Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

HindiMoneycontrol Top Headlines: Digest for May 23, 2022

## Covid-19 के बारे में बच्चों को कैसे बताएं, एक्सपर्ट ने दी यह सलाह
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 22 May 2022 08:16 AM UTC+00

कोरोना वायरस महामारी दुनिया भर के कई देशों को अपनी चपेट में ले चुकी है। यह एक ऐसी महामारी है जो खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। एक लहर, दूसरी लहर, तीसरी लहर.... न जाने कितनी लहर आएंगी, इसका भी कोई अंदाजा नहीं है। इस महामारी ने बच्चों तक को नहीं छोड़ा है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर कोरोना महामारी के प्रति बच्चों को कैसे जागरूक करें। बच्चों के मन से कोरोना का भय खत्म करने के लिए यहां हम आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं, जिसे अभिभावक अजाम सकते हैं।

कोरोना के प्रति बच्चों से करें खुलकर बात

कोरोना का इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि आपको अपने बच्चों को की चिंताएं दूर करनी होगी। उन्हें बताना होगा कि कोरोन वायरस वैसा ही वायरस है, जैसा वायरस आप को खांसी-जुकाम होने या डायरिया और उल्टी होने पर हमला करता है। डॉक्टरों का मानना है कि अभिभावकों को अपने बच्चों के साथ इस मुद्दे पर खुल कर ईमानदारी से बात करनी चाहिए। बच्चों के मनोचिकित्सक (psychiatrist) डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना वायरस जैसे हर बड़े मसले पर बच्चों से बात कैसे करनी है, ये इस बात पर निर्भर करता है कि उनकी उम्र कितनी है। छोटे बच्चे, ख़ास तौर से 6-7 साल के बच्चे अपने आस-पास ऐसे मसलों पर होने वाली चर्चा से खीझ जाते हैं। क्योंकि उनके मां-बाप भी इसी बारे में उनके आस-पास चर्चा कर रहे होते हैं।
BA.4 Omicron Variant: देश में BA.4 वेरिएंट का मिला दूसरा केस, तमिलनाडु का रहने वाला शख्स संक्रमित
बच्चों को सकारात्मक बनाएं

डॉक्टरों का कहना है कि आप को पता नहीं कि आपके बच्चे को संक्रमण होगा या नहीं। लेकिन बेहतर यही रहेगा कि आप सकारात्मक रहें। बेवजह की फिक्र करके परेशान न हों। बच्चों को सशक्त बनाना बहुत जरूरी है। सशक्त बनाने का मतलब ये है कि कौन से ऐसे कदम उठाएं, जिससे संक्रमित होने से बच सकें। साथ ही उन्हें ये भी एहसास होगा कि सारी चीजें उनके हाथ में हैं।

#india

## Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के दाम में बड़ी गिरावट, जानिए अपने शहर में तेल के भाव
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 22 May 2022 09:11 AM UTC+00

Petrol Diesel Price: इंटरनेशनल मार्केट (International Market) में कच्चे तेल के दाम (Crude Oil Price) 112 डॉलर प्रति बैरल के आसपास चल रहे हैं। लेकिन, डोमेस्टिक मार्केट (Domestic market) में आज पेट्रोल-डीजल की कीमत (Petrol-diesel price) में भारी कमी हुई। सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (Government OMCs) ने आज यानी रविवार को पेट्रोल के दाम 8.69 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 7.35 रुपये प्रति लीटर घटा दिए हैं।

दरअसल, केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 9 रुपये और डीजल पर 7 रुपये एक्साइज ड्यूटी कम कर दिया है। जिससे दिल्ली में इंडियन ऑयल (Indian Oil) के पंप पर रविवार को पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर तक गिर गए।

इससे पहले, केंद्र सरकार ने 3 नवंबर 2021 को पेट्रोल पर 10 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 5 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी घटाई थी। उसके बाद मार्च-अप्रैल में तेल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हुई थी। देश भर में 7 अप्रैल से पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं। यानी 45 दिन से पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यूक्रेन और रूस के बीच चल रही जंग के बीच इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों (Crude Prices) में तेजी से बढ़ोतरी होने के कारण डोमेस्टिक मार्केट में वाहन ईंधन (Fuel Price) पेट्रोल-डीजल के दामों पर भी इसका असर पड़ा था।

Petrol-Diesel Prices: पेट्रोल 9.5 रुपये और डीजल 7 रुपये होगा सस्ता, केंद्र ने एक्साइज ड्यूटी में कटौती का किया ऐलान

जानिए अपने शहर में तेल के भाव

देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 89.62 रुपये रुपये प्रति लीटर हैं।

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के दाम 111.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 97.28 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

कोलकाता में पेट्रोल के दाम 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 92.76 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं।

चेन्नई में पेट्रोल के दाम 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 94.24 रुपये प्रति लीटर हैं।

बेंगलुरु में पेट्रोल के दाम 101.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 87.89 रुपये प्रति लीटर हैं।

ऐसे चेक करें आज के नए दाम

पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, HPCL उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

#petrol-diesel-prices

## Infosys की कायापलट करने वाले सलिल पारेख दोबारा MD-CEO नियुक्त, बड़े अधिकारियों को स्टॉक ऑप्शन की सौगात
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 22 May 2022 10:40 AM UTC+00

भारत की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर फर्म इंफोसिस (Infosys) ने रविवार को कहा है कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स (Board of Directors) ने 1 जुलाई 2022 से 31 जुलाई 2027 तक कंपनी ने चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (Chief Executive Officer – CEO) और मैनेजिंग डायरेक्टर (Managing Director – MD) के रूप में सलिल पारेख को फिर से नियुक्त किया है। बता दें कि सलिल पारेख कंपनी में साल 2018 से बतौर CEO और MD काम कर रहे हैं। पिछले 4 साल से वो कंपनी का नेतृतव कर रहे हैं।

इससे पहले पारेख ने Capgemini में ग्रुप एग्जीक्यूटिव बोर्ड के सदस्य थे। यहां उन्होंने 25 साल तक कई पदों पर काम किया। पारेख के पास आईटी सेक्टर में काम करने का करीब 30 साल से अधिक का अनुभव है।

इसके अलावा कंपनी के बोर्ड ने कंपनी के मैनेजमेंट टीम के टॉप 6 लोगों को कंपनी की ESOP के तहत 1,04,000 शेयर मंजूर किए हैं। इसके अलावा 88 दूसरे सीनियर एग्जीक्यूटिव्स को भी ESOP के तहत 3,75,760 शेयरों को जारी करने की मंजूरी दी है। कंपनी ने यह कदम अपने काबिल कर्मचारियों को कंपनी में रोके रहने की कोशिश के तहत उठाया है। दरअसल, आईटी इंडस्ट्री में इस समय पहले से ही भारी मारी-मारी देखने को मिल रही है। इसके चलते हाल की तिमाहियों में कंपनियों के एट्रिशन रेट में इजाफा देखने को मिला था।
Ola का ई-स्कूटर हुआ महंगा, जानिए अब कितना हो गया प्राइस
अब आई टी कंपनियां अपने कर्मचारियों को रोके रखने के लिए तमाम उपाय कर रहे हैं। कंपनी की मैनजमेंट टीम के सदस्यों और एग्जीक्यूटिव्स को जारी किए जाने वाले ये स्टॉक Infosys Expanded Stock Ownership Plan 2019 के तहत जारी किए जाएंगे। पारेख ने कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस (Computer Science) और मैकेनिकल इंजीनियरिंग (Mechanical Engineering) की डिग्री हासिल की है। पारेख ने IIT बॉम्बे से Aeronautical Engineering में B.Tech किया है।

#business

## Petrol-diesel Rajasthan: राजस्थान सरकार ने भी घटाया वैट, जानिए राज्य में कितना सस्ता हुआ पेट्रोल और डीजल
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 22 May 2022 10:45 AM UTC+00

केंद्र की मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price Today) पर एक्साइज ड्यूटी पर कटौती की है, जिसके बाद देशभर में ईंधन के दाम कम हो रहे हैं। केंद्र सरकार के बाद राजस्थान और केरल सरकार ने वैट घटाने का फैसला किया है। इससे दोनों राज्यों के लोगों को राहत मिलेगी। राजस्थान की गहलोत सरकार ने पेट्रोल पर वैट कम किया है। राज्य सराकर के वैट घटाने से 2.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 1.16 रुपये प्रति लीटर रेट कम हो गया है। अब राज्य के लोगों को पेट्रोल पर 10 रुपये तक की राहत मिलेगी। यहां पेट्रोल का दाम 120 रुपये से भी ऊपर था।

सीएम गहलोत ने किया ट्वीट

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने ट्विट कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी के कारण, राज्य सरकार पेट्रोल पर 2.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 1.16 रुपये प्रति लीटर वैट कम करेगी। इससे राज्य में पेट्रोल 10.48 रुपये और डीजल 7.16 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो जाएगा।

 

केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल की कीमतों में की गई एक्साइज कटौती से राज्य सरकार का पेट्रोल पर 2.48 रुपये प्रति लीटर एवं डीजल पर 1.16 रुपये प्रति लीटर वैट भी कम होगा। इससे प्रदेश में पेट्रोल 10.48 रुपये एवं डीजल 7.16 रुपये प्रति लीटर सस्ता होगा।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 21, 2022
 

कंपनियों ने भी घटाए दाम

केंद्र सरकार ने कल रात पेट्रोल पर 9 रुपये और डीजल पर 7 रुपये एक्साइज ड्यूटी कम कर दिया है। इसके बाद आज कंपनियों ने भी रेट घटा दिये हैं। इससे दिल्ली में इंडियन ऑयल (Indian Oil) के पंप पर रविवार को पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर तक कम हो गए।।

Infosys की कायापलट करने वाले सलिल पारेख को फिर से मिली कमान, टॉप एग्जीक्यूटिव्स को मिली स्टॉक ऑप्शन की सौगात

#india

## Coronavirus Live Updates: भारत में एक दिन में 2,226 नए मामले आए सामने, 65 लोगों की मौत
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 22 May 2022 11:00 AM UTC+00

Coronavirus News Live Updates: पूरी दुनिया का कोरोना वायरस संक्रमण से हाल बेहाल है। भारत में फिर से कोरोना संक्रमित मरीज बढ़ने लगे हैं। हालांकि आज रविवार को कल के मुकाबले नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में गिरावट आई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,226 नए मामले सामने आए हैं और 65 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। वहीं कल यानी 21 मई को 2323 नए मामले सामने आए थे और 25 की मौत हो गई थी।

यूनियन हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, अब तक कुल 5,24,413 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। एक्टिव मामलों की संख्या 14,955 पहुंच गई है। एक्टिव केस कुल संक्रमण का 0.03 फीसदी हो गए हैं। वहीं एक दिन में 2202 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। डेली पॉजिटिविटी रेट 0.50 फीसदी है।

देश में अब तक कुल 4,25,97,003 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। सरकार कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है। अब तक वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,92,28,66,524 पहुंच गया है। वहीं पिछले 24 घंटे में 14,37,381 डोज लगाई गई है। इंडियन मेडिकल रिसर्च काउंसिल (Indian Council of Medical Research -ICMR) की रिपोर्ट के मुताबिक, 21 मई तक कुल 84,67,97,414 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। वहीं 21 मई को 4,42,681 सैंपल टेस्ट किए गए हैं।

दिल्ली का हाल

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 479 नए मामले सामने हैं और एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई है। वहीं कल यानी 21 मई को 530 नए मामले सामने आए थे। कल किसी की मौत नहीं हुई थी। एक दिन में 569 मरीज ठीक हुए हैं। राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 2138 है।
Covid-19 के बारे में बच्चों को कैसे बताएं, एक्सपर्ट ने दी यह सलाह
कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी

बता दें कि, देश में महामारी कोरोना की ताजा रिपोर्ट में कोरोना वायरस संक्रमण के हर दिन के मामलों में उतार चढ़ाव का सिलसिला जारी है। रोजाना ही कोरोना वायरस के संक्रमण के नए मामलों की संख्‍या हजारों के करीब मिल रही है। हालांकि, पहले की तुलना में अब कोरोना का संक्रमण काबू में है और कोरोना महामारी की बिगड़ी स्थिति में काफी सुधार है।

#india

## PM Kisan: किसान इन 2 तरीकों से करा सकते हैं e-KYC, एक तरीका है फ्री लेकिन दूसरे में देना होगा चार्ज
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 22 May 2022 11:11 AM UTC+00

PM Kisan Latest Update: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना के लाभार्थी किसानों के लिए जरूरी खबर है। किसानों के पास e-KYC कराने कि लिए 10 दिन का समय बचा है। 31 मई 2022 e-KYC कराने की अंतिम तारीख है। किसान अपनी e-KYC दो तरीकों से करा सकते हैं। पहला, ऑनलाइन पीएम किसान पोर्टल पर कर सकते हैं। दूसरा, कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर e-KYC करा सकते हैं। आइए जानते हैं इन दोनों तरीकों के बारे में और कौनसा विकल्प आपके लिए बेहतर रहेगा।

दो तरीके से करवा सकते हैं e-KYC

किसान दो तरीकों से पीएम किसान के लिए ई-केवाईसी पूरी कर सकते हैं। पहला, घर बैठे ऑलनाइन पीएम किसान के सरकारी पोर्टल पर करा सकते हैं। अगर आप ऑनलाइन OTP के माध्यम से e-KYC करा सकते हैं। इसमें आपको कोई भी फीस नहीं देनी होगी। दूसरा, अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर ई-केवाईसी करवा सकते हैं। अगर किसान कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) से e-KYC कराते हैं तो उन्हें चार्ज देना होगा। ये सर्विस चार्ज 37 रुपये तक है।

CSC पर देनी होगी फीस

अगर आप कॉमन सर्विस सेंटर जाकर ई-केवाईसी करवाते हैं तो इसके लिए आपको सर्विस चार्ज देना होगा। CSC पर लाभार्थी किसान बायोमेट्रिक तरीके से e-KYC करा सकते हैं। यानी, किसानों की उंगलियों के प्रिंट लिए जाते हैं। यहां आधार कार्ड और रजिस्‍ट्रर्ड मोबाइल नंबर की जरूरत होती है। यहां ई-केवाईसी के लिए 17 रुपये फीस (PM Kisan E-KYC Fee) देनी होगी। साथ ही 10 रुपये से लेकर 20 रुपये तक सर्विस चार्ज काम कराने वाले संचालक लेगा। यानी कुल 37 रुपये खर्च करने होंगे।

घर बैठे वेबसाइट या मोबाइल फोन पर ईकेवाईसी ऐसे कर सकते हैं पूरी

किसान मोबाइल ऐप की मदद से या लैपटॉप या कंप्यूटर के माध्यम से घर बैठे ही e-KYC पूरा कर सकते हैं। ऑनलाइन ईकेवाईसी पूरा करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करें।

1 इसके लिए पीएम किसान पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।

2 यहां आपको फार्मर कॉर्नर (Farmers corner) पर सबसे पहले eKYC का लिंक दिखेगा, लिंक पर क्लिक करते ही आपसे आधार नंबर मांगा जाएगा।

3 यहां अपना आधार नंबर और इमेज कोड डालकर सर्च बटन पर क्लिक करें। इसके बाद मोबाइल नंबर दर्ज करें, यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि आपको वही नंबर दर्ज करना है जोकि आधार से लिंक हो।

4 इसके बाद OTP डालें। फिर इसके बाद आपका eKYC पूरा हो जाएगा। अगर e-KYC पूरा करने में आपको कोई समस्या आती है तो आधार सेवा केंद्र पर संपर्क कर सकते हैं।

Infosys की कायापलट करने वाले सलिल पारेख को फिर से मिली कमान, टॉप एग्जीक्यूटिव्स को मिली स्टॉक ऑप्शन की सौगात

 

#india

## Business Idea: बिंदी के बिजनेस से होगी लाखों रुपये की कमाई, जानिए कैसे करें शुरू
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 22 May 2022 11:44 AM UTC+00

Business Idea: अगर कम पैसे लगाकर मोटा पैसा कमाना चाहते हैं तो कई ऐसे बिजनेस हैं, जिसमें बंपर कमाई की जा सकती है। आज हम आपको एक ऐस बिजनेस आइडिया दे रहे हैं, जिसे घर के एक कमरे में शुरू कर सकते हैं। ये है बिंदी मेकिंग बिजनेस (Bindi Making Business) । इस बिजनेस को एक छोटी सी मशीन के जरिए शुरू किया जा सकता है। इसके लिए कोई ऑफिस या फैक्ट्री लगाने की कोई जरूरत नहीं है।

बिंदी हर सुहागन औरत की पहली पहचान होती है। औरतें और लड़कियां अपने श्रृंगार के लिए बिंदी जरूर इस्तेमाल करती हैं। यह 16 श्रृंगारों में से एक है। कुछ समय पहले सिर्फ गोल आकार की बिंदी की डिमांड थी। लेकिन अब कई आकार और डिजाइन में बिंदियां मिलने लगी हैं।

बिंदी का मार्केट इन दिनों का काफी बड़ा हो गया है। आंकड़ों के मुताबिक, एक महिला एक साल में 12 से 14 पैकेट बिंदी यूज करती है। 10,000 रुपये लगाकर इस बिजनेस को शुरू किया जा सकता है। इसके लिए आपको कच्चे माल की जरूरत पड़ेगी। मखमल कपड़ा, चिपकने वाला गोंद, क्रिस्टल, मोती आदि की जरूरत पड़ेगी। ये सभी चीजें मार्केट में आसानी से मिल जाएंगी।

कैसे बनाएं बिंदी?

शुरुआत में बिंदी प्रिंटिंग मशीन, बिंदी कटर मशीन और गमिंग मशीन की जरूरत होगी। इसके अलावा इलेक्ट्रिक मोटर और हैंड टूल की आवश्यकता होती है। हालांकि शुरुआत मैनुअल मशीन की मदद से कर सकते हैं, कारोबार बढ़ने के साथ Automaton Machines ले सकते हैं।
Business Idea: इस फूल की खेती से करें लाखों रुपये की कमाई, जानिए कैसे करें शुरू
कितनी होगी कमाई

जहां तक कमाई की बात है तो इस बिजनेस में 50 फीसदी से अधिक की बचत होती है। अगर आप अपने प्रोडक्ट को सही से बेच लेते हैं तो फिर आसानी से हर महीने कम से कम 50 हजार रुपये कमा सकते हैं। इस बिजनेस का मार्केटिंग हिस्सा सबसे अहम है। इसे आप शहर के कॉस्मेटिक की दुकानों में सप्लाई कर सकते हैं।

#your-money

## Russia-Ukraine War: Joe Biden और मार्क जुकरबर्ग समेत 963 हस्तियों को रूस में नो एंट्री, जानिए क्यों?
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 22 May 2022 12:40 PM UTC+00

Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के युद्ध (Russia-Ukraine War) के बीच यूरोपीय देशों और अमेरिका ने रूस पर कई पाबंदियां लगाई हैं। हालांकि, रूस पर इन पाबंदियों का कोई असर नहीं पड़ता दिख रहा है



This post first appeared on Hindi News 18, please read the originial post: here

Share the post

HindiMoneycontrol Top Headlines: Digest for May 23, 2022

×

Subscribe to Hindi News 18

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×