Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

HindiMoneycontrol Top Headlines: Digest for May 30, 2022

## Covid Booster डोज लगाने से हो सकते हैं साइड इफेक्ट, बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 29 May 2022 08:25 AM UTC+00

कोरोना वायरस महामारी से पूरी दुनिया के हाल बेहाल है। इसके नए-नए वेरिएंट्स से पूरी दुनिया में कोहराम मचा हुआ है। इस महामारी से निपटने के लिए वैक्सीन बनाई गई। इसके बाद बूस्टर डोज भी लॉन्च किए गए। वैक्सीन की दो डोज लेने के बाद तीसरी डोज के तौर पर बूस्टर डोज दिया जा रहा है। दुनियाभर के लोगों का मानना है कि बूस्टर डोज से COVID -19 के खतरे को काफी कम किया जा सकता है। ये बूस्टर डोज इतने स्ट्रॉन्ग हैं कि इसको लेने बाद कई तरह के साइड इफेक्ट भी झेलने पड़ सकते हैं। इसका खुलासा अमेरिका की जामा नेटवर्क ओपन (JAMA Network Open) की एक स्टडी में हुआ है।

क्या हैं बूस्टर डोज के Side Effect ?

जामा नेटवर्क ओपन की एक स्टडी के मुताबिक, बूस्टर डोज से कुछ लोगों को फायदा और कुछ लोगों को नुकसान हो सकता है। लेकिन एक नॉर्मल है, जिससे पता चलता है कि वैक्सीन शरीर में अपना असर छोड़ रही है। हालांकि कभी-कभी इसके साइड इफेक्ट इतने स्ट्रांग हो सकते है जो कुछ समय के लिए शरीर को कमजोर बना देते हैं। स्टडी के मुताबिक, वैक्सीन की शुरुआती डोज लेने के मुकाबले कोविड-19 की बूस्टर के साइड इफेक्ट ज्यादा हैं।

क्यों होता है Side Effect?

वास्तव में देखा जाए तो वैक्सीन से किसी भी प्रकार को कोई साइड इफेक्ट नहीं होते हैं, बल्कि शरीर का डिफेन्स सिस्टम ही वैक्सीन लगने पर अपनी प्रतिक्रिया देता है। बॉडी का डिफेन्स सिस्टम की प्रतिक्रियाएं आमतौर पर संकेत हैं कि हमारे शरीर में जो वैक्सीन गई है वो एंटीबाडी बनाने का काम शुरू कर चुकी है।
महाराष्ट्र में Omicron BA.4 के चार और BA.5 के तीन केस मिले, होम आइसोलेशन में हैं सभी मरीज
साइड इफेक्ट से कैसे बचें?

वैक्सीन के साइड इफेक्ट को कम करने के लिए संतुलित आहार खाने, हाइड्रेटेड रहने और पर्याप्त नींद लेने के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य की अच्छी देखभाल करना बेहद जरूरी है। हल्का- फुल्का योग करें और फिजिकली एक्टिव रहें। जिससे शरीर को धीरे-धीरे अच्छा महसूस हो। बूस्टर डोज के बाद किसी प्रकार का नशा न करें। इसके साथ ही जंक फूड से बचें। साथ ही किसी भी दर्द और परेशानी होने पर डॉक्टर से संपर्क करें।

#world

## Sri Lanka Crisis : श्रीलंका 7.26 करोड़ डॉलर में खरीदेगा 90,000 टन रूसी तेल, क्या खत्म होगी फ्यूल क्राइसिस?
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 29 May 2022 08:40 AM UTC+00

श्रीलंका कोलंबो के पोर्ट पर कई दिनों से मौजूद 90,000 टन रूसी तेल की खरीद के लिए 7.26 करोड़ डॉलर का भुगतान करेगा। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि देश अपनी रिफाइनरी को फिर से शुरू करना और ऊर्जा संकट (energy crisis) का हल निकालना चाहता है।

श्रीलंका के बिजली और ऊर्जा मंत्री कंचना विजेसेकरा (Kanchana Wijesekera) संवाददाताओं से बातचीत में कहा, "मैंने क्रूड और अन्य पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स के आयात में मदद के लिए रूस सहित कई देशों से संपर्क किया है।"

दुबई की कंपनी को दिया है ऑर्डर

विजेसेकरा ने कहा कि दुबई बेस्ड कोल एनर्जी के जरिये 90,000 टन खेप का ऑर्डर दिया गया है। इससे देश की एक मात्र रिफाइनरी फिर से शुरू की जा सकेगी, जो 25 मार्च से बंद पड़ी है। इसके अलावा ऊर्जा मंत्री ने कहा कि इसी कंपनी को अगली शिपमेंट के लिए भी ऑर्डर दिया जाएगा। रिफाइनरी का परिचालन बनाए रखने के लिए अगले दो हफ्तों के भीतर एक अन्य शिपमेंट की जरूरत होगी।

'3500 रुपए का यूरिया बैग किसानों को 300 रुपए में मिलता है', IFFCO नैनो यूरिया प्लांट के उद्घाटन पर बोले PM मोदी

मुश्किलों से जूझ रहा है श्रीलंका

इस साल, श्रीलंका को न सिर्फ आर्थिक, बल्कि राजनीतिक रूप से भी झटका लगा है। विदेशी मुद्रा की कमी के कारण, श्रीलंका को फ्यूल, फूड और दवाइयों के आयात के लिए भुगतान करना मुश्किल हो गया है। अप्रत्याशित आर्थिक संकट (financial crisis) से श्रीलंका को अपने कुछ बाहरी कर्ज चुकाने से चूक गया था। क्रूड की ऊंची कीमतों से इकोनॉमी के प्रभावित होने से फ्यूल स्टेशनों पर दोपहिया वाहनों और कारों की कई-कई मील लंबी लाइनें लग गई थीं।

जून में होगी 56.8 करोड़ डॉलर की जरूरत

एशिया के दूसरे देशों की तरह, श्रीलंका भी क्रूड की ऊंची कीमतों से सुरक्षा के लिए लॉन्ग टर्म क्रूड टेंडर्स की व्यवस्था को अपनाना चाहता है। हालांकि, ऊर्जा मंत्री ने कहा, "फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व की कमी के चलते उसकी योजनाओं को झटका लगा है।" विजेसेकरा का अनुमान है कि श्रीलंका को जून में आने वाली फ्यूल की एक दर्जन शिपमेंट के भुगतान के लिए 56.8 करोड़ डॉलर की जरूरत होगी।

ONGC Q4 Result: क्रूड की रिकॉर्ड महंगाई से ONGC की बल्ले-बल्ले, मार्च तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 30% बढ़ा

सरकार ने नागरिकों से की यह अपील

विजेसेकरा ने एक अन्य मीडिया रिपोर्ट में कहा, "श्रीलंका की सपुगस्कंदा रिफाइनरी साइबेरियन लाइट क्रूड का इस्तेमाल कर रही है। यह कच्चे तेल के कई ग्रेडों में से एक है, जिसे हमारी रिफाइनरी अबू धाबी के मुरबन और ईरानी लाइट ग्रेड के साथ प्रोसेस कर सकती है।"

खाने से लेकर तेल तक हर चीज की कमी के साथ श्रीलंका देश के स्वतंत्र इतिहास के अपने सबसे खराब वित्तीय संकट का सामना कर रहा है। ईंधन की आपूर्ति इतनी कम है कि सरकार ने नागरिकों से कहा कि वे फिलिंग स्टेशनों पर गैसोलीन के लिए लाइन में न लगें।

#world

## Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें अपडेट, जानिए अपने शहर में तेल के भाव
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 29 May 2022 09:11 AM UTC+00

Petrol Diesel Price: सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (Government OMCs) ने रोज की तरह आज भी पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी कर दी हैं। आज यानी रविवार को पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। 21 मई को केंद्र की मोदी सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये एक्साइज ड्यूटी कम कर दी थी। जिसके बाद पेट्रोल 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया था।

इससे पहले, केंद्र सरकार ने 3 नवंबर 2021 को पेट्रोल पर 10 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 5 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी घटाई थी। उसके बाद मार्च-अप्रैल में तेल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हुई थी। बता दें कि राज्य स्तर पर वाहन ईंधन पर लगने वाले वैट (VAT) की अलग-अलग दरों की वजह से शहरों में पेट्रोल-डीजल का भाव अलग होते हैं।

देश भर में 7 अप्रैल से पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं। यानी 45 दिन से पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यूक्रेन और रूस के बीच चल रही जंग के बीच इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों (Crude Prices) में तेजी से बढ़ोतरी होने के कारण डोमेस्टिक मार्केट में वाहन ईंधन (Fuel Price) पेट्रोल-डीजल के दामों पर भी इसका असर पड़ा था।

जानिए अपने शहर में तेल के भाव

देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 89.62 रुपये रुपये प्रति लीटर हैं।

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के दाम 111.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 97.28 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

कोलकाता में पेट्रोल के दाम 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 92.76 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं।

चेन्नई में पेट्रोल के दाम 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 94.24 रुपये प्रति लीटर हैं।

बेंगलुरु में पेट्रोल के दाम 101.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 87.89 रुपये प्रति लीटर हैं।

Sri Lanka Crisis : श्रीलंका 7.26 करोड़ डॉलर में खरीदेगा 90,000 टन रूसी तेल, क्या खत्म होगी फ्यूल क्राइसिस?

ऐसे चेक करें आज के नए दाम

पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, HPCL उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

#petrol-diesel-prices

## Monkeypox Case : मेक्सिको में सामने आया मंकीपॉक्स का पहला मामला, दूसरे लैटिन अमेरिकी देश में वायरस की एंट्री
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 29 May 2022 09:44 AM UTC+00

Monkeypox case in Mexico : मेक्सिको में शनिवार को मंकीपॉक्स का पहला मामला दर्ज किया गया है। देश के डिप्टी हेल्थ सेक्रेटरी हुगो लोपेज गाटेल (Hugo Lopez Gatell) ने यह जानकारी दी है। लोपेज-गाटेल ने कहा कि यह मरीज संभवतः नीदरलैंड में संक्रमित हुआ है। मरीज को आइसोलेट कर दिया गया है और अभी उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।

शुक्रवार को अर्जेंटीना पहला लैटिन अमेरिकी देश बन गया था, जहां मंकीपॉक्स (monkeypox) का मामला सामने आया था। लगभग 20 देशों में 200 से ज्यादा पुष्ट या संदिग्ध संक्रमणों के साथ मंकीपॉक्स के मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें ज्यादातर यूरोप में हैं।

नजदीकी संपर्क से फैलता है वायरस

मंकीपॉक्स (monkeypox) के मामले में खतरे की बात यह है कि यह नजदीकी संपर्क से फैलता है और बंदरों में पाया जाता है। इसके मामले में अभी तक पश्चिमी और मध्य अफ्रीका में सामने आते रहे हैं और अन्य स्थानों पर कभी कभार ही सामने आते हैं।

Sri Lanka Crisis : श्रीलंका 7.26 करोड़ डॉलर में खरीदेगा 90,000 टन रूसी तेल, क्या खत्म होगी फ्यूल क्राइसिस?

मंकीपॉक्स वायरस (monkeypox virus) जानवरों से इंसान में फैल सकता है। यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है, जो दुर्लभ है।

ये हैं मंकीपॉक्स के लक्षण

मंकीपॉक्स, स्मालपॉक्स से संबंधित है लेकिन यह कम गंभीर है। इसके शुरुआती लक्षणों में तेज बुखार, लिम्फ नोड्स में सूजन और चिकनपॉक्स जैसे रैश शामिल हैं। मंकीपॉक्स का कोई विशेष उपचार नहीं है, लेकिन चेचक के इलाज में काम आने वाली वैक्सीन, मंकीपॉक्स को फैलने से रोकने में 85 फीसदी प्रभावी पाई गई है।

Covid Booster डोज लगवाने से हो सकते हैं साइड इफेक्ट, बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान

क्यों बढ़ी विशेषज्ञों की चिंता

मंकीपॉक्स वायरस पहली बार 1970 में डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में पाया गया था और इसे लगभग एक दर्जन अफ्रीकी देशों में एंडेमिक यानी स्थानीय बीमारी माना जाता है। अब गैर-स्थानिक देशों में इसकी मौजूदगी ने विशेषज्ञों की चिंता बढ़ा दी है। हालांकि अब तक रिपोर्ट किए गए मामले ज्यादातर हल्के रहे हैं और मंकीपॉक्स से कोई मौत नहीं हुई है। अमेरिका में मंकीपॉक्स वायरस से संक्रमण के कम से कम आधा दर्जन पुष्ट या संदिग्ध मामले सामने आए हैं।

#world

## Coronavirus Updates: नए मामले बढ़े, भारत में एक दिन में 2828 केस मिले 14 लोगों की मौत
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 29 May 2022 09:52 AM UTC+00

Coronavirus News Live Updates: पूरी दुनिया का कोरोना वायरस संक्रमण से हाल बेहाल है। भारत में ओमीक्रोन के नए वेरिएंट के दस्तक देने से चिंता बढ़ गई है। आज देश में नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कल के मुकाबले इजाफा हुआ है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,828 नए मामले सामने आए हैं और 14 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कल यानी शनिवाप को 2,685 नए मामले सामने आए थे और 33 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई थी।

यूनियन हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, अब तक कुल 5,24,586 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। एक्टिव मामलों की संख्या 17,087 है। एक्टिव केस कुल संक्रमण का 0.04 फीसदी हो गए हैं। वहीं एक दिन में 2,035 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। डेली पॉजिटिविटी रेट 0.60 फीसदी है।

देश में अब तक कुल 4,26,11,370 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। सरकार कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है। अब तक वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,93,28,44,077 पहुंच गया है। वहीं पिछले 24 घंटे में 13,27,544 डोज लगाई गई है। मिजोरम में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 15 लोग ठीक हुए हैं। रिकवरी रेट 99.63 फीसदी है। राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 145 है।
Covid Booster डोज लगवाने से हो सकते हैं साइड इफेक्ट, बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान
दिल्ली का हाल 

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को 442 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है। वहीं शुक्रवार को 445 नए मामले सामने आए थे। एक दिन में 428 कोरोन संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 1,641 है।

#india

## Business Idea: सिर्फ 5,000 रुपये लगाकर शुरू करें यह बिजनेस, हर महीने होगी बंपर कमाई
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 29 May 2022 10:29 AM UTC+00

Business Idea: अगर आप कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं जिसमें मोटी कमाई हो और पूंजी कम है तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको एक ऐसा बिजनेस आइडिया दे रहे हैं, जिसे 5,000 रुपये के निवेश के साथ शुरू किया जा सकता है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए मोदी सरकार मदद भी कर रही है। यह कुल्हड़ बनाने का बिजनेस (Kulhad making Business ) है। हर गली, हर नुक्कड़ पर कुल्हड़ वाली चाय की मांग रहती है।

ऐसे में आप कुल्हड़ बनाने और बेचने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। मौजूदा समय को देखते हुए यही लग रहा है कि रेलवे स्टेशनों (Railway Station), बस डिपो (Bus Depot), एयरपोर्ट (Airport) और मॉल (Mall) में जल्द ही प्लास्टि और कागज से बने कप में चाय बेचने पर पाबंदी लग सकती है। ऐसे में आने वाले समय में कुल्हड़ की सबसे अधिक मांग बढ़ने की संभावना है।

कुल्हड़ को सरकार दे रही है बढ़ावा

सरकार कुल्हड़ बनाने के लिए बिजली से चलने वाली चाक मुहैया कराती है। जिसकी मदद से आसानी से कुल्हाड़ बना सकते हैं। खादी ग्रामोद्योग आयोग के चेयरमैन विनय कुमार सक्सेना ने कुछ समय पहले जानकारी दी थी कि साल 2020 में केंद्र सरकार ने 25,000 इलेक्ट्रिक चाक बांटे थे। सरकार इन कुल्ह़ड़ों को अच्छी‍ कीमत पर खरीदती भी है। बता दें कि हाल ही में सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कुल्हड़ को बढ़ावा देने के लिए प्लास्टिक या कागज के कप में चाय बेचने पर रोक लगाने की मांग की थी। ऐसे में आने वाले समय में कुल्हड़ की मांग में इजाफे का फायदा उठा सकते हैं।
Business Idea: सिर्फ 15 हजार रुपये में शुरू करें कबाड़ का बिजनेस, हर महीने होगी लाखों रुपये की कमाई
कितनी होगी कुल्हड़ से कमाई

चाय का कुल्हड़ बेहद किफायती होने के साथ-साथ पर्यावरण के लिहाज से भी बेहद सुरक्षित माना जाता है। मौजूदा रेट की बात करें तो चाय के कुल्हड़ का भाव करीब 50 रुपये सैकड़ा है। इसी प्रकार लस्सी के कुल्हड़ की कीमत 150 रुपये सैकड़ा, दूध के कुल्हड़ की कीमत 150 रुपये सैकड़ा और प्याली 100 रुपये सैकड़ा चल रही है। मांग बढ़ने पर इससे अच्छे रेट की भी संभावना है।

#your-money

## Stock Market : इन 10 फैक्टर्स पर रखें नजर, अगर अगले हफ्ते शेयर बाजार में निवेश की है तैयारी
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 29 May 2022 10:57 AM UTC+00

Dalal Street Week Ahead : उतार-चढ़ाव भरे सप्ताह के दौरान निफ्टी 50 (Nifty 50) और बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) दोनों में 1-1 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। इसके साथ ही बेंचमार्क इंडेक्स लगातार दूसरे सप्ताह मजबूती के साथ बंद होने में कामयाब रहे। बाजार को बैंकिंग, आईटी सेक्टर से खासा सपोर्ट मिला। हालांकि, रिकवरी से ब्रॉडर मार्केट अछूते रहे और निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स एक फीसदी गिरावट के साथ बंद हुआ।

सेक्टर्स की बात करें तो निफ्टी बैंक इंडेक्स का प्रदर्शन चार फीसदी मजबूती के साथ सबसे अच्छा रहा। इसके बाद निफ्टी ऑटो में 3.3 फीसदी की बढ़ रही। निफ्टी मेटल इंडेक्स में सबसे ज्यादा नौ फीसदी की गिरावट रही।

अगले सप्ताह ये 10 फैक्टर्स ट्रेडर्स को व्यस्त रख सकते हैं :

अर्निंग्स

Earnings : इस सप्ताह सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज, एलआईसी, जुबिलैंट फूड्स, डेल्हीवरी सहित 300 से ज्यादा कंपनियों के नतीजे आएंगे। इसके अलावा दिलीप बिल्डकॉन, डिश टीवी, धानी सर्विसेज, इक्विटास होल्डिंग्स, न्यूरेका, रिलायंस कम्युनिकेशंस, टीटीके प्रेस्टीज और विकास इकोटेक के नतीजे भी जारी होंगे।

लिस्टिंग

अगले सप्ताह दलाल स्ट्रीट पर तीन कंपनियों - Aether, eMudhra और Ethos का आगोज होगा।

Ethos : पब्लिक सब्सक्रिप्शन बमुश्कील पूरा होने के बाद इथोस के शेयर स्टॉक एक्सचेंज पर 30 मई को लिस्ट होंगे। इंस्टीट्



This post first appeared on Hindi News 18, please read the originial post: here

Share the post

HindiMoneycontrol Top Headlines: Digest for May 30, 2022

×

Subscribe to Hindi News 18

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×