Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

HindiMoneycontrol Top Headlines: Digest for May 18, 2022

## LIC IPO: आज शेयरों की लिस्टिंग डिस्काउंट पर हो सकती है, जानिए आपको क्या करना चाहिए?
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 17 May 2022 07:31 AM UTC+00

LIC के शेयर आज डिस्काउंट पर लिस्ट हो सकते हैं। कंपनी के शेयर BSE और NSE दोनों पर लिस्ट होंगे। यह इश्यू करीब तीन गुना लिस्ट हुआ था। सरकार ने इनवेस्टर्स को 949 रुपये के प्राइस पर शेयर अलॉट किए हैं।

एलआईसी ने रिटेल इनवेस्टर्स को प्रति शेयर 45 रुपये का डिस्काउंट दिया था। पॉलिसीहोल्डर्स को 60 रुपये प्रति शेयर का डिस्काउंट दिया गया था। डिस्काउंट के बाद पॉलिसीहोल्डर्स को कंपनी ने प्रति शेयर 889 रुपये के भाव पर शेयर जारी किए, जबकि रिटेल इनवेस्टर्स को प्रति शेयर 904 रुपये पर।

यह भी पढ़ें : कुछ राज्यों की वित्तीय स्थिति बहुत खराब, क्या सुधार नहीं हुआ तो श्रीलंका जैसी हो जाएगी हालत?

ग्रे मार्केट में एलआईसी के शेयर में डिस्काउंट पर ट्रेडिंग हो रही है। 16 मई को ग्रे मार्केट में इस शेयर पर प्रति शेयर 16 रुपये डिस्काउंट चल रहा था। ग्रे मार्केट में एलआईसी के शेयर पर स्टॉक मार्केट में आई हालिया कमजोरी का असर पड़ा है। फॉरेन फंडों की बिकवाली, रुपया में कमजोरी और यूक्रेन क्राइसिस ने स्टॉक मार्केट में दबाव बढ़ा दिया है।

एक्सपर्ट्स का कहना है कि मार्केट में खराब हालात के बावूज एलआईसी का आईपीओ कामयाब रहा। इस इश्यू में पॉलिसीहोल्डर्स, एंप्लॉयीज और रिटेल इनवेस्टर्स ने अच्छी दिलचस्पी दिखाई। इसकी वजह एलआईसी का मजबूत ब्रांड है। इसकी पहचान घर-घर में है। कई लोग तो इंश्योरेंस का मतलब एलआईसी से लगाते हैं। देशभर में इसका व्यापक सेल्स नेटवर्क है। देशभर में इसकी 2000 से ज्यादा ब्रांचेज हैं।

एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर एलआईसी का शेयर डिस्काउंट पर लिस्ट होता है तो इससे इनवेस्टर्स को निराश होने की जरूरत नहीं है। उन्हें इस शेयर को फौरन नुकसान में बेचने की जगह मीडियम से लॉन्ग टर्म के लिए अपने पास रखना चाहिए। जो इनवेस्टर्स आईपीओ में बोली नहीं लगा सके, वे शेयरों को सस्ते भाव पर खरीद सकते हैं।

सोमवार को काफी दिनों बाद मार्केट में रौनक दिखी। बाजार के प्रमुख सूचकांक हरे निशान में बंद हुए। अगर बाजार का सेंटिमेंट मंगलवार को भी पॉजिटिव बना रहता है तो इसका असर एलआईसी के शेयरों की लिस्टिंग पर पड़ सकता है। हालांकि, इश्यू प्राइस से कम पर लिस्टिंग के बावजूद पॉलिसीहोल्डर्स और रिटेल इनवेस्टर्स को लॉस होने की गुंजाइश कम है। इसकी वजह यह है उन्हें मिला डिस्काउंट।

#ipo

## सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 17 May 2022 07:55 AM UTC+00

सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-

आशीष वर्मा की टीम

1) RAYMOND <GREEN>
Q4 में आय 43% बढ़कर 1958 करोड़, मुनाफा बढ़कर 265 करोड़ रुपये हुआ

2) GSK PHARMA <GREEN>
Q4 में आय 9% बढ़कर 810 करोड़ रुपये, मुनाफा बढ़कर 1219 करोड़ रुपये हुआ

3) MAX VENTURES <GREEN>
Q4 में आय 76% बढ़कर 29 करोड़, मुनाफा बढ़कर 319 करोड़ रुपये हुआ

4) KEC INTERNATIONAL <GREEN>
कंपनी को 1147 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला, शेयर में तेजी संभव है

5) SJVN <GREEN>
नेपाल में 490 MW के पावर प्रोजेक्ट के लिए करार किया। नेपाल में 490 MW के पावर प्रोजेक्ट की लागत 4900 करोड़ रुपये है

6) RATEGAIN TRAVEL TECHNOLOGIES <GREEN>
Q4 में आय 51% बढ़कर 108 करोड़ हुई, 6 करोड़ रुपये के घाटे की जगह 12 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ

7) PERSISTENT SYSTEMS <GREEN>
नए चैलेंजर GB Bank के लिए डिजिटल-फर्स्ट बैंकिंग इंफ्रास्ट्रक्चर डिलीवर किया

8) KDDL <GREEN>
सब्सिडियरी ETHOS का एंकर बुक आज खुलेगा

9) IOC <GREEN>
बोनस शेयर जारी करने पर बोर्ड की बैठक आज, शेयर में तेजी संभव है

10) MOFSL <GREEN>
शेयर बायबैक पर बोर्ड की बैठक आज, शेयर में तेजी संभव है

LIC IPO: आज शेयरों की लिस्टिंग डिस्काउंट पर हो सकती है, जानिए आपको क्या करना चाहिए?

नीरज वाजपेयी की टीम

1- ONGC (Green)
$114 के पार पहुंचा कच्चे तेल का भाव, शेयर में तेजी संभव है

2- OIL (Green)
$114 के पार निकला ब्रेंट, शेयर में खरीदारी की उम्मीद है

3- HOEC (Green)
$114 के पार पहुंचा कच्चे तेल का भाव, शेयर में तेजी संभव है

4- COAL INDIA (Green)
$400 के पार निकला कोयले के भाव, शेयर में तेजी दिख सकती है

5- MCX (Green)
Q4 में ऑपरेटिंग आय 19% बढ़कर 106.5 करोड़ रुपये, मुनाफा 65% बढ़कर 57 करोड़ रुपये हुआ

6-VIP IND (Green)
Q4 में आय 46.5% बढ़कर 356 करोड़, मुनाफा 12.4 करोड़ रुपये रहा

7- TATA STEEL (Green)
1 जून से चीन में खत्म होगा कोरोना लॉकडाउन, शेयर में तेजी संभव है

8- JSW STEEL (Green)
1 जून से कोरोना लॉकडाउन खत्म करेगा चीन, शेयर में तेजी दिख सकती है

9- HINDALCO (Green)
1 जून से चीन में खत्म होगा कोरोना लॉकडाउन, शेयर में तेजी संभव है

10- HIND ZINC (Green)
1 जून से कोरोना लॉकडाउन खत्म करेगा चीन, शेयर में तेजी दिख सकती है

(डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

 

 

#markets-india

## Share Market Live Update: SGX NIFTY दे रहा संकेत, मजबूत हो सकती है भारतीय बाजारों की शुरुआत
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 17 May 2022 08:18 AM UTC+00

Share Market Live Update-

ग्लोबल मार्केट संकेत मिलेजुले

ग्लोबल मार्केट संकेत मिलेजुले नजर आ रहे है। एशिया की MIXED शुरुआत हुई है। SGX NIFTY और DOW FUTURES में हल्की तेजी देखने को मिल रही है। DOW कल बढ़त पर बंद हुआ था लेकिन NASDAQ में करीब सवा परसेंट की गिरावट दिखी थी।

क्रूड में तेजी, ब्रेंट $114/bbl के पार

चीन में डिमांड बढ़ने की संभावना से कच्चे तेल में तेजी जारी है। ब्रेंट 114 डॉलर के पार निकला है। ONGC, Oil India, HOEC जैसी एक्सप्लोरेशन कंपनियों पर नजर रखें।
आज होगी LIC IPO की लिस्टिंग

आज देश का सबसे बड़ा IPO LIC लिस्ट होगा। इश्यू प्राइस 949 रूपए है। IPO करीब 3 गुना भरा था। दूसरी बीमा कंपनियों पर भी एक्शन आज दिख सकता है।
MCX का मुनाफा 65% बढ़ा

चौथी तिमाही में MCX ने अच्छे नतीजे पेश किए है। मुनाफा 65% बढ़कर 57 करोड़ रुपये पर पहुंचा है। रेवेन्यू में 19% की बढ़त रही है। बुलियन फ्यूचर्स और एनर्जी ऑप्शंस ट्रेड से ग्रोथ को बूस्ट मिला है।

26% बढ़ सकता है BHARTI AIRTEL का मुनाफा

आज भारती एयरटेल के Q4 नतीजे आएंगे । कंपनी का मुनाफा 26% से ज्यादा बढ़ सकता है। ARPU में करीब 10% का उछाल संभव है। वहीं DLF और IOC के नतीजों पर भी नजर रहेगी।

#markets

## नॉर्थ कोरिया में कोरोना का कहर, 12 लाख लोगों को बुखार, 50 की मौत, किम जोंग उन ने उतारी सेना
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 17 May 2022 08:20 AM UTC+00

पूरी दुनिया का कोरोना से हाल बेहाल है। नॉर्थ कोरिया में तो हालात बदतर हो गए हैं। यहां कोरोना का कहर जारी है। नॉर्थ कोरिया में सोमवार को बुखार से मौत के आठ और मामले सामने आए हैं, जबकि 3,92,920 और लोग बुखार से पीड़ित हैं। किम जोंग-उन ने दवाई की आपूर्ति में देरी पर अधिकारियों को फटकार लगाई है। इसके साथ ही किम ने कोरोना पर काबू पाने के लिए सेना को उतारने का फैसला किया है। नॉर्थ कोरिया में इन दिनों लॉकडाउन लागू है।

नॉर्थ कोरिया के इमरजेंसी एंटी वायरस हेडक्वार्टर ने बताया कि अप्रैल के आखिरी से अब तक 12 लाख लोग बुखार की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 5,64,860 लोग अब भी क्वारंटीन हैं।

क्यों आंकडे छिपा रहा है नॉर्थ कोरिया

देश में रविवार को 8 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। इस तरह से अब तक 50 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, अभी तक उत्तर कोरिया की ओर से ये पुष्टि नहीं की गई है कि बुखार से पीड़ित लोगों, या जिन लोगों की मौत हुई, उनमें कितने कोरोना से प्रभावित थे। एक्सपर्ट्स का कहना है कि नॉर्थ कोरिया की खराब हेल्थ सिस्टम के चलते वायरस के प्रसार को रोकने में नाकामी उसके लिए खतरनाक साबित हो सकती है। नॉर्थ कोरिया की आबादी करीब 2.6 करोड़ है। बताया जा रहा है कि ज्यादातर आबादी को वैक्सीन नहीं लगी है। दरअसल, यहां सरकार ने यूएन वैक्सीन प्रोग्राम के के तहत वैक्सीन की मदद को भी ठुकरा दिया था, ताकि वह अंतरराष्ट्रीय मॉनिटरिंग से बच सके।
कोरोना वायरस के सामने आए ये 4 अजीबोगरीब नए लक्षण, कहीं आप भी तो नहीं हैं इनके शिकार?
कोरोना के पहले केस को नॉर्थ कोरिया ने किया कन्फर्म

नॉर्थ कोरिया की सरकारी एजेंसी केसीएन ने बताया कि देश में 3,92,920 लोगों के अंदर बुखार के लक्षण देखे गए हैं। नॉर्थ कोरिया ने पहली बार माना है कि वह कोरोना विस्फोट से बुरी तरह से जूझ रहा है। नॉर्थ कोरिया सरकार की तरफ से पिछले गुरुवार को कोरोना के पहले मामले को स्वीकार किया गया। सरकार ने बताया था कि प्योंगयांग में ओमीक्रोन वेरिएंट से कई लोग संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि इससे पहले कोरिया सरकार का कहना है कि देश में कोरोना संक्रमण का एक भी मामला अबतक सामने नहीं आया है। जबकि 2020 के बाद दुनिया में करीब हर जगह कोरोना के मामले सामने आए हैं।

#world

## eMudhra IPO के लिए 243-256 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय, जानिए डिटेल
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 17 May 2022 08:37 AM UTC+00

eMudhra IPO : डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट प्रोवाइडर ईमुद्रा लि. ने अपने 413 करोड़ रुपये के IPO के लिए 243-256 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय कर दिया है। यह इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए 20 मई को खुलेगा और 24 मई को बंद हो जाएगा। कंपनी के मुताबिक, एंकर इनवेस्टर्स की बिडिंग के लिए इश्यू 19 मई को खुलेगा। इस इश्यू के तहत 161 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे। इसके अलावा, प्रमोटर्स और मौजूदा शेयरहोल्डर्स ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिये 98.35 लाख शेयरों की बिक्री कर सकेंगे।

ये प्रमोटर बेचेंगे हिस्सेदारी

ओएफएस (OFS) के तहत प्रमोटर – वेंकटरमन श्रीनिवासन (Venkatraman Srinivasan) 32.89 लाख इक्विटी शेयर और तारव प्राइवेट लिमिटेड (Taarav Pte Ltd) 45.16 लाख इक्विटी शेयर बेचेंगे। इसके अलावा कौशिक श्रीनिवासन (Kaushik Srinivasan) 5.1 लाख इक्विटी शेयर, लक्ष्मी कौशिक 5.04 लाख इक्विटी शेयर, अरविंद श्रीनिवासन 8.81 लाख इक्विटी शेयर और ऐश्वर्या अरविंद 1.33 लाख इक्विटी शेयर बेचेंगे।

ग्लोबल मार्केट्स में भारी गिरावट के मिल रहे संकेत, 11 लाख करोड़ डॉलर डूबने के बाद लगेंगे अभी और झटके

413 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद

अपर प्राइस बैंड के हिसाब से इस इश्यू से 412.79 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। इस IPO के तहत मिले फंड का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए और इक्विपमेंट खरीदने के लिए किया जाएगा। इसके अलावा, भारत और दूसरे देशों में डाटा सेंटर की स्थापना, प्रोडक्ट्स के विकास, eMudhra INC में निवेश और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी फंड का इस्तेमाल किया जाएगा।

इश्यू का आधा हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए, 35 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए और शेष 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशन इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व किया गया है।

इस मल्टीबैगर स्पेशियालिटी केमिकल स्टॉक पर है ICICI सिक्योरिटीज को भरोसा, बढ़ाया टारगेट

IIFL सिक्योरिटीज, यस सिक्योरिटीज और इंडोरिएंट फाइनेंशियल सर्विसेज इश्यू के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।

डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट मार्केट की है बड़ी कंपनी

वित्त वर्ष 2021 में डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट मार्केट स्पेस में 37.9 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी के साथ ईमुद्रा भारत में सबसे बड़ी लाइसेंस सर्टिफाइंग अथॉरिटी है। वित्त वर्ष 2020 में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 36.5 फीसदी थी। कंपनी अलग-अलग इंडस्ट्री में काम करने वाले इंडिविजुअल्स और ऑर्गनाइजेशन को डिजिटल ट्रस्ट सर्विसेज और एंटरप्राइज सॉल्यूशन उपलब्ध कराने से जुड़े बिजनेस में है। यह सिक्योर डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में एक 'वन स्टॉप शॉप' कंपनी है और सर्टिफिकेट जारी करने से लेकर आइडेंटिटी, अथेंटिकेशन और साइनिंग सॉल्यूशन तक कई सेवाएं देती है। इसके कुछ कस्टमर्स में इंफोसिस, टाटा कंसल्टैंसी सर्विसेज, मशरेक बैंक, बॉड टेलिकॉम कंपनी, चोलामंडलम एमएस जनरल इंश्योरेंस कंपनी और भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी शामिल हैं।

#ipo

## ग्लोबल मार्केट से संकेत अच्छे, एशिया की अच्छी शुरुआत, SGX NIFTY और DOW FUTURES में तेजी
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 17 May 2022 08:39 AM UTC+00

ग्लोबल मार्केट संकेत मिलेजुले नजर आ रहे है। एशिया की MIXED शुरुआत हुई है। SGX NIFTY और DOW FUTURES में हल्की तेजी देखने को मिल रही है। DOW कल बढ़त पर बंद हुआ था लेकिन NASDAQ में करीब सवा परसेंट की गिरावट दिखी थी।

यूएस बाजार में गिरावट का दौर नहीं थम रहा। शुक्रवार की तेजी के बाद कल US बाजार में दबाव देखने को मिला। बढ़ती दरें, यूक्रेन युद्ध, चीन में लॉकडाउन का असर यूएस बाजार पर देखने को मिल रहा है। Dow में 27 प्वाइंट की मामूली बढ़त देखने को मिली है। S&P में 16 और Nasdaq में 142 प्वाइंट की गिरावट देखने को मिली। Tesla और Zoom के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली।

Share Market Live Update: SGX NIFTY दे रहा संकेत, मजबूत हो सकती है भारतीय बाजारों की शुरुआत

दूसरी तरफ चीन में डिमांड बढ़ने की संभावना से कच्चे तेल में तेजी जारी है। ब्रेंट 114 डॉलर के पार निकला है।चीन में 1 जून से कोविड प्रतिबंध खत्म हो सकता है।

इस बीच आज एशियाई बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। SGX NIFTY 33.50 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.20 फीसदी की बढ़त के साथ 26,601.03 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.41 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.72 फीसदी चढ़कर 16,015.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 2.03 फीसदी की बढ़त के साथ 20,355.43 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.67 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 3,076.05 के स्तर पर दिख रहा है।

#markets

## Petrol Diesel Price: तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम, एक SMS से चेक करें तेल के ताजा भाव
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 17 May 2022 08:42 AM UTC+00

Petrol Diesel Price: सरकारी तेल कंपनियों ने आज मंगलवार को भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। हालांकि इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम 110 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गए हैं। देश भर में 7 अप्रैल से पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं। देश में आखिरी बार तेल की कीमतों में बदलाव 6 अप्रैल को देखने को मिला था। इसके बाद से तेल के दाम ज्यों के त्यों बने हुए हैं। ऐसे में आम आदमी को पेट्रोल-डीजल पर महंगाई की मार से परेशान लोगों को थोड़ा राहत मिली है। हालांकि पेट्रोल के भाव 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर हैं। अगर पेट्रोल की बात करें तो 22 मार्च से 6 अप्रैल तक पेट्रोल 10 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है।

6 अप्रैल के पहले पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई थी। पेट्रोल और डीजल के दाम में 80 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी। स्थानीय टैक्स और राज्य सरकारों के वैट की वजह से सभी शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम अलग-अलग होते हैं।

जानिए अपने शहर में तेल के भाव

देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 105.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 96.67 रुपये रुपये प्रति लीटर हैं।

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के दाम 120.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 104.77 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

कोलकाता में पेट्रोल के दाम 115.12 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 99.83 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं।

चेन्नई में पेट्रोल के दाम 110.85 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 100.94 रुपये प्रति लीटर हैं।
सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई
ऐसे चेक करें आज के नए दाम

पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना



This post first appeared on Hindi News 18, please read the originial post: here

Share the post

HindiMoneycontrol Top Headlines: Digest for May 18, 2022

×

Subscribe to Hindi News 18

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×