Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

HindiMoneycontrol Top Headlines: Digest for June 02, 2022

## eMudhra के शेयरों की लिस्टिंग आज, जानिए निवेशकों को कितना फायदा हो सकता है
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 01 June 2022 07:42 AM UTC+00

eMudhra IPO Share Listing: डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट मुहैया कराने वाली कंपनी eMudhra का 413 करोड़ रुपये का आईपीओ आज 1 जून को शेयर बाजार में लिस्ट होगा। कंपनी के IPO का प्राइस बैंड 243-256 रुपए था।

ग्रे मार्केट के जानकारों ने बताया कि अनलिस्टेड मार्केट में इस कंपनी के शेयर बिल्कुल न के बराबर ट्रेडिंग हो रही है। ऐसे में इसकी लिस्टिंग को लेकर कोई सटीक अनुमान लगा पाना कठिन है। eMudhra के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम शून्य है। ऐसे में जानकार इसकी लिस्टिंग कमजोर रहने का अनुमान जता रहे हैं।

PayMate India IPO : आईपीओ के जरिये 1,500 करोड़ रुपये जुटाएगी पेमेट इंडिया, जमा किए ड्राफ्ट पेपर

कितना सब्सक्राइब हुआ था इश्यू

eMudhra का IPO 20 मई को खुला और 24 मई को बंद हुआ था। कंपनी का इश्यू 2.72 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसके 1,13,64,784 शेयरों के लिए 3,09,02,516 बोलियां मिली थीं। क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स ने अपने हिस्से में 4.05 गुना बोली लगाई थी। जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 1.28 गुना भरा था। वहीं रिटेल निवेशकों ने अपने हिस्से में 2.61 गुना बोली लगाई थी।

कंपनी के इश्यू में 161 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू और 98,35,394 शेयर ऑफर फॉर शेयर में बेचे गए थे।

#ipo

## Share Market Live Update: बाजार में बढ़त, निफ्टी 16600 के निकला पार, एफएमसीजी, रियल्टी, ऑटो शेयरों में तेजी
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 01 June 2022 08:19 AM UTC+00

Share Market Live Update- 

Market At Pre-Open- प्री-ओपनिंग में बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत हुई। सेंसेक्स 76.07 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 55,642.48 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 3.35 अंक यानी 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ 16594.70 के स्तर पर नजर आ रहा है।

एशिया मजबूत, SGX NIFTY में मामूली दबाव

विदेशी संकेत मिले-जुले नजर आ रहे है। DOW FUTURES सवा 200 प्वाइंट ऊपर कारोबार कर रहा है। एशिया भी मजबूत लेकिन SGX NIFTY में मामूली दबाव देखने को मिल रहा है। कल अमेरिकी बाजार भी गिरकर बंद हुए थे।

क्रूड के भाव $10 टूटा, ब्रेंट $116 के पास

भारतीय बाजारों के लिए अच्छी खबर है। क्रूड के भाव में करीब 10 डॉलर की तेज गिरावट देखने को मिली है। ब्रेंट का भाव 116 डॉलर के पास पहुंचा है। OPEC से रूस के बाहर होने की अटकलों से क्रूड टूटा है।

GDP जोरदार, FY22 में 8.7%

GDP के अच्छे नंबर से ग्रोथ के GREEN सिग्नल मिल रहे। वित्त वर्ष 2021-22 में 8.7 % रही है। GDP की रफ्तार, कृषि ने जबरदस्त दम दिखाया है। मैन्युफैक्चरिंग, माइनिंग से भी मजबूती मिली है।

Bata India में आज बड़ी ब्लॉक डील

CNBC-आवाज़ EXCLUSIVE खबर के मुताबिक BATA INDIA में ब्लॉक डील के जरिए आज प्रोमोटर 36 लाख शेयर बेचेंगे। करीब 7% डिस्काउंट पर 1750 रुपए फ्लोर प्राइस तय किया है। 630 करोड़ रुपए के सौदे होने की उम्मीद है।

मई ऑटो बिक्री के आंकड़े आज

आज मई AUTO SALES के आंकड़े आएंगे। मारुति की बिक्री ढाई गुना बढ़ सकती है। TATA MOTORS, ASHOK LEYLAND से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।

#markets

## Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 01 June 2022 08:33 AM UTC+00

31 मई के कारोबार में पिछले 4 कारोबारी सत्रों में पहली बार गिरावट देखने को मिली। बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विसेज, चुनिंदा फार्मा और आईटी शेयरों में दबाव के चलते कल बाजार करीब 0.50 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ। कारोबार में अंत में Sensex 350 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 55,566 के स्तर पर बंद हुआ। बता दें कि पिछले तीन कारोबारी सत्रों में इसमें 2100 अंकों से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली थी। निफ्टी कल 77 अंक गिरकर 16,584.5 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक इनसाइडर बार यानी डोजी जैसा पैटर्न बनाया था।

ब्रॉडर मार्केट पर नजर डालें तो कल Nifty Midcap 100 इंडेक्स 0.13 गिरकर बंद हुआ था। वहीं, Smallcap 100 इंडेक्स 1.24 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था।

आज कैसी रह सकती है बाजार की चाल

कोटक सिक्योरिटी के श्रीकांत चौहान का कहना है कि कल ऊपरी स्तरों पर आई मुनाफा वसूली की वजह से सेंसेक्स निफ्टी लाल निशान में बंद हुए थे। नतीजों के मौसम के खत्म होने के साथ ही ट्रेडर्स बाजार की दिशा तय करने के लिए नए ट्रिगर की तलाश में हैं। तकनीकी नजरिए से देखें तो आज डेली चार्ट पर बने डबल टॉप फॉर्मेशन और डोजी कैंडलस्टिक फॉर्मेशन से बाजार में वर्तमान स्तर से और गिरावट के संकेत मिल रहे हैं। अब नियर टर्म में निफ्टी के लिए 16,700 और BSE सेंसेक्स के लिए 55,925 पर सपोर्ट है। अगर निफ्टी यह सपोर्ट तोड़ता है तो ये नीचे की तरफ 16,450 और 16,400 तक जा सकता है। अगर सेंसेक्स अपना सपोर्ट तोड़ता है तो वो 54,900-54,700 की तरफ जा सकता है। वहीं अगर निफ्टी 16,700 और सेंसेक्स 55,925 के ऊपर जाता है तो इसमें हमें और तेजी नजर आती दिखेगी।

LIC का शेयर 3% फिसला, मार्केट कैप में आई ₹17000 करोड़ की गिरावट

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 16507 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 16430 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 16676 फिर 16768 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

Nifty Bank

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 35224 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 34960 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 35817 फिर 36146 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

कॉल ऑप्शन डेटा

17500 की स्ट्राइक पर 21.83 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो जून सीरीज में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। इसके बाद 17000 पर सबसे ज्यादा 21.65 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 18000 की स्ट्राइक पर 14.75 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट है।

17500 की स्ट्राइक पर काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 1.99 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 17300 पर भी 89500 कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं।

16500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 16200 और फिर 16800 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग रही।

पुट ऑप्शन डेटा

16000 की स्ट्राइक पर 38.54 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो जून सीरीज में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। इसके बाद 15500 पर सबसे ज्यादा 31.11 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 15000 की स्ट्राइक पर 23.82 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट है।

16000 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 5.41 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 16500 पर भी 2.66 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं। जबकि 15600 पर 59550 कॉन्ट्रैक्ट जुड़े हैं।

15100 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 16300 और फिर 15500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग रही।

हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर

इनमें Ambuja Cements, Kotak Mahindra Bank, ICICI Prudential Life Insurance, Godrej Consumer Products और Havells India के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।

FII और DII आंकड़े

31 मई को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1,003.56 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1845.15 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

1 जून को NSE पर कोई स्टॉक F&O बैन में नहीं हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

46 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में 46 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें BB India,Astral,Max Financial Services,Vedanta और MCX India के नाम शामिल हैं।

34 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 34 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें Nifty Financial,Jubilant Foodworks,Nifty,BPCL और Whirlpool of India के नाम शामिल हैं।

55 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 55 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें AU Small Finance Bank, Aarti Industries, L&T Technology Services, Apollo Tyres और Metropolis Healthcare के नाम शामिल हैं।

62 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 62 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें NTPC, Apollo Hospitals Enterprises, Shriram Transport Finance, Tata Consumer Products, और HDFC AMC के नाम शामिल हैं।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

#markets

## श्रीलंका के बाद अब बांग्लादेश सस्ता रूसी तेल खरीदने की तैयारी में, प्रतिबंधों से बचने के लिए भारत से मांगी सलाह
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 01 June 2022 08:44 AM UTC+00

श्रीलंका के बाद भारत का एक और पड़ोसी रूस से सस्ता तेल खरीदने की तैयारी में है। दरअसल, बांग्लादेश ने रूस से तेल (Russian oil) खरीदने पर किसी तरह के संभावित प्रतिबंधों से बचने के लिए भारत से सलाह मांगी है। बांग्लादेश के विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमेन (Bangladesh Foreign Minister AK Abdul Momen) ने कहा, उन्होंने भारत से पूछा है कि वह रूस से तेल खरीद का कैसे प्रबंधन कर रहा है। उन्होंने कहा कि एनर्जी का मुद्दा बांग्लादेश के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है।

भारत और बांग्लादेश के विदेश मंत्रियों की हुई बैठक

मोमेन शनिवार को गुवाहाटी में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात के बाद ढाका में रिपोर्टर्स से बात कर रहे थे। दोनों में भारत के ईस्टर्न एंड साउद ईस्टर्न नेबरहुड कार्यक्रम में भाग लिया था। समझा जाता है कि बैठक में बांग्लादेश की रूस से तेल खरीद के मुद्दे पर बात हुई थी।

मानसून सीजन में इस साल होगी अधिक बारिश, जून में मिलेगी गर्मी से राहत, जानिए मौसम विभाग ने और क्या बताया

रूस ने की बांग्लादेश को यह पेशकश

मोमेन ने कहा कि रूस ने बांग्लादेश को गेहूं और एनर्जी दोनों की पेशकश की है। बांग्लादेश की आवामी लीग सरकार के रूस से अच्छे संबंध हैं, जो बांग्लादेश में एक न्यूक्लियर पावर प्लांट का निर्माण कर रहा है। इस प्रोजेक्ट में भारत टेक्निकल भूमिका निभा रहा है।

अमेरिका पर साधा निशाना

अमेरिका का नाम लिए बिना मोमेन ने कहा, "आप देख रहे हैं कि वे लगातार हमें सलाह दे रहे हैं और आप (पत्रकार) भी हमें प्रोत्साहित करते हैं। हर रोज, वे नए मुद्दों के साथ आते हैं। हमें उन्हें अपनी डेवलपमेंट पार्टनर मानते हैं। वे विकास के लिए भुगतान नहीं करते, लेकिन लगातार सलाह दे रहे हैं।"

मोमेन ने यह दावा भी किया कि विकास को गति देने के लिए उन्होंने हमारे सामने कई बातें रखीं और अस्थिरता पैदा करने के लिए कई विभिन्न शर्तें रखीं। उन्होंने कहा, "ये स्वीकार्य नहीं हैं।"

श्रीलंका ने खरीदा रूस से तेल

पिछले हफ्ते रूस से कच्चे तेल की आपूर्ति के साथ ही श्रीलंका की एकमात्र तेल रिफाइनरी में परिचालन फिर से शुरू हो गया। आजादी के बाद से अपने सबसे बुरे आर्थिक संकट से उबरने की कोशिश कर रहे श्रीलंका ने इस रिफाइनरी में परिचालन को दो महीने से अधिक समय पहले बंद कर दिया गया था। इसके साथ ही यूक्रेन पर 24 फरवरी को आक्रमण के बाद रूस से कच्चे तेल को खरीदने वाला श्रीलंका नया एशियाई देश बन गया।

#world

## Petrol Diesel Price: पेट्रोल और डीजल के दाम जारी, जानें आपके शहर में क्या है कीमत
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 01 June 2022 08:52 AM UTC+00

Petrol Diesel Price: आज लगातार 10वें दिन पेट्रोल और डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के मुताबिक दिल्ली में इंडियन ऑयल (Indian Oil) के पंप पर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर हो गई है। मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम की, जिसके बाद पेट्रोल के दाम में 9 रुपये और डीजल के दाम में 7 रुपये की कमी आई। महाराष्ट्र, राजस्थान और केरल सरकार ने वैट भी ईंधन पर घटाया जिसके कारण रेट कम हुए।

ये है बड़े शहरों में रेट

दिल्ली में पेट्रोल के दाम 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 89.62 रुपये रुपये प्रति लीटर हैं।

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के दाम 111.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 97.28 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

कोलकाता में पेट्रोल के दाम 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 92.76 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं।

चेन्नई में पेट्रोल के दाम 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 94.24 रुपये प्रति लीटर हैं।

बेंगलुरु में पेट्रोल के दाम 101.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 87.89 रुपये प्रति लीटर हैं।

गुड़गांव में पेट्रोल के दाम 97.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 90.05 रुपये प्रति लीटर हैं।

भोपाल में पेट्रोल की कीमत 108.65 रुपये तो डीजल 93.90 रुपये प्रति लीटर है

जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.72 रुपये है।

रांची में पेट्रोल के लिए 99.84 रुपये तो डीजल के लिए 94.65 देने होंगे।

पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.04 रुपये है।

ऐसे चेक करें आज के नए दाम

पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, HPCL उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

eMudhra के शेयरों की लिस्टिंग आज, जानिए निवेशकों को कितना फायदा हो सकता है

#petrol-diesel-prices

## Global Market: विदेशी संकेत मिले-जुले, एशिया में मजबूती, SGX NIFTY में मामूली दबाव
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 01 June 2022 08:53 AM UTC+00

विदेशी संकेत मिले-जुले नजर आ रहे है। DOW FUTURES सवा 200 प्वाइंट ऊपर कारोबार कर रहा है। एशिया भी मजबूत लेकिन SGX NIFTY में मामूली दबाव देखने को मिल रहा है। कल अमेरिकी बाजार भी गिरकर बंद हुए थे।

कल अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। मई में S&P और Dow लगभग फ्लैट रहे है। Dow में 223 और Nasdaq 50 प्वाइंट की गिरावट देखने को मिली है। कल S&P 26 प्वाइंट गिरा, मई में केवल 0.22 अंक ऊपर है। EU का 75% रूसी तेल के आयात पर बैन लगा है। वहीं रूस ने गैस सप्लाई रोकी है। Netherlands, Denmark, Germany की गैस सप्लाई है।

Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

इस बीच भारतीय बाजारों के लिए अच्छी खबर है। क्रूड के भाव में करीब 10 डॉलर की तेज गिरावट देखने को मिली है। ब्रेंट का भाव 116 डॉलर के पास पहुंचा है। OPEC से रूस के बाहर होने की अटकलों से क्रूड टूटा है। अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जनरल ने खबर छापी है। OPEC सद



This post first appeared on Hindi News 18, please read the originial post: here

Share the post

HindiMoneycontrol Top Headlines: Digest for June 02, 2022

×

Subscribe to Hindi News 18

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×