Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

HindiMoneycontrol Top Headlines: Digest for October 31, 2022

## South Korea: सियोल में हैलोवीन पार्टी के दौरान मची भगदड़, 146 लोगों की दर्दनाक मौत
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 30 October 2022 07:27 AM UTC+00

South Korea: दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। हैलोवीन पार्टी (Halloween Party) के दौरान एक संकरी गली में घुसी भीड़ से कुचलकर कम से कम 146 लोगों की मौत हो गई जबकि सैकड़ों लोग घायल हो गए। कई लोगों का इलाज चल रहा है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई गई है। यह हादसा उस वक्त हुआ जब सियोल में हैलोवीन के दौरान काफी ज्यादा भीड़ हो गई थी। यह भीड़ एक संकरी गली से निकलने की कोशिश कर रही थी। तभी धक्का-मुक्की होने लगी और भगदड़ मच गई।

हादसे के बाद दक्षिण कोरिया के प्रेसीडेंट ने बयान जारी कर लोगों के बेहतर इलाज के लिए निर्देश दिए हैं। बता दें कि COVID-19 पाबंदियों में ढील के बाद देश में यह सबसे बड़ा जमघट है। अधिकारियों को सांस लेने में कठिनाई की शिकायत को लेकर कम से कम 81 कॉल मिली।

1 लाख लोगों की भीड़

कोरोना महामारी के दो साल बाद सियोल में आउटडोर नो-मास्क हेलोवीन पार्टी आयोजित की गई थी। इस पार्टी में करीब 1 लाख लोग मौजूद थे। दक्षिण कोरिया की नेशनल फायर एजेंसी के अधिकारी चोई चियॉन-सिक ने कहा कि इटावोन लेजर जिले में भीड़ अचानक बढ़ गई। इस दौरान करीब 150 लोगों के घायल होने की आशंका है। इन लोगों को रविवार सुबह कार्डियक अरेस्ट की परेशानी हुई थी। स्थानीय मीडिया के मुताबिक वहां पर किसी सेलेब्रिटी के आने का अनाउंसमेंट हुआ था। लोग इस अनजान सेलेब्रिटी को देखने के लिए ही उस तरफ भागने लगे थे। अधिकारियों के मुताबिक देश भर से 400 से ज्यादा इमरजेंसी वर्कर्स को मौके पर भेजा गया है। इन सभी लोगों को घायलों के इलाज के लिए तैनात कर दिया गया है।
Delhi-NCR में हाउसिंग प्रोजेक्ट्स पर रोक, इन गाड़ियों पर भी लग सकता है प्रतिबंध
प्रेसीडेंट ने जारी किए निर्देश

वहीं प्रेसीडेंट यून सुक यिऑल ने बयान जारी कर अधिकारियों के बेहतर इलाज और फेस्टिवल के स्पॉट की सुरक्षा के लिए कहा है। इसके अलावा उन्होंने स्वास्थ्य मंत्रालय को डिजास्टर मेडिकल असिस्टेंस टीमों को वहां तैनात करने के लिए कहा है। फिलहाल अफसर घटना के असली कारणों को की जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं।

सियोल के इटावन से आज सुबह की तस्वीरें।
सियोल में कल हैलोवीन उत्सव के दौरान भगदड़ मची थी, जिसमें 149 लोगों की मौत हो गई थी और अब तक कई लोग घायल हुए हैं। #SouthKorea

(सोर्स: रॉयटर्स) pic.twitter.com/SfQ1PNLJDI

— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 30, 2022


जानिए क्या है हैलोविन फेस्टिवल

पश्चिमी देशों में हैलोविन फेस्टिवल मनाया जाता है। ऐसा माना जाता है कि ये फेस्टिवल पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए मनाया जाता है। इस दिन लोग डरवाना मेकअप करते हैं और डरवाने आउटफिट्स पहनते हैं।

हैलोवीन की उत्पत्ति प्राचीन सेल्टिक त्योहार समहिन से हुई है। यह दिन सेल्टिक कैलेंडर का आखिरी दिन होता है। इसलिए सेल्टिक लोगों के बीच यह नए वर्ष की शुरुआत के रूप में मनाया जाता है। ईसाई समुदाय के लोग इस त्योहार को धूमधाम से मनाते हैं। हैलोवीन अमेरिका, इंग्लैंड और यूरोपियन देशों में मनाया जाता है, लेकिन इस त्योहार की शुरुआत आयरलैंड और स्कॉटलैंड से हुई थी।

#world

## Business Idea: SBI का शानदार ऑफर! हर महीने मिलेंगें 70,000 रुपये कमाने का मौका, जानिए डिटेल्स
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 30 October 2022 08:05 AM UTC+00

Business Idea: अगर आप घर पर ही कोई बिजनेस करना चाहते हैं, तो आपके लिए शानदार मौका है। देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India – SBI) के साथ मिलक अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। SBI की एटीएम फ्रेंचाइजी (SBI ATM Franchise) लेकर आप बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इसमें हर महीने 60,000-70,000 रुपये महीना कमा सकते हैं।

बता दें ATM लगाने वाली कंपनियां अलग होती हैं। कभी भी बैंक अपने ATM अपने आप नहीं लगाता है। बैंक की ओर से कुछ कंपनियों को ATM लगाने का कॉन्ट्रैक्ट दे दिया जाता है जो जगह-जगह एटीएम लगवाने का काम करती हैं। आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे ATM की फ्रेंचाइजी लेकर अच्छी कमाई कर सकते हैं।

भारत में एटीएम (ATM Franchise) लगवाने का कॉन्ट्रैक्ट Tata Indicash, Muthoot ATM और India One ATM के पास ही है। ऐसे में SBI ATM की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको इन कंपनियों के पास अप्लाई करना होगा। इनकी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए अप्लाई कर सकते हैं।

ATM फ्रेंचाइजी के लिए जरूरी नियम

ATM लगाने के लिए आपके पास 50-80 वर्ग फीट जगह होनी चाहिए। अन्य एटीएम से उसकी दूरी 100 मीटर होनी चाहिए। यह जगह ऐसी जगह में हो, जहां लोगों को आसानी से दिखाई दे। 24 घंटे बिजली की आपूर्ति हो, इसके अलावा 1 किलोवाट का बिजली कनेक्शन भी जरूरी है। इस एटीएम की क्षमता हर दिन करीब 300 लेनदेन की होनी चाहिए। एटीएम में कंक्रीट की छत होनी चाहिए। V-सैट लगाने के लिए सोसायटी या अथॉरिटी से नो ऑब्जेक्शन का सार्टिफिकेट जरूरी है।
Business Idea: खुल गए तरक्की के द्वार, कॉफी की खेती से 60 साल तक करें बंपर कमाई
इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

1. आईडी प्रूफ – Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card

2. एड्रेस प्रूफ – राशन कार्ड, इलेक्ट्रिसिटी बिल

3. बैंक अकाउंट और पासबुक

4. फोटोग्राफ, ई-मेल आईडी, फोन नंबर

5. अन्य डॉक्युमेंट्स

6. जीएसटी नंबर

7. फाइनेंशियल डॉक्यूमेंट्स

आधिकारिक वेबसाइट

Tata Indicash – www.indicash.co.in

Muthoot ATM – www.muthootatm.com/suggest-atm.html

India One ATM – india1atm.in/rent-your-space

कैसे होती है कमाई

SBI ATM की फ्रेंचाइजी देने वाली सबसे बड़ी कंपनी टाटा इंडिकैश है। ये कंपनी 2 लाख के सिक्योरिटी डिपॉजिट पर ATM की फ्रेंचाइजी मुहैया कराती है। ये सिक्योरिटी डिपॉडिट रिफंडेबल होता है। इसके अलावा 3 लाख रुपये वर्किंग कैपिटल के रूप में जमा करना होता है। कुल मिलाकर 5 लाख रुपये का निवेश है। SBI ATM की फ्रेंचाइजी लेने वाले को हर कैश ट्रांजैक्शन पर 8 रुपये और नॉन कैश ट्रांजैक्शन पर 2 रुपये मिलते हैं।

#your-money

## Elon Musk अब Twitter में बड़े स्तर पर छंटनी की तैयारी में, जानिए कब होगी शुरुआत
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 30 October 2022 08:47 AM UTC+00

Chief Twit Elon Musk : ट्विटर के कई टॉप एग्जीक्यूटिव्स को निकालने के बाद अब चीफ ट्विट एलॉन मस्क की कर्मचारियों की छंटनी करने की योजना है। 44 अरब डॉलर में माइक्रो ब्लॉगिंग कंपनी का एक्विजिशन पूरा करने के कुछ दिन बाद एक मीडिया रिपोर्ट के हवाले से यह जानकारी सामने आई है।

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि मस्क की जल्द से जल्द संभवतः शनिवार से ही ट्विटर (Twitter) में "वर्कर्स की छंटनी शुरू करने योजना" है।

मैनेजर्स से लिस्ट तैयार करने के लिए कहा

घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले लोगों के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया कि कुछ मैनेजर्स से "निकाले जाने वाले लोगों की सूची बनाने" के लिए कहा जा रहा है।

एलॉन मस्क के ट्विटर को खरीदने के बाद पिछले हफ्ते ही खबर आई थी कि मस्क कंपनी के करीब 75 फीसदी कर्मचारियों को निकालने की योजना बना रहे हैं। हालांकि, इस खबर के सामने आने के बाद ट्विटर ने अपने कर्मचारियों को स्पष्ट कर दिया था कि कंपनी का छंटनी को लेकर कोई प्लान नहीं है।

75 फीसदी कर्मचारियों को निकालने की थी चर्चा

द वॉशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, मस्क ने ट्विटर खरीद से जुड़े संभावित निवेशकों से कहा है कि वह कंपनी के 7,500 कर्मचारियों में से लगभग 75 फीसदी यानी करीब 5,600 कर्मचारियों की कटौती करने की योजना बना रहे हैं।

Twitter के 3 अधिकारी टर्मिनेट होकर भी हो जाएंगे मालामाल, Elon Musk को क्यों चुकाने होंगे 1,700 करोड़ रुपये?

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने बताया कि ट्विटर के जनरल काउंसल सीन एडगेट ने गुरुवार को कर्मचारियों को ईमेल भेज कर कहा कि कंपनी छंटनी को लेकर कोई प्लान नहीं बना रही है।

रॉयटर्स के मुताबिक, आने वाले महीनों में ट्विटर में छंटनी होना तय है। एलॉन मस्क की डील पूरी हो या न हो, ट्विटर के मौजूदा मैनजमेंट ने अगले साल के अंत तक कंपनी के पेरोल में करीब 80 करोड़ डॉलर की कटौती करने का प्लान तैयार किया है।

वॉशिंगटन पोस्ट ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि ट्विटर के ह्यूमन रिसोर्स (HR) के कर्मचारियों ने कंपनी की ऐसी कोई योजना होने से इनकार किया है। लेकिन कुछ डॉक्युमेंट्स में कर्मचारियों को बाहर निकालने और बुनियादी इंफ्रास्ट्रक्चर में कटौती की व्यापक योजनाएं देखने को मिल रही हैं। हालांकि, रिपोर्ट कहती है कि कंपनी की यह योजना मस्क के कंपनी को खरीदने की पेशकश से पहले की है।

#world

## Tata-Airbus project: PM Modi आज गुजरात में करेंगे टाटा एयरबस प्रोजेक्ट का शिलान्यास, भारत में बनेंगे C-295 एयरक्राफ्ट
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 30 October 2022 09:15 AM UTC+00

Tata-Airbus project: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज से गुजरात और राजस्थान दौरे पर है। पीएम मोदी गुजरात के वडोदरा में टाटा एयरबस प्रोजेक्ट (Tata Airbus Project) की आधारशिला रखेंगे। 'मेक इन इंडिया' (Make in India) और 'आत्मनिर्भर भारत' मिशन को देखते हुए यह प्रोजेक्ट काफी अहम माना जा रहा है। डिफेंस ट्रांसपोर्ट के लिए इस्तेमाल वाले होने C-295 एयरक्राफ्ट समेत कई अन्य एयरक्राफ्ट बनाए जाएंगे।

इस प्रोजेक्ट के चालू होने के बाद भारत उन देशों की लिस्ट में शामिल हो जाएगा जो इस तरह के विमान खुद से बनाते हैं। कहा जा रहा है C-295 एयरफोर्स के पुराने हो रहे Avro-748 विमानों की जगह लेगा।

पीएम मोदी के दौरे का संभावित शेड्यूल

पीएम मोदी रविवार को दोपहर 2.30 बजे वडोदरा के लेपरोसी ग्राउंड में सी-295 मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट के प्लांट की आधारशिला रखेंगे। सोमवार (31 अक्टूबर) को पीएम मोदी सुबह आठ बजे स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। सवा आठ बजे केवड़िया के परेड ग्राउंड पर राष्ट्रीय एकता दिवस परेड निकाली जाएगी। इस मौके पर पीएम मोदी वहां होंगे। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर सुबह 11 बजे 'आरंभ 2022' कार्यक्रम में पीएम मोदी शामिल होंगे। दोपहर 3.30 बजे बनासकांठा के थारेड में पीएम मोदी विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।
Delhi-NCR में हाउसिंग प्रोजेक्ट्स पर रोक, इन गाड़ियों पर भी लग सकता है प्रतिबंध
पीएम मोदी गुजरात में ही रात्रि विश्राम करेंगे

मंगलवार (1 नवंबर) को पीएम मोदी गुजरात दौरे से कुछ समय निकालकर राजस्थान के मानगढ़ धाम जाएंगे। इस दिन वह 11 बजे मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय महत्व की धरोहर घोषित करेंगे। दोपहर 1.30 बजे गुजरात के जम्बूघोड़ा में विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। शाम को 6 बजे अहमदाबाद के महात्मा मंदिर से दिवाली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पीएम मोदी गुजरात की 182 विधानसभाओं के बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात करेंगे।

#india

## Chhath Puja 2022: पीएम मोदी और सीएम योगी ने छठ पूजा पर देशवासियों को दी बधाई
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 30 October 2022 09:43 AM UTC+00

Chhath Puja 2022: लोक आस्था का महापर्व छठ का आज का आज तीसरा दिन है। इस दिन व्रती शाम में डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देती हैं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने छठ पूजा 2022 की शुभकामनाएं दी हैं। दिवाली के तुरंत बाद, बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोग छठ पूजा की तैयारी शुरू कर देते हैं। सूर्य षष्ठी, छठ, महापर्व, छठ पर्व, डाला पूजा, प्रतिहार और डाला छठ के रूप में भी इस त्योहार को लोग जानते हैं। चार दिवसीय पर्व में छठ में भगवान सूर्य देवता की पूजा की जाती है।

पीएम मोदी ने दी बधाई

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि छठी मैया का आशीर्वाद सभी को मिले। उन्होंने कहा- "सूर्यदेव और प्रकृति की उपासना को समर्पित महापर्व छठ की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान भास्कर की आभा और छठी मइया के आशीर्वाद से हर किसी का जीवन सदैव आलोकित रहे, यही कामना है। बता दें कि चार दिन छठ पर्व की शुरुआत इस साल 28 अक्टूबर 2022 के नहाए-खाए के साथ शुरू हुई थी। 29 अक्टूबर को खरना और रविवार को आज संध्या अर्घ्य और सोमवार को सुबह का अर्घ्य है। पूजा का मुख्य दिन औज और कल 31 को है। ये पर्व में ढाई दिनों का निर्जला उपवास होता है।
Tata-Airbus project: PM Modi आज गुजरात में करेंगे टाटा एयरबस प्रोजेक्ट का शिलान्यास, भारत में बनेंगे C-295 एयरक्राफ्ट


सूर्यदेव और प्रकृति की उपासना को समर्पित महापर्व छठ की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान भास्कर की आभा और छठी मइया के आशीर्वाद से हर किसी का जीवन सदैव आलोकित रहे, यही कामना है।
— Narendra Modi (@narendramodi) October 30, 2022


वहीं उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने छठ की शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि सभी प्रदेश वासियों और श्रद्धालुजनों को भगवान सूर्य की उपासना के महापर्व 'छठ' की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं! छठी मइया की कृपा से लोक आस्था का यह महापर्व संपूर्ण सृष्टि के लिए सुख-समृद्धि तथा आरोग्यता का कारक बने, यही कामना है। जय छठी मइया!"


सभी प्रदेश वासियों व श्रद्धालुजनों को भगवान सूर्य की उपासना के महापर्व 'छठ' की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!

छठी मइया की कृपा से लोक आस्था का यह महापर्व संपूर्ण सृष्टि के लिए सुख-समृद्धि तथा आरोग्यता का कारक बने, यही कामना है।

जय छठी मइया!

— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 29, 2022




 

#india

## Multibagger Stock : ब्रांडेड कपड़े बनाने वाली इस कंपनी ने 6 महीने में दिया 134% रिटर्न, क्या अभी भी है मौका?
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 30 October 2022 09:45 AM UTC+00

Kewal Kiran Clothing Share : एक साल में इनवेस्टर्स को 106 फीसदी रिटर्न देने के साथ यह स्मॉलकैप शेयर मल्टीबैगर साबित हो रहा है। खास बात यह है कि इस शेयर ने हाल में अच्छे नतीजों के साथ शेयरहोल्डर्स के लिए डिविडेंड का भी ऐलान किया है। यहां यहां केवल किरन क्लोदिंग लिमिटेड (KKCL) की बात कर रहे हैं। यह कंपनी भारत में ब्रांडेड क्लोदिंग बनाने वाली टॉप मैन्युफैक्चरर में से एक है। Kewal Kiran किलर, इजीस, लॉमैनपीजी3 और इंटिग्रिटी सहित भारत के कई जाने माने क्लोदिंग ब्रांड्स की डिजाइन, मैन्युफैक्चर और मार्केटिंग आदि के काम से जुड़ी है।

3 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देगी कंपनी

Kewal Kiran के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए अपने शेयरहोल्डर्स को 3 रुपये प्रति शेयर (30 फीसदी) का पहला अंतरिम डिविडेंड (interim dividend) देने का ऐलान किया। इसका पेमेंट 14 नवंबर, 2022 को या उसके बाद किया जाएगा।

Kewal Kiran Clothing ने सितंबर तिमाही के दौरान सालाना आधार पर 44.82 फीसदी की ग्रोथ के साथ 39.13 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया। वहीं सेल्स सालाना आधार पर 29.28 फीसदी बढ़कर 226.34 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गई। वहीं, एबिटडा मार्जिन 370 बीपीएस बढ़कर 22.1 फीसदी हो गया।

Multibagger Stock: 25 हजार के निवेश पर बनाया करोड़पति, झुनझुनवाला के कारोबारी साझीदार ने भी लगाया है दांव

एक साल में दिया 106 फीसदी रिटर्न

शुक्रवार, 28 अक्टूबर को Kewal Kiran Clothing का शेयर बीएसई पर 0.81 फीसदी मजबूत होकर 499.85 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। स्टॉक बीते एक साल में 105.76 फीसदी और 2022 में अभी तक 115.47 फीसदी का रिटर्न दे चुका है। शेयर ने पिछले छह महीने में 134.74 फीसदी और पिछले एक महीने में 22.84 फीसदी रिटर्न दिया है। कंपनी का मार्केट कैप 3,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

ICICI Direct की क्या है सलाह

Kewal Kiran Clothing Ltd के दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद ICICI Direct Research ने स्टॉक के लिए खरीद की सलाह बरकरार रखी है। ब्रोकरेज ने कहा, ब्रांडेड अपैरल कंपनियों में KKCL सबसे ज्यादा मार्जिन वाली कंपनियों में से एक है। कंपनी के पास मजबूत ब्रांड पोर्टफोलियो और डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क है। ब्रोकरेज ने शेयर के लिए 580 रुपये का टारगेट दिया है।

डिस्क्लेमरः यहां दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

#markets

## Bank Holidays November 2022: अगले महीने इतने दिन बैंक रहेंग



This post first appeared on Hindi News 18, please read the originial post: here

Share the post

HindiMoneycontrol Top Headlines: Digest for October 31, 2022

×

Subscribe to Hindi News 18

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×