Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

HindiMoneycontrol Top Headlines: Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

आईटी, मेटल और रियल्टी शेयरों में आई बिकवाली के कारण कल यानी 25 मई को बाजार लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ था। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 303.35 अंक यानी 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ 53,749.26 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 99.35 अंक यानी 0.62 फीसदी टूटकर 16,025.80 के स्तर पर बद हुआ था।

आज कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Choice Broking के ओम मेहरा का कहना है कि टेक्निकली निफ्टी ने डेली चार्ट पर थ्री ब्लैक क्रो पैटर्न बना लिया है जो कि इस बात का संकेत है कि आगे बाजार में कमजोरी कायम रहेगी। उन्होंने आगे कहा कि मंथली एक्सपायरी के दिन हमें आज बाजार में उठापटक की संभावना नजर आ रही है। ऐसे में शॉर्ट टर्म ट्रेडरों के लिए धारा के विपरीत बहने की कोशिश करना फायदेमंद साबित नहीं होगा। निफ्टी के लिए 15800 पर सपोर्ट नजर आ रहा है। वहीं 16300 पर इसके लिए रजिस्टेंस नजर आ रहा है। बैंक निफ्टी के लिए 33500 पर सपोर्ट नजर आ रहा है जबकि डेली चार्ट पर इसके लिए 35200 पर रजिस्टेंस नजर आ रहा है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकडे दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty में क्या हो रणनीति

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 16020-15951 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 15888-15834 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 16141-16191/220 फिर 162289-16337 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। मंथली एक्सपायरी के दिन तेज उतार-चढ़ाव मुमकिन है। 16000 पर मजबूत पुट राइटिंग देखने को मिली है। ये आज के लिए बेस भी है। 16200 पर मजबूत कॉल राइटिंग दिखी है। IT में भारी बिकवाली से निफ्टी का मोमेंटम सुस्त है। निफ्टी 16191-220 के ऊपर टिके तो खरीदें, शॉर्ट कवरिंग संभव है। कम रिस्क लेने वाले 16200 की कॉल ले सकते हैं। 16220 के ऊपर निकलने पर ही मोमेंटम बढ़ेगा। 15980-16000 के नीचे फिसलने पर ही शॉर्ट ट्रेड बनेगा

Nifty Bank में क्या हो रणनीति

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 34020-33870 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 33710-33540 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 34510-34733 फिर 34830-35020 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। कल शुरू में अच्छे स्विंग मिले, 34720 का टार्गेट हासिल भी हुआ। दोपहर के बाद कमजोरी आई लेकिन मिड ऑप्शन जोन कायम है। एक्सपायरी के दिन गैप-अप संभव है। 34500-510 के ऊपर ही खरीदें, 34733-830 तक स्विंग संभव है। 34840 के ऊपर टिके तो 20 DEMA 35020 भी संभव है। 34000 के नीचे फिसलने पर ही शॉर्ट के मौके देखें।

निफ्टी की एक्सपायरी कहां?

CNBC-आवाज़ ट्रेडर्स पोल में शामिल 30 फीसदी ट्रेडर्स का कहना है कि निफ्टी की एक्सपायरी 16200-16100 के स्तर पर हो सकती है। वहीं, 50 फीसदी ट्रेडर्स का मानना है कि निफ्टी की एक्सपायरी 16100-16000 के बीच हो सकती है। जबकि 20 फीसदी ट्रेडर्स का मानना है कि निफ्टी की एक्सपायरी 16000-15900 के स्तर पर हो सकती है।

निफ्टी बैंक की एक्सपायरी कहां?

CNBC-आवाज़ ट्रेडर्स पोल में शामिल 10 फीसदी ट्रेडर्स का कहना है कि बैंक निफ्टी की एक्सपायरी 35300-35000 के स्तर पर हो सकती है। वहीं, 60 फीसदी ट्रेडर्स का मानना है कि बैंक निफ्टी की एक्सपायरी 35000-34700 के बीच हो सकती है। जबकि 30 फीसदी ट्रेडर्स का मानना है कि बैंक निफ्टी की एक्सपायरी 34700-34400 के स्तर पर हो सकती है।

बाजार के लिए ग्लोबल संकेत अच्छे

बाजार के लिए ग्लोबल संकेत अच्छे दिख रहे हैं। एशिया की मजबूत शुरुआत हुई है। SGX NIFTY में 100 अंकों का उछाल देखने को मिल रहा है। US फ्यूचर्स भी 0.25 फीसदी से ज्यादा चढ़े हैं। कल अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे।

Dow में 192 और Nasdaq में 170 अंकों की तेजी देखने को मिली थी। S&P 37 अंक चढ़कर 3979 पर बंद हुआ था। FED मिनट्स में ब्याज में 0.5 फीसदी की दो और बढ़त का जिक्र किया गया है। बढ़ती दरों से US इकोनॉमी ग्रोथ में सुस्ती की आशंका है। FED मिनट्स के बाद टेक शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। उधर सप्लाई समस्या और मांग बढ़ने से एनर्जी कीमतें ऊपर दिख रही हैं। US नेचुरल गैस का भाव 9.2 डॉलर प्रति MMBtu पर है। ब्रेंट का भाव 114 डॉलर के करीब है। इस बीच डॉलर इंडेक्स फिसलकर 102 पर पहुंच गया है।

बाजार में जल्दी ही लौटेगी तेजी, अगले कुछ सालों में होगी जोरदार कमाई: क्रेडिट सुइस

FII और DII आंकड़े

25 मई को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1803 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 4,411.60 करोड़ रुपए की खरीदारी की। F&O में FII के एक्शन की बात करें तो 25 मई को एफआईआई ने इंडेक्स फ्यूचर्स में 1158 करोड़ रुपए की खरीदारी की है। वहीं, इंडेक्स ऑप्शंस में इनकी तरफ से 1880 करोड़ रुपए के बिकवाली देखने को मिली है। इसी तरह स्टॉक फ्यूचर्स में कल एफआईआई ने 164 करोड़ रुपए के खरीदारी की।

46% बढ़ा कोल इंडिया का मुनाफा, BPCL का प्रॉफिट घटा

चौथी तिमाही में कोल इंडिया का मुनाफा 46 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है। रेवेन्यू और मार्जिन में भी ग्रोथ दिखी है। वहीं BPCLका प्रॉफिट 13 फीसदी से ज्यादा घटा है। मार्जिन पर भी दबाव दिखा है।

अपोलो हॉस्पिटल, टोरंट फार्मा के कमजोर नतीजे

चौथी तिमाही में अपोलो हॉस्पिटल के नतीजे कमजोर रहे हैं। कंपनी का मुनाफा 43 फीसदी घटा है। मार्जिन पर भी दबाव रहा है। वहीं टोरंट फार्मा को 324 करोड़ के मुनाफे के मुकाबले 118 करोड़ का घाटा हुआ है। मार्जिन में भी कमी आई है।

इंडिगो के नतीजे कमजोर, बाटा के बेहतर

चौथी तिमाही में इंडिगो का रेवेन्यू 29 फीसदी बढ़ा है। लेकिन घाटा 46 फीसदी बढ़कर 1682 करोड़ हो गया है। ATF की ऊंची कीमतों से मार्जिन 8 फीसदी से ज्यादा घटा है। वहीं बाटा के अच्छे नतीजे आए हैं। एबिटा और मार्जिन अनुमान से बेहतर रहा है।

264% बढ़ सकता है HINDALCO का मुनाफा

निफ्टी कंपनी हिंडाल्को आज चौथी तिमाही के नतीजे पेश करेगी। कंपनी का मुनाफा ढ़ाई गुना से ज्यादा बढ़ सकता है। BERGER PAINTS, COLGATE, MOTHERSON SUMI समेत वायदा की 10 कंपनियों के नतीजे भी आज ही आएंगे।

आज आने वाले नतीजे

आज यानी 26 मई को Hindalco Industries, Motherson Sumi Systems, Muthoot Finance, Zee Entertainment Enterprises, Aarti Surfactants, Oberoi Realty, Aban Offshore, AllCargo Logistics, Ansal API, Astrazeneca Pharma, Berger Paints, Colgate Palmolive India, Cummins India, Good Year India, Gujarat State Fertilizers Corporation, India Glycols, Jet Airways, Kirloskar Industries, Chemcon Speciality Chemicals, NMDC, Page Industries, Prestige Estate Projects, Quess Corp, Shalimar Paints और Sudarshan Chemicals के मार्च तिमाही के नतीजे आने वाले हैं।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

--
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit (https://feedrabbit.com/).
This email was sent to you at [email protected].
Unsubscribe or change your subscription at https://feedrabbit.com/subscriptions/22748.



This post first appeared on Hindi News 18, please read the originial post: here

Share the post

HindiMoneycontrol Top Headlines: Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

×

Subscribe to Hindi News 18

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×