Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

HindiMoneycontrol Top Headlines: Digest for May 13, 2022

## Stealth Omicron: नॉर्थ कोरिया में Covid-19 का पहला केस मिलने पर किम जोंग उन ने लगाया लॉकडाउन
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 12 May 2022 07:54 AM UTC+00

नॉर्थ कोरिया में कोरोनावायरस संक्रमण का पहला मामला गुरुवार को मिला है। इसके साथ ही नॉर्थ कोरिया के लीडर किम जोंग उन ने सभी शहरों पर लॉकडाउन लगा दिया है। नॉर्थ कोरिया की सरकारी न्यूज एजेंसी ने बताया, "stealth omicron म्यूटेंट का संक्रमण मिलने के बाद हालात गंभीर हो गए हैं।" इसके बाद गुरुवार को हुई पार्टी मीटिंग में किम जोंग ने देश के नेशनल क्वारंटीन लेवल को बढ़ाकर "मैक्सिमम इमरजेंसी" कर दिया है।

नॉर्थ कोरिया की सरकारी न्यूज एजेंसी KCNA के मुताबिक, किम ने देश के सभी शहरों पर लॉकडाउन लगाने का ऐलान कर दिया है ताकि इस वायरस का संक्रमण रोका जा सके।

KCNA ने बताया कि मरीज को राजधानी प्योंगयांग ले जाया गया था। stealth omicron का म्यूटेशन काफी तेजी से फैलता है, जिसकी वजह से इतनी सावधानी बरती जा रही है। KCNA ने बताया कि मीटिंग में यह लक्ष्य तय किया गया है कि इस संक्रमण को फैलने से रोकना है।

न्यूज एजेंसी ने ये भी बताया कि सभी बिजनेस और प्रोडक्शन एक्टिविटी को इस तरह ऑर्गेनाइज किया जाएगा ताकि वो आइसोलेट होकर काम कर सकें और संक्रमण फैलने से रोका जा सके।

#world

## जानिए कोरोना की चौथी लहर में किन लोगों को है सबसे ज्यादा खतरा, कहीं आपको तो नहीं है ये दिक्कत
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 12 May 2022 08:03 AM UTC+00

कोरोना वायरस का खौफ पूरी दुनिया में समाया हुआ है। अमेरिका. यूके, चीन, दक्षिण कोरिया जैसे देश कोरोना की मार से पस्त हैं। दक्षिण अफ्रीका में तो पांचवीं लहर ने दस्तक दे दी है। इस बीच भारत में भी कोरोना संक्रमण फिर से तेजी से पांव पसार रहा है। इससे देश में जल्द ही चौथी लहर की आशंका जताई जा रही है। इस बार कोरोना के वेरिएंट वैक्सीन लगवा चुके लोगों को भी नहीं छोड़ रहे हैं। ऐसे में यह महामारी उन लोगों के लिए सबसे बड़ा खतरा है, जिनकी इम्युनिटी सबसे ज्यादा कमजोर है।

कई लोगों में कोरोना के गंभीर लक्षण नजर आ रहे हैं। जबकि बहुत से लोग ऐसे हैं जिनमें कोरोना के काफी हल्के लक्षण दिख रहे हैं। कोरोना के आम लक्षणों में बुखार, खांसी, गले में खराश, सिरदर्द, नाक बहना और गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल संबंधी दिक्कतें शामिल हैं। कोरोना की इस चौथी लहर को देखते हुए आइये जानते हैं किन लोगों को सबसे ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है।

इन लोगों को कोरोना का सबसे बड़ा खतरा

बुजुर्ग रहें सावधान

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को कोरोना का सबसे ज्यादा खतरा रहता है। इसकी वजह ये है कि 60 साल की उम्र के बाद इम्युनिटी सिस्टम सबसे ज्यादा कमजोर हो जाता है। इतना ही नहीं उन्हें कई तरह की बीमारियों का भी सामना करना पड़ता है।

दिल के मरीज रहें सतर्क

कई स्टडी में इस बात का खुलासा हुआ है कि हार्ट से संबंधित बीमारियों से पीड़ित लोगों में कोरोना का खतरा ज्यादा रहता है। कोरोना वायरस के नए नए वेरिएंट से दिल के दौरे का खतरा बढ़ सकता है।
WHO चीफ पर भड़का चीन, Covid Policy की आलोचना को बताया 'गैर जिम्मेदाराना', ऑनलाइन बहस-चर्चा पर लगाई रोक
मोटापे से पीड़ित लोगों में खतरा

मोटापे से पीड़ित लोगों में भी कोरोना संक्रमण का खतरा बना रहता है। मोटापे से पीड़ित लोगों में इम्यून सिस्टम काफी कमजोर हो जाता है। जिससे संक्रमण की चपेट में जल्दी आने की आशंका बनी रहती है।

क्रॉनिक डिजीज से पीड़ितों को खतरा

जिन लोगों को काफी लंबे समय से कोई बीमारी रहती है, तो उनमें भी कोरोना संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा रहता है। ऐसे में डायबिटीज, कैंसर, अस्थमा, किड़नी की बीमारी या लिवर से संबंधित बीमारी है तो उनमें कोरोना का खतरा ज्यादा होता है।

#india

## Share Market live Update: SGX NIFTY दे रहा संकेत, कमजोर हो सकती है भारतीय बाजारों की शुरुआत
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 12 May 2022 08:08 AM UTC+00

Share Market live Update: 

ग्लोबल संकेत कमजोर, एशिया पर दबाव

ग्लोबल मार्केट से संकेत कमजोर नजर आ रहे है। एशिया में दबाव देखने को मिल रहा है। SGX NIFTY 170 POINT नीचे नजर आ रहा है। उधर अप्रैल में भी रिटेल महंगाई के 8.3% रहने से अमेरिकी बाजारों में भी बिकवाली का दौर जारी है। DOW JONES कल 300 अंक से ज्यादा गिरकर बंद हुआ था लेकिन आज DOW FUTURES में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है।

क्रूड में उछाल, ब्रेंट $108 के पार

क्रूड कीमतों में फिर उछाल देखने को मिल रहा है । ब्रेंट करीब साढ़े 5 परसेंट उछलकर 108 डॉलर के पास निकला है। रूसी तेल पर यूरोपीय युनियन के बैन की आशंकाओं से कच्चे तेल में तेजी आई है। ONGC, HOEC जैसी EXPLORATION कंपनियों पर नजर रखें ।
PETRONET के नतीजे अनुमान से बेहतर

चौथी तिमाही में पेट्रोनेट के मुनाफे में 34% की गिरावट आई है। रेवेन्यू और मार्जिन पर भी दबाव रहा । लेकिन सभी आंकड़े अनुमान से बेहतर रहे है। वहीं PNB के रिजल्ट्स कमजोर रहे है। बैंक का मुनाफा 65% घटा है। हालांकि बैंक के असेट क्वॉलिटी में सुधार दिख रहा है।

महंगाई पर सख्त RBI, फिर बढ़ सकती है दरें

RBI आने वाले दिनों में फिर दरों में बढ़ोतरी कर सकता है। महंगाई सबसे बड़ा खतरा बना है। सूत्रों के मुताबिक महंगाई पर काबू पाने के लिए अगले 6 से 8 महीनों तक उठाता कदम रहेगा । वहीं बाजार की नजर आज आने वाले IIP और रीटेल महंगाई के आंकड़ों पर रहेगी।

#markets

## LIC IPO: आज होगा शेयरों का अलॉटमेंट, ऐसे चेक करें आपको शेयर मिला या नहीं
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 12 May 2022 08:22 AM UTC+00

LIC IPO: देश का सबसे बड़ा इश्यू 6 दिन के सब्सक्रिप्शन के बाद 9 मई को बंद हुआ था। आज 12 मई को इसके शेयरों का अलॉटमेंट हो सकता है। अगर आपने भी इस इश्यू में निवेश किया है तो BSE की वेबसाइट से जान सकते हैं कि आपको LIC का शेयर मिला या नहीं। इसके अलावा कंपनी की रजिस्ट्रार कंपनी KFin Technologies Limited की साइट पर जाकर भी आप शेयर अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। लेकिन शेयरों का अलॉटमेंट होने के बाद ही आपको स्टेटस नजर आएगा। अगर स्टेटस नजर नहीं आ रहा है तो इसके मायने हैं कि शेयरों का अलॉटमेंट अभी नहीं हुआ है।

बीएसई से चेक करने के लिए आपको bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर लॉग-इन करना होगा। केफिन पर चेक करने के लिए kprism.kfintech.com/ipostatus/ पर जाना होगा।

BSE की वेबसाइट पर ऐसे चेक करें स्टेटस

1. सबसे पहले बीएसई के लिंक पर जाएं।
2. LIC IPO सेलेक्ट करें।
3. अपना एलआईसी अप्लिकेशन नंबर एंटर करें।
4. अपना पैन डिटेल्स एंटर करें।
5. 'I am not a robot' पर क्लिक करें।
6. सब्मिट बटन पर क्लिक करें।

फिर आपका अलॉटमेंट स्टेटस स्क्रीन पर दिखने लगेगा।

KFin वेबसाइट पर क्या होगा प्रोसेस?
1. आपको केफिन के लिंक kprism.kfintech.com/ipostatus/ पर क्लिक करना होगा।
2. LIC IPO सेलेक्ट करें।
3. अप्लिकेशन नंबर या DPID/Client ID या PAN एंटर करें।

4. आप अप्लिकेशन नंबर डालें।
5. कैप्चा एंटर कर दें।
6. सब्मिट बटन पर क्लिक कर दें।

आपका अलॉटमेंट स्टेटस स्क्रीन पर दिखने लगेगा।

कब होगी लिस्टिंग?

अगर आपको LIC के शेयर नहीं मिलते हैं तो आपका रिफंड 13 मई को शुरू हो जाएगा। अगर शेयर अलॉट होते हैं तो 16 मई तक डीमैट अकाउंट में नजर आने लगेगा। स्टॉक एक्सचेंज पर LIC के शेयरों की लिस्टिंग 17 मई को होगी।

कितना हुआ था सब्सक्रिप्शन?

कंपनी का इश्यू करीब तीन गुना सब्सक्राइब हुआ है। इस इश्यू में पॉलिसीहोल्डर्स का कोटा सबसे ज्यादा 6.12 गुना सब्सक्राइब हुआ। कुल अप्लिकेशंस में 60 फीसदी पॉलिसीहोल्डर्स के थे। एलआईसी के कर्मचारियों ने भी इस आईपीओ में जमकर बोली लगाई। इस वजह से एंप्लॉयीज कोटा 4.40 गुना सब्सक्राइब हो गया। रिटेल इनवेस्टर्स का पोर्शन 1.99 गुना सब्सक्राइब हुआ। नॉन-इंस्टीट्यूशनल कैटेगरी 2.91 सब्सक्राइब हुई। क्वालिफायड इंस्टीट्यूशनल बायर्स का कोटा 2.83 गुना सब्सक्राइब हुआ।

#ipo

## Petrol-Diesel Prices Today: नहीं हुआ पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव, जानिए आपके शहर में क्या है कीमत
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 12 May 2022 08:39 AM UTC+00

Petrol-Diesel Price on 12th May : पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार 36वें दिन भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। सरकारी तेल कंपनियों (Oil Marketing Companies) ने आज गुरुवार को न ही दाम घटाए और न ही बढ़ाए हैं। आखिरी बार दाम 6 अप्रैल को बढ़ाए गए थे। दिल्ली में पेट्रोल का दाम 105 रुपये के पार है। वहीं, मुंबई में पेट्रोल का रेट 120 रुपये के पार पहुंचा हुआ है।

प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमत

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के मुताबिक आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 96.67 रुपये है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 120.51 रुपये और डीजल की कीमत 104.77 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल और डीजल की कीमतें 110.85 रुपये और 100.94 रुपये प्रति लीटर हैं। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 115.12 रुपये और डीजल की कीमत 100.94 रुपये प्रति लीटर रही।

अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट



शहर का नाम
पेट्रोल रुपये/लीटर
डीजल रुपये/लीटर


श्रीगंगानगर
122.93
105.34


मुंबई
120.51
104.77


भोपाल
118.14
101.16


जयपुर
118.03
100.92


रांची
108.71
102.02


पटना
116.23
101.06


चेन्नई
110.85
100.94


बेंगलुरु
111.09
94.79


कोलकाता
115.12
99.83


दिल्ली
105.41
96.67


आगरा
105.03
96.58


लखनऊ
105.25
96.83


अहमदाबाद
105.08
99.43


चंडीगढ़
104.74
90.83


पोर्ट ब्लेयर
91.45
85.83



कच्चे तेल की ये रही कीमत

अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड  की कीमत 5 डॉलर बढ़कर 107 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गई है। WTI अब 105 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर आ गया है।


ऐसे चेक करें आज के नए दाम

पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, HPCL उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

LIC IPO: आज होगा शेयरों का अलॉटमेंट, ऐसे चेक करें आपको शेयर मिला या नहीं

#petrol-diesel-prices

## Business Idea: इस आटे को खाने से बढ़ेगी Immunity, फटाफट शुरू करें बिजनेस, हर महीने होगी बंपर कमाई
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 12 May 2022 08:39 AM UTC+00

Business Idea: कोरोना काल के इस दौर में अगर आप किसी ऐसे बिजनेस की तलाश में हैं। जिसकी मांग सबसे ज्यादा और बंपर कमाई हो, तो हम आपको एक ऐसा बिजनेस आइडिया दे रहे हैं। जिसे शुरू करके आप तुरंत लखपति बन सकते हैं। इस प्रोडक्ट की शहर से लेकर गांवों तक भारी डिमांड है। यह बिजनेस है पौष्टिक आटे (Nutritious Flour) का बिजनेस। इसे बेहद मामलू निवेश के साथ शुरू किया जा सकता है और हर महीने मोटी कमाई की जा सकती है।

दरअसल, बाजार में हेल्थ सप्लीमेंट के तौर पर खाद्य पदार्थें की इस समय भारी डिमांड है। पौष्टिक आटा इसी कैटेगरी का बिजनेस है। इसके फेल होने की गुंजाइश बेहद कम है। इस आटे से इम्युनिटी बढ़ती है। इसके साथ ही मोटापा और कोलेस्ट्राल को कम करने में मदद मिलती है। वहीं हार्ट, शुगर और BP के मरीजों के लिए यह आटा रामबाण है।

कैसे बनता है यह आटा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सामान्य आटे में ही इसमें कुछ चीजें मिलाकर इसे पौष्टिक बनाया जाता है। इसे तैयार करने के लिए गेहूं को अंकुरित कराना पड़ता है। 12 घंटे तक पानी में रखने के बाद गेहूं को निकाल कर 12 घंटे छाया में रखना होता है। इसके बाद इसे सुखा कर पीसना होता है। 700 ग्राम आटे में 50 ग्राम सहजन के पत्ते का पाउडर, 100 ग्राम जई का अटा, 50 ग्राम भूनी हुई तीसी का पाउडर, 50 ग्राम मेथी पत्ते का पाउडर या मेथी का पाउडर, 25 ग्राम अश्वगंधा और 25 ग्राम दालचीनी का पाउडर डालना होता है।

कितनी होगी कमाई

यह आटा थोक भाव में 50 रुपये जबकि रिटेल में 60 रुपये के भाव में बिकेगा। इसकी लागत 30-35 रुपये तक आएगी। पांच रुपये मार्केटिंग पर खर्च होगा। इस तरह से दस रुपये प्रति किलो की बचत होगी। एक लाख रुपये लगाकर इसे शुरू किया जा सकता है और 40,000-50,000 रुपये तक हर महीने कमाई हो जाएगी।
Business Idea: नौकरी से ज्यादा इस सुपरहिट बिजनेस में होगी कमाई, जानिए घर बैठे कैसे करें शुरू
सर्टिफिकेशन में यहां से ले सहयोग

पौष्टिक आटा तैयार करने से पहले इसके फार्मूलेशन में सेंट्रल फूड टेक्नोलॉजिकल रिसर्च इंस्टीटीट्यूट-मैसूर और नेशनल इंस्टीटीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी एंड इंटरप्रेन्योरशिप मैनेजमेंट, कुंडली-हरियाणा से सहयोग लिया जा सकता है। खादी और ग्रामोद्योग आयोग (Khadi and Village Industries Commission) से रजिस्ट्रेशन और फूड सेफ्टी एंड स्टैँडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Food Safety and Standard Authority of India) से लाइसेंस हासिल किया जा सकता है।

#your-money

## ग्लोबल मार्केट से संकेत कमजोर, एशिया में दबाव, SGX NIFTY 150 अंक नीचे
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 12 May 2022 08:40 AM UTC+00

ग्लोबल मार्केट से संकेत कमजोर नजर आ रहे है। एशिया में दबाव देखने को मिल रहा है। SGX NIFTY 170 POINT नीचे नजर आ रहा है। उधर अप्रैल में भी रिटेल महंगाई के 8.3% रहने से अमेरिकी बाजारों में भी बिकवाली का दौर जारी है। DOW JONES कल 300 अंक से ज्यादा गिरकर बंद हुआ था लेकिन आज DOW FUTURES में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है।

कल के कारोबार में अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे। Dow में 326 और Nasdaq में 373 प्वाइंट की गिरावट देखने को मिली। US महंगाई दर में कमी लेकिन अनुमान से अधिक रही है। US में महंगाई 40 साल के उच्चतम स्तर पर बरकरार है। US महंगाई दर 8.5% से गिरकर 8.3% पर है।

Share Market live Update: SGX NIFTY दे रहा संकेत, कमजोर हो सकती है भारतीय बाजारों की शुरुआत 

इधर क्रूड कीमतों में फिर उछाल देखने को मिल रहा है । ब्रेंट करीब साढ़े 5 परसेंट उछलकर 108 डॉलर के पास निकला है। रूसी तेल पर यूरोपीय युनियन के बैन की आशंकाओं से कच्चे तेल में तेजी आई है। साथ ही क्रिप्टो करेंसी के भाव में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। Bitcoin का भाव $29000 के नीचे लुढ़का है। कोर CPI 0.4% अनुमान के मुकाबले 0.6% बढ़ा है। Aramco बनी दुनिया की सबसे वैल्यूएवल कंपनी है।

इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। SGX NIFTY 171.50 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.84 फीसदी की गिरावट के साथ 25,992.68 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.69 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.69 फीसदी गिरकर 15,895.02 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.94 फीसदी की टूटकर के साथ 19,638.14के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 3,051.93 के स्तर पर दिख रहा है।

#markets

## सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें दिखेगा एक्शन और ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 12 May 2022 08:43 AM UTC+00

सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-

आशीष वर्मा की टीम

1) SKF INDIA <RED>
Q4 में अनुमान से कमजोर नतीजे, मार्जिन 17.5% से घटकर 15.4% हुई

2) RELAXO FOOTWEAR <RED>
Q4 में आय 6.6% गिरकर 698.2 करोड़ रुपये, मुनाफा 38.41% घटकर 62.93 करोड़ रुपये हुआ

3) SAGAR CEMENTS <RED>
Q4 में 48.1 करोड़ के मुनाफे की जगह 19.2 करोड़ रुपये का घाटा हुआ

4) ORIENT CEMENT <RED>
Q4 में मुनाफा 99.8 करोड़ से घटकर 73.2 करोड़, आय 832 करोड़ से घटकर 804 करोड़ रुपये हुई

5) NCC <RED>
Q4 में मार्जिन घटकर 7.76%, आय 3,477 करोड़, मुनाफा 233.85 करोड़ रुपये हुआ

6) INDIAN BANK <RED>
Q4 में मुनाफा 1709 करोड़ से घटकर 984 करोड़, NII 28% बढ़कर 4260 करोड़ हुई

7) WIPRO <RED>
कमजोर ग्लोबल संकेतों की वजह से शेयर में दबाव दिख सकता है

8) MACROTECH DEVELOPERS <GREEN>
मैक्रोटेक, Ivanhoe और बेन कैपिटल $100 करोड का निवेश करेंगे। डिजिटल प्लेटफॉर्म में $100 करोड़ का निवेश होगा। डिजिटल प्लेटफॉर्म में तीनों कंपनियों की 33% हिस्सा होगा।

9)



This post first appeared on Hindi News 18, please read the originial post: here

Share the post

HindiMoneycontrol Top Headlines: Digest for May 13, 2022

×

Subscribe to Hindi News 18

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×