Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

HindiMoneycontrol Top Headlines: Digest for May 16, 2022

## लॉन्ग कोविड के ये लक्षण आए सामने, स्टडी में हुआ बड़ा खुलासा
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 15 May 2022 08:23 AM UTC+00

पिछले दो साल से पूरी दुनिया कोरोना की मार झेल रही है। इस महामारी का कब अंत होगा, इसके बारे में एक्सपर्ट्स की तरफ से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है। कोरोना के डेल्टा जैसे वेरिएंट्स फेपड़े और ह्रदय की समस्याओं में इजाफा हुआ है। इधर ओमीक्रोन के सब वेरिएंट से भी लोग चिंतित हैं। नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ रिसर्च के मुताबिक़, लंबे समय से कोविड-19 के शिकार लोगों पर मानसिक रूप से बहुत बुरा असर पड़ सकता है। उन्हें बेहतर मदद की जरूरत है। इतना ही नहीं हेल्थकेयर स्टाफ को इससे जुड़ी अधिक जानकारी देने की जरूरत है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ लोगों में कोरोना संक्रमण लंबे समय तक चलने वाली बीमारी है। कुछ लोग अस्पताल में भर्ती होने के बाद ठीक हो गए। कुछ लोगों का कहना है कि कोरोना संक्रमण घर में ठीक हो जाता है। कुछ समय बाद गंभीर लक्षण नजर आए।

लॉन्ग कोविड में ये लक्षण आए सामने

जब किसी मरीज में कोरोना संक्रमण लंबे समय तक बना रहता है तो उसे सांस लेने में दिक्कत, दिमाग, दिल के सिस्टम पर असर पड़ता है। इतना ही नहीं मरीज की आंत और त्वचा पर भी बुरा असर पड़ता है। मरीज के फेफड़े और दिल को नुकसान पहुंचता है। कई केस ऐसे सामने आए हैं, जो कोरोना संकमित होने के बाद पूरी तरह से अभी तक ठीक नहीं हो पाए। इनमें शुरुआती दौर में खांसी की दिक्कत हुई, फिर कमजोरी अधिक बढ़ गई। इसके बाद सिर दर्द, हा4ट और त्वचा जैसी समस्याएं खड़ी हो गईं।
भारत में फिर बढ़ा कोरोना का खतरा, परेशान कर रहे हैं ये अहम अपडेट्स
एक्सपर्ट ने दिए ये सुझाव

रिपोर्ट को लिखने वाली डॉक्टर एलेनी मैक्सवेल का कहना है कि जिन लोगों को मानसिक बीमारी है उन्हें ऑनगोइंग कोविड का बुरा असर पड़ सकता है। मैक्सवेल ने आगे कहा कि हेल्थकेयर सर्विस और स्टाफ, मरीजों को बेहतर तरीके से समझें और बेहतर इलाज करने और सपोर्ट करने में मदद करें।

#india

## IPO: अगले हफ्ते कमाई का जबरदस्त मौका! 2387 करोड़ रुपये के खुल रहे हैं 3 IPO, चेक करें डिटेल
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 15 May 2022 09:15 AM UTC+00

IPO: आने वाला यह सप्ताह शेयर बाजार के निवेशकों के लिए बेहद खास होने वाला है। अगले हफ्ते एक के बाद एक कई IPO खुलने की कतार में शामिल हैं। इनमें नॉन-यूरिया खाद बनाने वाली कंपनी पारादीप फॉस्फेट्स (Paradeep Phosphates), लग्जरी घड़ी बेचने वाली दिग्गज कंपनी एथोस (Ethos) और देश की सबसे बड़ी लाइसेंस वाली सर्टिफाइंग अथॉरिटी (CA) ईमुद्रा (eMudhra) के आईपीओ शामिल हैं। तीन कंपनियां 2387 करोड़ रुपये के IPO ला रही हैं। इस हफ्ते 5939 करोड़ रुपये के तीन IPO खुले थे। कुल मिलाकर शेयर बाजार के निवेशकों को निवेश करने का मौका बना हुआ है।

BSE की वेबसाइट के मुताबिक, पारादीप फॉस्फेट्स IPO निवेश के लिए 17 मई 2022 को खुलेगा, जबकि एथोस 18 मई को और ईमुद्रा IPO 20 मई को खुलेगा। इन तीन आईपीओ से करीब 2387 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है। इसमें पारादीप फॉस्फेट IPO का साइज 1501 करोड़ रुपये का है। एथोस IPO का साइज 472 करोड़ रुपये का है और ईमुद्रा IPO का लक्ष्य करीब 412 करोड़ रुपये जुटाने का है।

पारादीप फॉस्फेट IPO (Paradeep Phosphates IPO)

यह इश्यू 1,501.73 करोड़ रुपये का है। यह निवेश के लिए 17 मई 2022 को खुलेगा और यह 19 मई 2022 तक बोली लगाने के लिए खुला रहेगा। नॉन-यूरिया खाद बनाने वाली कंपनी पारादीप फॉस्फेट्स का IPO का प्राइस बैंड 39 रुपये से 42 रुपये प्रति इक्विटी तय किया गया है। इस आईपीओ में एक निवेशक कम से कम एक लॉट के लिए अप्लाई कर सकेगा। पारादीप फॉस्फेट्स आईपीओ के एक लॉट में 350 कंपनी के शेयर शामिल होंगे। कंपनी के शेयर NSE और BSE दोनों पर लिस्ट होंगे। शेयरों का अलॉटमेंट 24 मई को हो सकता है और लिस्टिंग 27 मई को हो सकती है।
Delhivery IPO को निवेशकों से मिली ठंडी प्रतिक्रिया, आखिरी दिन 1.63 गुना सब्सक्राइब हुआ इश्यू, जानिए डिटेल्स
एथोस आईपीओ (Ethos IPO)

यह पब्लिक इश्यू 18 मई 2022 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और यह 20 मई 2022 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। लग्जरी घड़ी बेचने वाली दिग्गज कंपनी एथोस (Ethos) का 472.79 करोड़ रुपये के इस पब्लिक इश्यू का प्राइस बैंड 836 रुपये से 878 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। एथोस आईपीओ के एक लॉट में कंपनी के 17 शेयर शामिल होंगे। यह NSE और BSE दोनों पर लिस्ट होगा। एथोस IPO का अलॉटमेंट 25 मई 2022 को फाइनल हो सकता है, जबकि लिस्टिंग 30 मई 2022 को हो सकती है।

ईमुद्रा आईपीओ (eMudhra IPO)

यह पब्लिक इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए 20 मई 2022 को खुलेगा और यह 24 मई 2022 तक बंद हो सकता है। 412 करोड़ के पब्लिक इश्यू का प्राइस बैंड 243 रुपये से 256 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। इस आईपीओ में एक निवेशक एक लॉट के लिए अप्लाई कर सकेगा। ईमुद्रा IPO के एक लॉट में 58 कंपनी शेयर शामिल होंगे। कंपनी के शेयर NSE और BSE दोनों पर लिस्ट होंगे। एथोस IPO का अलॉटमेंट 27 मई 2022 को फाइनल होने की संभावना है। जबकि इसकी लिस्टिंग 1 जून 2022 को हो सकती है।

#ipo

## Coronavirus Live Updates: एक दिन में 2,487 नए मामले आए सामने, 13 संक्रमित मरीजों की मौत
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 15 May 2022 09:51 AM UTC+00

Coronavirus News Live Updates: पूरी दुनिया का कोरोना वायरस संक्रमण से हाल बेहाल है। भारत में फिर से कोरोना संक्रमित मरीज बढ़ने लगे हैं। हालांकि आज रविवार को कल के मुकाबले नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में गिरावट आई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,487 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 13 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। वहीं कल यानी 14 मई को 2,858 नए मामले सामने आए थे और 11 मौत हो गई थी।

यूनियन हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, देश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4,30,94,938 हो गई है और अब तक कुल 5,24,214 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। एक्टिव मामलों की संख्या 17,692 पहुंच गई है। एक्टिव केस कुल संक्रमण का 0.04 फीसदी हो गए हैं। वहीं एक दिन में 2878 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं।

देश में अब तक कुल 4,25,79,693 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। सरकार कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है। अब तक वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,91,32,94,864 पहुंच गया है। वहीं पिछले 24 घंटे में 15,58,119 डोज लगाई गई है।

दिल्ली का हाल

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 673 नए मामले सामने आए हैं और 4 लोगों की मौत हो गई है। राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 3,936 है और कुल पॉजिटिविटी रेट 4.97 फीसदी पहुंच गई है।
यह भी पढ़ें - लॉन्ग कोविड के ये लक्षण आए सामने, स्टडी में हुआ बड़ा खुलासा

#india

## Petrol Diesel Price: तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के नए दाम, एक SMS से चेक करें तेल के ताजा भाव
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 15 May 2022 10:20 AM UTC+00

Petrol Diesel Price: सरकारी तेल कंपनियों ने आज रविवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। देश भर में 7 अप्रैल से पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं। देश में आखिरी बार तेल की कीमतों में बदलाव 6 अप्रैल को दखने को मिला था। इसके बाद से तेल के दाम ज्यों के त्यों बने हुए हैं। ऐसे में आम आदमी को पेट्रोल-डीजल पर महंगाई की मार से परेशान लोगों को थोड़ा राहत मिली है। हालांकि पेट्रोल के भाव 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर हैं। अगर पेट्रोल की बात करें तो 22 मार्च से 6 अप्रैल तक पेट्रोल 10 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है।

6 अप्रैल के पहले पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई थी। पेट्रोल और डीजल के दाम में 80 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी। स्थानीय टैक्स और राज्य सरकारों के वैट की वजह से सभी शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम अलग-अलग होते हैं।

जानिए अपने शहर में तेल के भाव

देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 105.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 96.67 रुपये रुपये प्रति लीटर हैं।

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के दाम 120.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 104.77 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

कोलकाता में पेट्रोल के दाम 115.12 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 99.83 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं।

चेन्नई में पेट्रोल के दाम 110.85 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 100.94 रुपये प्रति लीटर हैं।
यह भी पढ़ें - IPO: अगले हफ्ते कमाई का जबरदस्त मौका! 2387 करोड़ रुपये के खुल रहे हैं 3 IPO, चेक करें डिटेल
ऐसे चेक करें आज के नए दाम

पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, HPCL उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

#petrol-diesel-prices

## Business Idea: नौकरी की टेंशन खत्म! कम पैसे लगाकर कर शुरू करें टी-शर्ट प्रिंटिंग का बिजनेस, होगी मोटी कमाई
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 15 May 2022 11:04 AM UTC+00

Business Idea: अगर आप अपनी जॉब से खुश नहीं है। आपकी सैलरी नहीं बढ़ रही है या आप कुछ एक्स्ट्रा कमाई करना चाहते हैं, तो आज हम आपको एक बेहतर बिजनेस आइडिया दे रहे हैं। इस बिजनेस को आप घर बैठे बेहद कम निवेश के साथ शुरू कर सकते हैं। इसमें अच्छी कमाई होने की पूरी संभावना है। यह बिजनेस टी-शर्ट प्रिटिंग (T-Shirt Printing) का कारोबार है। वैसे भी टेक्नोलॉजी और फैशन के दौर में हर कोई टी-शर्ट पहनना चाहता है। जिनकी बाजार में बड़े स्तर पर बिक्री भी देखने को मिलती है।

आज कल प्रिटिंग टी-शर्ट की मांग में तेजी से इजाफा हुआ है। ऐसे में टी-शर्ट प्रिंटिंग का कारोबार आपकी जिंदगी में चार चांद लगा सकता है। बस आपको इस बिजनेस शुरू करने के लिए करीब 70,000 रुपये की जरूरत पड़ेगी। आमदनी की बात की जाए तो आप हर महीने 30,000-40,000 रुपये महीना आसानी से कमा सकते हैं।

बड़ा कारोबार, थोड़ी अधिक पूंजी

टी-शर्ट प्रिंटिंग के लिए जरूरी चीजों में कुछ प्रिंटर, हीट प्रेस, कंप्‍यूटर, कागज और रॉ-मटीरियल्‍स के रूप में टी-शर्ट की जरूरत है। थोड़े बड़े स्‍तर पर काम करने के लिए आप 2 लाख से लेकर 5-6 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं। सबसे सस्‍ती मशीन मैनुअल होती है, जिससे 1 मिनट में एक टी-शर्ट तैयार की जा सकती है।

ऐसे करें टी-शर्ट की बिक्री

आज कल ऑनलाइन बिजनेस में इजाफा हुआ है। आप अपना एक ब्रांड बनाकर किसी ई-कॉमर्स प्‍लेटफॉर्म के जरिए टी-शर्ट की बिक्री कर सकते हैं। जैसे-जैसे आपका बिजनेस बढ़ेगा। वैसे-वैसे आप अपने बिजनेस के आकार को बढ़ा सकते हैं। इसी दौरान आप बेहतर क्‍वालिटी वाली अधिक संख्‍या में टी-शर्ट की प्रिंटिंग के लिए अधिक महंगी मशीन खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Business Idea: नौकरी से ज्यादा इस सुपरहिट बिजनेस में होगी कमाई, जानिए घर बैठे कैसे करें शुरू
कितनी होगी कमाई

कपड़ों की एक सामान्‍य प्रिंटिंग मशीन 50,000 रुपये में आ जाती है। प्रिंटिंग के लिए ली जाने वाली सामान्‍य क्‍वालिटी की एक व्‍हाइट टी-शर्ट की कीमत करीब 120 रुपये और उसकी प्रिंटिंग कॉस्‍ट 1 रुपये से लेकर 10 रुपये के बीच आती है। अगर आप थोड़ी उम्‍दा प्रिंटिंग चाहते हैं, तो इसकी लागत 20 से 30 रुपये के बीच आएगी। वहीं, आप उसे कम से कम 200 से 250 रुपये में बेच सकते हैं। अगर बिचौलिया नहीं रहे, तो एक टी-शर्ट पर कम से कम 50 फीसदी का लाभ उठाया जा सकता है।

#your-money

## CNG Price: दिल्ली-NCR में CNG की कीमतों में फिर आया उबाल, आज से बढ़ी हुई कीमतें लागू
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 15 May 2022 11:42 AM UTC+00

CNG Price: वाहन ईंधन पर महंगाई की मार के चलते गाड़ी चलाना महंगा होता जा रहा है। देश के कई शहरों में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस यानी CNG के दाम बढ़ गए हैं। दिल्ली-NCR में CNG गैस की कीमतों में 2 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई है। बढ़ी हुई कीमतें आज (रविवार), यानी 15 मई 2022 की सुबह 6 बजे से लागू हो गई हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब एक किलो CNG गैस (CNG Price) के दाम 73.61 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए हैं।

जानिए अपने शहर में CNG के भाव

बढ़ी हुई कीमतों के साथ नोएडा और गाजियाबाद में 1 किलोग्राम CNG की कीमत (CNG Price Hike Today) 76.17 रुपये हो गई है। मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में CNG गैस की कीमत 80.84 रुपये प्रति किलोग्राम है। गुरूग्राम में सीएनजी की कीमत में बढ़ोतरी के बाद नई कीमत 81.94 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई हैं। बता दें कि सीएनजी की कीमतों में एक महीने बाद इजाफा हुआ है। इससे पहले 14 अप्रैल को सीएनजी के दाम ढाई रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ाए गए थे।

Indraprastha Gas Limited (IGL) has hiked the price of Compressed Natural Gas (CNG) in Delhi by Rs 2 per kg to Rs 73.61 per kg.

The new price will come into effect from tomorrow, May 15 pic.twitter.com/yIdAl4jXY3
— ANI (@ANI) May 14, 2022


यह भी पढ़ें - Business Idea: नौकरी की टेंशन खत्म! कम पैसे लगाकर कर शुरू करें टी-शर्ट प्रिंटिंग का बिजनेस, होगी मोटी कमाई

#your-money

## Weather Update: दिल्ली में भीषण गर्मी, इन राज्यों में बदलेगा मौसम, IMD ने जताई आंधी बारिश की आशंका
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 15 May 2022 12:52 PM UTC+00

Weather Update: दिल्ली और उत्तर प्रदेश में लू का प्रकोप जारी है। उत्तर भारत के कई राज्यों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री के पास पहुंच गया है। इस बीच मौसम विभाग ने राहत की खबर दी है। आने वाले अगले कुछ दिन जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में मौसम के करवट लेने की उम्मीद है।

दिल्ली में भीषण गर्मी

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि रविवार को न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। राज्य के कई इलाकों में भीषण गर्मी का प्रकोप बना हुआ है। सुबह साढ़े आठ बजे हवा में सापेक्ष आर्द्रता 40 फीसदी दर्ज की गई। भीषण गर्मी से शनिवार को पूरे दिन लोग बेहाल रहे। राजधानी के कई इलाकों में पारा 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि दिल्ली में रविवार को और भीषण गर्मी पड़ सकती है। इसके लिए 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया गया है।
CNG Price: दिल्ली-NCR में CNG की कीमतों में फिर आया उबाल, आज से बढ़ी हुई कीमतें लागू
इन राज्यों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश से लेकर उत्तर प्रदेश तक कई राज्यों में बारिश और आंधी-तूफान आ सकता है। जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 16 और 17 मई को तेज हवाओं के साथ गरज, बारिश और ओले गिरने के आसार हैं। उत्तर पंजाब और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी 16 और 17 मई को हल्की बारिश हो सकती है।

thunderstorm/lightning/gusty winds & hail very likely over Jammu-Kashmir, Himachal Pradesh and Uttarakhand on 16th & 17th May.
Isolated light rainfall with thunderstorm/lightning very likely over north Punjab on 16th & 17th & over East Uttar Pradesh during 16th-17th May.
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 14, 2022


IMD ने केरल में जारी किया रेड अलर्ट

IMD ने 16 मई तक केरल के एर्नाकुलम और इडुक्की जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। जबकि दक्षिणी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। रेड अलर्ट में चौबीस घंटों में 20 सेंटीमीटर से अधिक भारी से बहुत भारी बारिश का संकेत देता है। जबकि छह सेंटीमीटर से 20 सेंटीमीटर तक बहुत भारी बारिश होने पर ऑरेंज अलर्ट जारी किया जाता है।

#india

## जॉब मार्केट में आया उछाल, अप्रैल महीने में 88 लाख नए लोगों को मिली नौकरी: CMIE
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 15 May 2022 01:54 PM UTC+00

सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) ने अपनी हालिया रिपोर्ट में बताया कि अप्रैल महीने में देश में कम से कम 88 लाख नए लोगों को रोजगार मिला है। यह कोरोना महामारी के बाद लेबर मॉर्केट में सबसे अधिक रोजगार देने वालों महीनों में से एक है।

हालांकि रिपोर्ट में कहा गया है कि मांग के मुताबिक नौकरियों की संख्या में इजाफा पर्याप्त नहीं था। CMIE के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ महेश व्यास ने बताया कि भारत का लेबर फोर्स अप्रैल में 88 लाख बढ़कर 43.72 करोड़ पहुंच गया। कोरोना महामारी के बाद यह किसी एक महीने में लेबर फोर्स में आई सबसे अधिक उछाल में से एक है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि इतनी बड़ी संख्या में किसी एक महीने में रोजगार तभी संभव है, जब नौकरियां से निकाले जा चुके या छोड़ चुके कई कामकाजी लोग अप्रैल में वापस नौकरी जॉइन करें। ऐसा इसलिए क्योंकि किसी एक महीने में रोजगार लायक आबादी की संख्या में 2 लाख से अधिक का इजाफा संभव नहीं है।

यह भी प



This post first appeared on Hindi News 18, please read the originial post: here

Share the post

HindiMoneycontrol Top Headlines: Digest for May 16, 2022

×

Subscribe to Hindi News 18

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×