Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

HindiMoneycontrol Top Headlines: Digest for October 29, 2022

## सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 28 October 2022 08:19 AM UTC+00

सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-

आशीष वर्मा की टीम

1) TATA CHEMICALS (Green)
Q2 में मुनाफा 154% बढ़कर 680 करोड़ रुपये हुआ, आय 40% बढ़कर 4239 करोड़ रुपये हुई

2) CE INFOSYSTEMS (Green)
Q2 में आय 33% बढ़कर 76 करोड़ रुपये हुई, EBITDA 15% बढ़कर 31 करोड़ रुपये हुआ

3) INDUS TOWERS (Red)
Q2 में अनुमान से कमजोर नतीजे रहे, आय 7967 करोड़ रुपये, मुनाफा 872 करोड़ रुपये रहा

4) NEWGEN SOFTWARE (Green)
MARATHON EDGE INDIA FUND ने 20 लाख शेयर खरीदे

5) DHANUKA AGRITECH (Green)
बोर्ड की बैठक से पहले शेयर में तेजी की उम्मीद है

6) WESTLIFE DEVELOPMENT (Green)
US में McDONALDS ने पेश किए अच्चे नतीजे, शेयर में तेजी संभव है

7) ONGC (Green)
ब्रेंट में $96 के ऊपर कारोबार, शेयर में तेजी की उम्मीद है

8) VEDANTA (Red)
आयरन ओर वायदा 12% गिरा, इसका भाव $90/ टन के नीचे पहुंचा

9) NMDC (Red)
आयरन ओर वायदा 12% गिरा, इसका भाव $90/ टन के नीचे पहुंचा

10) Bharti Airtel (Green)
CLSA की खरीदारी की सलाह, लक्ष्य 930/शेयर तय किया

Maruti Suzuki Q2 preview: मुनाफे में 358% उछाल की उम्मीद, कमजोर येन और लागत में गिरावट का मिलेगा फायदा

नीरज वाजपेयी की टीम

1- LATENT VIEW (Red)
Q2 में आय 40% बढ़कर 132 करोड़ रुपये हुई, मुनाफा 72% बढ़कर 37 करोड़ रुपये हुआ। Q2 में अच्छे नतीजों के बाद भी मुनाफावसूली की आशंका है

2- SBI CARD (Red)
सालाना आधार पर Q2 में मुनाफा 16% घटकर 526 करोड़ रुपये, क्रेडिट कॉस्ट बढ़कर 5.6% हुई। मार्केट शेयर 19.4% से घटकर 19.1% हुई

3- GOKALDAS EXPORT (Green)
Q2 में आय 28% बढ़कर 570 करोड़ रुपये, मुनाफा 59% बढ़कर 46 करोड़ रुपये हुआ

4- AB AMC (Red)
Q2 में आय 311 करोड़ रुपये, ऑपरेटिंग मुनाफा 173 करोड़ रुपये, मार्जिन 62% हुई

5- ANUPAM RASAYAN (Green)
Q2 में मुनाफा 15% बढ़कर 41.5 करोड़ रुपये, आय 55% बढ़कर 386 करोड़ रुपये हुई

6- SUPREME PETRO (Red)
Q2 में आय 17% गिरकर 1246 करोड़ रुपये हुई, मुनाफा 68% घटकर 60 करोड़ रुपये हुआ

7-TATA STEEL (Red)
आयरन ओर वायदा 12% गिरा, इसका भाव $90/ टन के नीचे पहुंचा

8-JSW STEEL (Red)
आयरन ओर वायदा 12% गिरा, इसका भाव $90/ टन के नीचे पहुंचा

9-JSPL (Red)
आयरन ओर वायदा 12% गिरा, इसका भाव $90/ टन के नीचे पहुंचा

10-SAIL (Red)
आयरन ओर वायदा 12% गिरा, इसका भाव $90/ टन के नीचे पहुंचा

(डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

 

 

#markets

## Twitter के मालिक बनते ही एक्शन में एलॉन मस्क, CEO पराग अग्रवाल समेत कई टॉप अधिकारियों की छुट्टी
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 28 October 2022 08:21 AM UTC+00

दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलॉन मस्क (Elon Musk) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को खरीदने की डील पूरी कर दी है। डील पूरी करने के साथ ही मस्क एक्शन में आ गए हैं। उन्होंने कंपनी के भारतीय मूल के CEO पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) और दो अन्य टॉप अधिकारियों की छुट्टी कर दी है। बताया जा रहा है कि इसमें पॉलिसी हेड विजया गड्डे (Vijaya Gadde) और चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर नेड सीगल (Ned Segal) के नाम शामिल हैं। बता दें, विजया गड्डे ने ही डोनाल्ड ट्रम्प को स्थायी रूप से निलंबित करने का निर्णय लिया था।

44 अरब डॉलर का ऑफर

दरअसल, मस्क ने ट्विटर को खरीदने के लिए 44 अरब डॉलर का ऑफर दिया था। लेकिन बाद में वह इससे मुकर गए थे। इसके बाद ट्विटर ने उन्हें कोर्ट में घसीट लिया था। ऐसे में अगर मस्क ट्विटर नहीं खरीदते तो कोर्ट में सुनवाई शुरू हो जाती। टेस्ला के सीईओ ने डेडलाइन से पहले ही ट्विटर का अधिग्रहण कर लिया। फिलहाल मस्क और ट्विटर के बीच पिछले कई महीने से चल रहा विवाद भी खत्म हो गया है। बता दें कि एलॉन मस्क ने इस साल 13 अप्रैल को ट्विटर खरीदने का ऐलान किया था। लेकिन तब स्पैम और फेक अकाउंट्स की वजह से उन्होंने उस डील को ही होल्ड पर रख दिया था।
Elon Musk इस वजह से खरीद रहे Twitter, विज्ञापनों को लेकर कही ये बड़ी बात
पराग अग्रवाल क्यों हुए बाहर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्जी अकाउंट्स की संख्या को लेकर उन्हें और ट्विटर निवेशकों को गुमराह करने का आरोप लगाया था। सूत्रों के मुताबिक, जब ट्विटर के साथ एलॉन मस्क की डील पूरी हुई। तब अग्रवाल और नेड सीगल दफ्तर में ही मौजूद थे। इसके बाद उन्हें दफ्तर से बाहर कर दिया गया। हालांकि, इसे लेकर ट्विटर, एलॉन मस्क या किसी अधिकारी की ओर से कोई बयान नहीं आया है।

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दिया बयान

अमेरिका ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ट्विटर को खरीदने के लिए एलॉन मस्क को बधाई। कई लोगों का कहना था कि बदलाव की बहुत जरूरत है। मुझे बताया गया है कि मेरा अकाउट बैक अप के साथ सोमवार तक चालू हो जाएगा।

#business

## Share Market Live - सेंसेक्स 306 अंक चढ़ा, निफ्टी 17800 के पार, फोकस में SBI Cards, Tata Chemicals, Infibeam Avenues
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 28 October 2022 08:28 AM UTC+00

Stock Market Today Live

ग्लोबल बाजारों के संकेत मिले-जुले

ग्लोबल बाजारों के संकेत मिले-जुले नजर आ रहे है। एशिया और डाओ फ्यूचर्स में सुस्ती देखने को मिल रही है। SGX निफ्टी में हल्की बढ़त पर कामकाज हो रहा है। US के INDICES कल MIXED रहे थे । डाओ जोंस करीब 200 प्वाइंट उछला है लेकिन META के कमजोर नतीजे से नैस्डैक फिसला है।

SBI CARDS का मुनाफा 16% घटा

Q2 में तिमाही आधार पर SBI CARDS का मुनाफा 16% घटा है। रेवेन्यू में करीब 6% की बढ़त देखने को मिली है। NET INTEREST MARGIN अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा है।

अच्छे रहे दूसरी तिमाही में टाटा केमिकल्स के नतीजे

टाटा केमिकल्स के नतीजे दूसरी तिमाही में अच्छे रहे है। मुनाफा 176% बढ़कर 685 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि रेवेन्यू में भी 40% की बढ़त देखने को मिली है लेकिन अनुमान से मार्जिन कम बढ़ा है।

आज आएंगे ऑटो दिग्गज मारुति सुजूकी के Q2 नतीजे

आज ऑटो दिग्गज मारुति सुजूकी के Q2 नतीजे आएंगे। कंपनी का मुनाफा करीब 4 गुना हो सकता है । मार्जिन भी डबल हो सकता है । वहीं डॉक्टर रेड्डीज का प्रॉफिट 21% घट सकता है।

3 नवंबर को होगी RBI MPC की एडिशनल बैठक

3 नवंबर को RBI MPC की एडिशनल बैठक होगी। महंगाई पर सरकार को जवाब पर चर्चा हो सकती है। रिटेल महंगाई 2 से 6% की रेंज के लगातार ऊपर बनी हुई है ।

#markets

## ग्लोबल बाजारों के संकेत मिले-जुले, एशिया में सुस्ती, SGX निफ्टी और डाओ फ्यूचर्स में हल्की बढ़त
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 28 October 2022 08:42 AM UTC+00

ग्लोबल बाजारों के संकेत मिले-जुले नजर आ रहे है। एशिया और डाओ फ्यूचर्स में सुस्ती देखने को मिल रही है। SGX निफ्टी में हल्की बढ़त पर कामकाज हो रहा है। US के INDICES कल MIXED रहे थे । डाओ जोंस करीब 200 प्वाइंट उछला है लेकिन META के कमजोर नतीजे से नैस्डैक फिसला है।

कल अमेरिकी बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला। डाओ करीब 0.50% तेजी के साथ 32033 पर बंद हुआ जबकि S&P 0.50% से ज्यादा फिसलकर 30807 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डेक 1.50% से ज्यादा गिरकर 10792 पर बंद हुआ। नतीजों के बाद Caterpillar, Boeing, McDonald's के शेयरों में जोरदार बढ़त देखने को मिली। वहीं खराब नतीजों के बाद Meta 25% गिरकर बंद हुआ जबकि After Hours में Amazon भी 20% नीचे बंद हुआ। इस बीच कल 51% अमेरिकी शेयरों में तेजी रही जबकि 58% अमेरिकी शेयर 200 DMA से नीचे बंद हुए।

दूसरी तिमाही में अमेरिकी GDP ग्रोथ 2.6% रही है जबकि इसके 2.4 फीसदी पर रहने का अनुमान किया गया था। US में ड्यूरेबल्स गुड्स आर्डर बढ़े है। 0.6% अनुमान के मुकाबले ऑर्डर 0.4% बढ़े है। इधर ECB ने 0.75% की बढ़ोतरी की है। अब यूरोजोन में ब्याज दरें बढ़कर 2% हुईं है। कल आयरन ओर के फ्यूचर्स 12% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। वहीं WTI क्रूड $88 और ब्रेंट $96 के पार निकला है।

इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। SGX NIFTY 54.50 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 27,248.20 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 1.70 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.81 फीसदी गिरकर 12,821.62 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 1.61 फीसदी की गिरकर 15,180.23 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.11 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 1.05 फीसदी की गिरावट के साथ 2,951.47 के स्तर पर दिख रहा है।

#markets

## Business Idea: इन देसी मुर्गियों के बिजनेस में है मोटा मुनाफा, जल्द बन जाएंगे लखपति
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 28 October 2022 08:53 AM UTC+00

Business Idea: कुछ बिजनेस ऐसे होते हैं, जिसे आप गांव हो या शहर कहीं भी शुरू कर सकते हैं। ऐसे ही ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के बीच मुर्गी पालन (Poultry farming) एक पॉपुलर बिजनेस के तौर पर उभर रहा है। इससे किसानों की अतिरिक्त आमदनी भी हो जाती है। इस बिजनेस को आप घर पर 40,000-50,000 रुपये लगाकर शुरू कर सकते हैं। इसे घर के खाली जगह, आंगन या खेतों में शुरू कर सकते हैं। इस दौरान सबसे मूर्गी की नस्लों का सही तरीके से चुनाव करना सबसे जरूरी काम है।

इन नस्लों का करें पालन

अगर आप मुर्गी पालन से बढ़िया मुनाफा हासिल करना चाहते हैं तो कड़कनाथ, ग्रामप्रिया, स्वरनाथ, केरी श्यामा, निर्भीक, श्रीनिधि, वनराजा, कारी उज्जवल और कारी जैसी मुर्गियों को पाल सकते हैं। मुर्गी पालन का बिजनेस शुरू करने के लिए नेशनल लाइवस्टॉक मिशन स्कीम के तहत केंद्र सरकार की ओर से सब्सिडी मुहैया कराई जाती है। इस स्कीम के तहत किसानों को पॉल्ट्री फार्मिंग के लिए 50 फीसदी तक सब्सिडी मिलती है। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए आप नेशनल लाइव स्टॉक पोर्टल पर भी विजिट कर कर सकते हैं। इसके अलावा नाबार्ड के तहत भी मुर्गी पालन के लिए किसानों को बढ़िया सब्सिडी दी जाती है। इतना ही नहीं इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कई फाइनेंशियल संस्थानों से लोन भी लिया जा सकता है।
Business Idea: इस प्रोडक्ट की है भारी डिमांड, खाने में है तड़के की जान, ऐसे करें बंपर कमाई
मिलेगा इतना मुनाफा

अगर आप 10 से 15 मुर्गियों के साथ इसके बिजनेस की शुरुआत करते हैं तो करीब 50,000 रुपये लागत आएगी। आप इन्हें बाजार में बेंच सकते हैं। यह आपको लागत से दो गुना ज्यादा मुनाफा दे सकती हैं। सालभर में एक देसी मुर्गी लगभग 160 से 180 अंडे देती हैं। अगर आप अच्छी खासी संख्या में मुर्गियों को पालते हैं तो ये सालाना आपको लाखों का मुनाफा दे सकती हैं।

#your-money

## निफ्टी और बैंक निफ्टी में आज कौन से लेवल्स होंगे अहम, दोनों इंडेक्स में क्या हो आपकी ट्रेडिंग स्ट्रैटेजी
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 28 October 2022 08:58 AM UTC+00

कल गुरूवार को वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में बढ़त देखने को मिली। रियल्टी, फार्मा, एनर्जी, मेटल स्टॉक्स की तेजी के कारण निफ्टी ऊपर चढ़कर बंद हुआ था। आज इस हफ्ते का आखिरी कारोबारी दिन है। आज बाजार कैसा रहेगा। निफ्टी और बैंक निफ्टी में कौन से लेवल्स अहम होंगे। इसमें कहां ट्रेड लेना चाहिए। निफ्टी और निफ्टी बैंक पर क्या स्ट्रैटेजी होनी चाहिए, एक्सपर्ट से जानते हैं-

निफ्टी पर रणनीति

सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने निफ्टी पर रणनीति बताते हुए कहा आज इसमें पहला रेजिस्टेंस 17810-17861 के बीच नजर आ रहा है। वहीं बड़ा रेजिस्टेंस 17908-17956/18005 के स्तर पर दिखाई दे रहा है। इस पर पहला बेस 17710-17666 के स्तर पर दिखाई दे रहा जबकि बड़ा बेस 17636-17587 के स्तर पर दिखाई दे रहा है।

वीरेंद्र ने आगे कहा कि नवंबर के लिए FIIs के आंकड़े बेहद पॉजिटिव रहे हैं। इंडेक्स में 23285 कॉन्ट्रैक्ट्स की नेट लॉन्ग पोजीशन बनती हुई दिखी है। कॉल राइटर्स 17800-900-18000 की रेंज में एक्टिव नजर आये हैं। निफ्टी में 17700-600-500 की जोन में पुट राइटर्स एक्टिव हैं। इसमें 17800-17600 के जोन में कड़ी टक्कर नजर आ रही है।

इस पर स्ट्रैटेजी बताते हुए वीरेंद्र ने कहा कि निफ्टी में गिरावट पर खरीदारी करें और ऊपरी स्तरों पर EXIT करें। अगर निफ्टी 17810 के ऊपर 15 मिनट टिके या बंद हो तो इसमें बड़ी तेजी देखने को मिल सकती है। वहीं 17810 के ऊपर 17956-18000 के लेवल संभव हैं। इसमें 17500 पर नवंबर सीरीज का ऑप्शन बेस है। इंडेक्स में 17500 के ऊपर रहने तक शॉर्ट का विचार नहीं करना चाहिए।

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

बैंक निफ्टी पर रणनीति

बैंकिंग इंडेक्स बैंक निफ्टी पर रणनीति बताते हुए वीरेंद्र ने कहा कि इसमें पहला रेजिस्टेंस 41515-41690 के स्तर पर नजर आ रहा है। जबकि बड़ा रेजिस्टेंस 41840-41960 के स्तर पर दिखाई दे रहा है। इस इंडेक्स में पहला बेस 41110-40920 के स्तर पर नजर आ रहा है जबकि बड़ा बेस 40775-40590 के स्तरों पर बनता दिख रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि बैंक निफ्टी 41500-41000 के ऑप्शन जोन में कंसोलिडेट कर रहा है। इसमें वीकली कॉन्ट्रैक्ट में 41500-42000 पर कॉल राइटर्स हावी हैं। बैंक निफ्टी में 41000-40500 की जोन में पुट राइटर्स नजर आ रहे हैं। लिहाजा इसमें 41500-41000 की रेज को ट्रेड करना चाहिए।

वीरेंद्र ने आगे कहा कि बैंक निफ्टी में 41500 के ऊपर खुलने के बाद ही बड़ी तेजी देखने को मिल सकती है। इसमें 41500 की कॉल के OI में 10.19 लाख शेयर हैं। बैंक निफ्टी अगर 41515 के ऊपर टिकता है तो इसमें 41960 का स्विंग संभव है।

(डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

 

 

#markets

## Petrol Diesel Price: पटना में सस्ता और यूपी में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें क्या रहा आपके शहर में रेट
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 28 October 2022 09:05 AM UTC+00

Petrol Diesel Price Today 28 October: आज यूपी में पेट्रोल और डीजल महंगा हो गया है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल 33 पैसे महंगा होकर 96.92 रुपये प्रति लीटर और डीजल का रेट 33 पैसे महंगा होकर 90.08 रुपये प्रति लीटर चल रहा है। बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 64 पैसे गिरकर 107.48 पर है और डीजल 60 पैसे गिरकर 94.26  रुपये प्रति लीटर के रेट पर आ गया है। सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने देश के महानगरों में रेट में कोई बदलाव नहीं किया है।

क्रूड ऑयल के दाम चढ़े

ग्लोबल बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में थोड़ी तेजी देखने को मिली। ब्रेंट क्रूड का भाव 1 डॉलर बढ़कर 96.65् डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है। वहीं, डब्‍ल्‍यूटीआई 88.59 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

महानगरों में ये रहे दाम

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये प्रति लीटर है जबकि डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर है। इस बीच, मुंबई में पेट्रोल और डीजल क्रमश: 106.31 रुपये और 94.27 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। जबकि, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.76 रुपये प्रति लीटर है।

ये रहा अन्य शहरों में रेट

दिल्ली

पेट्रोल: 96.72 रुपये प्रति लीटर

डीजल: 89.62 रुपये प्रति लीटर

मुंबई

पेट्रोल: 106.31 रुपये प्रति लीटर

डीजल: 94.27 रुपये प्रति लीटर

चेन्नई

पेट्रोल: 102.74 रुपये प्रति लीटर

डीजल: 94.33 रुपये प्रति लीटर

कोलकाता

पेट्रोल: 106.03 रुपये प्रति लीटर

डीजल: 92.76 रुपये प्रति लीटर

बेंगलुरु

पेट्रोल: 101.94 रुपये प्रति लीटर

डीजल: 87.89 रुपये प्रति लीटर

हैदराबाद

पेट्रोल: 109.66 रुपये प्रति लीटर

डीजल: 97.82 रुपये प्रति लीटर

गांधीनगर

पेट्रोल: 96.63 रुपये प्रति लीटर

डीजल: 92.38 रुपये प्रति लीटर

गुवाहाटी

पेट्रोल: 96.01 रुपये प्रति लीटर

डीजल: 83.94 रुपये प्रति लीटर

तिरुवनंतपुरम

पेट्रोल: 107.60 रुपये प्रति लीटर

डीजल: 96.42 रुपये प्रति लीटर।

रोज सुबह तय होती हैं ईंधन की कीमतें

भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड जैसी पब्लिक सेक्टर कंपनी रोजाना सुबह 6 बजे ईं



This post first appeared on Hindi News 18, please read the originial post: here

Share the post

HindiMoneycontrol Top Headlines: Digest for October 29, 2022

×

Subscribe to Hindi News 18

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×