Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

HindiMoneycontrol Top Headlines: Digest for May 28, 2022

## Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 27 May 2022 07:58 AM UTC+00

कल के कारोबार में तगातार तीन दिनों की गिरावट को लगाम लगती दिखी। बाजार कल करीब 1 फीसदी की तेजी लेकर बंद हुआ। बाजार को बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर, आईटी, मेटल और चुनिंदा ऑटो शेयरों से सपोर्ट मिला। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 503.27 अंक यानी 0.94 फीसदी की बढ़त के साथ 54252.53 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 144.35 अंक यानी 0.90 फीसदी की मजबूती के साथ 16,170.15 के स्तर पर बंद हुआ था।

कल के कारोबार में निफ्टी ने डेली चार्ट पर ओपनिंग से ऊपर बंद होते हुए एक बुलिश कैंडल बनाया था। दिग्गज शेयरों के साथ ही छोटे-मझोले शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली थी। निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स 1.35 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स 0.77 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए थे।

आज कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Hem Securities के मोहित निगम का कहना है कि यूएस फेड और आरबीआई के जून में आने वाले फैसले शॉर्ट टर्म में बाजार की दिशा निर्धारित करने में अहम भूमिका निभाएंगे । निफ्टी के लिए 16000 पर सपोर्ट नजर आ रहा है जबकि 16400 पर रजिस्टेंस नजर आ रहा है। वहीं बैंक निफ्टी के लिए 34500 पर सपोर्ट और 35500 पर रजिस्टेंस नजर आ रहा है। भारतीय बाजार में भारी उतार-चढ़ाव बना रहेगा जिसको ध्यान में रखते हुए निवेशकों को सर्तकता बनाए रखने की जरुरत है। बाजार में आई हालिया गिरावट को फंडामेंटल तौर पर मजबूत स्टॉक्स में किस्तों में खरीदारी के मौके के रूप में भुनाने की सलाह होगी।

Kotak Securities के श्रीकांत चौहान का कहना है कि डेली चार्ट पर निफ्टी ने एक लॉन्ग लेग हैमर फॉर्मेशन बनाया है जो वर्तमान लेवल से बाजार में और तेजी आने का संकेत है। ट्रेन्ड फॉलो करने वाले ट्रेडरों के लिए 16050-16000 के स्तर पर अच्छा सपोर्ट नजर आ रहा है। अगर निफ्टी इसके ऊपर टिकने में कामयाब रहता है तो इसमें हमें 16300-16375 का स्तर देखने को मिल सकता है। नीचे की तरफ अगर निफ्टी 16000 का स्तर तोड़ता है तो इसमें और गिरावट आ सकती है और यह हमें 15900-15850 की तरफ जाता नजर आ सकता है।

विदेशी बाजारों से अच्छे संकेत

विदेशी बाजारों से आज अच्छे संकेत मिल रहे हैं। SGX NIFTY करीब 100 ऊपर दिख रहा है। एशिया भी मजबूत दिख रहा है। कल अमेरिकी बाजारों में भी 2 फीसदी तक का उछाल देखने को मिला। लेकिन आज DOW FUTURES में मामूली दबाव देखने को मिल रहा है।

कल के कारोबार में अमेरिकी बाजार अच्छी तेजी के साथ बंद हुए थे। बेहतरीन Q1 नतीजों से US मार्केट में हरियाली देखने को मिली है। Dow में लगातार 5वें दिन तेजी रही। कल Dow में 517 और S&P में 79 अंकों की तेजी रही। वहीं, Nasdaq में 306 अंकों की जबरदस्त तेजी देखने को मिली। कल के कारोबार में रियल्टी को छोड़ S&P के सभी मुख्य इंडेक्स ऊपर दिखे।

गिरते बाजार में हरगिज न करें ये गलतियां, चुकानी पड़ सकती है भारी कीमत

रिटेल कंपनियों के शानदार नतीजे

Macy's, Dollar General, Dollar Tree के नतीजे अच्छे रहे हैं। कल के कारोबार में Macy's के शेयर 19.3 फीसदी चढ़े। वहीं, Dollar General 13.7 फीसदी और Dollar Tree 21.9 फीसदी चढ़े। Alibaba में 14 फीसदी की जबरदस्त तेजी देखने को मिली।

कच्चे तेल और गैस की कीमतों में तेजी

रूसी तेल को बैन करने की EU की धमकी के बाद कच्चे तेल में उबाल देखने को मिल रहा है। कच्चा तेल 2 महीने की ऊंचाई पर नजर आ रहा है। ब्रेंट क्रूड117 डॉलर के पार चला गया है। आज ONGC,HOEC जैसी एक्सप्लोरेशन और पेंट कंपनियों पर नजर रखें। नेचुरल गैस भी 9 डॉलर के करीब दिख रही है।

HINDALCO: नतीजे अच्छे, 223% बढ़ा मुनाफा

चौथी तिमाही में HINDALCO ने शानदार नतीजे पेश किए हैं। कंपनी के मुनाफे में 2 गुना से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली है। लेकिन NMDC के नतीजे कमजोर रहे हैं। मुनाफा 36 फीसदी घटा है। BERGER PAINTS के नतीजे भी अनुमान से कमजोर रहे हैं। कंपनी के प्रॉफिट, रेवेन्यू और मार्जिन के आंकड़े उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे।

JSW STEEL और USL के नतीजे आज

JSW STEEL के Q4 नतीजे आज आएंगे। कंपनी के रेवेन्यू में 66 फीसदी तो मुनाफे में 15 फीसदी की ग्रोथ संभव है। लेकिन मार्जिन पर दबाव दिख सकता है। वहीं USL के प्रॉफिट में हल्की कमी आ सकती है। एबिटा और मार्जिन पर भी दबाव मुमकिन है।

पारादीप फास्फेट की लिस्टिंग आज

पारादीप फास्फेट्स (PARADEEP PHOSPHATES) की लिस्टिंग आज होगी। इसका इश्यू प्राइस 42 रूपए है। ये आईपीओ 1.75 गुना भरा था। कंपनी ने इस आईपीओ के जरिए 1502 करोड़ रुपए जुटाए हैं।

FII और DII आंकड़े

26 मई को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1598 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 2906 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

F&O में FII

FII ने 26 मई को इंडेक्स फ्यूचर्स में 626 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इंडेक्स ऑप्शंस में 5002 करोड़ रुपए की खरीदारी की। जबकि स्टॉक फ्यूचर्स में FII ने 2020 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

आज आने वाले नतीजे

आज यानी 27 मई को JSW Steel, FSN E-Commerce Ventures (Nykaa), GAIL, Glenmark Pharma, Godrej Industries, India Cements, PB Fintech (Policy Bazaar), Ruchi Soya, Jubilant Pharmova, Jubilant Industries, Aarti Industries, Ion Exchange, Info Edge India, JP Power, Aegis Logistics, Akzo Nobel India, Apar Industries, Arvind Fashions, Astral Pipes, Atul Auto, Balmar Lawrie, BEML, Crompton Greaves Consumer Electricals, City Union Bank, Edelweiss Financial Services, Engineers India, ESAB India, Everest Industries, Exxaro Tiles, Future Consumer, Force Motors, Heritage Foods, HT Media, Inox Wind, IRCON International, Kalyani Forge, Karnataka Bank, Lemon Tree Hotels, Man Industries, Oil India Ltd, Ramky Infrastructure, Sun TV, Tarsons Products, TCNS Brands, United Spirits और VRL Logistics के मार्च तिमाही के नतीजे आएंगे।

निफ्टी के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार का कहना है कि निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस जोन 16256-16305 है। जबकि बड़ा रजिस्टेंस जोन 16334\53-16397-421 है। इसका बेस जोन 16151-16103 और बड़ा बेस जोन 16066-16020 है।सीरीज के पहले दिन मजबूत खुलना अच्छा रहेगा। ग्लोबल संकेत भी पॉजिटिव नजर आ रहे हैं। गैप अप खुले तो खरीदें, कल की क्लोजिंग के करीब स्टॉप लॉस रखें। 16334-53 बड़ा सप्लाई जोन है। 20 DEMA पर सबसे अहम एवरेज है। 16334-553 के ऊपर 16397-421 का जोन अहम टेक्निकल रजिस्टेंस दिख रहा है। दोनों स्तरों पर ध्यान दें और स्टॉप लॉस आगे बढ़ाते रहें।

निफ्टी बैंक पर रणनीति

निफ्टी बैंक पर आज क्या हो रणनीति इस पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा कि इसका पहला रजिस्टेंस जोन 35470-35690 और बड़ा रजिस्टेंस जोन 35890-36080 है। इसका पहला बेस जोन 34810-34605 और बड़ा बेस जोन 34410-34290 है। बुल्स का सबसे ज्यादा भरोसा है। कल के सारे लक्ष्य हासिल हो गए हैं। कल लॉन्ग में अच्छा पैसा बना, 35500 कॉल में 100 रुपए बने। HDFC बैंक के दम पर कल निफ्टी बैंक 20 DEMA के पार निकला। 36080 के लक्ष्य के लिए नई लॉन्ग लें लेकिन रिस्क-रिवॉर्ड का ध्यान रखें। 35500 कॉल होल्ड करें।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

#your-money

## Share Market Live Update- बाजार में बढ़त, निफ्टी 16300 के आसपास, Bajaj twins टॉप गेनर
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 27 May 2022 08:14 AM UTC+00

Share Market Live Update-

विदेशी बाजारों से अच्छे संकेत

विदेशी बाजारों से आज अच्छे संकेत मिल रहे हैं। SGX NIFTY करीब 100 ऊपर दिख रहा है। एशिया भी मजबूत दिख रहा है। कल अमेरिकी बाजारों में भी 2 फीसदी तक का उछाल देखने को मिला। लेकिन आज DOW FUTURES में मामूली दबाव देखने को मिल रहा है।

कच्चे तेल और गैस की कीमतों में तेजी

रूसी तेल को बैन करने की EU की धमकी के बाद कच्चे तेल में उबाल देखने को मिल रहा है। कच्चा तेल 2 महीने की ऊंचाई पर नजर आ रहा है। ब्रेंट क्रूड117 डॉलर के पार चला गया है। आज ONGC,HOEC जैसी एक्सप्लोरेशन और पेंट कंपनियों पर नजर रखें। नेचुरल गैस भी 9 डॉलर के करीब दिख रही है।

HINDALCO: नतीजे अच्छे, 223% बढ़ा मुनाफा

चौथी तिमाही में HINDALCO ने शानदार नतीजे पेश किए हैं। कंपनी के मुनाफे में 2 गुना से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली है। लेकिन NMDC के नतीजे कमजोर रहे हैं। मुनाफा 36 फीसदी घटा है। BERGER PAINTS के नतीजे भी अनुमान से कमजोर रहे हैं। कंपनी के प्रॉफिट, रेवेन्यू और मार्जिन के आंकड़े उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे।

JSW STEEL और USL के नतीजे आज

JSW STEEL के Q4 नतीजे आज आएंगे। कंपनी के रेवेन्यू में 66 फीसदी तो मुनाफे में 15 फीसदी की ग्रोथ संभव है। लेकिन मार्जिन पर दबाव दिख सकता है। वहीं USL के प्रॉफिट में हल्की कमी आ सकती है। एबिटा और मार्जिन पर भी दबाव मुमकिन है।

पारादीप फास्फेट की लिस्टिंग आज

पारादीप फास्फेट्स (PARADEEP PHOSPHATES) की लिस्टिंग आज होगी। इसका इश्यू प्राइस 42 रूपए है। ये आईपीओ 1.75 गुना भरा था। कंपनी ने इस आईपीओ के जरिए 1502 करोड़ रुपए जुटाए हैं।

#markets

## कोरोना के बाद इन तीन खतरनाक बीमारियों से बढ़ गई पूरी दुनिया की टेंशन, WHO ने जारी की चेतावनी
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 27 May 2022 08:31 AM UTC+00

कोरोना वायरस (Coronavirus) के कोहराम से पूरी दुनिया में तबाही मची हुई है। चीन से निकले इस वायरस ने देखते ही देखते पूरी दुनिया को अपने आगोश में समेट लिया और लाखों जिंदगियों को अपना शिकार बना लिया। हालांकि वैक्सीन आने के बाद कोरोना के रफ्तार में सुस्ती आई, लेकिन यह एक ऐसी महामारी है जो अभी तक खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। इस बीच तीन और खतरनाक बीमारियों ने कई देशों में दस्तक दे दी है। जिससे पूरी दुनिया की टेंशन एक बार फिर से बढ़ गई है।

ये तीन नई बीमारियां 'मंकीपॉक्स'(Monkeypox), 'हेपेटाइटिस' (Hepatitis) और 'टोमैटो फ्लू' (Tomato Flue) हैं। जो दुनिया के कई देशों में पहुंच चुकी हैं। जिससे पूरी दुनिया में खलबली मच गई है। इन तीनों बीमारियों को कोरोना वायरस की तरह खतरनाक बताया जा रहा है। आइये जानते हैं, इन खतरनाक बीमारियों के बारे में.....

क्‍या है टोमैटो फ्लू

टोमैटो फ्लू को टोमैटो फीवर के नाम से भी जाना जाता है। यह एक प्रकार का वायरल बुखार है। यह 5 साल से कम उम्र के बच्चों को शिकार बना रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बच्चे जब इससे संक्रमित हो जाते हैं, तो उनके शरीर पर टमाटर जैसे लाल रंग के दाने उभर आते हैं। इसलिए इस बीमारी का नाम टोमैटो फ्लू रखा गया है। इन दानों में खुजली होती है, जिसे खुजलाने से इनमें जलन होती है। संक्रमित बच्चे को तेज बुखार भी आता है। इसके अलावा संक्रमित बच्चे के शरीर और जोड़ो में दर्द की शिकायत भी रहती है। ये वायरस अपने इंफेक्शन से बच्चों की पाचन शक्ति को खराब कर देता है। जिसकी वजह से बच्चे डिहाइड्रेशन का शिकार हो जाते हैं।
महाराष्ट्र में संक्रमण के मामले 50 दिनों में सबसे ज्यादा, क्या चौथी लहर की शुरुआत हो रही है?
केरल में टोमैटो फ्लू ने पांव पसारे

केरल के कोल्‍लम में पांच साल से कम उम्र के बच्‍चे 'टोमैटो फ्लू' से संक्रमित हो रहे हैं। कोल्‍लम में इस फ्लू के 80 से भी ज्‍यादा मामले सामने आ चुके हैं। सरकारी अस्पताल में इनका इलाज चल रहा है। कहा जा रहा है कि प्राइवेट अस्पतालों में इनकी संख्या और ज्यादा हो सकती है।

मंकीपॉक्स

मंकीपॉक्स पहली बार 1958 में बंदरों में पाया गया था। मंकीपॉक्स से संक्रमण का पहला मामला 1970 में दर्ज किया गया था। यह रोग मुख्य रूप से मध्य और पश्चिम अफ्रीका के क्षेत्रों में होता है। कभी-कभी अन्य क्षेत्रों में पहुंच जाता है। डॉक्टरों का कहना है कि मंकीपॉक्स एक दुर्लभ जूनोसिस (Zoonosis) बीमारी है। इसका मतलब ये है कि यह एक ऐसी बीमारी है जो जानवरों से मनुष्यों में फैलती है। मंकीपॉक्स वायरस पॉक्सविरिडे परिवार से संबंधित है, जिसमें चेचक और चेचक की बीमारी पैदा करने वाले वायरस भी शामिल हैं।

हेपेटाइटिस

पिछले कुछ दिनों से दुनिया भर के बच्चों में अनएक्सप्लेंड एक्यूट हेपेटाइटिस के मामले दिखाई दे रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO), यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) और यूके हेल्थ सिक्योरिटी एजेंसी सहित तमाम प्रमुख स्वास्थ्य अधिकारियों ने इस बीमारी को लेकर अलर्ट जारी किया है। दुनिया भर के देशों में ऐसे मामले बढ़ रहे हैं। बच्चों को एक्यूट हेपेटाइटिस तभी होता है जब उनके लिवर में सूजन होती है, सूजन की वजह से खून में लिवर एंजाइम की मात्रा बढ़ जाती है।

जानिए क्या हैं इसके सामान्य लक्षण?

पेट में दर्द, दस्त और उल्टी के बाद पीलिया, त्वचा पर या आंखों का सफेद भाग पीला हो जाना, इस बीमारी के कुछ सामान्य लक्षणों में शामिल हैं। हेपेटाइटिस के दूसरे लक्षणों में थकान, भूख न लगना, गहरे रंग का पेशाब, हल्के रंग का मल और जोड़ों का दर्द शामिल हैं। लैब टेस्ट ने साफ तौर से हाई लीवर एंजाइम रीडिंग के साथ गंभीर लीवर की सूजन के लक्षण दिखाए हैं।

#world

## विदेशी बाजारों से अच्छे संकेत, SGX NIFTY करीब 100 प्वाइंट ऊपर, एशिया भी मजबूत
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 27 May 2022 08:35 AM UTC+00

विदेशी बाजारों से आज अच्छे संकेत मिल रहे हैं। SGX NIFTY करीब 100 ऊपर दिख रहा है। एशिया भी मजबूत दिख रहा है। कल अमेरिकी बाजारों में भी 2 फीसदी तक का उछाल देखने को मिला। लेकिन आज DOW FUTURES में मामूली दबाव देखने को मिल रहा है।

कल के कारोबार में अमेरिकी बाजार अच्छी तेजी के साथ बंद हुए थे। बेहतरीन Q1 नतीजों से US मार्केट में हरियाली देखने को मिली है। Dow में लगातार 5वें दिन तेजी रही। कल Dow में 517 और S&P में 79 अंकों की तेजी रही। वहीं, Nasdaq में 306 अंकों की जबरदस्त तेजी देखने को मिली। कल के कारोबार में रियल्टी को छोड़ S&P के सभी मुख्य इंडेक्स ऊपर दिखे।

Macy's, Dollar General, Dollar Tree के नतीजे अच्छे रहे हैं। कल के कारोबार में Macy's के शेयर 19.3 फीसदी चढ़े। वहीं, Dollar General 13.7 फीसदी और Dollar Tree 21.9 फीसदी चढ़े। Alibaba में 14 फीसदी की जबरदस्त तेजी देखने को मिली।

Share Market Live Update- SGX NIFTY दे रहा संकेत, मजबूत हो सकती है भारतीय बाजार की शुरुआत

इधर रूसी तेल को बैन करने की EU की धमकी के बाद कच्चे तेल में उबाल देखने को मिल रहा है। कच्चा तेल 2 महीने की ऊंचाई पर नजर आ रहा है। ब्रेंट क्रूड117 डॉलर के पार चला गया है।

इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। SGX NIFTY 85.00 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.63 फीसदी की बढ़त के साथ 26,772.84 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.42 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 1.64 फीसदी चढ़कर 16,231.47 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 2.90 फीसदी की बढ़त के साथ 20,700.15 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.86 फीसदी के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 3,139.50 के स्तर पर दिख रहा है।

#markets

## GST रिटर्न फाइलिंग में देरी पर नहीं लगेगी लेट फीस, जानिए कब तक के लिए मिली छूट
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 27 May 2022 08:41 AM UTC+00

GST Return Filing late fee : सरकार ने वित्त वर्ष 2021-22 के जीएसटी रिटर्न (GST returns) फाइलिंग में देरी पर दो महीने यानी जून तक के लिए लेट फीस माफ कर दी है। यह छूट कम्पोजिशन स्कीम (composition scheme) के तहत रजिस्टर्ड छोटे टैक्सपेयर्स को दी गई है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) ने एक नोटिफिकेशन में कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 के लिए जीएसटीआर-4 (GSTR-4) की फाइलिंग में देरी के लिए 1 मई से 30 जून, 2022 तक के लिए लेट फीस माफ कर दी जाएगी।

2,000 रुपये तक लगती है लेट फीस

कंपोजिशन स्कीम के तहत रजिस्टर्ड टैक्सपेयर्स हर साल जीएसटीआर-4 दाखिल करते हैं। GST के नियमों के मुताबिक, जीएसटीआर-4 दाखिल करने में देरी पर प्रतिदिन 50 रुपये के हिसाब से लेट फीस लगाई जाती है। हालांकि, अगर देय कर की कुल राशि शून्य है तो ऐसी स्थिति में अधिकतम 500 रुपये विलंब शुल्क के रूप में लगाया जा सकता है। अन्य मामलों में 2,000 रुपये तक लेट फीस वसूली जा सकती है।

Rice Export: गेहूं और चीनी के बाद अब सरकार चावल के एक्सपोर्ट पर लगा सकती है बैन

कौन अपना सकता है कम्पोजिशन स्कीम

1.5 करोड़ रुपये से कम टर्नओवर वाला कोई भी ट्रेडर जीएसटी कम्पोजिशन स्कीम (GST composition scheme) अपना सकता है। वहीं पूर्वोत्तर राज्यों के उद्यमों लिए यह सीमा 75 लाख रुपये है।

इस स्कीम के अंतर्गत, मैन्युफैक्चरर्स और ट्रेडर्स को 1 फीसदी GST देना होता है, जबकि रेस्टोरेंट (जो अल्कोहल नहीं परोसते हैं) को 5 फीसदी और अन्य सर्विस प्रोवाइडर्स को 6 फीसदी GST देना होता है।

PPF, NSC और सुकन्या समृद्धि के निवेशकों के लिए अच्छी खबर, सरकार छोटी बचत य



This post first appeared on Hindi News 18, please read the originial post: here

Share the post

HindiMoneycontrol Top Headlines: Digest for May 28, 2022

×

Subscribe to Hindi News 18

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×