Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

HindiMoneycontrol Top Headlines: Digest for May 26, 2022

## भारत में जल्द आने वाली है Covid-19 की चौथी लहर? महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने दिया बड़ा बयान
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 25 May 2022 08:18 AM UTC+00

भारत में ओमीक्रोन के सब वेरिएंट से संक्रमित नए मरीज सामने आ रहे हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि भारत में चौथी लहर जल्द ही दस्तक दे सकती है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Rajesh Tope) ने कहा है कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए देश में कोविड-19 की चौथी लहर की आशंका नहीं है। टोपे ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य में हर दिन करीब 200 से 250 मामले सामने आ रहे हैं और इनकी संख्या में ज्यादा वृद्धि नहीं हुई है।

टोपे ने आगे कहा कि कोविड-19 से ठीक होने की दर बेहतर है। महाराष्ट्र में वैक्सीनेशन से बेहतर नतीजे सामने आए हैं। लिहाजा मुझे लगता है कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए कोरोना वायरस संक्रमण की चौथी लहर के कोई आसार नहीं हैं। बता दें कि महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 326 नए मामले आए थे। इस दौरान किसी भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई। वहीं राज्य में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 78,82,802 हो गई है। अब तक राज्य में 1,47,856 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, रविवार को 251 मरीज ठीक हुए हैं। राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 1,903 है।
यह भी पढ़ें - Omicron BA.5: भारत में मिला ओमीक्रोन के सब-वेरिएंट BA.5 का दूसरा केस, BA.4 के भी मिल चुके हैं मरीज
बूस्टर डोज नहीं है जरूरी

स्वास्थ्य मंत्री से जब पूछा गया कि क्या कोरोना वायरस वैक्सीन की बूस्टर डोज लेना जरूरी है, इस पर टोपे ने कहा कि यह कोई जरूरी नहीं है। लेकिन हेल्थ और फ्रंटलाइन वर्कर्स, आवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों (essential service employees) और वरिष्ठ नागरिकों (senior citizens) को केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक बूस्टर शॉट दिए जा रहे हैं। हालांकि हमने सभी के लिए बूस्टर डोज अनिवार्य नहीं किया है। इसकी वजह ये है कि केंद्र सरकार की ओर से ऐसी कोई गाइडलाइंस नहीं है।

छत्रपति संभाजी राजे पर महाविकास आघाड़ी के नेता लेंगे निर्णय

महाराष्ट्र की छह सीटों पर होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए संभाजीराजे छत्रपति (Sambhajiraje Chhatrapati) का समर्थन करने के सवाल पर टोपे ने कहा, हम संभाजीराजे का सम्मान करते हैं और उनका समर्थन करने के मामले में अंतिम निर्णय महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बालासाहेब थोराट (Balasaheb Thorat) मिलकर लेंगे।
यह भी पढ़ें - Punjab: भ्रष्टाचार के आरोप में CM भगवंत मान ने स्वास्थ्य मंत्री को हटाया, पुलिस ने विजय सिंगला को किया गिरफ्तार
इन नेताओं का 4 जुलाई को कार्यकाल हो रहा है खत्म

महाराष्ट्र के छह राज्यसभा सदस्यों - पीयूष गोयल (Piyush Goyal), विनय सहस्त्रबुद्धे (Vinay Sahastrabuddhe) और विकास महात्मे (Vikas Mahatme) का 4 जुलाई को कार्यकाल खत्म हो रहा है। ये तीनों नेता BJP के हैं। वहीं पी चिदंबरम (कांग्रेस), प्रोफुल्ल पटेल (NCP) और संजय राउत (शिवसेना) का कार्यकाल भी 4 जुलाई को खत्म हो रही है। राज्यसभा के चुनाव 10 जून को होंगे। BJP अपने विधायकों की संख्या के आधार पर राज्यसभा की दो सीटें जीत सकती है जबकि महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ सहयोगी शिवसेना, कांग्रेस और NCP एक-एक सीट जीत सकती है। इसलिए मुकाबला छठी सीट के लिए होगा। कोल्हापुर शाही परिवार के सदस्य और छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज संभाजीराजे राज्य सभा के सदस्य थे, जिन्हें राष्ट्रपति ने मनोनीत किया था। लेकिन हाल ही में उन्होंने ऐलान किया है कि वो एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में राज्यसभा के लिए अगला चुनाव लड़ेंगे और सभी दलों से उन्होंने समर्थन करने की अपील की है।

#india

## Share Market Live Update: बाजार में तेजी कायम, निफ्टी 16200 के आसपास, बैंक शेयरों में बढ़त, आईटी फिसले
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 25 May 2022 08:22 AM UTC+00

Share Market Live Update- 

Market At Pre-Open- प्री- ओपनिंग सेंशन में बाजार में बढ़त देखने को मिली है। सेंसेक्स 210.01  अंक यानी 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 54,262.62 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 50.45 अंक यानी 0.31 फीसदी की मजबूती के साथ 16186.15 के स्तर पर नजर आ रहा है।

एशिया मिलाजुला, SGX NIFTY में बढ़त

ग्लोबल मार्केट से MIXED संकेत मिल रहे है। SGX NIFTY, DOW और NASDAQ FUTURES में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है। टेक शेयरों की कमजोरी से कल NASDAQ 2 परसेंट से ज्यादा टूटा था। वहीं SNAPCHAT 43 परसेंट से ज्यादा फिसला था। एशिया में मिलाजुला कारोबार हो रहा है।
1 जून से चीनी एक्सपोर्ट पर लिमिट
केंद्र सरकार ने 1 जून से चीनी एक्सपोर्ट पर लिमिट लगाने का फैसला किया है। सिर्फ 100 लाख टन तक के एक्सपोर्ट की ही इजाजत होगी । कंपनियों को चीनी विदेश भेजने से पहले सरकार से मंजूरी लेनी होगी। कल शुगर शेयरों में तेज बिकवाली दिखी थी ।

खाने का तेल होगा सस्ता

गेहूं और चीनी के बाद खाने के तेल की महंगाई के खिलाफ सरकार का एक्शन में नजर आ रहा है। सोयाबीन और सनफ्लावर ऑयल पर कस्टम ड्यूटी और सेस हटाई है। 2 साल तक सालाना 20 लाख टन इंपोर्ट टैक्स फ्री होगा।
ग्रासिम के सुस्त नतीजे

चौथी तिमाही में ग्रासिम ने पेश सुस्त नतीजे किए । टैक्स क्रेडिट के दम पर मुनाफा 76% बढ़ा है। अनुमान के आसपास रेवेन्यू रहे। मार्जिन पर तगड़ी मार पड़ी है। वहीं अदानी पोर्ट का प्रॉफिट 20% घटा है। मार्जिन में भी तेज गिरावट देखने को मिल रही है।

#markets

## Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 25 May 2022 08:35 AM UTC+00

कल यानी 24 मई को भारतीय बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। हालांकि बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी। लेकिन बाजार अपनी शुरुआती बढ़त को बनाए रखने में कामयाब नहीं रहा था। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 236.00 अंक यानी 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ 54052.61 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 89.50 अंक यानी 0.55 फीसदी टूटकर 16,125.2 के स्तर पर बंद हुआ था।

आज कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Kotak Securities के श्रीकांत चौहान का कहना है कि अब निवेशकों की नजर US FOMC मीटिंग के मिनट पर लगी हुई है। इससे यूएस फेड के रेट हाईक डायरेक्शन का पता चलेगा। निवेशकों के बीच नियरटर्म में ब्याज दरों में हो सकने वाली बढ़ोतरी और ग्रोथ पर पड़ने वाले इसके निगेटिव असर को लेकर तमाम अटकल लगाए जा रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि डेली चार्ट पर निफ्टी ने कल बियरिश कैंडल बनाया जो आगे और कमजोरी आने का संकेत है। जब तक निफ्टी 16250 के नीचे है। तब तक इस पर दबाव बना रहेगा। अगर निफ्टी नीचे की तरफ यह स्तर तोड़ता है तो यह हमें 16000-15050 की तरफ जाता नजर आ सकता है। वहीं दूसरी तरफ अगर निफ्टी 16250 के ऊपर ब्रेकआउट देता है तो यह हमें 16,325-16,375 तक जाता नजर आ सकता है।

Nifty में क्या हो रणनीति

सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार का कहना है कि निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 16221/33-16286 पर और दूसरा बड़ा रजिस्टेंस 16336-16391 पर नजर आ रहा है। इसके लिए पहला बेस 16091-16010 पर और दूसरा बड़ा बेस 15958-15910 पर दिख रहा है। बाजार में कल तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिला था। जिसके चलते कोई ट्रेड नहीं लिया था। इंडेक्स पर कॉल राइटर्स हावी हैं। 16400-500 कॉल पर 1.35 करोड़ शेयर का OI है। 16000-100 पुट में 1.2 करोड़ शेयर का OI है। इंडेक्स पर भरोसेमंद ट्रेड नहीं नजर आ रहा है। 16221-33 के ऊपर निकलने पर ट्रेड के मौके तलाशेंगे। निफ्टी के 16221-233(10DEMA) के ऊपर टिकने पर खरीदारी करें। 16286-336-391 तक की स्विंग तेजी संभव है। 16391-400 पर मुनाफा बुक करें। 16010 के नीचे फिसलने पर ही शॉर्ट ट्रेड लें।

Daily Voice: सेंसेक्स निफ्टी से निकट भविष्य में नया हाई बनाने की उम्मीद नहीं-GIC Re की राधिका रविशेखर

Nifty Bank में क्या हो रणनीति

सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार का कहना है कि NIFTY BANK के लिए पहला रजिस्टेंस 34520-34730 पर और दूसरा बड़ा रजिस्टेंस 34870-35006 पर दिख रहा है। इसके लिए पहला बेस 34110-34020 पर और दूसरा बेस 33860-33710 पर दिख रहा है। बैंक निफ्टी भी कल ऑप्शंस राइटर्स के जोन में रहा। 34500 पर कॉल और 34000 पर पुट राइटर्स जमे हुए हैं। आज भी यही दायरा कायम रहने की उम्मीद है। 34000 के नीचे फिसलने पर शॉर्ट ट्रेड संभव है। 34520 के ऊपर निकलने पर खरीदें, टारगेट 34730-870 का रखें। 34000-33940 के नीचे फिसलने पर बेचें, इसके लिए टारगेट 33860-710 का रखें।

ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत

ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत मिल रहे हैं। SGX NIFTY,DOW और NASDAQ FUTURES में हल्की बढ़त देखने को मिली है। टेक शेयरों की कमजोरी से कल NASDAQ 2 फीसदी से ज्यादा टूटा था। उधर एशिया में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है।

कल US मार्केट में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला था। Dow बढ़त के साथ बंद हुआ था। जबकि Nasdaq और S&P गिरकर बंद हुए थे। कारोबार के दौरान Dow 500 अंक तक फिसला था। Dow कल 48 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ था। Nasdaq में 270 और S&P 500 में 32 अंको की गिरावट देखने को मिली थी।

गाइडेंस में कटौती से Snapchat 43 फीसदी से ज्यादा लुढ़का है। Snapchat का भाव 2017 के IPO कीमतों से नीचे पहुंच गया। वहीं, कल के कारोबार में Meta में 7 फीसदी और Twitter में 5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। वहीं, Pinterest के शेयर 23 फीसदी लुढ़ककर बंद हुए। कल के कारोबार में सोशल मीडिया शेयरों के मार्केट कैप में 135 अरब डॉलर की कमी आई। Retailer Abercrombie और Fitch ने सेल्स आउटलुक कम किए है। सेल्स आउटलुक घटने को बाद कल के कारोबार में ये दोनों शेयर 28 फीसदी से ज्यादा लुढ़के हैं।

इस बीच ब्रेंट का भाव 114 डॉलर के करीब दिख रहा है। US में रियल एस्टेट का बुरा हाल है। US में घरों की बिक्री 2020 के निचले स्तर पर चली गई है। अप्रैल में घरों की बिक्री 16.6 फीसदी गिरकर 5.91 लाख पर आ गई है।

1 जून से चीनी एक्सपोर्ट पर लिमिट

केंद्र सरकार ने 1 जून से चीनी एक्सपोर्ट पर लिमिट लगाने का फैसला लिया है। अब सिर्फ 100 लाख टन तक के एक्सपोर्ट की ही इजाजत होगी। कंपनियों को चीनी विदेश भेजने से पहले सरकार से मंजूरी लेनी होगी। कल शुगर शेयरों में तेज बिकवाली दिखी थी।

खाने का तेल होगा सस्ता

गेहूं और चीनी के बाद अब खाने के तेल की महंगाई के खिलाफ सरकार का एक्शन देखने को मिला है। सोयाबीन और सनफ्लावर ऑयल पर कस्टम ड्यूटी और सेस हटा ली गई है। अब 2 साल तक सालाना 20 लाख टन इंपोर्ट टैक्स फ्री होगा।

ग्रासिम के सुस्त नतीजे

चौथी तिमाही में ग्रासिम ने सुस्त नतीजे पेश किए है। कंपनी का मुनाफा टैक्स क्रेडिट के दम पर 76 फीसदी बढ़ा है। रेवेन्यू अनुमान के आसपास रहे हैं। मार्जिन पर तगड़ी मार पड़ी है। वहीं अदानी पोर्ट का प्रॉफिट 20 फीसदी घटा है। मार्जिन में भी तेज गिरावट आई है।

मेट्रोपोलिस के नतीजे कमजोर

मेट्रोपोलिस के q4 नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं। कंपनी का मुनाफा 34 फीसदी से ज्यादा घटा है। रेवेन्यू 5 फीसदी बढ़ा है। लेकिन मार्जिन में 8 फीसदी से ज्यादा की तगड़ी मार पड़ी है। शेयर ऊंचाई से 52 फीसदी फिसल चुका है।

निफ्टी की 3 कंपनियों के नतीजे आज

आज निफ्टी की तीन कंपनियों कोल इंडिया, BPCL और अपोलो हॉस्पिटल के नतीजे आएंगे। कोल इंडिया का मुनाफा 18 फीसदी बढ़ सकता है। वहीं BPCLका प्रॉफिट 8 फीसदी बढ़ सकता है। BATA, INTERGLOBE AVIATION, NALCO और PFC समेत 6 वायदा कंपनियों के नतीजों का भी इंतजार रहेगा।

FII और DII आंकड़े

24 मई को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 2393.45 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1948.49 करोड़ रुपए की खरीदारी की। F&O पर नजर डालें तो 25 मई को F&O में FIIs की तरफ से 571.33 रुपए की खरीदारी हुई। FIIS ने इंडेक्स फ्यूचर में 643.94 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इनकी तरफ से इंडेक्स ऑप्शन में भी 512.09 करोड़ रुपए की बिकवाली देखने को मिली। वहीं, स्टॉक फ्यूचर्स में FIIs की तरफ से 1778.33 करोड़ रुपए की खरीदारी रही। जबकि स्टॉक ऑप्शन में FIIs ने -50.97 करोड़ रुपए की बिकवाली की।

आज आने वाले नतीजे

आज यानी 25 मई को BPCL, Coal India, Deepak Fertilisers, Apollo Hospitals Enterprises, HEG, NHPC, Easy Trip Planners, Fortis Healthcare, NALCO, GMM Pfaudler, InterGlobe Aviation, Jai Corp, Kolte-Patil Developers, Bata India, PFC, Suzlon Energy, Torrent Pharma, Whirlpool, MSTC, MOIL और Peninsula Land के मार्च तिमाही के नतीजे आने वाले हैं।

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

25 मई को NSE पर सिर्फ 1 स्टॉक F&O बैन में हैं। इसमें Indiabulls Housing Finance का नाम शामिल है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

#markets

## Petrol Diesel Price: पेट्रोल और डीजल के रेट जारी, टंकी फुल कराने से पहले चेक कर लें रेट
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 25 May 2022 08:36 AM UTC+00

Petrol Diesel Price: मोदी सरकार ने बीते हफ्ते पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने और उसके बाद कई राज्य सरकारों के वैट घटाने से रेट कम हुए। आज ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने रेट जारी कर दिये हैं। कंपनियों के मुताबिक दिल्ली में इंडियन ऑयल (Indian Oil) के पंप पर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर हो गई है। मुंबई में पेट्रोल के दाम 111.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 97.28 रुपये प्रति लीटर हैं।

 

ये है बड़े शहरों में रेट

दिल्ली में पेट्रोल के दाम 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 89.62 रुपये रुपये प्रति लीटर हैं।

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के दाम 111.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 97.28 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

कोलकाता में पेट्रोल के दाम 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 92.76 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं।

चेन्नई में पेट्रोल के दाम 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 94.24 रुपये प्रति लीटर हैं।

बेंगलुरु में पेट्रोल के दाम 101.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 87.89 रुपये प्रति लीटर हैं।

गुड़गांव में पेट्रोल के दाम 97.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 90.05 रुपये प्रति लीटर हैं।

भोपाल में पेट्रोल की कीमत 108.65 रुपये तो डीजल 93.90 रुपये प्रति लीटर है

जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.72 रुपये है।

रांची में पेट्रोल के लिए 99.84 रुपये तो डीजल के लिए 94.65 देने होंगे।

पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.04 रुपये है।

ऐसे चेक करें आज के नए दाम

पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, HPCL उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

केंद्र सरकार ने ड्यूटी फ्री 20 लाख MT सोयाबीन और सनफ्लावर ऑयल के आयात को मंजूरी दी

#petrol-diesel-prices

## Dividend Stocks : सरकारी बैंकों के प्रदर्शन में सुधार, अब केंद्र को देंगे 8,000 करोड़ रुपये का डिविडेंड
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 25 May 2022 08:37 AM UTC+00

Dividend Stocks : क्रेडिट ग्रोथ में बढ़ोतरी और एसेट क्वालिटी में सुधार के चलते सरकारी बैंकों (PSB) ने अपने शेयरहोल्डर्स को खासा डिविडेंड दिया है। इनमें से कई बैंक ऐसे हैं, जिन्होंने लगभग छह साल के अंतराल पर डिविडेंड दिया है।

सरकारी बैंकों से मिलने वाले डिविडेंड का सबसे ज्यादा फायदा सरकार को होता रहा है और इस बार उसे लगभग 8,000 करोड़ रुपये का डिविडेंड मिलने का अनुमान है। लाइवमिंट की एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है।

सेंट्रल बैंक पर लगी है रोक

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) को छोड़कर अन्य सरकारी बैंकों ने 31 मार्च को समाप्त वर्ष के दौरान प्रदर्शन में सुधार दर्ज किया है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया पर अभी तक कमजोर बैंकों के लिए लागू RBI के प्रॉम्प्ट करेक्टिव एक्शन (PCA) फ्रेमवर्क की सीमाएं लागू हैं।

कें



This post first appeared on Hindi News 18, please read the originial post: here

Share the post

HindiMoneycontrol Top Headlines: Digest for May 26, 2022

×

Subscribe to Hindi News 18

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×