Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

HindiMoneycontrol Top Headlines: Aditya Birla Group में अब बदल जाएगा कुमार मंगलम बिड़ला का रोल, चेयरमैन ने खुद बताया पूरा प्लान

Aditya Birla Group में अब चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला (Kumar Mangalam Birla) का रोल बदलने जा रहा है। चेयमैन ने खुद पूरे प्लान के बारे में CNBC TV18 को विस्तार से बताया है। कुमारमंगलम बिड़ला 1995 से इस समूह का नेतृत्व कर रहे हैं। उनका मानना है कि अब उनके रोल में बदलाव करने का समय आ गया है।

स्विट्जरलैंड के दावोस में World Economic Forum में कुमारमंगलम बिड़ला ने कहा कि अब तक उनका रोल एक बिल्डर (Builder) का रहा है। अब वह एक आर्किटेक्ट (Architect) के रोल में आना चाहते हैं। इसका मतलब है कि वह अपनी जिम्मेदारियां दूसरे लोगों के बीच बांट देंगे। उन्होंने कहा कि आर्किटेक्ट का जॉब चीजों पर नजर रखना है। उसे यह देखना होता है कि मशीन के सभी पुर्जे अपनी जगह ठीक तरह से काम कर रहे हैं या नहीं, जबकि बिल्डर पर खाई में उतरकर अपना काम करने की जिम्मेदारी होती है।

यह भी पढ़ें : Elon Musk ने Twitter Deal के लिए रिवाइज्ड प्लान पेश किया, शेयर उछले

उन्होंने कहा, "मैं 25 साल से बिल्डर रहा हूं। अब मुझे अपने रोल के बारे में फिर से विचार करने की जरूरत है। मेरा मकसद चीजों को डीसेंट्रलाइज करना और दूसरों को ज्यादा जिम्मेदारियां देना है। मैं अपने लिए अलग तरह का रोल चाहता हूं, जिसका बड़ा असर पड़ेगा।" उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने अपनी जिम्मेदारियां दूसरों के बीच बांटना शुरू कर दिया है।

कुमारमंगलम बिड़ला ने कहा, "मेरे पास टैलेंटेड लोगों की टीम है, जो वह काफी बेहतर कर सकती है, जो अब तक मैं कर रहा था। मेरा मानना है कि एक सीईओ को हमेशा अपने रोल में बदलाव करते रहना चाहिए।" उन्होंने यह साफ कर दिया कि उनकी मंशा खुद को एबी ग्रुप से दूर करना नहीं है बल्कि वह अलग तरह से कामकाज से जुड़े रहेंगे। उन्होंने कामकाज और परिवार के बीच बैंलेंस बनाने के महत्व पर भी जोर दिया।

वर्क लाइफ बैलेंस के बारे में उन्होंने कहा, "कोविड-19 ने हमें वर्क लाइफ बैलेंस के महत्व को बताया है। मैंने हमेशा परिवार के साथ समय बिताने पर अपना अपना फोकस रखा है।" आदित्य बिड़ला ग्रुप इंडिया के बड़े औद्योगिक घरानों में से एक है। कुमार मंगलम बिड़ला ने अचानक अपने पिता के निधन के बाद समूह की बागडोर संभाली थी।

--
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit (https://feedrabbit.com/).
This email was sent to you at [email protected].
Unsubscribe or change your subscription at https://feedrabbit.com/subscriptions/22748.



This post first appeared on Hindi News 18, please read the originial post: here

Share the post

HindiMoneycontrol Top Headlines: Aditya Birla Group में अब बदल जाएगा कुमार मंगलम बिड़ला का रोल, चेयरमैन ने खुद बताया पूरा प्लान

×

Subscribe to Hindi News 18

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×