Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

आजादी का अमृत महोत्सव पर नारे | Aajadi Ka Amrit Mahotsav Slogan in Hindi

इस साल 15 अगस्त को 2022 को आजादी के 75 साल पूरे होने जा रहा है, जिसके उपलक्ष्य मे इस आजादी के पावन पर्व को आजादी का अमृत महोत्सव के रूप मे मनाया जा रहा है, तो चलिये इस पोस्ट मे आजादी के इस अमृत महोत्सव के लिए आजादी का अमृत महोत्सव पर नारे Aajadi Ka Amrit Mahotsav Slogan in Hindi शेयर कर रहे है, जिसे आप हर घर तिरंगा फहराते हुए इन अमृत महोत्सव पर नारे को लोगो के साथ, सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है,

आजादी का अमृत महोत्सव पर नारे

Aajadi Ka Amrit Mahotsav Slogan in Hindi

आजादी का अमृत महोत्सव हम सभी को मिलकर मनाना है,

जन जन की भागीदारी से भारत को आत्मनिर्भर बनाना है।

आजादी का अमृत महोत्सव की शुभकामनाएं॥

जश्न ए आज़ादी के अमृत महोत्सव का देखो अनुपम उत्सव है

भारत माता की जयकार का चहुं दिश गूंज रहा जो कलरव है ।

आजादी के इस अमृत महोत्सव पर चारो ओर खुशिया छाई है।

कुछ नशा तिरंगे की आन का है,

कुछ नशा मातृभूमि की मान का है,

हम लहराएंगे हर घर इस तिरंगे को,

हम लहराएंगे हर जगह इस तिरंगे को,

Aajadi Ka Amrit Mahotsav Slogan in Hindi

ऐसा नशा ही कुछ हिंदुस्तान की शान का हैं।

आजादी का अमृत महोत्सव की शुभकामनाएं..

ऐसे कई दीवाने देखे, जिनको देश प्यारा है

कश्मीर से कन्या कुमारी, सारा देश हमारा है।

अभी तो आगे भी बढ़ना है, संकल्प हमारा न्यारा है

वीरों कस लो कमर कि मां भूमि ने तुम्हें पुकारा है।

आजादी का अमृत महोत्सव पर नारे

आजादी के इस अमृत महोत्सव पर..

आओ मिलकर करे हमसब संकल्प अब।

नव-भारत के निर्माण को करना होगा देश-मंथन

अमृत को खोज कर करना होगा आविष्कार अब।

आजादी का अमृत महोत्सव हम सभी को मिलकर मनाना है,

जन जन की भागीदारी से भारत को फिर से विश्वगुरु बनाना है।

Aajadi Ka Amrit Mahotsav Par Nare

एक महोत्सव देश के त्याग और बलिदान का

एक महोत्सव देशभक्ति की भावना के अनुराग का

आजादी का अमृत महोत्सव देश की वीरों के बलिदान का।

आजादी का उत्सव है ये, मिला बड़े बलिदानों से

मातृ भूमि के लिए मिटे, जो मिला उन्हीं दीवानों से।

आओ याद करें उन सबको, नमन और वंदन करते

हमे मिली आजादी जो, उनके बलिदानो से ।

मेरा देश, मेरा वतन, मेरा यह चमन,

शांति के, उन्नति के उद्देश्य को नमन ।

किसने बदला पथ प्रगति और विकास का,

बदल दिया रुख, धरती और आकाश का ।

आओ झुक कर सलाम करे उन्हें,

जिनकी ज़िन्दगी में ये मुकाम आया है,

किस कदर खुशनसीब है वो लोग,

जिनका लहू भारत देश के काम आया है,

आजादी का अमृत महोत्सव की हार्दिक शुभ कामनायें।

आजादी का अमृत महोत्सव है अमूल्य रत्न

इसे मिलकर सभी मनाने का करे प्रयत्न ।

आजादी के इस उत्सव को हमें मनाना है,

पर सबसे पहले नवयुवकों को चेताना है ।

देश में फैले भ्रष्टाचार, नफरत को मिटाना है

मानव धर्म सबसे बड़ा है सबको ये समझाना है ।

नारी से नारायण है इसको सम्मान दिलाना है ।

एकता और अनुशासन से भारत माता की सब मिल जयकार करें

विश्व गुरु बन उभरे भारत फिर मिलकर कुछ ऐसा सहकार करें ।

आजादी का 75वे साल पर अमृत महोत्सव मिलकर करे ।

आन देश की शान देश की,

देश की हम संतान हैं,

तीन रंगों से रंगा तिरंगा,

अपनी ये पहचान है !

आजादी का अमृत महोत्सव की हार्दिक शुभ कामनायें।

हम सभी का साथ हो, जन जन का प्रयास हो,

ऐसा आजादी का अमृत महोत्सव हम सभी का खास हो,

अमृत महोत्सव की कहानी लिख दूंगी मैं।
आन, बान, शान हौसलों की उड़ान लिख दूंगी मैं।
जो रहा गौरवशाली भारत का इतिहास लिख दूंगी मैं।
जयहिंद, वंदेमातरम, इंकलाब जिंदाबाद का नारा लिख दूंगी मैं।

रगों में रवानी, वीर शहीद की जवानी लिख दूंगी मैं।

सभ्यता सँस्कृति को भारत की पहचान लिख दूंगी मैं।

जहां सर्वधर्म समभाव से अपनाते है वो बात कहूंगी मैं।

हो रहा जो विश्व मे देश के विजय का शंखनाद, जयघोष कर दूंगी मैं।

हम सभी ने मिलकर ठाना है,

आजादी का अमृत महोत्सव को धूमधाम से मनाना है।

भगत सिंह, चन्द्रशेखर आजाद, झांसी की रानी की कहानी लिख दूंगी मैं।
हो रहा जो हर क्षेत्र में सफल, सफलता का प्रमाण है।
सोने की चिड़िया वाला देश ओलंपिक में सोना ला रहा है।

ज्योत से ज्योत जलाओ

मिलकर सभी आजादी का अमृत महोत्सव मनाओ।

भारत माँ हर रोज जल रही, देश विरोधी नारों से,

दिल्ली भी लाचार दिख रही, इन देशी गद्दारों से।

सत्ता के लालची भेड़िये, कहाँ किसे कब खा जाएँ,

शासक ही शोषक बन जाये, तो कैसे हम बच पाए।

Aajadi Ka Amrit Mahotsav Nara

आजादी के पचहत्तरवे वर्ष की खुशी का उत्सव लिख दूंगी मैं।
अपनी जुबानी आजादी के
अमृत महोत्सव की अंनत शुभकामनाएं लिख दूंगी मैं।
माँ भारती को कर प्रणाम गर्व से “हिंदुस्तानी हूं” कह दूंगी मैं ।।

वीरो को याद रखना

हॅसते ही झूल गए फासी वाले फंदो पर,

वो क्रांतिकारीयो की कुर्बानी याद रखना।

वैरो को याद करते हुए ये आजादी का अमृत महोत्सव मानना।

मिलकर आजादी का जश्न मनाएगे

ये आजादी का अमृत महोत्सव मनाएगे।

आजादी का अमृत महोत्सव पर नारे

कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक हमको जाना है।
माँ भारती के आँचल को खुशियों से भर देना है।
वीर सपूत, कर्मवीर, माँ का लाल कहलाता है।
ऐसे भारत के वीर पुत्र को नमन हमारा है ।

भारत का वीर जवान हूं मैं ,

ना हिदू, ना मुसलमान हूं मैं,

जख्मों से भरा सीना हैं मगर,

दुश्मन के लिए चट्टान हूं मैं,

भारत का वीर जवान हूं मैं।

देखो शुभ घड़ी है आई,

75 साल बाद ये आजादी का अमृत महोत्सव है आई

अपने साथ ढेरो खुशिया लायी।

आजादी का अमृत महोत्सव की शुभकामनाएं॥

साथी हाथ बढ़ाना, मिलकर आगे बढ़ते जाना

मिलकर सभी ये आजादी का अमृत महोत्सव मानना।

आजादी का अमृत महोत्सव की शुभ कामनाएं

Aajadi Ka Amrit Mahotsav Ke Naare

गंगा, यमुना, यहां नर्मदा,

मंदिर, मस्जिद के संग गिरजा,

शांति प्रेम की देता शिक्षा,

मेरा भारत सदा सर्वदा।

मेरे प्यारे सभी देशवासियों को

आजादी का अमृत महोत्सव की शुभकामनाएं !

खेलें है हजारों लाल खून की होली,

कितनी ही माताओं की खाली हुई झोली ।

अनगिनत सुहागिनों के मिट गई माथे की रोली,

तब सजी भारत माता की आजादी की डोली ।

बहुत हुआ अपमान आजादी के मतवालों का

उठो, चलो अब शहीदों का सम्मान करो ।

गूजे क्षितिज पर यशोगान इनका, ऐसा गुणगान करो

आया आज़ादी का अमृत महोत्सव, चलो जश्न मनाओ ।

तो आप सभी इस आजादी का अमृत महोत्सव को सभी के साथ मिलकर खूब खुशियो के साथ मनाए, और आपको आजादी का अमृत महोत्सव पर नारे Aajadi Ka Amrit Mahotsav Slogan in Hindi कैसा लगा, कमेंट बॉक्स मे जरूर बताए। और लोगो के साथ इन नारे को शेयर जरूर करे।

इन्हे भी पढे –

  • 15 August Anmol Vichar In Hindi
  • 15 August 2 Line Status in Hindi
  • स्वतंत्रता दिवस पर नारे
  • 15 अगस्त पर शायरी
  • स्वतंत्रता दिवस पर कविता
  • 15 August Wishes in Hindi
  • 15 August Status in Hindi
4.9/5 - (31 votes)


This post first appeared on 1HindiShare.Com, please read the originial post: here

Share the post

आजादी का अमृत महोत्सव पर नारे | Aajadi Ka Amrit Mahotsav Slogan in Hindi

×

Subscribe to 1hindishare.com

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×