Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

HindiMoneycontrol Top Headlines: Digest for May 24, 2022

## जब बेनजीर भुट्टो ने लव मैरिज का सपना छोड़ परिवार के कहने पर कर ली थी शादी
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 23 May 2022 07:31 AM UTC+00

सुरेंद्र किशोर

बेनजीर भुट्टो ने अपने परिवार के कहने पर अरेंज मैरेज के लिए हामी भर दी थी। और, इस तरह उन्होंने अपने एक अरमान की कुर्बानी दे दी। बेनजीर का अरमान था कि "मैं किसी ऐसे व्यक्ति से शादी करूंगी जिसे मैं जानती -समझती हो। मुझे उससे इतना प्यार हो जाए कि मैं उससे शादी करने की तमन्ना करने लगूं।" पर, यह हो न सका। आत्मकथा में वह लिखती हैं कि "मेरे राजनीतिक जीवन ने ऐसी किसी स्थिति का रास्ता पूरी तरह बंद कर दिया था। किसी से भी, जहां दूर -दूर तक ऐसी बात न हों, वहां भी, जरा सी अंतरंगता दिखने पर अफवाहें फैलने और तिल का ताड़ बनने में देर न लगती।"

"पूरब की बेटी" नामक अपनी जीवनी में, बेनजीर ने लिखा है कि ज्यादातर पूरब वालों में, परिवार की तरफ से तय शादी ही की जाती है। हालांकि मेरे लिए ऐसा होना एक इत्तेफाक की बात थी। बेनजीर के माता-पिता ने प्रेम विवाह किया था। उस पृष्ठभूमि से उत्साहित बेनजीर ने सोचा था कि "मैं किसी के प्रेम में पहले डूबूंगी, फिर उससे शादी करूंगी। पर मेरी निजी जिंदगी ने सन 1987 में एक नाटकीय मोड़ लिया,जब मैंने अपने परिवार के कहने पर एक तय की हुई शादी के लिए हामी भर दी।अपने राजनीतिक जीवन के हित में मुझे अपने अरमान की कुर्बानी देनी पड़ी।"

बेनजीर के अनुसार, "शादी के लिए रिश्ते पहले से ही आने लगे थे। मैं एक पुराने और पाकिस्तान के इज्जतदार घराने की लड़की थी। उस समय प्रधान मंत्री की बेटी तो थी ही। ग्रेजुएशन स्तर की पढ़ाई करते समय अमेरिका में मैं स्त्री आंदोलनों का विकास होता देख रही थी तभी से मेरा यह सोचना था कि शादी और आजीविका दोनों में आपस में कोई विरोध नहीं है। इन्हें साथ -साथ निभाया जा सकता है। मैं किसी ऐसे आदमी से शादी करने को तैयार थी जो अपने जीवन में कुछ उद्देश्य लेकर चल रहा हो और वह मुझे भी ऐसा करने की आजादी दे। पर फौजी विद्रोह ने ऐसे किसी विचार को छितरा दिया।

हालांकि मेरे लिए रिश्ते मार्शल लॉ के कुछ वर्षों के दौरान भी आते रहे, पर मैं उन्हें ठुकरा देती रही। मैं उस दौर में शादी जैसा सुख पाना कैसे सोच सकती थी, जब मेरे पिता जेल में थे और उनके जीवन पर खतरा मंड़रा रहा था। मेरे पिता की हत्या के बाद मेरी शादी जैसा सवाल और भी ज्यादा बेमानी हो गया। मैंने यहां तक कि इस बारे में बात भी करने से इनकार कर दिया। मैं अपने पिता की मौत से बहुत विह्वल हो गई थी।
'विकास देखना है, तो इटली का चश्मा उतारो भारतीय चश्मा पहनो', राहुल गांधी पर गृह मंत्री अमित शाह का पलटवार
याद रहे कि जनरल जिया उल हक के मार्शल लॉ शासन काल में सन 1979 में बेनजीर के पिता जुल्फीकार अली भुट्टो को जेल में ही फांसी पर लटका दिया गया था। भुट्टो पर एक हत्या का आदेश देने के आरोप था। बेनजीर ने लिखा कि "सन 1980 में मेरी मां ने जब मेरी शादी की बात मुझसे चलाई तो मैंने साफ मना कर दिया। मैं और दो साल रुकना चाहती थी। दरअसल यह न केवल मेरी अपने पिता को श्रद्धांजलि थी, बल्कि अपनी जिंदगी में दर्द से इतनी भरी हुई थी कि उसमें ऐसी किसी खुशी की गुंजाइश ही नहीं थी। बाद में मेरी मां और आंटी मन्ना ने मुझसे एक प्रस्ताव को लेकर बात की।

एक जरदारी खानदान का लड़का था जिसके लिए बात चलाई जा रही थी। आसिफ नाम था उसका। मुझे बाद में पता चला कि आंटी मन्ना ने जरदारी लोगों से आसिफ के बारे में, मेरी मां से भी बात करने से पहले, पूरी जानकारी जुटा ली थी। आसिफ ने लंदन सेंटर ऑफ इकोनोमिक्स एंड पालिटिकल स्टडीज में पढ़ाई की थी। बड़ी जायदाद, खेती बाड़ी और इमारतें बनवाने का उसका काम था। उसे तैराकी करने, स्क्वैश खेलने और पोलो का शौक था। उसे पढ़ने का भी शौक था।

उसके पिता जनाब हाकिम अली जो नेशनल असेम्बली के सदस्य थे, अब एक अवामी नेशनल पार्टी के वाइस प्रसिडेंट थे और MRD के सदस्य थे। उन्होंने कहा था कि मेरा खैर बेनजीर की बराबरी तो नहीं कर सकता, लेकिन पढ़ने का शौक उसे भी है। आंटी मन्ना आसिफ परिवार की पुरानी दोस्त हैं। उन्होंने भी एक बार दुल्हे से मिलना चाहा। आसिफ को उनके घर बुलाया गया। जहां उसने सारे इम्तहान पास कर लिये।

छरहरा स्मार्ट जिस्म और उस पर पोलो खेलने का लिवास-सब कुछ संतोषजनक रहा। आंटी मन्ना ने इंगलैंड में मेरी मां से संपर्क किया। अंततः आसिफ अली जरदारी से सन 1987 के अंत में बेनजीर की शादी हो गई।

अपनी शादी के बारे में बेनजीर ने प्रेस बयान में कहा कि "अपने मजहब की रीति और अपने परिवार की तरफ से अपनी जिम्मेदारियों को ध्यान में रखते हुए मैं शादी के उस प्रस्ताव पर अपनी सहमति देती हूं जिसे मेरी मां बेगम नुसरत भुट्टो ने मेरे सामने रखा था। मेरी यह शादी किसी भी तरह मेरे राजनीतिक मंसूबों को नहीं बदलती।"

(लेखक राजनीतिक मामलों के जानकार और वरिष्ठ पत्रकार हैं)

#politics

## Share Market Live Update: उतार-चढ़ाव के बीच बाजार में बढ़त , मेटल फिसले, ऑटो , रियल्टी चढ़े
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 23 May 2022 08:12 AM UTC+00

Share Market Live Update-

Market At Pre-Open- प्री-ओपनिंग सेशन में बाजार की शुरुआत  मजबूती के साथ हुई नजर आ रही है। सेंसेक्स 219.16 अंक यानी 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 54,545.55 के स्तर पर नजर आ रहा है। निफ्टी 16.20 अंकों की बढ़त के साथ 16285.79 के स्तर पर नजर आ रहा है ।

एशिया, SGX NIFTY और DOW FUTURES में मजबूती

हफ्ते के पहले दिन ग्लोबल मार्केट से संकेत अच्छे नजर आ रहे है। एशिया की मजबूत शुरुआत हुई है। SGX NIFTY में 100 अंकों उछाल देखने को मिल रहा है। DOW FUTURES भी करीब 250 POINT ऊपर नजर आ रहा है। हालांकि अमेरिकी बाजार शुक्रवार को मिलेजुले बंद हुए थे।

टैक्स घटने से पेट्रोल और डीजल हुआ सस्ता

महंगाई पर केंद्र सरकार ने वार किया है। पेट्रोल पर 8 रुपये तो डीजल पर 6 रुपये एक्साइज ड्यूटी घटाने का एलान है। । रसोई गैस और फर्टीलाइजर पर सब्सिडी बढ़ी है। महाराष्ट्र, केरल और यूपी सहित कई राज्यों ने पेट्रोलियम पर वैट भी घटाया है।

स्टील और प्लास्टिक सेक्टर को सरकार का बड़ा बूस्टर

स्टील और प्लास्टिक के कच्चे माल पर इंपोर्ट ड्यूटी घटाने और तैयार माल पर एक्सपोर्ट ड्यूटी बढ़ाने का फैसला लिया है। सीमेंट सस्ता करने का भी ऐलान किया गया है। वित्त मंत्री ने सीमेंट की उपलब्धता बढ़ाने की बात कही है। आज स्टील और सीमेंट शेयरों में एक्शन बढ़ सकता है।

NTPC के अच्छे नतीजे, श्री सीमेंट ने किया निराश

NTPC ने चौथी तिमाही में अनुमान से अच्छे तिमाही नतीजे पेश किए । रेवेन्यू 24% तो मुनाफे में 25% की ग्रोथ दिखी है। मार्जिन में 6% का उछाल देखने को मिल रहा है। वहीं श्री सीमेंट का प्रॉफिट 16% घटा है और मार्जिन पर तगड़ी मार पड़ी है।

दावोस में आज से WORLD ECONOMIC FORUM

दावोस में आज से WORLD ECONOMIC FORUM का आगाज होगा । वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल भारतीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई करेंगे । दुनिया को बदलते भारत की ताकत से रूबरू इंडियन डेलिगेशन कराएगा ।

#markets

## Omicron के नए वेरिएंट BA.4 और BA.5 ने भारत में किया अटैक, क्या नई लहर आ सकती है?
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 23 May 2022 08:21 AM UTC+00

कोरोना के घटते मामलों के बीच भारत में एक नए वेरिएंट ने दस्तक दी है। हैदराबाद में BA.4 ओमीक्रोन वेरिएंट का पहला केस सामने आया है। इसके बाद तेलंगाना में BA.5 वेरिएंट से संक्रमित मरीज सामने आया है। भारतीय मरीजों में कोविड के नए वेरिएंट की पहचान पर काम कर रहे वैज्ञानिकों के ग्रुप INSACOG के डेटा से यह जानकारी मिली है। जिस कोविड संक्रमित मरीज में BA.4 ओमीक्रोन वेरिएंट मिला है, उसका सैंपल 9 मई को लिया गया था। जनवरी से अमेरिका और यूरोप में ओमीक्रोन के कई वेरिएंट सामने आए हैं।

यह पहली बार है जब भारत में BA.4 और BA.5 वेरिएंट के केस दर्ज हुए हैं। BA.5 से संक्रमित मरीज में भी हल्के लक्षण पाए गए हैं। मरीज को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है। मरीज की यात्रा का पिछला रिकॉर्ड नहीं है। हैदराबाद और तमिलनाडु में केस आने के बाद वैज्ञानिक और ज्यादा सतर्क हो गए हैं।

BA4 से यूरोप अलर्ट

संक्रामक बीमारियों पर नजर रखने वाली यूरोपीय एजेंसी ने BA4 और BA.5 ओमीक्रोन वेरिएंट को 'वेरिएंट ऑफ कंसर्न' घोषित किया है। ये दोनों वेरिएंट ओमीक्रोन के ही सब वेरिएंट हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) इन दोनों सब-वेरिएंट्स को लेकर अलर्ट भी जारी कर चुका है। यूरोपीय एजेंसी का मानना है कि इन वेरिएंट का गंभीर असर हो सकता है और क्षेत्र में महामारी की स्थिति पर असर पड़ सकता है। BA4 और BA5 ओमीक्रोन वेरिएंट पहली बार जनवरी और फरवरी में दक्षिण अफ्रीका में सामने आए थे। इसके बाद इन दोनों वेरिएंट के चलते दक्षिण अफ्रीका, अमेरिका, यूके और जर्मनी-डेनमार्क जैसे यूरोपीय देशों में कोरोना की नई लहर आई।
Coronavirus: भारत में Omicron के BA.4, BA.5 सबवेरिएंट ने दी दस्तक, अब तक दो केस मिले
BA2 की जगह ले सकता है BA4

स्टडी रिपोर्ट के मुताबिक BA.4 और BA.5 दोनों वेरिएंट ओमीक्रोन के ओरिजिनल वर्जन से बिल्कुल अलग हैं। ऐसे में पहले के संक्रमण से बनी इम्युनिटी से बचने की क्षमता रखते हैं। इन नए वेरिएंट्स (BA4 और BA5) ने ओमीक्रोन के बीए2 वेरिएंट की जगह ले ली है, जो पहले कई देशों में फैल रहा था। फिलहाल बीए2 वेरिएंट देश के कई राज्यों में एक्टिव है।

#india

## ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेत, एशियाई बाजारों में बढ़त, लाल निशान में फिसला SGX NIFTY
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 23 May 2022 08:41 AM UTC+00

हफ्ते के पहले दिन ग्लोबल मार्केट से संकेत अच्छे नजर आ रहे है। एशिया की मजबूत शुरुआत हुई है। SGX NIFTY में 100 अंकों उछाल देखने को मिल रहा है। DOW FUTURES भी करीब 250 POINT ऊपर नजर आ रहा है। हालांकि अमेरिकी बाजार शुक्रवार को मिलेजुले बंद हुए थे।

शुक्रवार को अमेरिकी बाजार लगभग फ्लैट बंद हुए थे। Dow और S&P 500 में मामूली बढ़त देखने को मिली।S&P 500 में लगातार 7वें हफ्ते गिरावट रही। Nasdaq 33 प्वाइंट फिसलकर बंद हुआ। एशियाई बाजारों के लिए सकारात्मक संकेत मिल रहे है। एनर्जी की कीमतों में तेजी जारी है। ब्रेंट का भाव $113 के पार निकला है। नेचुरल गैस की कीमत $8 के ऊपर निकला है।
डॉलर इंडेक्स 103 के नीचे फिसला है।

Share Market Live Update: SGX NIFTY दे रहा संकेत, मजबूत हो सकती है भारतीय बाजार की शुरुआत

इधर US फ्यूचर्स में तेजी देखने को मिल रही है। 10 साल के US बॉन्ड की यील्ड 2.81% के करीब है। FOMC के मई मिनट्स बुधवार को आएगा जबकि गुरुवार को अहम आंकड़े आएंगे । US के Q1 GDP का दूसरा अनुमान और US बरोजगारी दर के आंकड़े सामने आएंगे।

इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। SGX NIFTY 14.00 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.50 फीसदी की बढ़त के साथ 26,872.01 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.23 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.27 फीसदी चढ़कर 16,188.43 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 1.44 फीसदी की गिरावट के साथ 20,419.61 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.54 फीसदी की गिरावट के साथ 3,129.53 के स्तर पर दिख रहा है।

#markets

## खबरों के दम पर आज इन शेयरों में दिख सकता है भरपूर एक्शन, हो सकती है तगड़ी कमाई
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 23 May 2022 08:54 AM UTC+00

Stocks In News Today: शेयरों की हर चाल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।
फोकस में ग्लेनमार्क

USFDA ने गोवा प्लांट की जांच पूरी की है। गोवा प्लांट के लिए USFDA ने 5 आपत्तियां जारी कीं है। 12 मई से 20 मई के बीच जांच हुई थी। USFDA ने अमेरिका के Monro प्लांट पर 17 आपत्तियां कीं दी है। अगस्त 2021 में ही Monro प्लांट से सभी प्रोडक्ट वापस लिए थे।
फोकस में सीमेंट कंपनियां

FM निर्मला सीतारमण का सीमेंट सस्ता करने का एलान किया है। वित्त मंत्री ने सीमेंट की उपलब्धता बढ़ाने की बात कही है ।

ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेत, एशियाई बाजारों में बढ़त, लेकिन लाल निशान में फिसला SGX NIFTY

फोकस में फर्टिलाइजर शेयर

सरकार ने फर्टिलाइजर पर अतिरिक्त 1.10 लाख करोड़ सब्सिडी का फैसला किया है।

स्टील सेक्टर को बड़ा बूस्टर

सरकार ने कोकिंग कोल, सेमी-कोक पर ड्यूटी हटाई है। कोकिंग कोल, सेमी-कोक पर अभी 5% इंपोर्ट ड्यूटी लगती है। आयरन ओर पैलेट पर 45% की एक्सपोर्ट ड्यूटी लगी है। चुनिंदा पिग आयरन, फ्लैट रोल्ड प्रोडक्ट पर 15% एक्सपोर्ट ड्यूटी है।

आज आने वाले तिमाही नतीजे

Zomato, TRF, SAIL, Bharat Electronics, Nelcast, Pricol, The Ramco Cement, TTK Healthcare, Patel Engineering, Igarashi Motors, Graphite India, Divi's Lab के चौथी तिमाही के नतीजे आज आएंगे।

फोकस मे NTPC Q4

31 मार्च 2022 को समाप्त इस तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 14 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 5,167 करोड़ रुपये पर रहा है। जो कि वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में 4,542 करोड़ रुपये पर रहा था। वहीं तिमाही आधार पर कंपनी के मुनाफे में 14.8 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली क्योंकि इसी वित्त वर्ष की अक्टूबर -दिसंबर यानी तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 4,499 करोड़ रुपये रहा।

मार्च 2022 में खत्म हुई चौथी तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेटेड आय सालाना आधार पर 23 फीसदी की बढ़त के साथ 37,085 करोड़ रुपये पर रहा है। जो कि इसके पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 30,103 करोड़ रुपये पर रहा था। तिमाही आधार पर कंपनी की आय में 11.4 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

#markets

## Petrol Diesel Price: मुंबई मे कम हुए पेट्रोल और डीजल के रेट, जानिए आपके शहर में क्या है कीमत
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 23 May 2022 08:59 AM UTC+00

Petrol Diesel Price: मोदी सरकार ने बीते हफ्ते पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम की है, जिसके बाद से कई राज्यों ने भी ईंधन पर वैट कम किया है। कल महाराष्ट्र सरकार ने ईंधन पर वैट घटाया जिसके बाद मुंबई में पेट्रोल और डीजल का रेट घट गया है। आज ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने रेट जारी कर दिये हैं। कंपनियों के मुताबिक दिल्ली में इंडियन ऑयल (Indian Oil) के पंप पर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर हो गई है। मुंबई में पेट्रोल के दाम 111.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 97.28 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

महाराष्ट्र सरकार ने घटाया वैट

दरअसल, केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 9 रुपये और डीजल पर 7 रुपये एक्साइज ड्यूटी कम कर दी है। जिसके बाद राजस्थान, केरल, महाराष्ट्र जैसे राज्यों ने पेट्रोल और डीजल पर वैट कम कर दिया है। महाराष्ट्र सरकार ने पेट्रोल पर 2.08 रुपये और डीजल पर 1.44 रुपये वैट घटाया है। देश भर में 7 अप्रैल से पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर थे लेकिन फिर बीते शनिवार को सरकार ने ड्यूटी घटा दी।

ये है बड़े शहरों में रेट

दिल्ली में पेट्रोल के दाम 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 89.62 रुपये रुपये प्रति लीटर हैं।

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के दाम 111.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 97.28 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

कोलकाता में पेट्रोल के दाम 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 92.76 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं।

चेन्नई में पेट्रोल के दाम 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 94.24 रुपये प्रति लीटर हैं।

बेंगलुरु में पेट्रोल के दाम 101.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 87.89 रुपये प्रति लीटर हैं।

गुड़गांव में पेट्रोल के दाम 97.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 90.05 रुपये प्रति लीटर हैं।

भोपाल में पेट्रोल की कीमत 108.65 रुपये तो डीजल 93.90 रुपये प्रति लीटर है

जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.72 रुपये है।

रांची में पेट्रोल के लिए 99.84 रुपये तो डीजल के लिए 94.65 देने होंगे।

पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.04 रुपये है।

ऐसे चेक करें आज के नए



This post first appeared on Hindi News 18, please read the originial post: here

Share the post

HindiMoneycontrol Top Headlines: Digest for May 24, 2022

×

Subscribe to Hindi News 18

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×