू करें पौष्टिक आटे का बिजनेस, हर महीने होगी तगड़ी कमाई
कितनी होगी कमाई

जहां तक कमाई की बात है तो इस बिजनेस में 50 फीसदी से अधिक की बचत होती है। अगर आप अपने प्रोडक्ट को सही से बेच लेते हैं तो फिर आसानी से हर महीने कम से कम 50 हजार रुपये कमा सकते हैं। इस बिजनेस का मार्केटिंग हिस्सा सबसे अहम है। इसे आप शहर के कॉस्मेटिक की दुकानों में सप्लाई कर सकते हैं।

#your-money

## Multibagger Stock : इस पेनी स्टॉक ने एक साल में दिया 110% रिटर्न, जानिए अब क्यों आई दमदार रैली
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 26 October 2022 08:32 AM UTC+00

Vikas Ecotech Shares : स्मालकैप सुपर स्पेशियल्टी केमिकल कंपनी विकास इकोटेक ने पिछले हफ्ते सितंबर तिमाही के दमदार नतीजे पेश किए। इसके बाद उसके शेयर में दमदार रैली देखने को मिली है। लंबी अवधि में देखें तो एक साल में 110 फीसदी रिटर्न के साथ शेयर मल्टीबैगर साबित हुआ है।

Vikas Ecotech ने सितंबर, 2022 में समाप्त तिमाही के दौरान 400 फीसदी की ग्रोथ के साथ 3.50 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि बीते साल समान तिमाही में यह आंकड़ा 66 लाख रुपये रहा था।

4 दिन में 14 फीसदी भागा शेयर

रिजल्ट आने के बाद शेयर 20 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक 3.40 रुपये से बढ़कर 3.87 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। इस प्रकार 4 दिन में शेयर 14 फीसदी रिटर्न दे चुका है। हालांकि, मंगलवार, 25 अक्टूबर को शेयर में प्रॉफिट बुकिंग दिखी और शेयर 3.64 फीसदी कमजोर होकर 3.71 रुपये पर आ गया।

Nykaa के शेयर एक महीने में 15% टूटकर इश्यू प्राइस से नीचे, अब क्या करें निवेशक?

केमिकल कंपनी ने जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान सालाना आधार पर 80 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 13.50 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया, जबकि बीते साल समान तिमाही में यह आंकड़ा 7.50 करोड़ रुपये रहा था।

पिछले एक साल के दौरान, कंपनी की पेड अप इक्विटी शेयर कैपिटल में 47 फीसदी का सुधार देखने को मिला है।

पहली छमाही में 4.98 करोड़ का प्रॉफिट

कंपनी ने वित्त वर्ष 23 की पहली छमाही के दौरान 4.98 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि कंपनी को बीते साल समान छमाही में 3.21 करोड़ रुपये का लॉस हुआ था।

Bank Stocks: चार महीने में 67% मजबूत हुआ यह बैंकिंग शेयर, लेकिन एक्सपर्ट्स ने दी रिड्यूस रेटिंग, चेक करें अपना पोर्टफोलियो

Vikas Ecotech का मार्केट कैप वर्तमान में लगभग 353 करोड़ रुपये है। पेनी स्टॉक इस समय 37 के पीई मल्टीपल पर मिल रहा है, जबकि सेक्टर पीई 28.65 है। शेयर का 52 हफ्ते का हाई 6.90 रुपये और 52 हफ्ते का लो 1.95 रुपये है। स्माल कैप पेनी स्टॉक की प्रति शेयर बुक वैल्यू 2.44 है।

#markets

## संभल कर करें शैंपू का इस्तेमाल, Dove और Tresemme से बढ़ा कैंसर का खतरा, Unilever ने वापस मंगाए सारे प्रोडक्ट्स
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 26 October 2022 09:03 AM UTC+00

देश और दुनिया की जानी मानी FMCG कंपनी यूनिलीवर (Unilever) के कई बड़े शैंपू के ब्रांड्स में कैंसर पैदा करने वाला केमिकल होने की बात कही गई है। इसे तुरंत ही मार्केट से वापस लेने के आदेश दिए गए है। सूत्रों के अनुसार Unilever कंपनी ने Dove, Nexxus, Suave, TIGI और TRESemme, Aerosol ड्राई शैंपू को अमेरिकी बाजार से वापस मंगा लिया है। फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन की वेबसाइट पर पोस्ट किए गए एक नोटिस के मुताबिक, रिकॉल में नेक्सस, सुवे, ट्रेसमे और टिगी जैसे ब्रांड शामिल हैं।

इस केमिकल से हो सकता है कैंसर

रिपोर्ट के मुताबिक, ड्राई शैंपू में बेंजीन (Benzene) की मौजूदगी पाई गई है। इस केमिकल से कैंसर होने की आशंका जताई गई है। अमेरिका फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (US Food and Drug Administration- FDA) के अनुसार ये प्रॉडक्ट्स अक्टूबर 2021 से पहले बनाए गए थे। इन्हें पूरे देश में रिटेलर्स को डिस्ट्रीब्यूट किए थे। इनमें Dove Dry Shampoo Volume and Fullness, Dove Dry Shampoo Fresh Coconut, Nexxus Dry Shampoo Refreshing Mist और Suave Professionals Dry Shampoo Refresh and Revive शामिल हैं। इस खबर ने एक बार फिर से पर्सनल केयर वाले प्रोडक्ट्स की सेफ्टी पर सव



This post first appeared on Hindi News 18, please read the originial post: here

Share the post

HindiMoneycontrol Top Headlines: Digest for October 27, 2022

×