Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

HindiMoneycontrol Top Headlines: Digest for June 01, 2022

## Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 31 May 2022 07:20 AM UTC+00

30 मई को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में दलाल स्ट्रीट की लगाम बुल्स के हाथ में रही। अच्छे ग्लोबल संकेतों और फार्मा को छोड़कर सभी सेक्टरों में आई जोरदार खरीदारी का असर बाजार पर दिखा। कल के कारोबार में वोलैटिलिटी भी हल्की पड़ती दिखी और इंडिया विक्स 20 के नीचे आ गया। कारोबर के अंत में कल Sensex 1041 अंक यानी 1.9 फीसदी की बढ़त के साथ 55926 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, Nifty 309 अंक यानी 1.9 फीसदी की बढ़त के साथ 16661 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक बियरिश कैंडल बनाया।

कल के कारोबार में मिड और स्मॉल कैप ने दिग्गज शेयरों की तुलना में ज्यादा बेहतर प्रदर्शन किया। निफ्टी मिड कैप कल 2.4 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं, निफ्टी स्मॉल इंडेक्स 3 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ था।

आज कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Geojit Financial Services के विनोद नायर का कहना है कि घरेलू बाजार में नियर टर्म ट्रेन्ड रिवर्सल देखने को मिल रहा है। बाजार में इस समय वैल्यूएशन काफी अच्छे नजर आ रहे हैं। वही ग्लोबल बाजारों से भी आज अच्छे संकेत मिले हैं। महंगाई के मोर्चे पर मिली राहत के चलते अमेरिकी बाजारों में कल अच्छी तेजी देखने को मिली थी। महंगाई में आई नरमी, यूएस फेड की आगामी मीटिंग के ट्रेंड सेटिंग में अहम भूमिका निभाएगी। चीन के बाजार से भी अच्छे संकेत आते नजर आए हैं जिससे पूरे एशियाई बाजार के सेटीमेंट में सुधार आया है। विनोद नायर ने आगे कहा कि नियर टर्म में बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है। हालांकि आरबीआई की पॉलिसी मीट पर बाजार की नजर रहेगी।

कारोबार में लॉस लेकिन 11 कंपनियां निवेशकों को डिविडेंड देने की तैयारी में, जानिए क्या है खेल!

Religare Broking के अजीत मिश्रा का कहना है कि यूएस फेड FOMC की हाल की मीटिंग से मिले नरमी के संकेत से मार्केट सेंटीमेंट सुधरा है। घरेलू मोर्चे पर देखें तो मॉनसून के उम्मीद से पहले पहुंचने की खबर से बाजार सेंटीमेंट में और सुधार आया है। जब तक निफ्टी 16300 के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहता है तब तक पॉजिटिव नजरिया रखें और गिरावट में खरीद की रणनीति अपनाएं।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 16547 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 16432 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 16736 फिर 16810 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

Nifty Bank

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 35689 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 35551पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 36024 फिर 36222 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

निफ्टी पर क्या हो रणनीति

सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार का कहना है कि निफ्टी का पहला रजिस्टेंस जोन 16707/19-16759 पर दिख रहा है। वहीं, बड़ा रजिस्टेंस जोन 16796-16834 पर दिख रहा है। निफ्टी का पहला बेस जोन 16544/16480 और बड़ा बेस जोन 16459-16434 नजर आ रहा है। स्ट्रक्चर काफी मजबूत है। 16500-600 पर भारी पुट राइटिंग देखने को मिली है। 16700-800 पर कॉल राइटर्स हैं। डाओ फ्यूचर्स में कमजोरी है। एशिया भी कमजोर है। FIIs की कैश में 20 सत्रों बाद खरीदारी लौटी है। लॉन्ग रहें और पहले बेस तक की हर गिरावट को खरीदें। पहले बेस के ऊपर शॉर्ट नहीं करें, 16707-19 सप्लाई जोन है।

निफ्टी बैंक पर रणनीति

निफ्टी बैंक पर रणनीति की बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार का कहना है कि इसका रजिस्टेंस जोन 36050-36202 और बड़ा रजिस्टेंस जोन 36460-36689 है। इसका पहला बेस जोन 35605-35430 और बड़ा बेस जोन 35277-35145 है। 36000 के अहम लक्ष्य हासिल हुए हैं। लेकिन 36040 के पार नहीं निकला है। 36040 अहम एवरेज है। यहां 26.53 लाख कॉल बिकी हुई है। 35500 पर भारी पुट राइटिंग देखने को मिली है। ये बड़े एवरेज का जोन है। खुलने के बाद कंसोलिडेशन का इंतजार करें, 36040 और 35500 पर नजर रखें। लॉन्ग रहें और पहले बेस तक की हर गिरावट को खरीदें।

कॉल ऑप्शन डेटा

17000 की स्ट्राइक पर 20.92 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो जून सीरीज में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। इसके बाद 17500 पर सबसे ज्यादा 19.84 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 18000 की स्ट्राइक पर 14.02 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट है।

17500 की स्ट्राइक पर काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 3.47 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 16600 पर भी 2.61 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं।

16300 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 17000 और फिर 16000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग रही।

पुट ऑप्शन डेटा

16000 की स्ट्राइक पर 33.12 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो जून सीरीज में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। इसके बाद 15500 पर सबसे ज्यादा 31.26 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 15000 की स्ट्राइक पर 23.45 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट है।

16600 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 3.68 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 16500 पर भी 3.09 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं। जबकि 16000 पर 3.03 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े हैं।

15000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 15100 और फिर 16300 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग रही।

हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर

इनमें HDFC,Crompton Greaves Consumer Electricals, Atul,Infosys,HDFC AMC, Zydus Life,Power Grid Corporation of India और Kotak Mahindra Bank के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।

FII और DII आंकड़े

30 मई को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 502.08 करोड़ रुपए की खरीदारी की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,524.49 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

16 फरवरी को NSE पर कोई स्टॉक F&O बैन में नहीं है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

113 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में 113 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें ABB India, Astral, Honeywell Automation, Dixon Technologies और ONGC के नाम शामिल हैं।

2 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 2 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें Kotak Mahindra Bank और Dr Reddy's Laboratories के नाम शामिल हैं।

12 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 12 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Ipca Laboratories, JSW Steel, Ashok Leyland, NMDC और Jindal Steel & Power के नाम शामिल हैं।

74 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Piramal Enterprises, Atul, Alkem Laboratories, Aditya Birla Fashion & Retail और Apollo Hospitals Enterprises के नाम शामिल हैं।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

#markets

## LPG Cylinder Price: कल 1100 रुपए के पार जा सकती है LPG रसोई गैस की कीमत! आज ही करा लें बुकिंग
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 31 May 2022 07:50 AM UTC+00

LPG Cylinder Price: हर महीने की पहली तारीख को LPG रसोई गैस सिलेंडर के दाम तय होते हैं। कंपनियों ने 19 मई को रसोई गैस सिलेंड़र के दाम में 3.50 रुपये की बढ़ोतरी कर दी थी। अब फिर 1 जून के गैस सिलेंडर के दाम तय होने हैं। ऐसी खबरें आ रही है कि रसोई गैस एलपीजी सिलेंडर एक बार फिर महंगा हो सकता है और इसके दाम जल्द 1100 रुपये के पार पहुंच सकते हैं। ऐसे में अगर आपको घर के लिए सिलेंडर लेना है तो आज ही बुक कर लें, ताकि आप कम कीमत में सिलेंडर खरीद सकें।

दिल्ली में इतने हैं सिलेंडर के दाम

अभी दिल्ली में सिलेंडर की कीमत 1003 रुपये है। मुंबई में घरेलू एलपीजी की कीमत 1002.50 रुपये प्रति सिलेंडर है। जबकि, कोलकाता में एक ग्राहक को रसोई गैस सिलेंडर के लिए 1,029 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं, चेन्नई में एक ग्राहक को घरेलू सिलेंडर के लिए आज से 1,058.50 रुपये देने होंगे।

7 मई को बढ़ाए थे दाम

कंपनियों नें पहले 7 मई को 14.2 किलोग्राम घरेलू रसोई गैस LPG सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की थी। इसके बाद 19 मई को 3.50 रुपये बढ़ाए हैं।

कमर्शियल सिलेंडर के 1 मई को बढ़े थे दाम

इस महीने की शुरुआत में 1 मई को 19 किलो के कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए थे। इसकी कीमत दिल्ली में लगभग 102 रुपये बढ़ाकर 2,355.5 कर दी थी। 5 किलो के कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत को बढ़ाकर 655 रुपये कर दिया था।

LIC Q4: मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 17% घटकर 2,409 करोड़ रुपए रहा, 1.50 रुपए/ शेयर डिविडेंड का ऐलान

#consumer-news

## PM Kisan की 11वीं किश्त आज जारी होगी, मोदी सरकार 10 करोड़ किसानों को देगी 21,000 करोड़ रुपए
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 31 May 2022 07:53 AM UTC+00

PM-Kisan samman Yojana: पीएम नरेंद्र मोदी आज यानी 31 मई को देश के 10 करोड़ किसानों को 21,000 करोड़ रुपए की 11वीं किश्त जारी करने वाले हैं। कृषि मंत्रालय ने बताया है कि शिमला से पीएम मोदी यह फंड जारी करने वाले हैं। फंड जारी करने के साथ ही पीएम मोदी 16 सरकारी योजनाओं का लाभ लेने वाले लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बात करेंगे। यह कार्यक्रम आजादी के 75वें वर्षगांठ पर मनाए जा रहे अमृत महोत्सव का हिस्सा है।

कब मिली थी इस साल की पहली किश्त

मोदी हर साल किसानों को सालाना 6000 रुपए 2000-2000 रुपए के किश्त में देती है। इस साल पहली किश्त 1 जनवरी को मिली थी। साल की शुरुआत में सरकार ने 10 करोड़ किसानों को 20,000 करोड़ रुपए जारी किए थे।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 2000 रुपए की किश्त हासिल करने के लिए जरूरी है कि आपने KYC करा लिया हो। अगर आपने अभी तक KYC नहीं कराया है तो जान लीजिए कैसे करा सकते हैं।

वेबसाइट या मोबाइल फोन पर ईकेवाईसी ऐसे करें पूरी

किसान मोबाइल ऐप, लैपटॉप या कंप्यूटर के जरिए अपना e-KYC पूरा कर सकते हैं। ऑनलाइन ईकेवाईसी पूरा करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करें।

इसके लिए पीएम किसान पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।

यहां आपको फार्मर्स कॉर्नर (Farmers corner) पर सबसे पहले eKYC का लिंक दिखेगा, लिंक पर क्लिक करते ही आपसे आधार नंबर मांगा जाएगा।

यहां अपना आधार नंबर और इमेज कोड डालकर सर्च बटन पर क्लिक करें। इसके बाद मोबाइल नंबर दर्ज करें, यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि आपको वही नंबर दर्ज करना है जोकि आधार से लिंक हो।

इसके बाद OTP डालें। फिर इसके बाद आपका eKYC पूरा हो जाएगा। अगर e-KYC पूरा करने में आपको कोई समस्या आती है तो आधार सेवा केंद्र पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें - LPG Cylinder Price: कल 1100 रुपए के पार जा सकती है LPG रसोई गैस की कीमत! आज ही करा लें बुकिंग

#india

## Market live updates:SGX Nifty से भारतीय बाजारों के कमजोरी के साथ खुलने के मिल रहे संकेत
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 31 May 2022 08:00 AM UTC+00

08:25 AM

निफ्टी पर क्या हो रणनीति

सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार का कहना है कि निफ्टी का पहला रजिस्टेंस जोन 16707/19-16759 पर दिख रहा है। वहीं, बड़ा रजिस्टेंस जोन 16796-16834 पर दिख रहा है। निफ्टी का पहला बेस जोन 16544/16480 और बड़ा बेस जोन 16459-16434 नजर आ रहा है। स्ट्रक्चर काफी मजबूत है। 16500-600 पर भारी पुट राइटिंग देखने को मिली है। 16700-800 पर कॉल राइटर्स हैं। डाओ फ्यूचर्स में कमजोरी है। एशिया भी कमजोर है। FIIs की कैश में 20 सत्रों बाद खरीदारी लौटी है। लॉन्ग रहें और पहले बेस तक की हर गिरावट को खरीदें। पहले बेस के ऊपर शॉर्ट नहीं करें, 16707-19 सप्लाई जोन है।

निफ्टी बैंक पर रणनीति

निफ्टी बैंक पर रणनीति की बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार का कहना है कि इसका रजिस्टेंस जोन 36050-36202 और बड़ा रजिस्टेंस जोन 36460-36689 है। इसका पहला बेस जोन 35605-35430 और बड़ा बेस जोन 35277-35145 है। 36000 के अहम लक्ष्य हासिल हुए हैं। लेकिन 36040 के पार नहीं निकला है। 36040 अहम एवरेज है। यहां 26.53 लाख कॉल बिकी हुई है। 35500 पर भारी पुट राइटिंग देखने को मिली है। ये बड़े एवरेज का जोन है। खुलने के बाद कंसोलिडेशन का इंतजार करें, 36040 और 35500 पर नजर रखें। लॉन्ग रहें और पहले बेस तक की हर गिरावट को खरीदें।

FII और DII आंकड़े

30 मई को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 502.08 करोड़ रुपए की खरीदारी की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,524.49 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

16 फरवरी को NSE पर कोई स्टॉक F&O बैन में नहीं है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 16547 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 16432 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 16736 फिर 16810 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

Nifty Bank

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 35689 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 35551पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 36024 फिर 36222 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

08:12 AM

आज कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Geojit Financial Services के विनोद नायर का कहना है कि घरेलू बाजार में नियर टर्म ट्रेन्ड रिवर्सल देखने को मिल रहा है। बाजार में इस समय वैल्यूएशन काफी अच्छे नजर आ रहे हैं। वही ग्लोबल बाजारों से भी आज अच्छे संकेत मिले हैं। महंगाई के मोर्चे पर मिली राहत के चलते अमेरिकी बाजारों में कल अच्छी तेजी देखने को मिली थी। महंगाई में आई नरमी, यूएस फेड की आगामी मीटिंग के ट्रेंड सेटिंग में अहम भूमिका निभाएगी। चीन के बाजार से भी अच्छे संकेत आते नजर आए हैं जिससे पूरे एशियाई बाजार के सेटीमेंट में सुधार आया है। विनोद नायर ने आगे कहा कि नियर टर्म में बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है। हालांकि आरबीआई की पॉलिसी मीट पर बाजार की नजर रहेगी।

Religare Broking के अजीत मिश्रा का कहना है कि यूएस फेड FOMC की हाल की मीटिंग से मिले नरमी के संकेत से मार्केट सेंटीमेंट सुधरा है। घरेलू मोर्चे पर देखें तो मॉनसून के उम्मीद से पहले पहुंचने की खबर से बाजार सेंटीमेंट में और सुधार आया है। जब तक निफ्टी 16300 के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहता है तब तक पॉजिटिव नजरिया रखें और गिरावट में खरीद की रणनीति अपनाएं।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको म



This post first appeared on Hindi News 18, please read the originial post: here

Share the post

HindiMoneycontrol Top Headlines: Digest for June 01, 2022

×

Subscribe to Hindi News 18

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×