Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

india: Digest for May 18, 2022

india

Table of Contents

  • Assam Flood: असम में बारिश के बाद बाढ़ से हाहाकार, 20 जिलों में 2 लाख लोग प्रभावित
  • Gyanvapi Masjid: वजू खाना बंद कराए जाने पर नाराज मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, कहा- 'सांप्रदायिक उन्माद पैदा करने की साजिश'
  • Gyanvapi Masjid: ज्ञानवापी मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट आज कोर्ट में पेश होना मुश्किल, मस्जिद कमेटी की अर्जी पर SC में सुनवाई
  • MP: नीमच में दरगाह और मंदिर के विवाद से तनाव, हनुमान प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान दो समुदाय आमने-सामने, धारा 144 लागू
  • Gyanvapi की सर्वे रिपोर्ट में हो सकती है देरी, कमिश्नर तैयार कर रहे हैं रिपोर्ट
  • Gyanvapi Masjid Survey: सर्वे के दौरान 12 फीट 8 इंच लंबा शिवलिंग मिलने का दावा, हिंदू पक्ष ने शेयर की तस्वीरें
  • Gyanvapi में वजू वाली जगह सील करने पर विवाद गहराया, देखिये कहां किया जा रहा है शिवलिंग मिलने का दावा
  • Weather Update: उत्तर भारत के तापमान में दर्ज हुई गिरावट, अगले कुछ दिनों में मिलेगी गर्मी से राहत
  • 'ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग नहीं, फ़व्वारा था, ये हर मस्जिद में होता है', सर्वे विवाद के बीच AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने किया दावा
  • Gyanvapi में शिवलिंग vs फव्वारा की क्या है कहानी ?
  • Coronavirus Cases Today: कोरोना के आज आए 1569 नए केस, कल के मुकाबले कुल मामलों में 28 फीसदी की कमी
  • Kashmir Violence: महबूबा मुफ्ती का बेतुका बयान, कहा- कश्मीरी पंडितों पर हमले के लिए कश्मीर फाइल्स फिल्म जिम्मेदार
  • Madras High Court के इतिहास में पहली बार WhatsApp पर हुई सुनवाई, कोर्ट ने रथ यात्रा के लिए दी सशर्त मंजूरी
  • CBI Raids: कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम के दिल्ली से मुंबई तक 7 ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी, बोले- गिनती भूल गया, बनेगा रिकॉर्ड
  • Mumbai: मुंबई की सड़कों पर कभी बेचती थीं फूल... अब अमेरिका की टॉप यूनिवर्सिटी से करेंगी PhD
  • Gyanvapi Masjid Case: ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे में मिला 'शिवलिंग', जानिए- मुस्लिम पक्ष के वकील रईस अहमद अंसारी का क्या दावा है
  • PM Modi Lucknow Visit: नेपाल दौरे के बाद देर शाम पीएम मोदी ने सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास पर किया डिनर, मंत्रियों को दिया सुशासन का मंत्र
  • Gyanvapi Controversy के बीच अब टीपू सुल्तान की बनाई मस्जिद पर उठे सवाल, श्रीरंगपट्टन की जामा मस्जिद को बताया हनुमान मंदिर
  • Qutub Minar Masjid News: कुतुब मीनार पर दिल्ली की साकेट कोर्ट में आज होने वाली सुनवाई टली
  • Gyanvapi Masjid Case: आखिर शुक्रवार से सोमवार तक, सर्वे और अदालत में क्या-क्या हुआ, एक क्लिक में पढ़ें पूरी अपडेट
  • 5G Testbed Launch: पीएम मोदी ने 5G Testbed किया लॉन्च, बोले- उद्योग से लेकर स्टार्टअप तक हर सेक्टर में होगा मददगार, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर
  • Gyanvapi Masjid Case Live: शौचालय और वजूखाना शिफ्ट करने की मांग, नया कोर्ट कमिश्नर नियुक्त करने की वाराणसी कोर्ट में दायर अर्जी
  • Kashmiri Pandit Security: प्रधानमंत्री रोजगार पैकेज के तहत काम करने वाले कश्मीरी पंडित घाटी में कितने सुरक्षित
  • Harvinder Singh Rinda: नक्सलियों को मोस्ट वांटेड खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा कर रहा है मदद? जांच के दौरान मिला सुराग
  • President Visit Jamaica: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जमैका यात्रा के दौरान गवर्नर जनरल पैट्रिक एलन से की मुलाकात
  • Explained: क्या है प्लेस ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 जिसे मुस्लिम पक्ष बार-बार दोहरा रहा है? SC ने भी अयोध्या फैसले पर की थी अहम टिप्पणी
  • Non Veg Food: अगर भारत में नॉनवेज के खाने वालों संख्या बढ़ेगी तो क्या होंगे इसके फायदे और नुकसान?
  • Gyanvapi Masjid Case: ज्ञानवापी मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट पेश करने के लिए आयोग को चाहिए अदालत से एक्स्ट्रा समय
  • Amarnath Yatra 2022: अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा तैयारियों पर अमित शाह ने की उच्च स्तरीय बैठक, विमान सेवाएं और 100 बेड हॉस्पीटल समेत दिए ये निर्देश
  • Rahul Gandhi On BJP: 'जनता के मुद्दे- कमाई, महंगाई लेकिन BJP के मुद्दे...', बढ़ती महंगाई को लेकर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर बड़ा हमला
  • Jammu Kashmir के परिसीमन पर प्रस्ताव पास करने पर भारत ने लगाई पाकिस्तान को फटकार, कहा- ये हमारा आंतरिक मामला
  • CBI ने पी चिदंबरम के 10 ठिकानों पर की छापेमारी, जानें क्यों लिया गया ये एक्शन
  • Supertech Twin Towers: सुप्रीम कोर्ट ने सुपरटेक ट्विन टावर को गिराने की तारीख बढ़ाई, इस दिन तक का दिया समय
  • CM Hemant Soren: सीएम हेमंत सोरेन के लिये आज का दिन अहम, खनन लीज व शेल कपंनियों में निवेश के मामले में सुनवाई
  • Azam Khan की जमानत पर सुरक्षित रखा आदेश, SC उठा चुका है एक के बाद एक दर्ज हो रहे मुकदमों पर सवाल
  • Congress Meeting: कांग्रेस की प्रियंका गांधी की मौजूदगी में बैठक, कार्यसमिति से निचले स्तर तक लागू होगा 50Under50 का निर्णय
  • ऑटिज्म बीमारी से ग्रस्त बच्चों की जिंदगी में खुशियां ला रहे हैं ITBP के रिटायर्ड डॉग्स‌, देखें तस्वीरें
  • Congress On AAP: क्या भविष्य में आम आदमी पार्टी से गठबंधन करेगी कांग्रेस? चिंतन शिविर में चर्चा का ये निकला नतीजा
  • Gyanvapi Masjid Dispute: मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने बुलाई आपात बैठक, ज्ञानवापी मस्जिद समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा
  • Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा को लेकर अमित शाह की बैठक, श्रद्धालुओं का किया जाएगा बीमा, मिलेगा RIFD कार्ड
  • Gyanvapi Masjid Case: कोर्ट कमिश्नर अजय मिश्रा को अदालत ने हटाया, सर्वे रिपोर्ट दाखिल करने के लिए 2 दिन की दी मोहलत
  • पीएम मोदी का कांग्रेस पर निशाना, कहा- 2G के समय देश में हताशा और निराशा थी लेकिन अब...
  • Assam Flood: असम में बाढ़ से हाहाकार, रेलवे ने ट्रेन में फंसे 2800 यात्रियों को बचाया
  • Colonel Dharamvir Passed Away: नहीं रहे लोंगेवाला युद्ध के हीरो कर्नल धर्मवीर, पाकिस्तान से जंग में निभाई थी अहम भूमिका
  • Cannes Film Festival: भारत को मिला 'कंट्री ऑफ ऑनर' का सम्मान, PM मोदी ने बताया गर्व का क्षण
  • दिल्ली में तेज़ी से सूख रही है यमुना, बढ़ी पानी की किल्ल्त, दिल्ली सरकार ने कहा- दिल्ली के हक़ का पानी मार रहा है हरियाणा
  • Uttar Pradesh: ज्ञानवापी मामले पर अखिलेश बोले, 'बीजेपी ने बनाया है हेट कैलेंडर, उसी पर कर रहे हैं काम'
  • TB Patients: न जांच और न एक्सरे, अब ऐसे पता चल जाएगी टीबी की बीमारी
  • Gyanvapi Case : क्या सर्वे से पूरी हुई 'सच' की तलाश ?
  • क्या है शिवपाल यादव का प्लान? Akhilesh Yadav पर निशाना साधते हुए बताया
  • Indian Railway: रेलवे ने कोरोना के दौरान वरिष्ठ नागरिकों को टिकट पर छूट न देकर कमाए 1500 करोड़
  • Gyanvapi Masjid Case: ज्ञानवापी मामले पर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर क्या कुछ बोले असदुद्दीन ओवैसी?
  • Gyanvapi Case : जानिए सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद, काशी के लोगों ने क्या कहा ?
  • Assam Flood: असम में अब तक 7 की मौत, 2 लाख से अधिक प्रभावित, देखिए भयावह मंजर की तस्वीरें
  • Gyanvapi Case : जानिए ज्ञानवापी मामले पर बनारस में लोगों ने क्या कहा ?
  • Gyanvapi Mosque Survey: SC का निर्देश- शिवलिंग के दावे वाली जगह की हो सुरक्षा, निचली अदालत ने कोर्ट कमिश्नर को हटाया | 10 बड़ी बातें
  • Gyanvapi Case : जानिए शिवलिंग के दावे पर आज क्या हुआ ?
  • बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह बोले, Raj Thackeray अयोध्या पहुंच गए तो खुद को माफ नहीं कर पाऊंगा
  • Gyanvapi Case : क्या शिवलिंग का सच ऐसे सामने आएगा ?
  • Karnataka Anti-Conversion Bill: कर्नाटक के राज्यपाल ने धर्मांतरण विरोधी अध्यादेश को दी मंजूरी, जानिये क्या है प्रावधान
  • Assam Flood : बाढ़ और भूस्खलन के कारण 20 जिलों में लगभग 2 लाख लोग हुए प्रभावित
  • Gyanvapi Case : जानिए नाथ के लिए नंदी की गवाही का सच !
  • पेट्रोल- डीजल की आसमान छूती कीमतों के बीच इंडियन ऑयल ने कमाया रिकॉर्ड मुनाफा
  • Gyanvapi Case : तहखाने में छिपे कितने राज ?
  • Gyanvapi Case : जानिए क्यों वजूखाने की खुदाई करवाने की मांग हो रही ?
  • Delhi Government: दिल्ली में अब सड़कों के किनारे तैयार किये जायेंगे ग्रीन एरिया, सरकार की बढ़ते प्रदूषण को कम करने की नई पहल
  • Jammu Kashmir: शराब खरीददार बनकर दुकान पर पहुंचा आतंकी, ग्रेनेड से किया हमला, एक की मौत और 3 जख्मी
  • सीएम ममता बनर्जी ने पुलिस से कहा- जब मोहन भागवत बंगाल में हों तो उन्हें मिठाई भेजें, लेकिन...
  • जानिए रोटी के संकट में क्यों फंसी दुनिया ? | Ghanti Bajao
  • Kunal Kamra: कुणाल कामरा के वीडियो का मामला, NCPCR ने रिपोर्ट जमा नहीं करने पर ट्विटर को किया तलब
  • कॉस्मेटिक सर्जरी के दौरान कन्नड़ अभिनेत्री चेतना राज की मौत, पिता ने अस्पताल के खिलाफ दी शिकायत
  • Covid Vaccination: मुंबई में अब विदेश जाने वाले यात्री दूसरी खुराक के तीन महीने बाद ले सकते हैं प्रीकॉशन डोज, BMC ने जारी किए निर्देश

Assam Flood: असम में बारिश के बाद बाढ़ से हाहाकार, 20 जिलों में 2 लाख लोग प्रभावित

Tuesday 17 May 2022 12:42 AM UTC+00 | Tags: india

Assam Flood: उत्तर भारत में लगातार बढ़ रही गर्मी के बीच असम में लगातार हो रही बारिश से बाढ़ और भूस्खलन की स्थिति पैदा हो गई है. जिस कारण असम के 20 जिलों में लगभग 2 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. सोमवार को आए एक आधिकारिक बयान में बताया गया है कि पहाड़ी क्षेत्र दीमा हसाओ जिले में भूस्खलन ने रेल और सड़क लिंक के टूट जाने से बाकी राज्य से उसका कनेक्शन टूट गया था.

आदिकारिक बयान बताया गया है कि असम के कछार जिले में बाढ़ से दो मौतें हुई हैं, वहीं दीमा हसाओ में भूस्खलन के कारण तीन मौतें दर्ज की गई हैं. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) के बुलेटिन में बताया गया है कि बाढ़ से लगभग 1,97,248 लोग प्रभावित हुए हैं, जिसमें होजई और कछार क्रमश: 78,157 और 51,357 लोग प्रभावित हुए हैं.

बुलेटिन में बताया गया है कि 20 जिलों के 46 राजस्व मंडल के कुल 652 गांव अबतक बारिश से आई बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. इसके साथ ही जानकारी दी गई है कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से निकाले जा रहे लोगों को सात जिलों में बनाए गए करीब 55 राहत शिविर में रखा जा रहा है. जानकारी के अनुसार अभी तक कुल 32,959 लोगों को आश्रय दिया गया है. वहीं प्रभावित क्षेत्रों में 12 राहत वितरण केंद्र भी बनाए गए हैं.

असम में बारिश के बाद आई बाढ़ के बाद राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ), अग्निशमन और आपात सेवाएं स्थानीय लोगों के अलावा बाढ़ प्रभावित इलाकों में बचाव अभियान चला रहे हैं. बुलेटिन के अनुसार बताया जा रहा है कि पिछले 24 घंटों में कई जिलों में 16 स्थानों पर तटबंध टूट गए हैं. जिसके कारण कई इलाकों में सड़कें, पुल और घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं.

फिलहाल बाढ़ के कारण दीमा हसाओ में कम्युनिकेशन चैनल को बंद कर दिया गया है. बुलेटिन में बताया जा रहा है, "भूस्खलन के कारण, जिले के बाहर से संपर्क नहीं किया जा सकता है. हाफलोंग की ओर जाने वाली सभी सड़कें और रेलवे 15 मई से अवरुद्ध हैं." इसी बीच गुवाहाटी में पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) की विज्ञप्ति में जानकारी दी गई है कि पिछले दो दिनों से दीमा हसाओ में लुमडिंग-बदरपुर खंड पर भूस्खलन और पटरियों पर जलभराव के कारण फंसे दो ट्रेनों के लगभग 2,800 यात्रियों को निकालने का काम सोमवार को पूरा हो गया.

इसे भी पढ़ेंः
Gyanvapi Masjid: सर्वे पर असदुद्दीन ओवैसी बोले- कोर्ट का आदेश 1991 के कानून का उल्लंघन, एक और मस्जिद नहीं खोना चाहता

Afghan Resistance Attack Taliban: पंजशीर में NRF और तालिबान बीच छिड़ी जंग, दोनों तरफ के हैं ये दावे

Tags:
  • india

Gyanvapi Masjid: वजू खाना बंद कराए जाने पर नाराज मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, कहा- 'सांप्रदायिक उन्माद पैदा करने की साजिश'

Tuesday 17 May 2022 12:48 AM UTC+00 | Tags: india

Gyanvapi Masjid: भारत में मुसलमानों के प्रमुख संगठन ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) ने वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद में कथित रूप से शिवलिंग मिलने के बाद अदालत के आदेश पर मस्जिद का वजू खाना बंद कराए जाने को नाइंसाफी करार देते हुए कहा कि यह पूरा घटनाक्रम सांप्रदायिक उन्माद पैदा करने की एक साजिश से ज्यादा कुछ नहीं है.

बोर्ड के महासचिव खालिद सैफुल्लाह रहमानी ने सोमवार देर रात जारी एक बयान में कहा, "ज्ञानवापी मस्जिद, मस्जिद है और मस्जिद ही रहेगी. इसको मंदिर करार देने की कोशिश सांप्रदायिक उन्माद पैदा करने की एक साजिश से ज्यादा कुछ नहीं है. यह संवैधानिक अधिकारों और कानून के खिलाफ है. साल 1937 में दीन मोहम्मद बनाम स्टेट सेक्रेटरी मुकदमे में अदालत ने जबानी गवाही और दस्तावेजों के आधार पर यह बात तय कर दी थी कि यह पूरा अहाता (ज्ञानवापी मस्जिद परिसर) मुस्लिम वक्फ की मिल्कियत है और मुसलमानों को इसमें नमाज पढ़ने का हक है. अदालत ने यह भी तय कर दिया था कि कितना हिस्सा मस्जिद है और कितना हिस्सा मंदिर है. उसी वक्त वजू खाने को मस्जिद की मिल्कियत स्वीकार किया गया था. फिर 1991 में प्लेसेस ऑफ़ वरशिप एक्ट संसद से पारित हुआ जिसका खुलासा यह है कि 1947 में जो इबादतगाहें जिस तरह थीं उनको उसी हालत पर कायम रखा जाएगा. साल 2019 में बाबरी मस्जिद मुकदमे के फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने बहुत साफ तौर पर कहा था कि अब तमाम इबादतगाहें इस कानून के मातहत होंगी और यह कानून दस्तूर हिंद की बुनियाद के मुताबिक है."

"ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड अन्याय का मुकाबला करेगा"

उन्होंने वाराणसी की सिविल जज (सीनियर डिवीजन) की अदालत की भूमिका पर भी सवाल उठाते हुए कहा, "कानून का तकाजा यह था कि मस्जिद में मंदिर होने के दावे को अदालत फौरन खारिज कर देती लेकिन अफसोस, कि बनारस की सिविल अदालत ने इस स्थान के सर्वे और वीडियोग्राफी का हुक्म जारी कर दिया. वक्फ बोर्ड इस सिलसिले में हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटा चुका है और वहां यह मुकदमा विचाराधीन है. इसी तरह ज्ञानवापी मस्जिद की इंतजामिया कमेटी भी सिविल कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा चुकी है. वहां भी यह मसला सुनवाई के दौर में है लेकिन इन तमाम बातों को नजरअंदाज करते हुए सिविल अदालत ने पहले तो सर्वे का हुक्म जारी कर दिया और फिर उसकी रिपोर्ट कुबूल करते हुए वजू खाने के हिस्से को बंद करने का हुक्म जारी कर दिया."

उन्होंने कहा, "यह आदेश ज्यादती है और कानून का उल्लंघन भी है जिसकी एक अदालत से हरगिज़ उम्मीद नहीं की जा सकती. अदालत के इस अमल ने इंसाफ के तकाजों को घायल कर दिया है, इसलिए सरकार को चाहिए कि फौरी तौर पर इस फैसले पर अमल को रोके, इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले का इंतजार करे और 1991 के कानून के मुताबिक तमाम मजहबी स्थलों का संरक्षण करे."

रहमानी ने मस्जिद के अंदर मंदिर होने



This post first appeared on Hindi News 18, please read the originial post: here

Share the post

india: Digest for May 18, 2022

×

Subscribe to Hindi News 18

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×