Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

HindiMoneycontrol Top Headlines: Digest for May 12, 2022

## Delhivery IPO: आज खुल रहा है इश्यू, जानिए क्या इसमें निवेश करना ठीक है
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 11 May 2022 07:27 AM UTC+00

Delhivery IPO: लॉजिस्टिक्स कंपनी का इश्यू आज खुलेगा और 13 मई को बंद होगा। Delhivery ने इश्यू खुलने से पहले एंकर इनवेस्टर्स से 2400 करोड़ रुपए जुटा लिए हैं। कंपनी 5235 करोड़ रुपए का इश्यू लेकर आ रही है। इसले पहले कंपनी 7460 करोड़ रुपए का इश्यू लेकर आ रही थी लेकिन कमजोर मार्केट सेंटीमेंट के कारण इश्यू साइज को छोटा कर दिया गया।

कंपनी ने 64 एंकर इनवेस्टर्स से यह फंड जुटाया है। इनमें कई हाई क्वालिटी वाले FPIs शामिल हैं। इस मामले की जानकारी रखने वाले एक शख्स ने बताया, "कंपनी ने एंकर इनवेस्टर्स से 2400 करोड़ रुपए जुटाए हैं। इनमें GIC, टाइगर ग्लोबल इनवेस्टमेंट्स, स्टीडव्यू कैपिटल मास्टर फंड, ओमेरस कैपिटल मार्केट्स एशिया होल्डिंग्स, शोरेडर इंटरनेशनल सेलेक्शन फंड और गोल्डमैन सैक्स शामिल हैं।"

इस मामले की जानकारी रखने वाले एक अन्य शख्स ने ये बताया कि एंकर इनवेस्टर्स में वानीक फंड्स, फिडेलिटी, एबरदीन, बैली गिफर्ड पैसिफिक फंड, अमांसा होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड सहित कुछ दूसरी कंपनियां शामिल हैं। सूत्र ने बताया कि बे कैपिटल, ज्यूपिटर इंडिया फंड और अशोका इंडिया ऑपर्च्यूनिटीज फंड शामिल है।

Delhivery IPO की जानकारी रखे वाले एक सूत्र ने बताया कि ICICI प्रूडेंशियल फ्लेक्सीकैप फंड, HDFC लार्ज एंड मिडकैप फंड, SBI, IDFC और IIFL की कंपनियां भी एंकर इनवेस्टर्स में शामिल थी।

कितना बड़ा है कारोबार?

एक लॉजिस्टिक कंपनी (स्टार्टअप) है। इंडिया में कुल 19,300 पिन कोड्स हैं। इनमें से 88 फीसदी पिन कोड्स वाली जगहों पर यह डिलीवरी सर्विसेज देती है। यह गुड़गांव की कंपनी है।

Delhivery आईपीओ से 5,235 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है। पहले इसने 7,460 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने का प्लान बनाया था। लेकिन, स्टॉक मार्केट में खराब हलात को देखते हुए इसने अपने आईपीओ का आकार घटा दिया। इस आईपीओ में कंपनी 4,000 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर जारी करेगी। 1,235 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल होगा। इसका मतलब है कि कंपनी के मौजूदा शेयरहोल्डर इतने अमाउंट के अपने शेयर इस आईपीओ में बेचेंगे।

Delhivery ने जो ड्राफ्ट सेबी को सौंपा है, उसके मुताबिक उसने अब तक प्रॉफिट नहीं कमाया है। दिसंबर 2021 में खत्म 9 महीने में कंपनी को 891.14 करोड़ रुपये का लॉस हुआ। फाइनेंशियल ईयर 2020-21 में इसे 415.7 करोड़ रुपये का लॉस हुआ था।

कंपनी के एक शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है। शेयर का प्राइस बैंड 462-487 रखा गया है। एक लॉट 30 शेयरों का है। कंपनी इश्यू से हासिल रकम का इस्तेमाल अपने ग्रोथ के लिए करेगी। उसने ग्रोथ के लिए दूसरी कंपनी के अधिग्रहण का विकल्प खुला रखा है।
LIC के शेयर का ग्रे मार्केट में प्रीमियम टॉप लेवल से 90 फीसदी फिसला
क्या करें निवेशक?

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि Delhivery ने शेयर का जो प्राइस तय किया है, वह महंगा है। आईपीओ एनालिस्ट आदित्य कोंडावार ने कहा, "फ्यूल कॉस्ट बढ़ा है, सप्लाई चेन और लॉजिस्टिक्स से जुड़े ऐसे कई मसले हैं, जो कंपनी के लिए मुश्किल पैदा करेंगे। इस बिजनेस की कुछ कंपनियां पहले से लिस्टेड हैं, जो प्रॉफिट कमा रही हैं। उनमें इनवेस्ट करने के बारे में सोचा जा सकता है।"

एनालिस्ट्स का यह भी कहना है कि इस कंपनी के ऑपरेशनल मॉडल से भी कुछ जोखिम जुड़े हुए हैं। दूसरे वर्टिकल्स में डायवर्सिफाय करने के बावजूद ई-कॉमर्स पर इसकी बहुत ज्यादा निर्भरता है। ट्रांसपोर्टेशन व्हीकल्स और स्टाफ के लिए इसकी निर्भरता नेटवर्क पार्टनर्स और थर्ड पार्टीज पर है।

ब्रोकरेज फर्म यस सिक्योरिटीज ने इस इश्यू में इनवेस्ट करने की सलाह दी है। उसका मानना है कि Delhivery का एसेट-लाइट बिजनेस मॉडल अच्छा है। कंपनी ने अपने नेटवर्क का बहुत विस्तार किया है। अलग-अलग तरह के कस्टमर्स के साथ इसका बहुत अच्छा रिलेशंस है।

#ipo

## Venus Pipes IPO: आज खुलेगा इश्यू, निवेश करने पहले जानिए इस IPO की खात बातें
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 11 May 2022 07:35 AM UTC+00

Venus Pipes IPO: वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स (Venus Pipes & Tubes) का IPO आज 11 मई को खुल रहा है। कंपनी 165 करोड़ रुपए का इश्यू लेकर आ रही है। यह IPO 13 मई को बंद होगा। एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू आज खुला है। कंपनी ने आईपीओ के लिए 310 से 326 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड रखा है।

Venus Pipes अपने IPO के तहत 50.74 लाख नए शेयर जारी करेगी और इसमें कोई भी ऑफर-फॉर-सेल (OFS) नहीं है। इसका मतलब है कि इस आईपीओ से मिलने वाला सारा पैसा कंपनी के खाते में जाएगा। 326 रुपये के ऊपरी प्राइस बैंड पर कंपनी इस आईपीओ के जरिए 165 करोड़ रुपये जुटाएगी।

क्या चल रहा है GMP?

अनलिस्टेड मार्केट में नजर रखने वाले जानकारों के मुताबिक, वीनस पाइप्स के शेयर बुधवार को ग्रे मार्केट में करीब 360 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे, जो इसके ऊपरी प्राइस बैंड से 34 रुपये या करीब 5 फीसदी अधिक है। वीनस पाइप्स के शेयरों का अलॉटमेंट 19 मई को फाइनल हो सकता है और लिस्टिंग 24 मई को हो सकती है। शेयर BSE और NSE दोनों स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होंगे।

एक लॉट में होंगे 46 शेयर

आईपीओ के लिए लॉट में बोली लगाई जा सकती है। एक लॉट में कंपनी के 46 शेयर होंगे। प्राइस बैंड के अपर प्राइस के हिसाब से निवेशकों को कम से कम 14,996 रुपये लगाने होंगे। आईपीओ से मिली रकम का इस्तेमाल कंपनी अपने क्षमता विस्तार, पाइप मैन्युफैक्चरिंग के सेक्टर में अधिग्रहण, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और दूसरे सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।
Delhivery IPO: आज खुल रहा है इश्यू, जानिए क्या इसमें निवेश करना ठीक है
क्या करती है कंपनी?

गुजरात मुख्यालय वाली वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स, स्टेनलेस स्टील पाइप और ट्यूब बनाती और इनका एक्सपोर्ट भी करती है। यह कंपनी वीनस ब्रांड नाम से केमिकल, इंजीनियरिंग, खाद, फार्मा, पॉवर, फूड प्रोसेसिंग, पेपर और तेल व गैस सेक्टर को अपने प्रोडक्ट्स की सप्लाई करती है। कंपनी के प्रोडक्ट्स भारत समेत ब्राजील, ब्रिटेन और इजराइल समेत 18 देशों को सप्लाई होते हैं।

लगातार बढ़ रहा मुनाफा

कंपनी के मुनाफे में लगातार विस्तार हो रहा है।वित्त वर्ष 2022 के शुरुआती नौ महीने (अप्रैल-दिसंबर 2021) में कंपनी की आमदनी 276 करोड़ रुपये और मुनाफा 23 करोड़ रहा है। वहीं वित्त वर्ष 2021 में कंपनी की आमदनी 309 करोड़ रुपये रही थी, जिससे उसे 23.6 करोड़ का मुनाफा हुआ था।

एक्सपर्ट की राय

एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने एक नोट में कहा, "वीनस ने वित्त वर्ष 2019-21 के दौरान अपनी क्षमता में बढ़ोतरी की, जिससे इसका रेवेन्यू इस दौरान 60% CAGR की दर से बढ़ा है। मजबूत एसेट यूटिलाइजेशन और बेहतर मुनाफे के साथ रिटर्न अनुपात में जोरदार सुधार हुआ है। वीनस पाइप्स बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अपनी क्षमता को दोगुना करने, प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को बढ़ाने और बैकवर्ड इंटीग्रेशन के जरिए ऑपरेशनल दक्षता बढ़ाने की कोशिश कर रही है। इसके लिए कंपनी आईपीओ के जरिए जरूरी फंडिंग जुटाने की योजना बना रही है।"

#ipo

## ओमीक्रोन का यह नया लक्षण सिर्फ रात में दिखाई देगा, एक्सपर्ट ने दी चेतावनी, हो जाएं सावधान!
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 11 May 2022 08:13 AM UTC+00

पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी से पस्त है। कोरोना के नए-नए वेरिएंट और इसके नए लक्षणों से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। कब कोरोना वायरस के ये वेरिएंट किसी को भी झपट्टा मार के निकल जाएं कुछ पता नहीं चलता। अब ओमीक्रोन के नए लक्षण जो सामने आए हैं, उससे लोगों की नींद उड़ गई है। हल्का बुखार, तेज बदन दर्द, रात में तेजी से पसीना आना, जैसे तमाम लक्षण सामने आ चुके हैं। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा होता है तो इसे हल्के में बिल्कुल भी न लें।

कहा जा रहा है कि ओमीक्रोन और इसके वेरिएंट सबसे ज्यादा घातक साबित हो रहे हैं। ओमीक्रोन तो वैक्सीन लगवा चुके लोगों को भी नहीं छोड़ रहा है। इतना ही नहीं ओमीक्रोन के वेरिएंट पहले से संक्रमित लोगों को आसानी से अपनी चपेट में ले रहे हैं। आज हम आपको बता रहे हैं ओमीक्रोन से संक्रमित होने पर कुछ खास लक्षण के बारे में।

रात में पसीना और शरीर में दर्द होना

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्सपर्ट्स का कहना है कि ओमीक्रोन से संक्रमित मरीजों को रात में तेज पसीना आने की शिकायत हो सकती है। कई बार मरीज को इतना ज्यादा पसीना आता है कि उसके कपड़े या बिस्तर तक गीले हो जाते हैं। ओमीक्रोन या उसके सब वेरिएंट से संक्रमित मरीज को ठंडी जगह में रहने पर भी पसीना आ सकता है। इसके अलावा मरीज को बदन दर्द की शिकायत भी हो सकती है।

सूखी खांसी

ओमीक्रोन से संक्रमित मरीजों में सूखी खांसी के लक्षण भी नजर आए हैं। ये लक्षण कोरोना के अब तक के पुराने स्ट्रेन में भी देखा गया है। वहीं गले में खराश के बजाय गला छिलने जैसी दिक्कतें भी सामने आ सकती हैं।
WhatsApp ग्रुप में अब एक साथ जुड़ सकेंगे 512 लोग, 2GB तक की फाइल हो जाएगी शेयर, अभी अपडेट करें ऐप
हल्का बुखार और थकावट

कोरोना के किसी भी वेरिएंट में हल्का या तेज बुखार होने की शिकायत लगातार सामने आई है। पिछले तमाम वेरिएंट में मरीजों को थकावट की भी शिकायत सामने आई है। इसमें संक्रमित मरीज की एनर्जी लेवल काफी कम हो जाती है। अगर ऐसे कोई भी लक्षण नजर आते हैं, तो उसे कभी भी नजर अंदाज न करें। बल्कि डॉक्टर से तुरंत संपर्क कराएं। यदि संभव हो तो कोरोना जांच भी करा लें।

#india

## Share Market Live Update: बढ़त के साथ खुला बाजार, फोकस में PNB, Cipla, Aurobindo Pharma
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 11 May 2022 08:22 AM UTC+00

Share Market Live Update: 

Market at pre-open: मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। 09:02 बजे के आसपास सेंसेक्स 324.17  अंक यानी 0.60 फीसदी की बढ़त के साथ 54689.02 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 10.40 अंक गिरकर 16229.60 के स्तर पर नजर आ रहा है।

ग्लोबल संकेत बढ़ा रहे हैं टेंशन

ग्लोबल संकेत टेंशन बढ़ा रहे हैं। अमेरिका में महंगाई के आंकड़ों से पहले DOW FUTURES में दबाव देखने को मिल रहा है। SGX NIFTY में करीब 70 प्वाइंट की गिरावट फिसला है। एशिया भी कमजोर नजर आ रहा है। कल अमेरिकी बाजार में मिलाजुला कारोबार रहा। Dow गिरा लेकिन S&P और NASDAQ तेजी पर बंद हुआ।

CIPLA ने पेश किए कमजोर नतीजे

सिप्ला ने चौथी तिमाही में अनुमान से कमजोर नतीजे पेश किए। मुनाफा करीब 10% घटा है। रेवेन्यू में भी गिरावट देखने को मिली है। 7 तिमाहियों में सबसे कम मार्जिन रहा है।

MGL और गुजरात गैस के अच्छे नतीजे

चौथी तिमाही में गैस कंपनियों के अच्छे नतीजे आए है। MGL का मुनाफा दोगुना हुआ । मार्जिन में भी सुधार दिखा। वहीं गुजरात गैस का प्रॉफिट 263% बढ़कर 444 करोड़ पहुंचा है। कंपनी का मार्जिन तीन गुना से ज्यादा बढ़ा है।

आज आएंगे अदानी पोर्ट के नतीजे

आज अदानी पोर्ट के Q4 नतीजे आएंगे। मुनाफे में 21% और रेवेन्यू में 16% की बढ़त संभव है। मार्जिन में भी सुधार दिख सकता है।

टाटा मोटर्स आज लॉन्च करेगी Nexon EV Max

टाटा मोटर्स का एक और EV धमाका सामने आया है। कंपनी की तरफ से आज Nexon EV Max लॉन्च होगी। एक बार चार्ज करने पर गाड़ी 300 किलोमीटर चलेगी।

#markets

## Petrol-Diesel Prices Today: जारी हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए आपके शहर में क्या है कीमत
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 11 May 2022 08:27 AM UTC+00

Petrol-Diesel Price on 11th May : पेट्रोल और डीजल के दाम में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। सरकारी तेल कंपनियों (Oil Marketing Companies) ने लगातार 35 दिन से दाम न ही घटाए हैं और न ही बढ़ाए हैं। आखिरी बार दाम 6 अप्रैल को बढ़ाए गए थे। दिल्ली में पेट्रोल का दाम 105 रुपये के पार है। वहीं, मुंबई में पेट्रोल का रेट 120 रुपये के पार पहुंचा हुआ है।

प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमत

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के मुताबिक आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 96.67 रुपये है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 120.51 रुपये और डीजल की कीमत 104.77 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल और डीजल की कीमतें 110.85 रुपये और 100.94 रुपये प्रति लीटर हैं। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 115.12 रुपये और डीजल की कीमत 100.94 रुपये प्रति लीटर रही।

अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट



शहर का नाम
पेट्रोल रुपये/लीटर
डीजल रुपये/लीटर


श्रीगंगानगर
122.93
105.34


मुंबई
120.51
104.77


भोपाल
118.14
101.16


जयपुर
118.03
100.92


रांची
108.71
102.02


पटना
116.23
101.06


चेन्नई
110.85
100.94


बेंगलुरु
111.09
94.79


कोलकाता
115.12
99.83


दिल्ली
105.41
96.67


आगरा
105.03
96.58


लखनऊ
105.25
96.83


अहमदाबाद
105.08
99.43


चंडीगढ़
104.74
90.83


पोर्ट ब्लेयर
91.45
85.83



कच्चे तेल की ये रही कीमत

अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड 102.23 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर चल रहा है। WTI अब 100 डॉलर प्रति बैरल के नीचे आ गया है।


ऐसे चेक करें आज के नए दाम

पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, HPCL उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

Delhivery IPO: आज खुल रहा है इश्यू, जानिए क्या इसमें निवेश करना ठीक है

#petrol-diesel-prices

## Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 11 May 2022 08:30 AM UTC+00

कल यानी 10 मई के कारोबार में बाजार आखिरी कारोबारी घंटे में अपनी सारी बढ़त गवांते हुए लगातार तीसरे दिन लाल निशान में बंद हुआ। मेटल और टेक्नोलॉजी शेयरों के साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बाजार सेंटीमेंट पर अपना असर दिखाया। कमजोर एशियाई बाजारों और रुपए की कमजोरी में बाजार सेंटीमेंट को चोट पहुंचाई।

कल के कारोबार में BSE Sensex 106 अंक गिरकर 54,365 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 62 अंकों की गिरावट के साथ 16,240 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल छोटे आकार का बियरिश कैंडल बनाया जो डेली चार्ट पर इनवर्टेड हैमर जैसे पैटर्न फार्मेशन से मिलता जुलता है।

HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि डेली चार्ट पर कल लॉन्ग अपर शैडो के साथ एक छोटे आकार का निगेटिव कैंडल बनता दिखा। टेक्निकली ये पैटर्न मार्केट में कमजोरी का संकेत है। इस कमजोरी की वजह से ही बाजार किसी अपसाइड बाउंस को संभाल नहीं पा रहा है। ये एक नकारात्मक संकेत है। इससे बाजार में आगे और कमजोरी आने की उम्मीद नजर आ रही है। अगर निफ्टी 16,140 के नीचे फिसलता है तो फिर ये हमें और कमजोरी दिखाता दिख सकता है। निफ्टी के लिए नीयर टर्म डाउन साइड टारगेट 15,700 का और ऊपर की तरफ 16,400-16,500 पर रजिस्टेंस दिख रहा है।

कल के कारोबार में दिग्गजों की तरह की छोटे-मझोले शेयर भी बिकवाली का शिकार हुए। निफ्टी मिड और स्मॉल कैप में करीब 2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकडे दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 16157 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 16073 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 16364 फिर 16,488 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

Nifty Bank

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 34179 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 33875 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 34784 फिर 35085 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

कॉल ऑप्शन डेटा

17000 की स्ट्राइक पर 29.66 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो मई सीरीज में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। इसके बाद 17500 पर सबसे ज्यादा 23.92 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 16500 की स्ट्राइक पर 18.73 लाख कॉन्ट्रैक्ट का क



This post first appeared on Hindi News 18, please read the originial post: here

Share the post

HindiMoneycontrol Top Headlines: Digest for May 12, 2022

×

Subscribe to Hindi News 18

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×