Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

HindiMoneycontrol Top Headlines: Omicron: BA.4 और BA.5 से भारत में मची खलबली, इन लक्षणों को नजर अंदाज करना पड़ सकता है महंगा

पिछले दो साल से कोरोना वायरस की मार पूरी दुनिया झेल रही है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या कभी इस महामारी का अंत होगा? इस मामले में WHO का कहना है कि कोरोना के वेरिएंट या सब-वेरिएंट भविष्य में भी दिखाई देते रहेंगे। ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि इससे अपने बचाव के लिए हमेशा तैयार रहें। हालांकि ओमीक्रोन से संक्रमित मरीजों को शुरुआती लक्षणों से ही सावधान होने की जरूरत है। अगर थोड़ी भी ढिलाई बरती तो यह महामारी खतरनाक साबित हो सकती है।

कोरोना के ही वेरिएंट ओमीक्रोन का सब-वेरिएंट BA.1, BA.2 या स्टील्थ ओमीक्रोन और BA.3 के बाद अब देश में BA.4 और BA.5 ने भी दस्तक दे दी है। WHO की रिपोर्ट के अनुसार ओमीक्रोन के सब-वेरिएंट BA.4 अब तक 16 देशों में फैल चुका है। वहीं हाल ही में हैदराबाद और तेलंगाना में BA.4 और BA.5 से संक्रमित मरीजों ने भारत की टेंशन बढ़ा दी है।

कितना खतरनाक हैं BA.4 और BA.5

कोविड पर Technical Lead, WHO मारिया वान केरखोव ने बताया है कि कम से कम 16 देशों में करीब 700 BA.4 संक्रमित मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि ज्यादातर लोगों में इस संक्रमण के लक्षण हल्के ही देखे जा रहे हैं। ओमीक्रोन के सब-वेरिएंट BA.4 की ही तरह BA.5 भी कई देशों में लोगों को अपना शिकार बना चुका है। अब तक इस वेरिएंट के 17 देशों से करीब 300 मामले सामने आए हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि BA.4 ओमीक्रोन के बाकी सभी सब-वेरिएंट के मुकाबले बहुत तेजी से फैलता है।
Coronavirus: केंद्र ने Omicron सबवेरिएंट BA.4 और BA.5 को देखते हुए तेज की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग
शरीर में दिखते हैं ये लक्षण

सर्दी

जुकाम

श्वांस संबंधित परेशानी

शरीर में दर्द

थकान

कैसे करें बचाव

एक्सपर्ट्स का कहना है कि कोरोना के उभरते इन खतरों से बचाव के लिए सभी उम्र के ग्रुप के लिए बूस्टर डोज लेना जरूरी है। बूस्टर डोज, ओमीक्रोन और इसके सब-वेरिएंट्स से लोगों को अधिक सुरक्षित रखने में सहायक हो सकता है। वहीं ऐसे जोखिमों से बचे रहने के लिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना बेहद जरूरी है। मास्क पहनना जारी रखें और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। वहीं संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीनेशन भी बहुत जरूरी है।

--
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit (https://feedrabbit.com/).
This email was sent to you at [email protected].
Unsubscribe or change your subscription at https://feedrabbit.com/subscriptions/22748.



This post first appeared on Hindi News 18, please read the originial post: here

Share the post

HindiMoneycontrol Top Headlines: Omicron: BA.4 और BA.5 से भारत में मची खलबली, इन लक्षणों को नजर अंदाज करना पड़ सकता है महंगा

×

Subscribe to Hindi News 18

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×