Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

HindiMoneycontrol Top Headlines: Digest for May 14, 2022

## Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 13 May 2022 07:18 AM UTC+00

बाजार इस समय पूरी तरह से मंदड़ियों के जाल में फंसा नजर आ रहा है। 12 मई को अहम इंडेक्सों में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। कल यानी 12 मई 2022 के कारोबार में चौतरफा खरीदारी देखने को मिली। ग्लोबल ग्रोथ को लेकर बनी चिंता,उम्मीद से ज्यादा रही अमेरिका की महंगाई दर और यूके की इकोनॉमी में आई सुस्ती कुछ ऐसी वजहें रहीं जिन्होंने भारत सहित पूरी दुनिया के बाजारों पर अपना असर दिखाया।

कल निफ्टी 359 अंक गिरकर 15808 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, सेंसेक्स 1158 अंक टूट कर 52930 के स्तर पर बंद हुआ। बाजार में कल लगातार 5वें दिन गिरावट देखने को मिली और निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक बियरिश कैंडल बनाया। दिग्गजों की तरह ही कल छोटे-मझोले शेयरों की भी पिटाई हुई थी। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में कल क्रमश: 2.3 फीसदी और 1.87 फीसदी की गिरावट आई थी।

HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि कल के कारोबार में डेली चार्ट पर एक लॉन्ग बियर कैंडल बनता दिखा जो बाजार में भारी बिकवाली का संकेत है। निफ्टी का शॉर्ट टर्म ट्रेंड कमजोर बना हुआ है। उनका मानना है कि निफ्टी में आगे और कमजोरी देखने को मिल सकती है और आने वाले सत्रों में निफ्टी 15,670 तक जाता दिख सकता है। हालांकि, निफ्टी में निचले स्तरों से लगभग 15,500 के स्तर से रिवर्सल की अधिक संभावना है और अगर इस रिवर्सल पैटर्न की पुष्टि होती है तो फिर बाजार में नीचे से उछाल आ सकता है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 15682 पर और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 15556 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 15988 फिर 16168 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

Nifty Bank

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 33106 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 32680 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 34150 फिर 34767 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

कॉल ऑप्शन डेटा

17000 की स्ट्राइक पर 35.29 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो मई सीरीज में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। इसके बाद 16000 पर सबसे ज्यादा 25.59 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 16500 की स्ट्राइक पर 23.21 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट है।

16000 की स्ट्राइक पर काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 12.72 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 15800 पर भी 10.66 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं। वहीं, 16700 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली।

पुट ऑप्शन डेटा

16000 की स्ट्राइक पर 43.35 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो मई सीरीज में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। इसके बाद 15000 पर सबसे ज्यादा 27.32 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 15500 की स्ट्राइक पर 27.16 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट है।

15800 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 7.84 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 15900 पर भी 6.07 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं। जबकि 15000 पर 4.63 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े हैं।

16000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 16500 और फिर 16200 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग रही।

RBI की रेट बढ़ोतरी के बाद से बाजार में आई 7% की गिरावट, आइए जानते हैं किन कारण से बाजार में बना है दबाव

हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर

इनमें Infosys, M&M, HDFC, Bharti Airtel और Alkem Laboratoriesके नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।

FII और DII आंकड़े

12 मई को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 5255.75 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 4815.64 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

13 मई को NSE पर 2 स्टॉक F&O बैन में हैं। इनमें Punjab National Bank और Indiabulls Housing के नाम शामिल हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

5 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में 5 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला इनमें Ambuja Cements, ACC, Abbott India, Gujarat Gas और Alkem Laboratoriesके नाम शामिल हैं।

86 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 86 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें Voltas, ABB India, Polycab India, Birlasoft और Dixon Technologiesके नाम शामिल हैं।

101 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 101 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Punjab National Bank, L&T Technology Services, Bajaj Auto, Oracle Financial Services Software और Siemensके नाम शामिल हैं।

6 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 6 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Indiabulls Housing Finance, Ashok Leyland, IOC, Firstsource Solutions, Zydus Life और Chambal Fertilizers के नाम शामिल हैं।

आज आने वाले नतीजे

13 मई 2022 यानी आज State Bank of India, Eicher Motors, Tech Mahindra, Bank of Baroda, Bandhan Bank, Union Bank of India, Alkem Laboratories, Emami, Escorts, Hindustan Aeronautics, JK Paper, Linde India, Nazara Technologies, Amber Enterprises India, APL Apollo Tubes, Balkrishna Industries, Carborundum Universal, CESC, Coromandel Engineering Company, DB Corp, Elgi Equipments, Gujarat Fluorochemicals, REC, Reliance Infrastructure, Reliance Power, Sharda Cropchem, Sigachi Industries, Steel Strips Wheels, Triveni Turbine, UCO Bank और Vakrangee के तिमाही नतीजे आएंगे।

कल यानी 14 मई के आने वाले नतीजे

14 मई 2022 यानी कल Avenue Supermarts, Heranba Industries, Affle (India), Anant Raj, GPT Infraprojects, Kalpataru Power Transmission, Neogen Chemicals, Share India Securities, Transformers and Rectifiers (India), Triveni Engineering & Industries, TVS Electronics और Vinati Organics के तिमाही नतीजे आएंगे।

ग्लोबल संकेत अच्छे, एशिया और SGX NIFTY मजबूत

हफ्ते के आखिरी दिन बाजार के लिए ग्लोबल संकेत अच्छे दिख रहे हैं। एशिया की पॉजिटिव शुरुआत हुई है। SGX NIFTY में करीब 135 अंकों का उछाल देखने को मिल रहा है। अमेरिकी बाजार कल मिलेजुले बंद हुए थे। लेकिन आज US फ्यूचर्स में बढ़त पर कारोबार हो रहा है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

#markets

## Market live updates:Nifty 15900 के ऊपर खुला, Sensex 500 अंक ऊपर, SBI, Tata Motors और L&T फोकस में
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 13 May 2022 07:53 AM UTC+00

09:22AM

अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच आज भारतीय बाजार भी कल की कमजोरी से उबरते हुए तेजी दिखा रहे हैं। फिलहाल सेंसेक्स 350.5 अंक यानी 0.66 फीसदी की बढ़त के साथ 53,280.81 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी 138 अंक यानी 1 फीसदी की बढ़त के साथ 15950 के पार दिख रहा है।

09:14AM

डॉलर के मुकाबले रुपया आज मजबूती के साथ खुला है। रुपया आज 8 पैसे की बढ़त के साथ 77.42 डॉलर  के मुकाबले 77.34 डॉलर पर खुला है।

09:05AM

अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार ने तेजी के साथ शुरुआत की है। फिलहाल प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स 275 अंक यानी 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 53205 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, निफ्टी 51 अंक यानी 0.82 फीसदी की बढ़त के साथ 15960 के पार दिख रहा है।

09:00AM

MSCI इंडेक्स में ADANI POWER, AU SMALL FIN BANK,JSPL और TATA ELXSI के शेयरों को शामिल किया गया है। वहीं, HDFC AMC का शेयर MSCI इंडेक्स से बाहर किए गए हैं। स्मॉल कैप में 44 स्टॉक शामिल किए गए हैं। वहीं, 14 बाहर किए गए हैं।

08:50AM

ZYDUS LIFE ने भारत में Bemdac दवा लॉन्च की है। Bemdac, LDL Cholesterol की दवा है।

08:30AM

अमेरिकी बाजार

अमेरिकी बाजार में कल मिलाजुला कारोबार देखने को मिला था। Dow में 104 अंक और S&P में 5 अंकों की गिरावट रही थी। Nasdaq में 6 अंक की मामूली बढ़त रही थी। डॉलर की मजबूती लगातार बढ़ती जा रही है। इस बीत ब्रेंट का भाव 108 डॉलर के करीब पहुंच गया है। लेकिन US फ्यूचर्स में तेजी है।

डॉलर की मजबूती से सोने की चमक फीकी पड़ी है। 10 साल के US बॉन्ड की यील्ड 3 फीसदी से नीचे नजर आ रही है। उधर क्रिप्टो बाजार में बिकवाली से निवेशकों के 200 अरब डॉलर डूबे हैं। इस बीच यूएस फेड ने दरें बढ़ाने के संकेत दिए हैं। फेड ने कहा है कि अगले 2 बैठक में 50-50 बेसिस प्वाइंट की बढ़त संभव है। जरूरत पड़ने पर 0.5 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी की जा सकती है। फेड ने कहा है कि महंगाई पर लगाम हमारी प्राथमिकत है। जानकारों का कहना है कि दरों में बढ़त से इकोनॉमी पर कुछ बुरा असर हो सकता है।

08:10AM

एशियाई बाजार

आज एशियाई बाजारों में हरियाली देखने को मिल रही है। SGX NIFTY 176 अंक ऊपर दिख रहा है। वहीं, निक्केई करीब 2.61 फीसदी बढ़त के साथ 26421.84 के आसपास दिख रहा है। स्ट्रेट टाइम्स में भी 1.49 फीसदी की तेजी नजर आ रही है। वहीं, ताइवान का बाजार 1.30 फीसदी की बढ़त के साथ 15819.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 1.89 फीसदी की तेजी के साथ 19747.28 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 1.65 फीसदी की मजबूती दिख रही है। जबकि शंघाई कम्पोजिट 0.51 फीसदी की बढ़त के साथ 3070.66 के स्तर पर दिख रहा है।

07:50AM

ग्लोबल संकेत अच्छे, एशिया और SGX NIFTY मजबूत

हफ्ते के आखिरी दिन बाजार के लिए ग्लोबल संकेत अच्छे दिख रहे हैं। एशिया की पॉजिटिव शुरुआत हुई है। SGX NIFTY में करीब 135 अंकों का उछाल देखने को मिल रहा है। अमेरिकी बाजार कल मिलेजुले बंद हुए थे। लेकिन आज US फ्यूचर्स में बढ़त पर कारोबार हो रहा है।

8 साल के हाई पर महंगाई, IIP कमजोर

अप्रैल में रिटेल महंगाई 8 साल में सबसे ज्यादा रही है। महंगाई 6.95 फीसदी से बढ़कर 7.79 फीसदी पर आ गई है। इधर मार्च में इंडस्ट्री प्रोडक्शन में भी मामूली तेजी आई है। मार्च IIP 1.5 फीसदी से बढ़कर 1.9 फीसदी ही हुआ है।

मिले-जुले रहे L&T के Q4 नतीजे

L&T के Q4 नतीजे मिले-जुले रहे हैं। कंपनी के रेवेन्यू और मुनाफे में 10 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। लेकिन मार्जिन पर दबाव रहा है। कंपनी ने FY23 के लिए रेवेन्यू में 12 से 15 फीसदी ग्रोथ का गाइडेंस दिया है। वहीं SIEMENS की आय 13 फीसदी बढ़ी है। मार्जिन में कमी रही है।

टाटा मोटर्स टाटा मोटर्स का घाटा घटा

चौथी तिमाही में टाटा मोटर्स के ऑपरेशनल आंकड़े कमजोर रहे हैं। लेकिन फिर भी अनुमान से बेहतर रहे हैं। कंपनी का कंसोलिडेटेड घाटा 7605 से घटकर 1033 करोड़ रुपये पर आ गया है। मार्जिन और एबिटा का आंकड़ा अनुमान से बेहतर रहा है। कंपनी के कर्ज में भी गिरावट आई है।

आज आएंगे SBI के Q4 नतीजे

आज SBI के चौथी तिमाही के नतीजे आएंगे। बैंक का मुनाफा 54 फीसदी बढ़ सकता है। ब्याज से कमाई में भी 16 फीसदी से ज्यादा की बढ़त संभव है। वहीं दूसरी ओर टेक महिंद्रा की डॉलर में होने वाली कमाई करीब 5 फीसदी बढ़ सकती है। लेकिन मार्जिन पर दबाव संभव है।

भारती और जियो ने नए ग्राहक जोड़े, वोडाफोन ने गंवाए

SUBSCRIBERS DATA के आंकड़े के बाद आज टेलीकॉम शेयर फोकस में रहेंगे। मार्च में भारती एयरेटल ने 22 लाख तो जियो ने 12 लाख से ज्यादा नए ग्राहक जोड़े हैं। लेकिन वोडाफोन ने 28 लाख 18 हजार सब्सक्राइबर गंवाए हैं।

कल कैसी रही बाजार की चाल

बाजार इस समय पूरी तरह से मंदड़ियों के जाल में फंसा नजर आ रहा है। 12 मई को अहम इंडेक्सों में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। कल यानी 12 मई 2022 के कारोबार में चौतरफा खरीदारी देखने को मिली। ग्लोबल ग्रोथ को लेकर बनी चिंता,उम्मीद से ज्यादा रही अमेरिका की महंगाई दर और यूके की इकोनॉमी में आई सुस्ती कुछ ऐसी वजहें रहीं जिन्होंने भारत सहित पूरी दुनिया के बाजारों पर अपना असर दिखाया।

कल निफ्टी 359 अंक गिरकर 15808 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, सेंसेक्स 1158 अंक टूट कर 52930 के स्तर पर बंद हुआ। बाजार में कल लगातार 5वें दिन गिरावट देखने को मिली और निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक बियरिश कैंडल बनाया। दिग्गजों की तरह ही कल छोटे-मझोले शेयरों की भी पिटाई हुई थी। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में कल क्रमश: 2.3 फीसदी और 1.87 फीसदी की गिरावट आई थी।

आज कैसी रह सकती है बाजार की चाल

HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि कल के कारोबार में डेली चार्ट पर एक लॉन्ग बियर कैंडल बनता दिखा जो बाजार में भारी बिकवाली का संकेत है। निफ्टी का शॉर्ट टर्म ट्रेंड कमजोर बना हुआ है। उनका मानना है कि निफ्टी में आगे और कमजोरी देखने को मिल सकती है और आने वाले सत्रों में निफ्टी 15,670 तक जाता दिख सकता है। हालांकि, निफ्टी में निचले स्तरों से लगभग 15,500 के स्तर से रिवर्सल की अधिक संभावना है और अगर इस रिवर्सल पैटर्न की पुष्टि होती है तो फिर बाजार में नीचे से उछाल आ सकता है।

Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

आज आने वाले नतीजे

13 मई 2022 यानी आज State Bank of India, Eicher Motors, Tech Mahindra, Bank of Baroda, Bandhan Bank, Union Bank of India, Alkem Laboratories, Emami, Escorts, Hindustan Aeronautics, JK Paper, Linde India, Nazara Technologies, Amber Enterprises India, APL Apollo Tubes, Balkrishna Industries, Carborundum Universal, CESC, Coromandel Engineering Company, DB Corp, Elgi Equipments, Gujarat Fluorochemicals, REC, Reliance Infrastructure, Reliance Power, Sharda Cropchem, Sigachi Industries, Steel Strips Wheels, Triveni Turbine, UCO Bank और Vakrangee के तिमाही नतीजे आएंगे।

FII और DII आंकड़े

12 मई को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 5255.75 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 4815.64 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

13 मई को NSE पर 2 स्टॉक F&O बैन में हैं। इनमें Punjab National Bank और Indiabulls Housing के नाम शामिल हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

#markets

## सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 13 May 2022 08:09 AM UTC+00

सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-

आशीष वर्मा की टीम

1) TATA MOTORS <GREEN>
Q4 में कंसो घाटा 1,032.8 करोड़, कंसो आय 78,439 करोड़ रुपये र



This post first appeared on Hindi News 18, please read the originial post: here

Share the post

HindiMoneycontrol Top Headlines: Digest for May 14, 2022

×

Subscribe to Hindi News 18

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×