Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

HindiMoneycontrol Top Headlines: Indian Railways/IRCTC: 21 जून से शुरू होगी 'श्री रामायण यात्रा', जानें 18 दिन के टूर पैकेज की डिटेल्स

Shri Ramayana Yatra Train: भारतीये रेलवे (Indian Railway) 18 दिन 'श्री रामायण यात्रा' (Shri Ramayana Yatra) का 18 दिन का टूर पैकेज 21 जून से शुरू कर रह है। इस टूर पैकेज में भारतीय रेलवे श्री राम से जुड़े धार्मिक स्थलों के दर्शन कराएगा। रेलवे पहली भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन (Bharat Gaurav Tourist Train) 'श्री रामायण यात्रा' लेकर आया है। ये टूर पैकेज इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) से लिया जा सकता है।

अभी तक 285 लोगों ने कराई बुकिंग

अभी तक 'श्री रामायण यात्रा' टूर पैकेज के लिए 285 लोगों ने बुकिंग कराई है। इसमें सबसे ज्यादा बुकिंग 61 महाराष्ट्र राज्य से हुई है। 55 बुकिंग उत्तर प्रदेश राज्य से हुई है। IRCTC ने कहा है कि 5 फीसदी डिस्काउंट पहले 50 फीसदी यात्रियों को दिया जाएगा। यात्रियों को EMI के जरिये टिकट बुक करने का विकल्प भी मिलेगा।

62,370 रुपये का है पैकेज

यह पूरी यात्रा 8000 किलोमीटर की है। यात्रा दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से 21 जून को शुरू होगी और 18 दिन तक चलेगी। इसमें यात्री थर्ड एसी में ट्रैवल करेंगे। इसमें 600 यात्री सफर करेंगे। ट्रेन में गार्ड भी मौजूद होंगे जो यात्रियों की सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे। इस ट्रेन की बुकिंग आप IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर कर सकते हैं। इस पैकेज की कॉस्ट 62,370 रुपये प्रति व्यक्ति है। टिकट की कॉस्ट पर इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता की आप कौनसे स्टेशन से यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं।

श्री रामायण यात्रा में दो देश और 8 राज्यों की यात्रा करेंगे

रेलवे ने भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन 'श्री रामायण यात्रा' के बारे में बताया कि यह ट्रेन 8000 किलोमीटर का सफर तय करेगी। इसमें 8 राज्यों और दूसरे देश नेपाल घूमने का मौका मिलेगा। आठ राज्यों में यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश शामिल है।

इन शहरों के होंगे दर्शन

यात्रियों को उत्तर प्रदेश (UP) के अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर, हनुमान गढ़ी, भरत हनुमान मंदिर, भरत कुंड और सरयू घाट दिखाय जाएगा। इसके बाद ये ट्रेन नेपाल के जनकपुर में श्री राम जानकी मंदिर जाएगी। वहां से बिहार के सीतामढ़ी में जानकी मंदिर और पुराना धाम घुमाया जाएगा। उसके बाद बक्‍सर में राम रेखा घाट, रामेश्वर नाथ मंदिर, वाराणसी का संकटमोचन मंदिर, तुलसी मानस मंदिर, भारद्वाज आश्रम, हनुमान मंदिर और विश्वनाथ मंदिर जाएंगे। फिर यहा शाम को गंगा आरती दिखाई जाएगी।

नेपाल से दक्षिण भारत जाएगी ट्रेन

प्रयागराज सीतामढ़ी, भारद्वाज आश्रम, गंगा-यमुना संगम और हनुमान मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे। फिर श्रृंगवेरपुर में रामचौरा, श्रिंगी ऋषि आश्रम और रामघाट जाएंगे। उसके बाद ट्रेन चित्रकूट जाएगी जहां आपको सती अनुसुइया मंदिर, गुप्त गोदावरी और रामघाट के दर्शन कराएं जाएंगे। उसके बाद तमिलनाडु के रामेश्वरम रामनाथस्वामी मंदिर और धनुषकोडी लेकर जाएंगे। इसके बाद कांचीपुरम विष्णु कांची, शिवा कांची और कामाक्षी अम्मान मंदिर में दर्शन कराए जाएंगे।

US Fed पर नहीं रहा इनवेस्टर्स का भरोसा, दिग्गज निवेशक Bill Ackman ने बताई Stock Markets में गिरावट की यह वजह

--
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit (https://feedrabbit.com/).
This email was sent to you at [email protected].
Unsubscribe or change your subscription at https://feedrabbit.com/subscriptions/22748.



This post first appeared on Hindi News 18, please read the originial post: here

Share the post

HindiMoneycontrol Top Headlines: Indian Railways/IRCTC: 21 जून से शुरू होगी 'श्री रामायण यात्रा', जानें 18 दिन के टूर पैकेज की डिटेल्स

×

Subscribe to Hindi News 18

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×