Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

कृष्ण जन्माष्टमी पर शुभकामनाये | Happy Krishna Janmashtami Wishes in Hindi

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी जो की इस साल 2022 मे 18 अगस्त को है, जिस दिन भगवान कृष्ण के जन्म का उत्सव मनाया जाता है, घर घर कृष्ण की बाल लीलाओ की झांकिया निकलती है, तो चलिये कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर Krishna Janmashtami Wishes in Hindi यहा शेयर कर रहे है, जो की आप अपने सभी परिवार वालों, मित्रो, सगे सम्बन्धियो को इन कृष्ण जन्माष्टमी पर शुभकामनाये से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाए दे सकते है।

कृष्ण जन्माष्टमी पर शुभकामनाये

Krishna Janmashtami Wishes in Hindi

नन्द के घर आनंद ही आनंद भयो,

जो नन्द के घर गोपाल आयो,

जय हो मुरलीधर गोपाल की,

जय हो कन्हिया लाल की…

माखन चोर नन्द किशोर,

बांधी जिसने प्रीत की डोर,

हरे कृष्ण हरे मुरारी,

पुजती जिन्हें दुनिया सारी,

आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाये.

जन्माष्टमी के इस अवसर पर,

हम ये कामना करते हैं कि श्री कृष्ण की कृपा आप पर,

और आपके पूरे परिवार पर हमेशा बनी रहे॥

प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो

दिल की हर इच्छा पूरी होगी

कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ

उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी..

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी शुभकामनाये

माखन चुराकर जिसने खाया,

बंसी बजाकर जिसने नचाया,

खुशी मनाओ उसके जन्‍मदिन की,

जिसने दुनिया को प्रेम का पाठ पढ़ाया!

कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी की शुभकामनाएं!!!

राधा की भक्ति, मुरली की मिठास,
माखन का स्वाद और गोपियों का रास ,
सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन ख़ास

श्री कृष्ण के कदम आपके घर आये ,

आप खुशियों के दीप जलाएँ ,

परेशानी आपसे आँखे चुराएँ.

हर संकट दूर हो जाए..

हर शाम हर किसी के लिए सुहानी नहीं होती,

हर प्यार के पीछे कोई कहानी नहीं होती,

कुछ तो असर होता है दो आत्मा के मेल का,

वरना गोरी राधा, सांवले कृष्णा की दीवानी ना होती!!

Happy Janmashtami 2022

लोगों की रक्षा करने, एक अंगुली पर पहाड़ उठाया,

उसी कन्‍हैया की याद दिलाने जन्‍माष्‍टमी का पावन दिन आया!!!

Happy Janamasthami 2022

Krishna Janmashtami Shubhkamnaye

अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं, राम नारायणं जानकी बल्लभम.

कौन कहता है भगवान आते नहीं, तुम मीरा के जैसे बुलाते नहीं.

कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है

वो दुनिया के किसी कोने में नहीं

जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है

मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं

हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी 2022..

माखन का कटोरा, मिश्री का थाल,

मिट्टी की खुशबू, बारिश की फुहार,

राधा की उम्मीदे, कृष्ण का प्यार,

मुबारक हों आपको, जन्माष्टमी का त्यौहार.

श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी

हे नाथ नारायण वासुदेवा ,

एक मात स्वामी सखा हमारे,

हे नाथ नारायण वासुदेवा.. जय श्री कृष्ण

बाल रूप है सब को भाता माखन चोर वो कहलाया है,

आला आला गोविंदा आला बाल ग्वालों ने शोर मचाया है,

झूम उठे हैं सब ख़ुशी में, देखो मुरली वाला आया है.

श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभ-कामनाएं

Krishna Janmashtami Wishes in Hindi

प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो

दिल की हर इच्छा पूरी होगी

कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ

उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी

Happy Janmashtami 2022

वो काला बांसुरी वाला

ऐसी रास रचाए

सुध-बुध अपनी खो दें गोपियां

मुरली ऐसी मधुर बजाए

जन्मदिन है आज उस नटखट का

कान्हा जिसे सब लोग बुलाएं

हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी 2022

माखन चुराकर जिसने खाया,

बंसी बजाकर जिसने नचाया,

खुशी मनाओ उसके जन्मदिन की,

जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।

हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी 2022..

Happy Krishna Janmashtami Wishes in Hindi

राधा की चाहत है कृष्ण,

उसके दिल की विरासत है कृष्ण,

चाहे कितना भी रास रचा ले कृष्ण.

दुनिया तो फिर भी यही कहती है, राधे कृष्ण, राधे कृष्ण.

कृष्णा जिसका नाम है , गोकुल जिसका धाम है ,

ऐसे भगवान कृष्ण को हम सब का प्रणाम है.

माखन चुराकर जिसने खाया,

बंसी बजाकर जिसने नचाया,

ख़ुशी मनाओ उनके जन्मदिन की,

जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया. हैप्पी जन्माष्टमी

सब काम हो रहा है, करते हो तुम कन्हैया,

मेरा नाम हो रहा है पतवार के बिना हे,

मेरी नाव चल रही है, बस होता रहे हमेशा,

जो कुछ भी हो रहा हैं, Happy Janmashtami 2022॥

पलकें झुकें और नमन हो जाए,

मस्तक झुके और वंदन हो जाए;

ऐसी नज़र कंहाँ से लाऊँ मेरे कन्हैया कि,

आप को याद करूँ और आपके दर्शन हो जाए। जय श्री कृष्णा.

मुरली ऐसी मधुर बजाए

जन्मदिन है आज उस नटखट का

कान्हा जिसे सब लोग बुलाएं

Happy Janmashtami 2022

पलकें झुकें और नमन हो जाए,

मस्तक झुके और वंदन हो जाए,

ऐसी नजर कहां से लाऊ, मेरे कन्हैया

कि आपको याद करूं और दर्शन हो जाए

Happy Janmashtami 2022

कृष्ण जन्माष्टमी पर शुभकामनाये

गोकुल में जिसने किया निवास,

उसने गोपियों के संग रचा इतिहास,

देवकी-यशोदा जिनकी मैया,

ऐसे है हमारे कृषण कन्हैया. शुभ जन्मआष्ट्मी!

माखन चोर नन्द किशोर,

बांधी जिसने प्रीत की डोर,

हरे कृष्ण हरे मुरारी,

पूजती जिन्हें दुनिया सारी,

आओ उनके गुण गायें,

सब मिल के जन्माष्टमी मनायें.॥

नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की

हाथी घोड़ा पालकी, जैय कन्हैय लाल की.

‘कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने.

कृष्ण कृष्ण हरे हरे । हरे राम हरे राम । राम राम हरे हरे ॥

तो आप सभी को यह पोस्ट कृष्ण जन्माष्टमी पर शुभकामनाये Happy Krishna Janmashtami Wishes in Hindi कैसा लगा, कमेंट बॉक्स मे जरूर बताए और इनको शेयर भी जरूर करे ॥

इन पोस्ट को भी पढे –

  • श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर स्टेटस
  • कृष्ण जन्माष्टमी पर शायरी
5/5 - (44 votes)


This post first appeared on 1HindiShare.Com, please read the originial post: here

Share the post

कृष्ण जन्माष्टमी पर शुभकामनाये | Happy Krishna Janmashtami Wishes in Hindi

×

Subscribe to 1hindishare.com

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×