Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

HindiMoneycontrol Top Headlines: Digest for May 11, 2022

## Prudent Corporate Advisory IPO: आज खुलेगा इश्यू, जानिए क्या आपको सब्सक्राइब करना चाहिए
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 10 May 2022 06:54 AM UTC+00

Prudent Corporate Advisory IPO: रिटेल वेल्थ मैनेजमेंट फर्म Prudent Corporate Advisory Services ने इश्यू खुलने से एक दिन पहले सोमवार को एंकर इनवेस्टर्स से 159 करोड़ रुपए जुटाए हैं। कंपनी का इश्यू 10 मई को खुल रहा है और 12 मई को बंद होगा। कंपनी ने 630 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से 25,30,651 शेयर एंकर इनवेस्टर्स को अलॉट किए हैं। इस हिसाब से कंपनी ने इश्यू खुलने से पहले 159.43 करोड़ रुपए जुटा लिए हैं।

Prudent Corporate Advisory Services के एंकर इनवेस्टर्स में सोसाइटे जेनराली, कुबेर इंडिया फंड, डीएसपी म्यूचुअल फंड, HDFC MF, एक्सिस म्यूचुअल फंड, L&T MF, UTI MF, केनरा रोबेको, मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड, आदित्य बिड़ला सनलाइफ म्यूचुअल फंड, कोटक म्यूचुअल फंड और HSBC MF शामिल हैं।

क्या है प्राइस बैंड?

कंपनी के शेयरों का प्राइस बैंड 595-630 रुपए है। कंपनी का इश्यू 538.6 करोड़ रुपए का है। यह पूरी तरह से ऑफर-फॉर-सेल (OFS) है। इसका मतलब है कि IPO के तहत कंपनी ने कोई नया शेयर जारी नहीं किया है, बल्कि इसके प्रमोटरों और निवेशकों ने अपने हिस्से के शेयरों को बिक्री के लिए रखा है। इसलिए IPO से मिलने वाला पैसा कंपनी के खाते में न जाकर इसके निवेशकों और प्रमोटरों के पास जाएगा।

कंपनी ने IPO के तहत कुल 85,49,340 इक्विटी शेयरों को बिक्री के लिए रखा है। इसमें से 82,81,340 शेयरों को कंपनी की शेयरहोल्डर Wagner Ltd ने बिक्री के लिए रखा है, जबकि कंपनी के CEO शिरीष पटेल 2,68,000 शेयरों को बेच रहे हैं।
Aadhar Housing Finance को आखिरकार 15 महीने बाद मिली IPO लाने की मंजूरी, ₹7,300 करोड़ जुटाने की तैयारी
क्या करें निवेशक?

ब्रोकरेज फर्म एंजल वन (AngelOne) ने प्रूडेंट कॉरपोरेट के IPO न्यूट्रल रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने कहा, "हमारा मानना है कि प्रूडेंट के पास मजबूत रिटेल आधारित बिजनेस मॉडल है, जो इसे अपने बाकी प्रतिद्वंदियों से बढ़ता दिलाता है और इसके बिजनेस मॉडल को किसी और के लिए अपनाना भी आसान नहीं होगा। हालांकि इसकी समकक्ष कंपनियों के मुकाबले इसका वैल्यूएशन कुछ महंगा लग रहा है, जो निकट अवधि में किसी लाभ को सीमित कर सकता है। ऐसे में हम इस IPO के लिए न्यूट्रल रेटिंग की सिफारिश करते हैं।"

#ipo

## दिल्ली में डरा रहा कोरोना से मौत का आंकड़ा, आने वाली है चौथी लहर? इतने दिन में आएगा पीक
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 10 May 2022 08:10 AM UTC+00

कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया से खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। अमेरिका, यूके, चीन और दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस से तबाही मची हुई है। इस बीच देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना को लेकर चिंताजनक स्थिति बनी हुई है। दिल्ली में कोरोना से बढ़ते मौत के ग्राफ को देखते हुए चौथी लहर की आशंका बढ़ती जा रही है। दिल्ली के टॉप अस्पताल के डॉक्टरों ने आशंका जताई है कि आने वाले 10-15 दिनों में दिल्ली में कोरोना के मामले पीक पर होंगे। लेकिन उसके तुरंत बाद यह कम होने लगेंगे।

बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 799 नए मामले सामने आए जबकि तीन मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई। इस अवधि में संक्रमण दर 4.94 फीसदी रही। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में एक दिन पहले 16,187 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई। इसके मुताबिक, दिल्ली में अब तक संक्रमण के कुल 18,95,053 मामले सामने आ चुके हैं और इस घातक वायरस के कारण 26,182 मरीजों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में रविवार को संक्रमण के 1,422 मामले दर्ज किए गए थे और संक्रमण दर 5.34 फीसदी रहा थ। इससे पहले रविवार को दिल्ली में कोरोना वायरस के 1,422 नए मामले दर्ज किए गए थे और किसी की भी मौत नहीं हुई थी।
Covid 4th wave: गर्मियों में तबाही मचा सकता है डेल्टा या फिर कोई नया स्ट्रेन, स्टडी में हुआ खुलासा
इकोनॉमिक टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक, डॉक्टर्स का कहना है कि दिल्ली में कोरोना के जितने मामले आने की आशंका जताई जा रही थी, उससे कम केस आने का एक कारण टेस्टिंग का कम होना है। सफदरजंग अस्पताल के हेड कम्यूनिटी मेडिसिन जुगल किशोर ने कहा कि दिल्ली में कोरोना का पॉजिटिव रेट ज्यादा होने के पीछे का कारण यह है कि अथॉरिटी सिर्फ फोकस्ड टेस्टिंग कर रही हैं। सिर्फ उन्हीं लोगों के टेस्ट किए जा रहे हैं जिनमें कोरोना के लक्षण दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में उनके पॉजिटिव होने के चांसेज ज्यादा नजर आ रहे हैं।

10-15 दिन बाद पीक पर होंगे मामले

उन्होंने आगे कहा कि ओमीक्रोन के इस नए सब वेरिएंट में लक्षँ सिर्फ 3-5 दिनों तक ही दिखाई देते हैं। ऐसे में आने वाले 10-15 दिनों में दिल्ली में कोरोना के मामले पीक पर होंगे। लेकिन इसके ठीक एक हफ्ते बाद संक्रमित मरीजों की संख्या कम होने लगेगी। ओमीक्रोन का यह नया सब वेरिएंट संक्रामक है। लेकिन इसके लक्षण काफी माइल्ड हैं। ऐसे में जरूरी है कि लोग इसे हल्के में न लें और पूरी सावधानी बरतें।

#india

## Share Market live Update: उतार -चढ़ाव के बीच बाजार की चाल सपाट, Q4 नतीजों के पहले आई एशियन पेंट्स के शेयर में तेजी
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 10 May 2022 08:15 AM UTC+00

Share Market Live Update: 

Market Opens: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की बढ़त पर शुरुआत हुई है। 09:16 बजे के आसपास सेंसेक्स  107.98 अंक यानी 0.20 फीसदी की बढ़त के साथ 54578.65 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 29.50 अंक यानी  0.18 फीसदी टूटकर 16331.4 के स्तर पर नजर आ रहा है।

इक्विटी, क्रूड, बिटक्वॉइन सभी का हाल बेहाल

मंदी की आहट में ग्लोबल बाजारों में कल फिर बिकवाली देखने को मिली। DOW और S&P 1 साल के निचले स्तर पर नजर आ रहा है। नैस्डेक 500 अंकों से ज्यादा टूटा है। एशियाई बाजारों की भी कमजोर शुरुआत हुई है। SGX निफ्टी 150 प्वाइंट से ज्यादा फिसला है। इधर क्रूड 6% से ज्यादा टूटा है। Bitcoin भी 31000 डॉलर के नीचे नजर आ रहा है।

SRF के शानदार नतीजे

चौथी तिमाही में SRF ने मजबूत नतीजे पेश किए है। मुनाफा 59% बढ़कर 605 करोड़ पहुंचा है। रेवेन्यू में 36% का उछाल देखने को मिला है। मार्जिन में भी सुधार दिखा है। हालांकि डालमिया भारत के RESULTS फीके रहे है। प्रॉफिट और मार्जिन पर दबाव दिखा है।

आज आएंगे ASIAN PAINTS, CIPLA के नतीजे

आज एशियन पेंट के चौथी तिमाही के नतीजे आएंगे । रेवेन्यू में 17% और मुनाफे में 5% की बढ़त संभव है। हालांकि कच्चे माल की बढ़ती कीमतों से मार्जिन पर दबाव संभव है। साथ ही सिप्ला के नतीजों का भी इंतजार रहेगा ।

LIC का IPO 2.95 गुना सब्सक्राइब

आखिरी दिन LIC का IPO करीब 3 गुना भरा है। रीटेल कोटे में 2 गुना तो पॉलिसी होल्डर कोटा 6 गुना सब्सक्राइब हुआ है। सरकार ने साफ किया है कि 1 साल तक FPO नहीं आएगा।

आज होगी रेनबो मेडिकेयर की लिस्टिंग

आज Rainbow Childrens Medicare के IPO की लिस्टिंग होगी । इश्यू प्राइस 542 रुपये प्रति शेयर है । IPO 12 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था।

#markets

## Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 10 May 2022 08:19 AM UTC+00

बाजार में कल लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली। डॉलर के मुकाबले रूपए की बढ़ती कमजोरी और कमजोर ग्लोबल संकेतों ने बाजार सेंटीमेंट पर अपना असर दिखाया। कल के कारोबार में बाजार दबाव में रहा था। हलांकि निचले स्तरों से इसमें रिकवरी भी दिखी थी। सेंसेक्स में कल 365 अंकों का गिरावट देखने को मिली थी और ये 54,471के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 109 अंकों की गिरावट के साथ 16,302 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने कल एक बुलिश कैंडल बनाया था जो डेली चार्ट पर स्पिंग टॉप जैसा नजर आ रहा था। ये बुल्स और बीयर में अनिश्चितता की ओर इशारा कर रहा है।

HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि यह पैटर्न अंडरलाइंग में हाई वोलैटिलिटी को दर्शाता है। सामान्यतौर पर एक गिरावट के बाद या सपोर्ट के पास आकार लेने वाला इस तरह का फार्मेशन कन्फर्मेशन के बाद एक अपसाइड रिवर्सल पैटर्न के रूप में काम करता है। लेकिन, "निफ्टी का शॉर्ट टर्म अंडरलेइंग ट्रेंड नकारात्मक बना हुआ है और फिर भी अभी तक किसी बॉटम रिवर्सल की कोई पुष्टि नहीं हुई है"।

शेट्टी ने आगे कहा कि जब तक बाजार अगले 1-2 सत्रों में तेजी के साफ संकेत नहीं देता है, तब तक ऊपर की ओर उछाल की संभावना नहीं है। "यहां से आने वाला कोई उछाल अल्पकालिक हो सकता है और यह एक उछाल में बिकवाली का अवसर हो सकता है। निफ्टी निकट अवधि में नीचे की तरफ15,700 के स्तर तक भी जा सकता है।"

कल के कारोबार में दिग्गजों की तरह ही छोटे मझोले शेयरों पर भी बिकवाली का दबाव देखने को मिला था। एनएसई पर 1 बढ़ने वाले शेयर पर करीब 4 बिकने वाले शेयर देखने को मिले थे। कल के कारोबार में निफ्टी मिड कैप और स्मॉल कैप में क्रमश: 1.8 फीसदी और 2.1 फीसदीकी गिरावट देखने को मिली थी।

एक्सिस सिक्योरिटीज के 3 टॉप पिक्स जिनमें हो सकती है छप्पर फाड़ कमाई

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीने से संबंधित नहीं हैं।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 16161 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 16021 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 16423 फिर 16544 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

Nifty Bank

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 33950 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 33625 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 34577 फिर 34879पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

इक्विटी, क्रूड, बिटक्वॉइन सभी का हाल बेहाल

मंदी की आहट में ग्लोबल बाजारों में कल फिर बिकवाली देखने को मिली। DOW और S&P 1 साल के निचले स्तर पर जाते नजर आए। कल के कारोबार में नैस्डेक 500 अंकों से ज्यादा टूटा। एशियाई बाजारों की भी कमजोर शुरुआत देखने को मिली है। SGX निफ्टी 150 प्वाइंट से ज्यादा फिसला है। इधर क्रूड 6 फीसदी से ज्यादा टूटा है। Bitcoin भी 31000 डॉलर के नीचे चला गया है।

SRF के शानदार नतीजे

चौथी तिमाही में SRF ने मजबूत नतीजे पेश किए हैं। कंपनी का मुनाफा 59 फीसदी बढ़कर 605 करोड़ पहुंच गया है। रेवेन्यू में भी 36 फीसदी का उछाल दिखा है। मार्जिन में भी सुधार है। हालांकि डालमिया भारत के RESULTS फीके रहे हैं। इसके प्रॉफिट और मार्जिन पर दबाव दिखा है।

आज आएंगे एशियन पेंट और सिपला के नतीजे

आज एशियन पेंट के चौथी तिमाही के नतीजे आएंगे। चौथी तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू में 17 फीसदी और मुनाफे में 5 फीसदी की बढ़त संभव है। हालांकि कच्चे माल की बढ़ती कीमतों से मार्जिन पर दबाव संभव है। साथ ही सिप्ला के नतीजों का भी इंतजार रहेगा।

LIC का IPO 2.95 गुना सब्सक्राइब

LIC का IPO आखिरी दिन करीब 3 गुना भरा। रीटेल कोटे में 2 गुना तो पॉलिसी होल्डर कोटा 6 गुना सब्सक्राइब हुआ है। सरकार ने साफ किया है कि 1 साल तक FPO नहीं आएगा।

आज होगी रेनबो मेडिकेयर की लिस्टिंग

Rainbow Childrens Medicare के IPO की लिस्टिंग आज होगी। इसका इश्यू प्राइस 542 रुपये प्रति शेयर है। ये IPO 12 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था।

कॉल ऑप्शन डेटा

17000 की स्ट्राइक पर 27.81लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो मई सीरीज में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। इसके बाद 17500 पर सबसे ज्यादा 23.67 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 18000 की स्ट्राइक पर 18.75 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट है।

16300 की स्ट्राइक पर काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 4.33 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 16500 पर भी 3.32 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं।

17200 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 17800 और फिर 18000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग रही।

पुट ऑप्शन डेटा

16000 की स्ट्राइक पर 40.82 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो मई सीरीज में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। इसके बाद 16500 पर सबसे ज्यादा 30.69 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 15500 की स्ट्राइक पर 24.06 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट है।

17500 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 3.87 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 15800 पर भी 1.51 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं। जबकि 15000 पर 1.33 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े हैं।

16500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 16400 और फिर 17000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग रही।

हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर

इनमें HDFC Bank, NTPC, ITC, Nestle India और HDFC के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।

FII और DII आंकड़े

09 मई को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 3361.80 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 3077.24 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

10 मई को NSE पर कोई स्टॉक F&O बैन में नहीं है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

#markets

## Petrol-Diesel Prices Today: पेट्रोल-डीजल के रेट जारी, टंकी फुल कराने से पहले चेक कर लें आज का रेट
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 10 May 2022 08:40 AM UTC+00

Petrol-Diesel Price on 10th May : पेट्रोल और डीजल के दाम में बीते एक महीने से शांति बनी हुई है। सरकारी तेल कंपनियों (Oil Marketing Companies) नेआखिरी बार दाम 6 अप्रैल को बढ़ाए थे। अब बीते 34 दिनों से दाम स्थिर बने हुए हैं। दिल्ली में पेट्रोल का दाम 105 रुपये के पार है। वहीं, मुंबई में पेट्रोल का रेट 120 रुपये के पार पहुंचा हुआ है।

प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमत

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के मुताबिक आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 96.67 रुपये है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 120.51 रुपये और डीजल की कीमत 104.77 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल और डीजल की कीमतें 110.85 रुपये और 100.94 रुपये प्रति लीटर हैं। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 115.12 रुपये और डीजल की कीमत 100.94 रुपये प्रति लीटर रही।

अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट



शहर का नाम
पेट्रोल रुपये/लीटर
डीजल रुपये/लीटर


श्रीगंगानगर
122.93
105.34


मुंबई
120.51
104.77


भोपाल
118.14
101.16


जयपुर
118.03
100.92


रांची
108.71
102.02


पटना
116.23
101.06


चेन्नई
110.85
100.94


बेंगलुरु
111.09
94.79


कोलकाता
115.12
99.83


दिल्ली
105.41
96.67


आगरा
105.03
96.58


लखनऊ
105.25
96.83


अहमदाबाद
105.08
99.43


चंडीगढ़
104.74
90.83


पोर्ट ब्लेयर
91.45
85.83



जल्द बढ़ सकती है कीमत

अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड 113 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर चल रहा है। क्रूड ऑयल की कीमत में इजाफा होने के बीच पेट्रोल-डीजल की दाम में भी नजर आ सकता है।


ऐसे चेक करें आज के नए दाम

पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, HPCL उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

#petrol-diesel-prices

## Omicron BA.4 और BA.5 में Delta म्यूटेशन है बेहद खतरनाक, एक्सपर्ट ने बताया-भारत के लिए कितना है घातक
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 10 May 2022 08:43 AM UTC+00

Omicron : Delta म्



This post first appeared on Hindi News 18, please read the originial post: here

Share the post

HindiMoneycontrol Top Headlines: Digest for May 11, 2022

×

Subscribe to Hindi News 18

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×