Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

HindiMoneycontrol Top Headlines: Digest for May 10, 2022

## Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 09 May 2022 07:45 AM UTC+00

6 मई को बाजार 1.6 फीसदी टूट कर बंद हुआ। पिछले हफ्ते बाजार 4 कारोबारी दिनों में तीन दिन बिकवाली के दबाव में रहा। गौरतलब है कि ईद की छुट्टी की वजह से पिछला हफ्ता 4 कारोबारी दिनों का ही था। हर सेक्टर में दबाव देखने को मिला था। एडवांस डिक्लाइन रेशियो पर नजर डालें को 1 बढ़ने वाले शेयर पर 5 गिरने वाले शेयर देखने को मिले थे। कमजोर ग्लोबल संकेतों ने बाजार पर अपना असर दिखाया था। पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 867 अंक गिरकर 54,836 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 271 अंको की गिरावट के साथ 16,411 के स्तर पर बंद हुआ था। दिग्गज शेयरों की तरह ही स्मॉल और मिड कैप भी बिकवाली के दबाव में रहे थे। निफ्टी मिड कैप 1.8 फीसदी और स्मॉल कैप 2.5 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था।

शुक्रवार को निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक डोजी जैसा कैंडल बनाया था। लेकिन वाकली स्केल पर एक बड़ा बियरिश कैंडल देखने को मिला था। बाजार जानकारों के मुताबित ये सुस्ती का एकदम साफ संकेत है।

Chartviewindia के मजहर मोहम्मद का कहना है कि इस प्रक्रिया में निफ्टी ने 10 मार्च को दर्ज 16447 और 16418 के बीच स्थित बुलिश गैप को भार दिया। इसके सपोर्ट के रूप में काम करने का अंदाजा लगाया गया था। अब निफ्टी जब तक 16400 के नीचे बना रहता है इसमें कमजोरी की संभावना बनी रहेगी और नीचे की तरफ इसका अगला लक्ष्य 16,150 का होगा।

इस बीच इंडेक्स जब तक 16,484 -16,651 के बीच स्थित शुक्रवार के बियरिश गैप जोन के ऊपर मजबूत क्लोजिंग नहीं देता तब निफ्टी की कोई पुल बैक रैली 16,650 के आसपास पहुंचते-पहुंचते दम तोड़ती नजर आएगी। बाजार में कमजोरी के साफ संकेत नजर आ रहे हैं। ऐसे में किसी उछाल में बिकवाली की सलाह होगी।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 16340 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 16269 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 16483 फिर 16555पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

Nifty Bank

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 34364 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 34136 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 34808 फिर 35025 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

#markets

## कोरोना वायरस के इन दो लक्षणों को हल्के में न लें, जानलेवा हो सकते हैं साबित
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 09 May 2022 07:47 AM UTC+00

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से कोहराम मचा हुआ है। इन दिनों ओमीक्रोन के सब वेरिएंट BA.4 और BA.5 का कहर जारी है। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना संक्रमित मरीजों की रफ्तार में तेजी आई है। कहा जा रहा है कि ओमीक्रोन के सब वेरिएंट BA.4 और BA.5 की वजह से संक्रमित मरीज बढ़ रहे हैं। इस बीच WHO के चीफ डॉ. टेड्रोस एडहानॉम (Dr Tedros Adhanom) ने सबवेरिएंट BA.4 और BA.5 को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा है कि 'हमें नहीं पता चल पा रहा है कि यह वायरस इतना ज्यादा क्यों म्यूटेड हो रहा है। हमें यह भी नहीं मालूम कि आगे क्या होगा'।

वहीं ZEO Covid Study app के चीफ प्रोफेसर टिम स्पेक्टर (Prof. Tim Spector) ने कहा है कि BA.4 और BA.5 ज्यादा जोखिम का कारण नहीं बनेंगे। दक्षिण अफ्रीका में बढ़ रहे मामलों को देखते हुए उन्होंने दो लक्षणों को के बारे में चेतावनी दी है। जिन्हें गंभीरता से लेने की जरूरत है।

इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज

सुगंध न आना

कोरोना वायरस संक्रमण में सुगंध महसूस न होना एक सामान्य लक्षण था। कई कोरोना संक्रमित मरीजों ने श्वसन संबंधी लक्षणों को भी महसूस किया। यह एक ऐसी स्थिति है, जिसमें लोग थोड़े या फिर लंबे समय तक ठीक होने के बाद भी सुगंध महसूस नहीं कर पाते। इसे एनोस्मिया के रूप में भी जाना जाता है। प्रो.टिम स्पेक्टर के अनुसार, सुगंध न आना कोविड का एक ऐसा लक्षण है, जिसे हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें- 'यह आपका सबसे जबरदस्त निवेश होगा', अदार पूनावाला ने एलॉन मस्क को दी भारत में इन्वेस्ट करने की यह खास सलह

टिनाइटिस

टिनाइटिस (Tinnitus) जिसे कान बजना भी कहते हैं। यह एक ऐसा लक्षण है। जिसे गंभीरता से लेने की जरूरत है। प्रो.स्पेक्टर और उनकी टीम ने कोविड-19 से संक्रमित मरीजों में टिनाइटिस की जांच के लिए एक सर्वे किया। इसमें पाया गया कि 19 फीसदी या कोविड संक्रमित लोगों में से 5 में से 1 को कान की समस्या थी। इसके लक्षण हर व्यक्ति में अलग-अलग हो सकते हैं। कुछ के कान में तेज सीटी बजने की आवाज आ सकती है। जबकि कुछ को हल्की सीटी बजने की आवाज आ सकती है। गर्जन, घंटी बजना, गूंज, भिनभिनाहट, तेजी से धड़कने, तेजी से किसी चीज के गुजरने की आवाज आना टिनाइटिस के सामान्य लक्षण हैं।

#world

## Share Market Live Update: सेसेंक्स 800 अंक टूटा, निफ्टी 16200 के नीचे, लाल निशान में सभी सेक्टर
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 09 May 2022 08:20 AM UTC+00

Share Market Live Update: 

Market Open-  बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है।   सेंसेक्स 612.05 अंक यानी 1.12 फीसदी  गिरकर 54223.53 के स्तर पर नजर आ रहा है जबकि निफ्टी 174.50 अंक यानी 1.06 फीसदी टूटकर 16236.80 के स्तर पर नजर आ रहा है।

ग्लोबल मार्केट से संकेत कमजोर

हफ्ते के पहले दिन ग्लोबल मार्केट से संकेत कमजोर नजर आ रहे है। ग्रोथ में सुस्ती की आशंकाओं से शुक्रवार को अमेरिकी बाजार कमजोर बंद हुए थे। DOW FURURES आज 400 अंक से ज्यादा गिरा है। एशिया पर शुरुआती दबाव देखने को मिला है। SGX NIFTY भी 220 अंक टूटा है।

RJIO के शानदार Q4 नतीजे

100 अरब डॉलर सालाना आय वाली रिलायंस देश की पहली कंपनी बनी है। जियो का चौथी तिमाही में मुनाफा बढ़कर 4,173 करोड़ रुपये रहा है और आय भी बढ़कर करीब 21000 करोड़ रुपये रही है।
TATA POWER का मुनाफा 31% बढ़ा

टाटा पावर का मुनाफा चौथी तिमाही में 31% बढ़ा है। रेवेन्यू में भी 15% की ग्रोथ रही है। कंपनी के मार्जिन में भी सुधार दिखा है।

LTI और MINDTREE का होगा मर्जर
L&T INFOTECH और MINDTREE का मर्जर होगा। MINDTREE के शेयर होल्डर्स को 100 शेयरों के बदले LTI के 73 शेयर मिलेंगे । नई कंपनी का नाम LTIMindtree होगा।

इक्विटी मार्केट में विदेश फंड की हिस्सेदारी घटी

इक्विटी मार्केट में विदेशी फंड की हिस्सेदारी घटकर 19.5 परसेंट हुई है । मार्च 2019 के बाद सबसे कम हिस्सा रहा है।

CAMPUS ACTIVEWEAR की लिस्टिंग आज

प्राइमरी मार्केट में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है। , Campus Activewear की आज लिस्टिंग होगी। 292 रुपए इश्यू प्राइस है। LIC के IPO का आज आखिरी दिन है। अब तक पौने दो गुना इश्यू भरा है।

#markets

## सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 09 May 2022 08:20 AM UTC+00

सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-

आशीष वर्मा की टीम

1) LUPIN <GREEN>
Pregabalin कैप्सूल के लिए USFDA से मंजूरी मिली। Iloperidone टैबलेट के लिए USFDA से मंजूरी मिली।

2) INDOSTAR CAPITAL <RED>
कॉमर्शियल गाड़ियों के लोन पोर्टफोलियो में गड़बड़ियां मिली

3) M&M <RED>
कंपनी के ऑटो कारोबार को 3 यूनिट्स में बांटने का कोई इरादा नहीं

4) GO FASHION <GREEN>
Q4 में आय 29%, मुनाफा 73%, EBITDA 53%, मार्जिन 32% बढ़ा

5) GRINDWELL NORTON <GREEN>
Q4 में आय 9% बढ़कर 568 करोड़ रुपये, मुनाफा 7% बढ़कर 89 करोड़ रुपये हुआ

6) BHARAT SEATS <GREEN>
Q4 में आय बढ़कर 262 करोड़ रुपये, मुनाफा बढ़कर 7 करोड़ रुपये हुआ

7) GOCL CORPORATION <GREEN>
Singareni Collieries से 415 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

8) SIYARAM SILK MILLS <GREEN>
Q4 में आय 24% बढ़कर 628 करोड़ रुपये हुई, मुनाफा 40% बढ़कर 83 करोड़ रुपये हुआ। कंपनी ने 3.20 रुपये/शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया

9) SESHASAYEE PAPER & BOARDS <GREEN>
Q4 में आय 44% बढ़कर 471 करोड़ रुपये, मार्जिन बढ़कर 17% हुई

10) HAL <RED>
सुखोई 30 MKI लड़ाकू विमानों को अपग्रेड करने की योजना टली

Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

नीरज वाजपेयी की टीम

1- SCI (Green)
Q4 में आय 50% बढ़कर 1315 करोड़ रुपये, मुनाफा 77% बढ़कर 152 करोड़ रुपये हुआ

2- GE SHIP (Green)
Q4 में आय 24% बढ़कर 916 करोड़ रुपये, मुनाफा 286% बढ़कर 189 करोड़ रुपये हुआ

3- BAJAJ CONSUMER (Red)
Q4 में आय 12% गिरकर 218 करोड़ रुपये, मुनाफा 35% घटकर 36 करोड़ रुपये हुआ

4-INFOSYS (Red)
2% से ज्यादा गिरा कंपनी का ADR, शेयर में बिकवाली संभव है

5- WIPRO (Red)
1.50% से ज्यादा गिरा कंपनी का ADR, शेयर में दबाव की आशंका है

6- ICICI BANK (Red)
करीब 2% गिरा कंपनी का ADR, शेयर में बिकवाली संभव है

7- NAVIN FLUORINE (Red)
Q4 में कंसो मुनाफा बढ़कर 75.1 करोड़ रुपये, आय बढ़कर 400 करोड़ रुपये हुई

8- SJVN (Green)
90 MW फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट का ऑर्डर मिला, लागत 585 करोड़ रुपये हुई

9- TATA POWER (Red)
Q4 में कंसो मुनाफा 503 करोड़ रुपये, आय 11959 करोड़ रुपये हुई

10- IOC (Green)
50 रुपये बढ़े LPG सिलेंडर के दाम, कई जगहों पर कीमत 1000 रुपये तक पहुंची

(डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

 

#markets-india

## Future Enterprises दिवालिया की कार्रवाई से बचने के लिए जुटाएगी 3,000 करोड़ रुपये, इंश्योरेंस बिजनेस में बेचेगी हिस्सेदारी
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 09 May 2022 08:34 AM UTC+00

Future Enterprises : कर्ज में डूबे फ्यूचर ग्रुप (Future Group) की कंपनी फ्यूचर एंटरप्राइजेस (Future Enterprises) अपने इंश्योरेंस बिजनेस की हिस्सेदारी बेचकर लगभग 3,000 करोड़ रुपये जुटा सकती है। उद्योग से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, दिवालिया की कार्रवाई से बचने के उद्देश्य से कंपनी के कर्ज चुकाने के लिए यह कदम उठाने की संभावना है।

बीते गुरुवार को फ्यूचर एंटरप्राइजेस (FEL) ने फ्यूचर जनरली इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लि. (FGIICL) की 25 फीसदी हिस्सेदारी अपनी ज्वाइंट वेंचर पार्टनर जनरली को बेचने का सौदा पूरा किया है। यह सौदा 1,266.07 करोड़ रुपये में हुआ है।

एक महीने में बाकी 25 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की योजना

इस सौदे के बाद, एफईएल की FGIICL में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 24.91 फीसदी हिस्सेदारी बनी रहेगी। एक सूत्र ने कहा, "अब अगले 30-40 दिन में, वह जनरल इंश्योरेंस बिजनेस की बाकी 25 फीसदी हिस्सेदारी 1,250 करोड़ रुपये एक अन्य एंटिटी को बेच देगी।"

इसके अलावा FEL की जीवन बीमा कारोबार से जुड़े ज्वाइंट वेंचर फ्यूचर जनरली इंडिया लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (FGILICL) में 33.3 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की भी योजना है।

Covid-19 के दो सालों के दौरान इन लार्ज कैप म्यूचुअल फंडों ने दिया 118-126% रिटर्न, निवेशकों को किया मालामाल

एफईएल को मिलेंगे 2,950 करोड़ रुपये

सूत्र ने बताया, ''अलग-अलग सौदों में जीवन बीमा कारोबार में बाकी 33 फीसदी हिस्सेदारी भी जनरली और एक अन्य भारतीय कंपनी को 400 करोड़ रुपये से कुछ अधिक धनराशि में बेच दी जाएगी।'' सूत्र ने बताया कि इसके साथ ही किशोर बियाणी के समूह की कंपनी बीमा कारोबार से पूरी तरह बाहर हो जाएगी।

उन्होंने कहा, इन सौदों के जरिये FEL करीब 2,950 करोड़ रुपये जुटाएगी और इसे अपने कर्जदाताओं को भुगतान करने में इस्तेमाल करेगी।

राकेश झुनझुनवाला को 3 स्टॉक्स पर मिला 70 करोड़ रुपये का डिविडेंड, आइए डालते हैं एक नजर

कर्ज नहीं लौटा पा रही है कंपनी

सूत्र ने कहा, ''फ्यूचर ग्रुप की यह सारी कवायद विभिन्न कंपनियों का इतना कर्ज लौटाने के लिए कर रही है, जिससे वह दिवालिया की कार्रवाई से बच सके। FEL 31 मार्च तक विभिन्न बैंकों के गठजोड़ और कर्जदाताओं को 2,911.51 करोड़ रुपये का भुगतान करने से चूक गई थी। बाद में कंपनी अपने बैंकों के कंसोर्शियम के साथ कोविड से प्रभावित कंपनियों के लिए लाई गई वन टाइम रिस्ट्रक्चरिंग स्कीम के तहत 30 दिन के रिव्यू पीरियड से भी चूक गई थी। इसके अलावा, कंपनी नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (NCD) पर ब्याज के भुगतान की डेडलाइन से भी चूक गई थी, जो मार्च और अप्रैल में जानी थी।

पिछले शुक्रवार को फ्यूचर समूह की एक अन्य कंपनी फ्यूचर कंज्यूमर लिमिटेड ने अमर चित्र कथा प्राइवेट लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी 13.62 करोड़ रुपये में बेचने की घोषणा की थी।

डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।

#company

## Petrol-Diesel Prices Today: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में नहीं हुआ कोई बदलाव, चेक करें रेट
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 09 May 2022 08:36 AM UTC+00

Petrol-Diesel Price on 9th May : आज लगातार 33वें दिन सरकारी तेल कंपनियों (Oil Marketing Companies) ने पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel prices) के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। कंपनियों नेआखिरी बार दाम 6 अप्रैल को बढ़ाए थे। पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर होने के बाद भी कई शहरों और राज्यों में 100 रुपये के पार रेट है। इस लिस्ट में राजस्थान, मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, यूपी, मध्यप्रदेश आदि शामिल है।

प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमत

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के मुताबिक आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 96.67 रुपये है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 120.51 रुपये और डीजल की कीमत 104.77 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल और डीजल की कीमतें 110.85 रुपये और 100.94 रुपये प्रति लीटर हैं। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 115.12 रुपये और डीजल की कीमत 100.94 रुपये प्रति लीटर रही।

अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट



शहर का नाम
पेट्रोल रुपये/लीटर
डीजल रुपये/लीटर


श्रीगंगानगर
122.93
105.34


मुंबई
120.51
104.77


भोपाल
118.14
101.16


जयपुर
118.03
100.92


रांची
108.71
102.02


पटना
116.23
101.06


चेन्नई
110.85
100.94


बेंगलुरु
111.09
94.79


कोलकाता
115.12
99.83


दिल्ली
105.41
96.67


आगरा
105.03
96.58


लखनऊ
105.25
96.83


अहमदाबाद
105.08
99.43


चंडीगढ़
104.74
90.83


पोर्ट ब्लेयर
91.45
85.83



जल्द बढ़ सकती है कीमत

अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड 113.46 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया है।  क्रूड ऑयल की कीमत में इजाफा होने के बीच पेट्रोल-डीजल की दाम में भी नजर आ सकता है।


ऐसे चेक करें आज के नए दाम

पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, HPCL उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

#petrol-diesel-prices

## Business Idea: सिर्फ 30,000 रुपये खर्च करके कमाएं 70 लाख रुपये, जानिए इस सुपरहिट बिजनेस की खासियत
by Hindi.Moneycontrol.com Team on 09 May 2022 08:47 AM UTC+00

Business Idea: आम तौर पर सड़कों के किनारे आपने लंबे-लंबे हरे भरे पेड़ देखें होंगे। ज्यादातर ये पेड़ सफेदा के हैं। लोग इन बेकार समझते हैं, लेकिन ये पेड़ हैं बड़े काम के। इनकी खेती से लाखों-करोड़ों रुपये का मुनाफा कमाया जा सकता है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इ



This post first appeared on Hindi News 18, please read the originial post: here

Share the post

HindiMoneycontrol Top Headlines: Digest for May 10, 2022

×

Subscribe to Hindi News 18

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×