Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

HindiMoneycontrol Top Headlines: Stocks to Watch Today: सीमित दायरे में घूमता दिखेगा बाजार, 2-3 हफ्तों में जोरदार कमाई के लिए इन शेयरों पर रहे नजर

Rohan Patil,Bonanza Portfolio

25 मई को निफ्टी में एक गैप-अप ओपनिंग देखने को मिली लेकिन ये अपनी शुरुआती बढ़त बनाए रखने में कामयाब नहीं रहा। कारोबारी दिन के आगे बढ़ने के साथ ही बाजार में कमजोरी हावी होती चली गई। पिछले 10 दिनों से ज्यादा की अवधि से निफ्टी फ्लैग पैटर्न फार्मेशन के बीच कंसोलीडेट हो रहा है और 600 अंकों के छोटे दायरे में घूम रहा है। डेली इंटरवल पर इस पैटर्न का ऊपरी छोर 16300–16400 के करीब और निचला छोर 15800–15750 पर स्थित है।

मोमेंटम ऑसिलेटर आरएसआई (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स - 14) ने ओवरसोल्ड ज़ोन से रिबाउंड दिखाया है, लेकिन कीमतों में कोई मजबूती नहीं दिख रही है, इसलिए ऑसिलेटर को हर छोटे उछाल पर प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है। इससे पहले, जब कभी भी इंडेक्स 10 दिनों से ज्यादा का कंसोलीडेशन देखने को मिला है तो भाव में गिरावट देखने को मिली है और मंदी का ट्रेंड कायम रहा है। चूंकि, निफ्टी अपने 21, 50 और 100 DEMA (days exponential moving averages)से नीचे बना हुआ है इसलिए निफ्टी के लिए बाजार की ढ़ाचा बियरिश बना हुआ है।

Intraday trading stocks:एक्सपर्ट्स दे रहे उछाल पर बिकवाली की सलाह, जाने इंट्राडे में बंपर कमाई के लिए कहां लगाएं दांव

अगर निफ्टी 15800 के नीचे फिसलता है तो और बिकवाली आ सकती है। वहीं, अगर निफ्टी 16300 –16350 के स्तर को तोड़ कर ऊपर जाता है तो फिर हमें इंडेक्स में ट्रेंड में बदलाव के संकेत मिलेंगे। जब तक ऐसा नहीं होता निफ्टी सीमित दायरे में ही कारोबार करता दिखेगा।

आज की दो कॉल जिनमें अगले 2-3 हफ्ते में हो सकती है जोरदार कमाई

ICICI Prudential Life Insurance: Buy |आईसीआईसीआई प्रू में 501 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 550 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। अगले 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 5.60 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

Balkrishna Industries: Buy |बालकृष्णा इंडस्ट्री में 2050 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 2310 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। अगले 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 7 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

--
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit (https://feedrabbit.com/).
This email was sent to you at [email protected].
Unsubscribe or change your subscription at https://feedrabbit.com/subscriptions/22748.



This post first appeared on Hindi News 18, please read the originial post: here

Share the post

HindiMoneycontrol Top Headlines: Stocks to Watch Today: सीमित दायरे में घूमता दिखेगा बाजार, 2-3 हफ्तों में जोरदार कमाई के लिए इन शेयरों पर रहे नजर

×

Subscribe to Hindi News 18

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×