Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

HindiMoneycontrol Top Headlines: Digest for May 25, 2022

## Aether Industries IPO: आज खुल रहा है केमिकल कंपनी का इश्यू, क्या निवेश करना ठीक होगा?
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 24 May 2022 07:32 AM UTC+00

Aether Industries IPO: स्पेशियल्टी केमिकल बनाने वाली कंपनी एथर इंडस्ट्रीज का IPO आज 24 मई को खुल रहा है और 26 मई को बंद हो जाएगा। कंपनी का इश्यू प्राइस 610-642 रुपए है। Aether Industries 800 करोड़ रुपए का इश्यू ला रही है। इश्यू का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व है। रिटेल इनवेस्टर्स के लिए 35% और नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए 15% इश्यू अलग रखा गया है।
क्या है ग्रे मार्केट प्रीमियम?

ग्रे मार्केट में Aether Industries के अनलिस्टेड शेयर 10 रुपए प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी का इश्यू 642 रुपए है। इस हिसाब से ग्रे मार्केट में Aether Industries के शेयर 652 (642+10) रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं।

लिस्टिंग के बाद Aether Industries, इस सेक्टर की क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी, नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल, Vinati Organics, PI Industries और Fine Organic Industries जैसी प्रतिस्पर्धी कंपनियों की लिस्ट में शामिल हो जाएगी।

रेलिगेयर ने दी न्यूट्रल रेटिंग

बिज़नेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रेलिगेयर ब्रोकिंग ने इस इश्यू के लिए न्यूट्रल रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि कंपनी अपने अलग फोर्टफोलियो के साथ इंडस्ट्री में उभरते ट्रेंड्स से लाभ उठाने के लिए अच्छी स्थिति में है।

एनालिस्ट्स का मानना है कि भारत का स्पेशियल्टी केमिकल मार्केट कैलेंडर वर्ष 20-25 के दौरान 11.2 फीसदी सीएजीआर दर से बढ़ने का अनुमान है। इसे देखते हुए, कंपनी को अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ने से फायदा होने का अनुमान है।

हालांकि ब्रोकरेज का मानना है कि मजबूत वित्तीय प्रदर्शन के बावजूद, कच्चे माल की कीमतों में उतार-चढ़ाव और भारी कर्ज जैसे फैक्टर्स कंपनी के प्रदर्शन पर असर डालते रहेंगे। इसीलिए ब्रोकरेज ने आईपीओ के लिए न्यूट्रल रेटिंग दी है।

Venus Pipes और Delhivery के शेयरों की लिस्टिंग आज, जानिए ग्रे मार्केट और एक्सपर्ट्स क्या जता रहे हैं उम्मीद

एंजेल वन ने दी सब्सक्राइब की सलाह

एंजेल वन (Angel One) के एनालिस्ट्स का मानना है कि वित्त वर्ष 19-21 के दौरान उसके ऐतिहासिक राजस्व और मुनाफे में 50 फीसदी और 75 फीसदी सीएजीआर को देखते हुए एथर की वैल्यूएशंस उचित लगती है। सब्सक्रिप्शन के लिए इश्यू बेहतर लगता है। इसलिए ब्रोकरेज ने इश्यू को 'सब्सक्राइब' रेटिंग दी है।

क्या करती है कंपनी?

वर्ष 2013 में स्थापित कंपनी एडवांस इंटरमीडिएट और स्पेशियलिटी केमिकल का उत्पादन करती है। गुजरात में Aether की दो इकाइयां हैं। कंपनी की एक इकाई करीब 3,500 वर्ग मीटर में फैली है जिसमें उसकी रिसर्च एंड डेलवपमेंट यूनिट के साथ ही एनालिटिकल साइंस लैबोरेटरी, पायलट प्लांट, CRAMS फैसिलिटी और हाइड्रोजेनेशन इकाई स्थित है। कंपनी की दूसरी इकाई 10,500 वर्ग मीटर में फैली हुई है जो मुख्यत: उत्पादन इकाई है। इसकी उत्पादन क्षमता 6,096 MT प्रति वर्ष है।

Power Grid ने किया 2.25 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान, इन 5 फैक्ट्स से समझें कैसे भरी निवेशकों की झोली

एथर की इस इश्यू से मिली 627 करोड़ रुपये की धनराशि से ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट्स बनाने, कर्ज चुकाने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल करेगी। एथर ने दिसंबर, 2021 में समाप्त नौ महीनों के दौरान नेट प्रॉफिट में 18.45 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की।

#ipo

## Share Market Live Update: SGX NIFTY दे रहा संकेत, मिली -जुली हो सकती है भारतीय बाजार की शुरुआत
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 24 May 2022 08:08 AM UTC+00

Share Market Live Update-

ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत

ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत नजर आ रहे है। एशिया की कमजोर शुरुआत हुई है। SGX NIFTY में हल्की बढ़त देखने को मिली है। DOW FUTURES 120 अंक नीचे कारोबार कर रहा है। हालांकि बैंक और टेक शेयरों में खरीदारी से कल अमेरिकी बाजार मजबूत बंद हुए थे। DOW 600 प्वाइंट से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ था।

BEL, रैमको सीमेंट के कमजोर नतीजे

BEL ने चौथी तिमाही में अनुमान से कमजोर नतीजे पेश किए है। कंपनी का मुनाफा16% घटा है। कच्चे माल की ऊंची कीमतों से मार्जिन पर भी दबाव देखने को मिला है। वहीं रैमको सीमेंट का प्रॉफिट 42% घटा है और मार्जिन 10% से ज्यादा गिरा है।

DELHIVERY और VENUS PIPES की आज लिस्टिंग

DELHIVERY और VENUS PIPES के IPO की आज लिस्टिंग होगी । वहीं आज से AETHER INDUSTRIES का इश्यू खुल रहा है। प्राइस बैंड 610 से 642 रुपये है। कंपनी की 808 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी है। एंकर निवेशकों से 240 करोड़ रुपये जुटाए है।

ADANI PORTS और GRASIM के नतीजे आज

निफ्टी की 2 कंपनियां ADANI PORTS और GRASIM आज चौथी तिमाही के तिमाही नतीजे पेश करेंगी। ADANI PORTS का मुनाफा 21 फीसदी बढ़ सकता है। BALRAMPUR CHINI, IPCA LABS, METROPOLIS HEALTH और STRIDES PHARMA के नतीजों का भी इंतजार होगा।

आज क्वाड समिट में शामिल होंगे PM मोदी

टोक्यो में आज क्वाड समिट में PM मोदी शामिल होंगे। प्रधानमंत्री मोदी,अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, जापानी और ऑस्ट्रेलियाई PM के साथ अलग-अलग द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे।

#markets

## कोरोना महामारी अभी पूरी तरह नहीं हुई खत्म, WHO ने दी ये चेतावनी
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 24 May 2022 08:24 AM UTC+00

पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में भले ही गिरावट आई हो, लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेताया है कि अभी कोविड महामारी खत्म नहीं हुई है। उन्होंने सरकारों से कहा, 'हम अपने जोखिम पर हमारे बचाव नियमों में कमी करें। जिनेवा में संगठन की सालाना मीटिंग की शुरुआत करते हुए WHO चीफ टेड्रोस अदानोम घेब्रेयसस ने मौजूद अधिकारियों से कहा, सैंपल की जांच और जीनोम सिक्वेंसिंग (Genome Sequencing) में कमी का मतलब है कि हम वायरस की मौजूदगी को लेकर अपनी आंखें मूंद रहे हैं।

WHO चीफ ने इस बात का भी जिक्र किया कि कम आय वाले देशों के करीब एक अरब लोगों को अब भी कोरोना वायरस की वैक्सीन नहीं दी जा सकी है।

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के हालात पर एक वीकली रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि नए मामलों में मार्च के बाद से कई हफ्तों तक कमी देखी गई है। इतना ही नहीं मौत के मामलों में भी कमी आई है। उन्होंने आगे कहा कि हालात में सुधार और दुनिया की 60 फीसदी आबादी का वैक्सीनेशन होने के बावजूद जब तक महामारी हर जगह खत्म नहीं हो जाती, तब तक ये हर जगह खत्म नहीं होगी। बता दें कि कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप यूरोप, चीन, दक्षिण कोरिया जैसे देशों में अभी बना हुआ है। दक्षिण कोरिया में कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद तेजी से बढ़ रही है।
Monkeypox का खतरा: मुंबई ने संभावित मरीजों के लिए तैयार किया आइसोलेशन वार्ड, एयरपोर्ट पर यात्रियों की हो रही जांच
10 लाख महिला आशा स्वयंसेवकों को किया सम्मानित

WHO ने भारत की 10 लाख महिला आशा स्वयंसेवकों को सम्मानित किया। आशा स्वयंसेवकों को यह सम्मान ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने और देश में कोविड महामारी के खिलाफ अभियान में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए दिया गया है। बता दें कि भारत में कोरोना वायरस महामारी के पीक पर रहने के दौरान रोगियों का पता लगाने के लिए घर-घर जाकर जांच करने को लेकर आशा कार्यकर्ता विशेष तौर पर चर्चा में आईं।

#world

## Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 24 May 2022 08:31 AM UTC+00

कल यानी 23 मई को बाजार में भारी वोलैटिलिटी देखने को मिली थी। कल के भारी उतार-चढ़ाव वाले कारोबारी दिन में सेंसेक्स-निफ्टी हल्की गिरावट के साथ सपाट बंद हुए थे। आयरन ओर और कुछ स्टील इंटरमीडियरीज पर सरकार द्वारा एक्सपोर्ट ड्यूटी लगाए जाने के बाद मेटल शेयरों में बिकवाली देखने को मिली जिससे पूरे बाजार पर दबाव आया। कारोबार के अंत में कल सेंसेक्स 37.78 अंक यानी 0.07 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 54,288.61 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 51.45 अंक यानी 0.32 फीसदी टूटकर 16,214.70 के स्तर पर बंद हुआ।

LKP securities के एस रंगनाथन का कहना है कि रुस और यूक्रेन की लंबी खिंचती लड़ाई और इसकी वजह से लगातार आ रहा महंगाई का दबाव निवेशकों और ट्रेडरों के दिमाग पर हावी होता नजर आ रहा है। महंगाई से निपटने के लिए भारत सरकार की तरफ से बाजार से अतिरिक्त उधारी की संभावना ने भी बाजार पर दबाव बनाया है।

Kotak Securities के श्रीकांत चौहान का कहना है कि मजबूत शुरुआत के बाद कल बाजार अपनी शुरुआती बढ़त बनाए रखने में नाकामयाब रहा और कारोबार के अंत में हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ। टेक्निकल नजरिए से देखें तो इंट्राडे चार्ट पर निफ्टी ने एक डबल टॉप फॉर्मेशन बना लिया है। इसी तरह डेली चार्ट पर इसने एक हैमर कैंडलिस्टिक फॉर्मेशन बना लिया है जो काफी हद तक निगेटिव है।

Adani Power के शेयरों ने छुआ 327 रुपये का नया रिकॉर्ड स्तर, जानिए क्यों आ रही इसमें तेजी

आज ड्रे ट्रेडर्स के लिए 16,200 का लेवल एक अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। अगर निफ्टी इसके नीचे फिसलता है तो यह हमें 16,100-16,050 की तरफ जाता नजर आ सकता है। वहीं अगर निफ्टी 16,200 के ऊपर मजबूती दिखाता है तो 16,300 का इंट्राडे ब्रेकआउट इसके लिए काफी अहम होगा। अगर ऊपर की तरफ 16300 का स्तर टूट जाता है तो फिर निफ्टी हमें 16,400-16,475 की तरफ जाता नजर आ सकता है।

बाजार में आज कहां रहे नजर

ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत

ग्लोबल मार्केट से आज मिलेजुले संकेत मिल रहे हैं। एशिया की कमजोर शुरुआत देखने को मिली है। SGX NIFTY में हल्की बढ़त पर कारोबार हो रहा है। DOW FUTURES 120 अंक नीचे है। हालांकि बैंक और टेक शेयरों में खरीदारी से कल अमेरिकी बाजार मजबूत बंद हुए थे। DOW कल 600 अंक से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ था।

US मार्केट कल अच्छी तेजी के साथ बंद हुए

Dow में 600 अंक से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली थी। वहीं, S&P 500 में 1.9 फीसदी और Nasdaq में 1.6 फीसदी की तेजी रही थी। कल को कारोबार में यूएस में बैंक और टेक शेयरों में जबरदस्त खरीदारी दिखी थी। S&P 500 के सभी 11 सेक्टर हरे निशान में बंद हुए थे।यूएस में पहली तिमाही के नतीजों का आखिरी दौर चल रहा है। S&P की 474 कंपनियां अपने नतीजे घोषित कर चुकी हैं। ज्यादातर कंपनियों के नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे हैं। आज फेड चेयरमैन का बयान आएगा। बुधवार को FOMC मिनट्स जारी होंगे। हालांकि आज US फ्यूचर्स में गिरावट देखने को मिल रही है।

उधर ब्रेंट का भाव 113 डॉलर के करीब बरकरार है। वहीं, डॉलर इंडेक्स 103 से नीचे फिसल गया है। इस बीच डॉलर के कमजोर होने से सोने की चमक बढ़ी है। COMEX पर सोना 1850 डॉलर के करीब दिख रहा है।

FII और DII आंकड़े

23 मई को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1951 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1445 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

F&O में FII

23 मई को FII ने इंडेक्स फ्यूचर्स में 42 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इंडेक्स ऑप्शन में इनकी तरफ से 2100 करोड़ रुपए की खरीदारी देखने को मिली। जबकि स्टॉक फ्यूचर्स में FII ने 399.6 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

24 मई को NSE पर 3 स्टॉक F&O बैन में हैं। इनमें Delta Corp, GNFC और Indiabulls Housing Finance के नाम शामिल हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

आज आने वाले नतीजे

ADANI PORTS,GRASIM,BALRAMPUR CHINI,IPCA LABS,METROPOLIS HEALTH,STRIDES PHARMA,AMRUTANJAN,ASTER DM,BANK OF INDIA,BAYER CROP,DALMIA SUGAR,DCW,ECLERX,GABRIEL INDIA,GLOBUS SPIRITS,GUJARAT ALKALIES,JM FINANCIAL,JYOTHY LAB,LATENT VIEW,LUMAX IND,MINDA INDUSTRIES,MTAR TECH,NFL,NIIT,PHOENIX MILLS,RAILTEL,SHREE RENUKA SUGARS,RITES,SUBROS और TEGA INDUSTRIES के नतीजों मार्च तिमाही के नतीजे आने वाले हैं।

BEL, रैमको सीमेंट के कमजोर नतीजे

BEL ने चौथी तिमाही में अनुमान से कमजोर नतीजे पेश किए हैं। कंपनी का मुनाफा 16 फीसदी घटा है। कच्चे माल की ऊंची कीमतों से मार्जिन पर भी दबाव दिखा है। वहीं रैमको सीमेंट का प्रॉफिट 42 फीसदी घटा है। कंपनी का मार्जिन 10 फीसदी से ज्यादा गिरा है।

DELHIVERY और VENUS PIPES की आज लिस्टिंग

DELHIVERY और VENUS PIPES के IPO की लिस्टिंग आज होगी। वहीं आज से AETHER INDUSTRIES का आईपीओ खुल रहा है। इस इश्यू का प्राइस बैंड 610 से 642 रुपये है। कंपनी की 808 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी है। कंपनी ने एंकर निवेशकों से 240 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

ADANI PORTS और GRASIM के नतीजे आज

निफ्टी की 2 कंपनियां अडानी पोर्ट्स (ADANI PORTS) और ग्रॉसिम (GRASIM) आज चौथी तिमाही के तिमाही नतीजे पेश करेंगी। अडानी पोर्ट्स का मुनाफा 21 फीसदी बढ़ सकता है। बलराम पुर चीनी (BALRAMPUR CHINI),इप्का लैब (IPCA LABS), मेट्रोपोलिस हेल्थ (METROPOLIS HEALTH) और स्ट्राइड फार्मा (STRIDES PHARMA)के नतीजों का भी इंतजार रहेगा।

आज क्वाड समिट में शामिल होंगे पीएम मोदी

PM मोदी टोक्यो में आज क्वाड समिट में शामिल होंगे। पीएम मोदी आज अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, जापानी और ऑस्ट्रेलियाई PM के साथ अलग-अलग द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे।

आज निफ्टी में क्या हो रणनीति

सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार का कहना है कि निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 16266-16323 पर और दूसरा बड़ा रजिस्टेंस 16391-16423 पर नजर आ रहा है। वहीं, इसके लिए 16166-16110 पर पहला बेस और 16066-16010 पर दूसरा बेस दिख रहा है। कल के कारोबार में आखिरी घंटे में तेज गिरावट देखने को मिली लेकिन 16200 कायम रहा। कल अमेरिकी बाजारों में अच्छी तेजी रही लेकिन डाओ फ्यूचर्स नीचे दिख रहा है। डॉलर इंडेक्स में तेज गिरावट आई है और ये 102 के करीब पहुंच गया है। वहीं, एशियाई बाजारों में कमजोरी है। इन सबको ध्यान में रखते हुए दूसरा बेस टूटने तक बिकवाली ना करें। खरीदारी के लिए शुरुआती कंसोलिडेशन का इंतजार करें। पहला बेस बेहद अहम है। 16166-16110 होल्ड हुआ तो पुलबैक संभव है। पुलबैक में 16266-323-391 तक की तेजी देखने को मिल सकती है। 16400-500 पर भारी कॉल राइटिंग हुई है।

आज निफ्टी बैंक में क्या हो रणनीति

वीरेंद्र कुमार के मुताबिक निफ्टी बैंक के लिए 34610-34878 पर पहला और 34970-35021 पर दूसरा बड़ा रजिस्टेंस है। वहीं इसके लिए 34271-34020 पर पहला और 33870-33740 पर दूसरा बड़ा बेस है। कल आखिरी घंटे की तेज गिरावट बेहद अहम है। 34800-35000 बड़ा सप्लाई जोन है। यहां कॉल राइटर्स हावी हैं। इसका 20 DEMA का स्तर यानी 35021, 34000 अच्छा बेस है। 34000 का स्तर टूटने तक शॉर्ट के बारे में ना सोचें। 34000 की पुट के OI में 20.5 लाख शेयर हैं। इब बैंक निफ्टी में 34000 के स्तर से पुलबैक संभव है। 34400-200 के कंसोलिडेशन पर खरीदें। आज बैंक निफ्टी में 34800 तक स्विंग संभव है।

#markets

## ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत, एशिया की कमजोर शुरुआत, SGX NIFTY में हल्की बढ़त
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 24 May 2022 08:42 AM UTC+00

ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत नजर आ रहे है। एशिया की कमजोर शुरुआत हुई है। SGX NIFTY में हल्की बढ़त देखने को मिली है। DOW FUTURES 120 अंक नीचे कारोबार कर रहा है। हालांकि बैंक और टेक शेयरों में खरीदारी से कल अमेरिकी बाजार मजबूत बंद हुए थे। DOW 600 प्वाइंट से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ था।

US मार्केट कल अच्छी तेजी के साथ बंद हुए थे। Dow में 600 प्वाइंट से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली। वहीं S&P 500 में 1.9% और Nasdaq में 1.6% की तेजी देखने को मिली। बैंक और टेक शेयरों में जबरदस्त खरीदारी के कारण S&P 500 के सभी 11 सेक्टर हरे निशान में बंद है। बता दें कि पहली तिमाही के नतीजों का आखिरी दौर है। S&P के 474 कंपनियां नतीजे घोषित कर चुकी हैं । ज्यादातर कंपनियों के उम्मीद से बेहतर नतीजे रहे है।

Share Market Live Update: SGX NIFTY दे रहा संकेत, मिली -जुली हो सकती है भारतीय बाजार की शुरुआत

बाजार की नजर आज आने वाले फेड चेयरमैन के बयान पर है। बुधवार को FOMC मिनट्स जारी होंगे। US फ्यूचर्स में गिरावट देखने को मिली। ब्रेंट का भाव $113 के करीब बरकरार है। डॉलर इंडेक्स 103 से नीचे फिसला है। डॉलर कमजोर होने से सोने की चमक बढ़ी है। COMEX पर सोना $1850 के करीब नजर आ रहा है।

इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। SGX NIFTY 22.00 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ 26,863.33 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में फ्लैट कारोबार होता नजर आ रहा है । ताइवान का बाजार 0.41 फीसदी गिरकर 16,090.87 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 1.31 फीसदी की गिरावट के साथ 20,200.91 के स्तर पर नजर आ रह



This post first appeared on Hindi News 18, please read the originial post: here

Share the post

HindiMoneycontrol Top Headlines: Digest for May 25, 2022

×

Subscribe to Hindi News 18

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×