Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

HindiMoneycontrol Top Headlines: Digest for May 15, 2022

## भारतीय रिजर्व बैंक ने राजीव रंजन और सीतीकांता पटनायक को कार्यकारी निदेशक बनाया
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 14 May 2022 08:43 AM UTC+00

भारत के केंद्रीय बैंक ने 13 मई को कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India (RBI) ने राजीव रंजन (Rajiv Ranjan) और सीतीकांठा पटनायक (Sitikantha Pattanaik) को 1 मई, 2022 से कार्यकारी निदेशक (executive directors (ED) के रूप में नियुक्त किया है।

ईडी के रूप में पदोन्नत होने से पहले, रंजन मॉनेटेरी पॉलिसी डिपार्टमेंट के प्रभारी सलाहकार और मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (monetary policy committee (MPC) के सचिव भी थे।

उनके पास मॉनेटरी पॉलिसी, फिस्कल पॉलिसी, रियल सेक्टर, एक्सटर्नल सेक्टर और इंटरनेशनल रिलेशंस सहित मैक्रोइकॉनॉमिक पॉलिसी एंड रिसर्च में तीन दशकों से अधिक का अनुभव है।

रंजन ने आरबीआई के विभिन्न विभागों में काम किया है, जिसमें मॉनेटेरी पॉलिसी डिपार्टमेंट, डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक पॉलिसी एंड रिसर्च, डिपार्टमेंट ऑफ एक्सटर्नल इन्वेस्टमेंट्स एंड ऑपरेशंस और इंटरनेशल डिपार्टमेंट शामिल हैं।

Tesla ने भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कारों का लॉन्च करने का प्लान टाला, सरकार के साथ इंपोर्ट टैक्स पर नहीं बनी बात

उन्होंने तीन साल के लिए सेंट्रल बैंक ऑफ ओमान के साथ इकोनॉमिक पॉलिसी एक्सपर्ट के रूप में भी काम किया। कार्यकारी निदेशक के रूप में वह मॉनेटरी पॉलिसी डिपार्टमेंट (monetary policy department (MPD) का कामकाज देखेंगे।

मुंबई युनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में पीएचडी और दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से मास्टर डिग्री करने वाले रंजन भी एमपीसी के पदेन सदस्य (ex-officio member) होंगे।

वहीं पदोन्नति से पहले, पटनायक डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक एंड पॉलिसी रिसर्च (DEPR) में सलाहकार थे। उनके पास तीन दशकों से अधिक का अनुभव है और उन्होंने इकोनॉमिक रिसर्च और मॉनेटरी पॉलिसी के क्षेत्रों में काम किया है।

पटनायक भी आरबीआई से पांच साल की प्रतिनियुक्ति पर सेंट्रल बैंक ऑफ ओमान के साथ काम कर रहे थे। कार्यकारी निदेशक के रूप में, वह डीईपीआर का कामकाज देखेंगे।

उन्होंने मुंबई युनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में पीएचडी, जवाहरलाल नेहरू युनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में एम फिल, एम्स्टर्डम युनिवर्सिटी से इंटरनेशनल फाइनेंस में मास्टर डिग्री और उत्कल युनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में एमए किया है।

 

 

 

#markets-india

## भारत में फिर बढ़ा कोरोना का खतरा, परेशान कर रहे हैं ये अहम अपडेट्स
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 14 May 2022 08:57 AM UTC+00

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर फिर से बढ़ने लगा है। देश में भी नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में आंशका व्यक्त की जा रही है कि भारत में जल्द ही कोरोना की वायरस की चौथी लहर दस्तक दे सकती है। एक्सपर्ट ने भी आशंका जताई है कि पूरी दुनिया में कोरोना वायरस लंबे समय तक रह सकता है। भारत के लिए गनीमत यह रही कि देश में तीसरी दूसरी लहर के मुकाबले घातक नहीं थी। लेकिन कुछ ऐसे अपडेट्स सामने आ रहे हैं, जिससे भारत की चिंता बढ़ गई है।

वैक्सीन लगवा ली तो भी बेफिक्र न रहें

अपने देश में और दुनिया में भी देखा गया है कि लोग कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद बड़े बेफिक्र नजर आते हैं। टास्क फोर्स के डॉ. जयदेवन का कहना है कि ओमीक्रोन वेव में देखा गया कि वैक्सीन लगाने के बाद भी यह संक्रमण फैलता रहा है। लिहाजा वैक्सीन लगवाने के बाद भी कोरोना संक्रमण बढ़ सकता है। ओमीक्रोन के सब वेरिएंट BA.1 और BA.2 दोनों इम्युनिटी को चकमा देकर संक्रमण फैला सकते हैं। भले ही आपने वैक्सीन लगवा ली है। ऐसे में साफ है कि वायरस अब भी हमें संक्रमित कर सकता है।
Monsoon: इस साल समय से पहले आएगा मानसून, 27 मई तक केरल में हो सकती है पहली बारिश: मौसम विभाग
नया स्ट्रेन आया तो बढ़ेगी टेंशन

यूके में हाल ही में ओमीक्रोन और डेल्‍टा वेरिएंट्स के हाइब्रिड स्‍ट्रेन 'डेल्‍टाक्रोन' के मरीज मिले हैं। पहले यह माना जा रहा था कि लैब टेस्‍ट में गड़बड़ी हुई है। लेकिन बाद में नए स्‍ट्रेन की पुष्टि हो गई। इधर, भारत में भी कोरोना संक्रमण की फिर से वापसी होती नजर आ रही है। ऐसे में भविष्य के बारे में कोई कुछ नहीं कह सकता है लेकिन अपनी तरफ से हम वैक्सीन लगवाने के बाद सतर्कता तो बरत ही सकते हैं। खासतौर पर तब जब एक्सपर्ट कह रहे हैं कि यह वायरस इतनी जल्दी खत्म होने वाला नहीं है।

#india

## Petrol-Diesel Prices Today: पेट्रोल-डीजल के दाम हुए जारी, जानिए आपके शहर में क्या है कीमत
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 14 May 2022 09:14 AM UTC+00

Petrol-Diesel Price on 14th May : सरकारी तेल कंपनियों (Oil Marketing Companies) ने आज शनिवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। रेट लगातार 38 दिन से स्थिर बने हुए हैं। दिल्ली में पेट्रोल का दाम 105 रुपये के पार है। वहीं, मुंबई में पेट्रोल का रेट 120 रुपये के पार पहुंचा हुआ है। आखिरी बार दाम 6 अप्रैल को बढ़ाए गए थे। हालांकि, ब्रेंट क्रूड ऑयल 109 डॉलर के ऊप पहुंच गया है इससे रेट फिर बढ़ने की आशंका बढ़ गई है।

प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमत

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के मुताबिक आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 96.67 रुपये है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 120.51 रुपये और डीजल की कीमत 104.77 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल और डीजल की कीमतें 110.85 रुपये और 100.94 रुपये प्रति लीटर हैं। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 115.12 रुपये और डीजल की कीमत 100.94 रुपये प्रति लीटर रही।

अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट



शहर का नाम
पेट्रोल रुपये/लीटर
डीजल रुपये/लीटर


श्रीगंगानगर
122.93
105.34


मुंबई
120.51
104.77


भोपाल
118.14
101.16


जयपुर
118.03
100.92


रांची
108.71
102.02


पटना
116.23
101.06


चेन्नई
110.85
100.94


बेंगलुरु
111.09
94.79


कोलकाता
115.12
99.83


दिल्ली
105.41
96.67


आगरा
105.03
96.58


लखनऊ
105.25
96.83


अहमदाबाद
105.08
99.43


चंडीगढ़
104.74
90.83


पोर्ट ब्लेयर
91.45
85.83



कच्चे तेल की ये रही कीमत

बढ़ती महंगाई, कोविड के बढ़ते मामले और ग्लोबल ग्रोथ के कमजोर संकेतों के बीच आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड  की कीमत बढ़कर 109 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गई है।


ऐसे चेक करें आज के नए दाम

पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, HPCL उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

भारतीय रिजर्व बैंक ने राजीव रंजन और सीतीकांता पटनायक को कार्यकारी निदेशक बनाया

#petrol-diesel-prices

## Nazara Technologies Q4 Result: नजारा टेक्नोलॉजीस का मुनाफा 17% बढ़ा, बोनस शेयर का हुआ ऐलान
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 14 May 2022 09:27 AM UTC+00

डिजिटल गेमिंग और स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म नजारा टेक्नोलॉजीस ने कल यानी शुक्रवार 13 मई 2022 को अपने मार्च 2022 को समाप्त तिमाही के लिए अपने नतीजों का ऐलान किया। वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही के लिए कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा लगभग 17 प्रतिशत बढ़कर 4.9 करोड़ रुपये रहा। जबकि एक साल पहले की समान तिमाही के लिए कंपनी का मुनाफा 4.2 करोड़ रुपये रहा था।

सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही के दौरान ऑपरेशंस से आय लगभग 42 प्रतिशत बढ़कर 175.1 करोड़ रुपये हो गई। जबकि पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के दौरान कंपनी की आय 123.4 करोड़ रुपये रही थी।

नतीजों के बाद नजारा टेक्नोलॉजीस के सीईओ मनीष अग्रवाल (Nazara Technologies CEO Manish Agarwal) ने एक बयान में कहा "मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमने वित्त वर्ष 2022 के लिए अपनी आय और EBITDA गाइडेंस को पार कर लिया है। भारत में रियल मनी के गेमिंग में Apple पॉलिसीज और रेग्युलेटरी माहौल में बदलाव और निर्यात सेगमेंट में COVID-19 के निगेटिव असर के कारण हुई बाधाओं के बावजूद हमने ऐसा कर दिखाया है।"

31 मार्च, 2022 को समाप्त वर्ष के लिए नाजारा टेक्नोलॉजीस का मुनाफा एक साल पहले के 13.6 करोड़ रुपये से तीन गुना बढ़कर 50.7 करोड़ रुपये हो गया।

वहीं ऑपरेशंस से कंपनी की सालाना आय 2020-21 में 454.2 करोड़ रुपये से 36.87 प्रतिशत बढ़कर 621.7 करोड़ रुपये हो गई।

भारतीय रिजर्व बैंक ने राजीव रंजन और सीतीकांता पटनायक को कार्यकारी निदेशक बनाया

कंपनी के बोर्ड ने शेयरधारकों के पास मौजूद प्रत्येक शेयर के बदले एक शेयर के बोनस शेयर को मंजूरी दी।

नजारा टेक्नोलॉजीस के फाउंडर और संयुक्त प्रबंध निदेशक नीतीश मित्तरसैन (Nazara Technologies founder and Joint Managing Director Nitish Mittersain) ने कहा "जिन शेयरधारकों ने कंपनी में और भारत को ग्लोबल गेमिंग में दिग्गज कंपनी बनाने के हमारे सपने में विश्वास किया है उन्हें कंपनी से फायदा हुआ है। अपने शेयरधारकों को वैल्यू प्रदान करने का कंपनी का 22 साल का विश्वसनीय इतिहास है।

उन्होंने आगे कहा, "हमारे शेयरधारकों द्वारा हम पर विश्वास बनाये रखने के प्रतीक के रूप में और एक लिस्टेड कंपनी के रूप में पहली वर्षगांठ का जश्न मनाने के लिए हमें शेयरों के लिए 1:1 बोनस जारी करने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।"

शुक्रवार को बीएसई में नाजारा के शेयर 1,244.35 रुपये पर बंद हुए। जो कि पिछले बंद भाव की तुलना में 13.48 प्रतिशत अधिक है।

 

 

 

#markets-company

## Business Idea: नौकरी से ज्यादा इस सुपरहिट बिजनेस में होगी कमाई, जानिए घर बैठे कैसे करें शुरू
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 14 May 2022 09:33 AM UTC+00

Business Idea: कोरोना काल के दौर में बहुत से पढ़े लिखे लोग खेती की ओर रूख कर रहे हैं। अगर आप भी खेती के जरिए अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसे प्रोडक्ट का नाम बताएंगे, जिसकी साल भर डिमांड बनी रहती है। आज हम आपको बता रहे हैं जीरा की खेती (Cumin Farming) के बारे में । भारत के सभी रसोई घरों में जीरा आमतौर पर पाया जाता है।

जीरे में कई औषधीय गुण भी पाए जाते हैं, जिसकी वजह से इसकी मांग दोगुना हो जाती है। जीरे की खेती के लिए हल्की और दोमट मिट्टी बेहतर मानी जाती है। ऐसी मिट्टी में जीरे की खेती आसानी से की जा सकती है।

बुआई से पहले यह जरूरी है कि खेत की तैयारी ठीक ढंग से की जाए। इसके लिए खेत को अच्छी तरह जोतकर उसे अच्छी तरह भुरभुरा बना लेनी चाहिए। जिस खेत में जीरे की बुआई करनी है, उस खेत से खरपतवार निकाल कर साफ कर लेना चाहिए।

जीरे की अच्छी किस्में

जीरे की अच्छी किस्मों में तीन वेरायटी का नाम प्रमुख हैं। आरजेड 19 और 209, आरजेड 223 और जीसी 1-2-3 की किस्मों को अच्छा माना जाता है। इन किस्मों के बीज 120-125 दिन में पक जाते हैं। इन किस्मों की औसतन उपज प्रति हेक्टेयर 510 से 530 किलो ग्राम है। लिहाजा इन किस्मों को उगाकर अच्छी कमाई की जा सकती है।
Business Idea: नहीं बढ़ रही है सैलरी तो शुरू करें यह बिजनेस, भीषण गर्मी में होगी बंपर कमाई
जीरे से कमाई

देश का 80 फीसदी से अधिक जीरा गुजरात और राजस्थान में उगाया जाता है। राजस्थान में देश के कुल उत्पादन का करीब 28 फीसदी जीरे का उत्पादन होता है। अब बात करें उपज और इससे कमाई की तो जीरे की औसत उपज 7-8 क्विंटल बीज प्रति हेक्टयर हो जाती है। जीरे की खेती में करीब 30,000 से 35,000 रुपये प्रति हेक्टयर खर्च आता है। अगर जीरे की कीमत 100 रुपये प्रति किलो भाव मान कर चलें तो 40000 से 45000 रुपये प्रति हेक्टयर शुद्ध लाभ हासिल किया जा सकता है। ऐसे में अगर 5 एकड़ की खेती में जीरा उगाया जाए तो 2 से सवा दो लाख रुपये की कमाई की जा सकती है।

#your-money

## 5G नेटवर्क के लिए स्ट्रीट फर्नीचर पॉलिसी, अब टेलीकॉम कंपनियों को छोटे टावर के लिए नहीं लेनी होगी सरकार की मंजूरी
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 14 May 2022 09:53 AM UTC+00

टेलीकॉम कंपनियां अब छोटे टावरों के जरिए तेजी से 5G नेटवर्क लगा सकती हैं। दूरसंचार विभाग ने छोटे टावर के लिए सरकारी मंजूरी को खत्म कर दिया है। अब कंपनियों को छोटे टावर लगाने के लिए सिर्फ रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

5G स्पेक्ट्रम की नीलामी से पहले सरकार ने टेलीकॉम कंपनियों के लिए 5G नेटवर्क लगाने की शर्तें आसान कर दी है । दरअसल गली मोहल्ले तक 5G नेटवर्क पहुंचाना एक बड़ी चुनौती है । इससे निपटने के लिए सरकार मौजूदा इंफ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल करने की तैयारी कर रही है। इसे टेक्निकल भाषा में स्ट्रीट फर्नीचर कहा जाता है । इसके तहत मौजूदा लगाने के लिए बिजली के खंभों, या फिर किसी भी ऊंचे स्ट्रक्चर का इस्तेमाल किया जा सकता है । और इन पर छोटे पावर का BTS लगाया जा सकता है।

भारतीय रिजर्व बैंक ने राजीव रंजन और सीतीकांता पटनायक को कार्यकारी निदेशक बनाया

सरकार ने आदेश जारी करके कहा है कि अब कंपनियों को 100 वाट से कम BTS लगाने के लिए कोई क्लीयरेंस नहीं लेना होगा। ना ही कंपनियां को सरकार के पास कोई आवेदन करना होगा। कंपनियों को मात्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा और इसके लिए फीस सिर्फ 100 रुपए रखी गई है। जानकार मानते हैं कि इससे 5G नेटवर्क काफी तेजी से लग सकेगा।

स्ट्रीट फर्नीचर की पॉलिसी पर दूरसंचार विभाग और ट्राई ने कई जगह पर ट्रायल शुरू किया है। जानकार मानते है की सरकार का ये कदम टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों के लिए मददगार साबित हो सकता है। सरकार जून में 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी की तैयारी कर रही है और चाहती है कि अगस्त तक कंपनियां 5G सेवाओं की शुरुआत कर दें।

#markets

## Coronavirus Live Updates: एक दिन में 2,858 नए मामले आए सामने, 11 संक्रमित मरीजों की मौत
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 14 May 2022 09:54 AM UTC+00

Coronavirus News Live Updates: पूरी दुनिया का कोरोना वायरस संक्रमण से हाल बेहाल है। भारत में फिर से कोरोना संक्रमित मरीज बढ़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,858 नए मामले सामने आए हैं और 11 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। वहीं कल यानी 13 मई को 2,841 नए मामले सामने आए थे और 09 मरीजों की मौत हो थी।

यूनियन हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, देश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4,30,94,938 हो गई है और अब तक कुल 5,24,201 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। एक्टिव मामलों की संख्या 18,096 पहुंच गई है। एक्टिव केस कुल संक्रमण का 0.04 फीसदी हो गए हैं। वहीं एक दिन में 3,355 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं।

देश में अब तक कुल 4,25,76,815 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। सरकार कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है। अब तक वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,91,15,90,370 पहुंच गया है। वहीं पिछले 24 घंटे में 15,04,734 डोज लगाई गई है।

अपडेट जारी है.....

#india

## कर्नाटक मे इन लोगों को मिलेगी 75 यूनिट फ्री बिजली, ये होंगे नियम
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 14 May 2022 10:15 AM UTC+00

कर्नाटक सरकार लोगों को फ्री बिजली देगी। कर्नाटक सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे के राज्य के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति परिवारों के लिए मुफ्त बिजली यूनिट की सप्लाई बढ़ा दी है। राज्य सरकार सभी ग्रामीण अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के परिवारों को हर महीने 75 यूनिट तक मुफ्त बिजली की सप्लाई करेगी। इससे पहले तक राज्य सरकार 2017 से चल रही भाग्य ज्योति या कुटीर ज्योति योजना के तहत हर महीने 40 यूनिट दे रही थी।

इतना बढ़ेगा राज्य सरकार पर बोझ

कर्नाटक सरकार ने कहा कि मौजूदा कदम से राज्य के खजाने पर सालाना 979 करोड़ रुपये खर्च होंगे। राज्य के ऊर्जा विभाग के अनुसार प्रत्येक लाभार्थी परिवार के लिए मीटर अनिवार्य होगा।

देने होंगे ये डॉक्यूमेंट्स

कर्नाटक सरकार की योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थियों को अपना BPL (Below Poverty LIne) और आधार कार्ड जमा करना होगा।

जमा करने होंगे पुराने बिल

उपभोक्ताओं को तुरंत मासिक बिलों का पेमेंट करना होगा जिसके बाद सरकार प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (Direct Benefit Transfer - DBT) के माध्यम से सब्सिडी के रूप में पैसा ट्रांसफर करेगी। यानी, आपको पहले पूरा बिल भरना होगा और फिर सरकार आपको सब्सिडी ट्रांसफर करेगी।
भारतीय रिजर्व बैंक ने राजीव रंजन और सीतीकांता पटनायक को कार्यकारी निदेशक बनाया

#india

## सरकार ने गेहूं के निर्यात पर तत्काल प्रभाव से लगाई रोक, जानिए क्यों ल



This post first appeared on Hindi News 18, please read the originial post: here

Share the post

HindiMoneycontrol Top Headlines: Digest for May 15, 2022

×

Subscribe to Hindi News 18

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×