Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

HindiMoneycontrol Top Headlines: Digest for May 29, 2022

## Corona: एक हफ्ते में 37 लाख नए मामले आए सामने, जून में Omicron के नए खतरे का अलर्ट
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 28 May 2022 08:54 AM UTC+00

कोरोना वायरस संक्रमण से पूरी दुनिया के हाल बेहाल हैं। चीन से निकला यह संक्रमण ढाई साल बाद भी आफत बना हुआ है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि पिछले हफ्ते दुनिया भर में कोरोना वायरस 37 लाख नए मामले सामने आए हैं और 9,000 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। हालांकि अब हालात काफी बदले हुए हैं। WHO ने माना है कि जनवरी में पीक के बाद से नए मामलों में गिरावट आ रही है। हेल्थ एक्सपर्ट ने आशंका जताई है कि जून में ओमीक्रोन का म्यूटेशन हो सकता है।

WHO का कहना है कि दुनिया में सिर्फ दो रीजन अमेरिका और वेस्टर्न पैसिफिक में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। वहीं, सउदी अरब समेत मिडल ईस्ट में मौतों की संख्या में 30 फीसदी इजाफा हुआ है। बाकी सभी जगह कोरोना का संक्रमण या तो स्थिर है या फिर मामलों में कमी आ रही है।

जून में हो सकता है ओमीक्रोन का म्यूटेशन

डरबन की यूनिवर्सिटी ऑफ क्वाजुलु-नताल यूनिवर्सिटी के एक्सपर्ट के मुताबिक साउथ अफ्रीका में BA.4 और BA.5 की वजह से आई नई लहर अब थमती दिख रही है। पिछले साल नवंबर महीने में साउथ अफ्रीका में ही ओमीक्रोन का पहला मामला सामने आया था। हालांकि यूनिवर्सिटी के एक्सपर्ट ने यह आशंका जताई है कि जून में ओमीक्रोन में म्यूटेशन हो सकता है। उनका कहना है कि ओमीक्रोन के अब तक कई म्यूटेशन हो चुके हैं। लिहाजा इस बात की हमें आशंका है कि इसमें और म्यूटेशन हो सकता है। वहीं WHO ने बताया कि वो ओमीक्रोन के सभी सब वेरिएंट्स को 'वैरिएंट्स ऑफ कंसर्न' के तौर पर ट्रैक कर रहा है। एजेंसी ने बताया कि जिन देशों में BA.2 की वजह से नई लहर आई थी, वहां BA.4 और BA.5 का कम असर देखने को मिला है।
Maharashtra Covid-19: महाराष्ट्र में दो महीनों बाद संक्रमण के मामलों में आया उछाल, एक दिन में कोरोना के 536 नए केस
चीन में नहीं सुधरे हालात
चीन में कोरोना से हालात अब भी बिगड़े हुए हैं। वहां करोड़ों लोग किसी न किसी पाबंदी में जी रहे हैं। राजधानी बीजिंग में अधिकारियों ने कर्मचारियों और छात्रों को घर पर ही रहने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही वहां फिर टेस्टिंग तेज हो गई है। बीजिंग के कई रिहायशी इलाकों में लोगों की आवाजाही को बंद कर दिया गया है। हालांकि, जितना सख्त लॉकडाउन शंघाई में लगा है, वैसी पाबंदियां अभी दूसरे शहरों में नहीं है। शंघाई में पिछले दो महीने से करोड़ों लोग सख्त पाबंदियों में रह रहे हैं। चीन अब भी 'जीरो कोविड पॉलिसी' पर ही जोर दे रहा है। जबकि, WHO कह चुका है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जीरो कोविड पॉलिसी ज्यादा असरदार नहीं है।

#world

## टेलीकॉम सेक्टर को "गतिशक्ति" से मिला बूस्टर डोज, 5G सेवाएं शुरू करने में होगा हेल्पफुल
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 28 May 2022 08:56 AM UTC+00

टेलीकॉम इंडस्ट्री में राइट ऑफ वे को मंजूरी देने के लिए बनाया गया पोर्टल गतिशक्ति अब रफ्तार पकड़ रहा है। गुजरात, असम, मणिपुर, मुंबई ने राइट ऑफ वे के नियम आसान कर दिए हैं। फीस भी पहले के मुकाबले कम कर दी हैं। टेलीकॉम कंपनियों को उम्मीद है कि इससे डिजिटल इंडिया को नई रफ्तार मिलेगी।

टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर बिछाने में तेजी लाने के लिए बना गति शक्ति पोर्टल काफी कारगर साबित हो रहा है । केंद्र सरकार ने जब से सिर्फ ऑनलाइन आवेदन की बात कही है तो राज्य भी अब इसे तेजी से अपना रहे हैं।

गुजरात सरकार ने टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर पॉलिसी 2022 को लागू कर दिया है। अब गुजरात सरकार टेलीकॉम कंपनियों से नाम मात्र की फीस लेगी। ओवरग्राउंड नेटवर्क लगाने के लिए कंपनियों को ₹10000 तो अंडर ग्राउंड नेटवर्क के लिए 1000 रुपए फीस चुकानी होगी। मुंबई में भी नगरपालिका ने ऑप्टिकल फाइबर बिछाने की फीस घटा दी है। पहले प्रति किलोमीटर ₹1 लाख की फीस थी जिसे अब ₹1000 कर दिया गया है। इसके अलावा असम, मणिपुर, दमन एंड दीव ने अपने यहां लंबित सभी राइट ऑफ वे के आवेदनों को मंजूरी दे दी है।

Assam floods: असम में बाढ़ की स्थिति गंभीर, 30 लोगों की मौत, 5 लाख लोग अभी भी फंसे

टेलीकॉम इंफ्रा में तेजी लाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने भी राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ बैठक की । उन्होने राज्यों को राइट ऑफ वे को मंजूरी देने के लिए गति शक्ति पोर्टल का इस्तेमाल करने की सलाह दी। जानकार मानते हैं कि प्रधानमंत्री के इस कदम से डिजिटल इंडिया को फायदा होगा।

सरकार के इस कदम से ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क बिछाने के लिए अब इंतजार घटेगा। कंपनियों को उम्मीद है कि इससे 5 जी नेटवर्क लगाने में भी तेजी आएगी।

#tech-india

## मुश्किल में फंसी स्टार्टअप्स कर रही छंटनी, धीमी हुई फंडिंग की रफ्तार
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 28 May 2022 09:14 AM UTC+00

ऑनलाइन डिलिवरी, एजुकेशन हो या ऑटो स्टार्टअप स्पेस के सभी सेक्टर्स में बड़े पैमाने पर छंटनी का दौर जारी है, यूनिकॉर्न की रेस में दौड़ने वाले स्टार्टअप भी एंप्लॉई कॉस्ट घटाने के रास्ते पर उतर चुके हैं। फंडिंग के हालात भी बिगड़ रहे हैं, भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम में क्या है ताजा हालात आइए डालते हैं एक नजर।

2021 के हाई के बाद भारतिय स्टार्टअप इकोसिस्टम में कोर्स करेक्शन के संकेत दिख रहें हैं, भारत ही नहीं बल्की दुनिया की ज्यादातर टेक कंपनियां और स्टार्टअप्स थोड़े मुश्किल दौर से गुजर रहें हैं। अब इसके कारण कई है शुरूआत रूस-यूक्रेन युद्ध से हुई हो लेकिन अब बढते ब्याज दरों और ग्लोबल इंफ्लेशन रंग में भंग डाल रहें हैं। सच्चाई ये है की भारत के कई स्टार्टअप बडे पैमाने पर कास्ट कम कर रहें हैं और छंटनी पर उतर आए हैं।

अब तक तकरीबन 5000 कर्मचारी नौकरी से हाथ धो बैठे हैं, blinkit ने 1600 , Unacademy ने 1000 कर्मचारी तो , Vedantu ने 624, M Fine,cars24,tRell,Lido इन कंपनियों ने 600 से 200 लोगों की छंटनी की है। डर है की आगे ये सिलसिला जारी रहेगा। 2021 में भारत 42 बिलियन डॉलर की फंडिंग आने के बाद अब पैसे की धार भी धिमी हो रही हैं।

Radhakishan Damani: अरबपति निवेशक राधाकिशन दमानी की संपत्ति इस साल 23% घटी, शेयर बाजार में गिरावट का असर

2021 के चौथी तिमाही में देश में 10 अरब डॉलर की फंडिंग हुई , ये आंकड़ा 2022 के पहली तिमाही में 8 बिलियन डॉलर रहा और दूसरी तिमाही में 3.6 अरब डॉलर तक सिमट गया है। यहीं नहीं भारत में बडें पैमाने पर निवेश करने वाले वेंचर फंड भी अपनी कंपनीयों को आगाह कर रहें की बुरे दौर के लिए तैयार रहें टाइगर ग्लोबल (Tiger Global)ने साफ कह दिया हैं की वो अपने निवेश की गती कम करेंगे। वहीं वायकॉम्बिनेटर (YCombinator) ने अपनी इनवेस्टी (investee)कंपनियों को कह दिया है की वो खर्च कम करने पर फोकस करें।

#india

## Petrol Diesel Price: टैक्स कम होने के बाद दिल्ली-मुंबई में इतने कम हुए पेट्रोल और डीजल के रेट
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 28 May 2022 09:28 AM UTC+00

Petrol Diesel Price: आज पेट्रोल और डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के मुताबिक दिल्ली में इंडियन ऑयल (Indian Oil) के पंप पर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर हो गई है। बीते  शनिवार मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम की थी। इसके बाद पेट्रोल के दाम में 9 रुपये और डीजल के दाम में 7 रुपये की कमी आई थी। महाराष्ट्र, राजस्थान और केरल सरकार ने वैट भी ईंधन पर घटाया जिसके कारण रेट कम हुए।

ये है बड़े शहरों में रेट

दिल्ली में पेट्रोल के दाम 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 89.62 रुपये रुपये प्रति लीटर हैं।

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के दाम 111.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 97.28 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

कोलकाता में पेट्रोल के दाम 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 92.76 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं।

चेन्नई में पेट्रोल के दाम 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 94.24 रुपये प्रति लीटर हैं।

बेंगलुरु में पेट्रोल के दाम 101.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 87.89 रुपये प्रति लीटर हैं।

गुड़गांव में पेट्रोल के दाम 97.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 90.05 रुपये प्रति लीटर हैं।

भोपाल में पेट्रोल की कीमत 108.65 रुपये तो डीजल 93.90 रुपये प्रति लीटर है

जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.72 रुपये है।

रांची में पेट्रोल के लिए 99.84 रुपये तो डीजल के लिए 94.65 देने होंगे।

पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.04 रुपये है।

ऐसे चेक करें आज के नए दाम

पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, HPCL उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

मुश्किल में फंसी स्टार्टअप्स कर रही छंटनी, धीमी हुई फंडिंग की रफ्तार

#petrol-diesel-prices

## Tesla India Entry: टेस्ला और सरकार अपनी-अपनी शर्तों पर अड़े, कब खत्म होगा इलेक्ट्रिक कारों का ग्राहकों का इंतजार?
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 28 May 2022 09:43 AM UTC+00

टेस्ला और सरकार (Government of India) के बीच गतिरोध खत्म होता नहीं दिख रहा है। टेस्ला ने एक बार फिर कहा है कि जब तक उसे इंडिया में अपनी कारें बेचने की इजाजत नहीं मिल जाती है, वह यहां कारें नहीं बनाएगी। दोनों अपनी-अपनी शर्तों पर अड़े हैं। इधर, ग्राहक इंडिया में टेस्ला की कारों का इंतजार कर रहे हैं। टेस्ला अमेरिकी कंपनी है, जो इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) बनाती है। यह इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है। एलॉन मस्क (Elon Musk) इस कंपनी के सीईओ हैं।

मस्क ने एक ट्वीट के जरिए बताया है कि जब तक टेस्ला को इंडिया में अपनी कारों को बेचने की इजाजत नहीं मिल जाती, तब तक वह इंडिया में कारों की मैन्युफैक्चरिंग नहीं करेगी। उन्होंने शुक्रवार को यह ट्वीट किया। दरअसल, उन्होंने यह ट्वीट एक यूजर के सवाल के जवाब में किया। यूजर ने पूछा था कि इंडिया में मैन्युफैक्चरिंग को लेकर टेस्ला का क्या प्लान है।

What about Tesla ?
Is Tesla manufacturing a plant in India in future?
— Madhu sudhan V (@madhusudhanv96) May 27, 2022


यह वीडियो भी देखें: जैक डोर्सी पर क्यों लगा Twitter को धोखा देने का आरोप

मस्क ने कहा, "टेस्ला दुनिया में किसी जगह तब तक कारों की मैन्युफैक्चरिंग नहीं करती, जब तक वहां उसे अपनी कारों की 'सेल एंड सर्विस की इजाजत नहीं मिल जाती।'" टेस्ला और सरकार के बीच 2019 से ही गतिरोध बना हुआ है। दोनों के बीच टकराव की वजह इंडिया में इलेक्ट्रिक कारों पर लगने वाली इंपोर्ट ड्यूटी है।

अभी इंडिया में 40,000 डॉलर तक की इलेक्ट्रिक कारों पर 60 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी है। 40,000 डॉलर से ज्यादा कीमत की इलेक्ट्रिक कारों पर 100 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी है। टेस्ला का कहना है कि वह इंडिया में अपनी कार इंपोर्ट करेगी। फिर उसे बेचेगी। इस वजह से उसे अपनी कार पर ड्यूटी चुकानी होगी। ड्यूटी की वजह से उसकी कारें इंडिया में बहुत ज्यादा महंगी हो जाएंगी। इससे यह ज्यादातर ग्राहकों के लिए एफोर्डेबल नहीं रह जाएंगी।

मस्क चाहते हैं कि इंडिया में सरकार अपनी ड्यूटी में कमी करे। सरकार इसके लिए तैयार नहीं है। सरकार का कहना है कि अगर उसने टेस्ला के लिए ड्यूटी में कमी की तो उसे दूसरी कंपनियों को भी यह रियायत देनी होगी। इसलिए सरकार की दलील है कि अगर टेस्ला इंडिया में अपनी कारें बेचना चाहती है तो ड्यूटी से बचने के लिए वह यहां मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगा सकती है। टेस्ला इसके लिए तैयार नहीं है।

#business-world

## Coronavirus Updates: नए मामलों में आई कमी, भारत में एक दिन में 2685 केस मिले, 33 लोगों की मौत
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 28 May 2022 09:48 AM UTC+00

Coronavirus News Live Updates: पूरी दुनिया का कोरोना वायरस संक्रमण से हाल बेहाल है। भारत में ओमीक्रोन के नए वेरिएंट के दस्तक देने से चिंता बढ़ गई है। मौजूदा समय में देश में नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में उतार-चढाव का दौर जारी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,685 नए मामले सामने आए हैं और 33 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। वहीं कल यानी 27 मई को 2710 नए मामले सामने आए थे और 14 लोगों की मौत हो गई थी।

यूनियन हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, अब तक कुल 5,24,572 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। एक्टिव मामलों की संख्या 16,308 है। एक्टिव केस कुल संक्रमण का 0.04 फीसदी हो गए हैं। वहीं एक दिन में 2,158 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। डेली पॉजिटिविटी रेट 0.60 फीसदी है।

देश में अब तक कुल 4,26,09,335 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। सरकार कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है। अब तक वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,92,67,44,769 पहुंच गया है। वहीं पिछले 24 घंटे में 13,27,544  डोज लगाई गई है। पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 22 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान किसी की भी मौत नहीं हुई है। एक दिन में 39 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। राज्य में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 20,19,253 है। अब तक कुल 19,97,706 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं अब तक कुल 21,203 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।
Corona: एक हफ्ते में 37 लाख नए मामले आए सामने, जून में Omicron के नए खतरे का अलर्ट
दिल्ली का हाल

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को 445 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान किसी भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नही हुई है। वहीं एक दिन में 479 कोरोन संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 1,627 है।

#india

## 1 जून से बदल जाएंगे 5 नियम, गैस सिलेंडर के दाम से लेकर गोल्ड ज्वैलरी खरीदने के बदल जाएंगे ये रूल्स
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 28 May 2022 10:02 AM UTC+00

1 जून से आपके जीवन से जुड़े कई नियमों में बदलाव होने वाला है। महीना बदलने पर कई नियम बदल जाते हैं। यहां आपको 1 जून से बदलने वाले इन नियमों का सीधा असर आपकी जेब पर पड़ने वाला है। LPG गैस सिलेंडर के दाम बढ़ सकते हैं। एक्सिस बैंक ने सेविंग अकाउंट से जुड़े नियमों में बदलाव करने वाला है। गोल्ड हॉलमार्किंग के नियमों का दूसरा चरण 1 जून से शुरू होना है। आइए जानते हैं इन नियमों के बारे में...

1 शुरू होगा गोल्ड हॉलमार्किंग का दूसरा चरण

सोने (Gold) में गोल्ड हॉलमार्किंग का दूसरा चरण 1 जून 2022 से शुरू होना है। अब 256 पुराने जिलों के अलावा 32 नए जिलों में भी हॉलमार्किंग सेंटर्स खोले जाएंगे। अब इन सभी 288 जिलों में सोने के गहने की हॉलमार्किंग अनिवार्य हो जाएगी। इन जिलों में अब 14, 18, 20, 22, 23 और 24 कैरेट के गहने ही बेचे जा सकेंगे। ये भी हॉलमार्किंग के बाद ही बेच पाएंगे।

2 SBI होम लोन होगा महंगा

आप अगर SBI बैंक से होने लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो 1 जून से आपको ये थोड़ा मंहगा पड़ सकता है। SBI ने अपने होम लोन एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट (EBLR) को 40 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 7.05 फीसदी कर दिया है, जबकि RLLR 6.65 फीसदी प्लस सीआरपी होगा।

3 मोटर इंश्योरेंस का प्रीमियम

सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के एक हालिया नोटिफिकेशन के हिसाब से 1000cc तक की इंजन क्षमता वाली कारों का इंश्योरेंस प्रीमियम 2,094 रुपये होगा। कोविड से पहले 2019-20 में ये 2,072 रुपये था। वहीं 1000cc से 1500cc तक की कारों के लिए इंश्योरेंस प्रीमियम 3,416 रुपये होगा, जो पहले 3221 रुपये था। यानी, गाड़ियों का इंश्योरेंस महंगा हो जाएगा।

4 Axis Bank के Saving Account के बदलेंगे नियम

एक्सिस बैंक ने 1 जून 2022 से सेविंग अकाउंट पर लगने वाले सर्विस चार्ज को बढ़ा दिया है। बढ़े हुए नए चार्जेस में बैलेंस को मेंटेन करने के लिए मंथली सर्विस फीस भी शामिल है। NACH के तहत ऑटो डेबिट फेल होने पर लगने वाला चार्ज 1 जुलाई से लागू होगा। एडिशनल चेक बुक पर भी चार्ज लगाया जाएगा।

5 बढ़ सकते हैं सिलेंडर के प्राइस

सिलेंडर की कीमतें 1 जून से बढ़ सकती है। हर महीने की पहली तारीख को सिलेंडर की कीमतें तय होती हैं।

मुश्किल मे



This post first appeared on Hindi News 18, please read the originial post: here

Share the post

HindiMoneycontrol Top Headlines: Digest for May 29, 2022

×

Subscribe to Hindi News 18

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×