Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

योग दिवस पर स्टेटस | Yoga Day Status in Hindi Yog Diwas Status

इस पोस्ट को कितने स्टार देंगे

योग दिवस 21 जून को पूरे विश्व भर मे मनाया जाता है, योग भारत की सबसे प्राचीन विधा है जो सेहत के लिए सर्वाधिक उपयोगी मानी जाती है, योग के जरिये लोगो को निरोग रहने के गुण बताए जाते है, तो चलिये तो चलिये लोगो मे योग के प्रति जागरूकता लाने के लिए योग दिवस पर स्टेटस Yoga Day Status in Hindi शेयर कर रहे है, जिन्हे आप भी इन योग दिवस के स्टेटस International Yoga Day Status Yog Diwas को लोगो के बीच शेयर कर सकते है,

योग दिवस पर स्टेटस

सुबह हो या शाम, रोज कीजिए योग

निकट ना आएगा कभी आपके कोई रोग॥

सफलता तीन चीज़ो से मापी जाती हैं

धन, प्रसिद्धी और मन की शांति

धन और प्रसिद्धी पाना आसान हैं

“मन की शांति” केवल योग से मिलती हैं॥

सुखमय हर दिन बनाना है अगर तो
योग को अपने जीवन में अपनाना ही पड़ेगा।

योग हमे खुद से मिलाता है
योग ईश्वर की अनुभूति दिलाता है॥

हर परेशानी का हल है,
योग में सुखमय कल है.

“योग”, जीवन का वह दर्शन हैं

जो मनुष्य को उसकी आत्मा से जोड़ता हैं॥

स्वास्थ्य जीवन जीना जिंदगी की जमा पूंजी
योग करना रोगमुक्त जीवन की कुंजी॥

यदि शरीर व मन स्वस्थ नही हैं

तो लक्ष्य को पाना असम्भव हैं

योग करने से मन और शरीर दोनों स्वस्थ होते हैं॥

योग का मतलब है जोड़ना, खुद में ऊर्जा को समाहित करना
शरीर, मन और आत्मा को मजबूत और खूबसूरत बनाना…

योग धर्म नही, एक विज्ञान हैं

यह कल्याण का विज्ञान, यौवन का विज्ञान

शरीर, मन और आत्मा को जोड़ने का विज्ञान हैं॥

  • Yog Diwas Shayari in Hindi

जो करते हैं योग, उन्हें नहीं छूते रोग
बनकर योगी, खुद से दूर भगाओ रोग

स्वास्थ्य जीवन जीना जिंदगी की जमा पूंजी

योग करना रोगमुक्त जीवन की कुंजी

रोगमुक्त जीवना जीने की हो चाहत

नियमित योग करने की डालो आदत

नहीं होती है उनको बीमारी,

जो योग करने की करते समझदारी

जब व्यक्ति रोज सुबह योग करेगा,
तब प्रतिरोधक क्षमता रोग से लड़ेगा।

Yoga Day Status in Hindi

वे रोज योग करते है जिन्हें खुद से प्यार है,
अगर आप स्वस्थ्य नहीं है, तो सब बेकार है.
योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

सफलता तीन चीजो से मापी जाती है
धन, प्रसिद्धि और मन की शांति
धन और प्रसिद्धि पाना आसान है
लेकिन मन की शांति केवल योग से मिलती है।

स्वयं को बदलो, जग बदलेगा
योग से सुखमय हर दिन खिलेगा।

Happy Yoga Day Status in Hindi

आसन के द्वारा जिंदगी को आसान बनाएं,
आपको योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

जिंदगी में इतना जरूर हंसो
कि हमेशा मस्त रहो,
हर दिन इतना योग जरूर करो
ताकि पूरा जीवन स्वस्थ्य रहो.

योगा केवल चीजों को देखने के तरीके
को नहीं बदलता है, यह देखने वाले को
बदल देता है।

कौन बीमारियों से डरता है,
जो व्यक्ति योग नहीं करता है। हैप्पी योग डे.

Yoga Day Status 2022

शांति की प्राप्ति अच्छे स्वास्थ्य से होती है,
अच्छे स्वास्थ्य की प्राप्ति योग से होती है.

 

आज के दौर में युवाओं को
न चाहते हुए भी तनाव लेना पड़ता है,
इसलिए शरीर को ऊर्जावान बनाने
के लिए प्रतिदिन योग जरूर करें।

स्वस्थ दिमाग और स्वस्थ
शरीर के लिए योगा नित्य करें।

जीवन में कुछ ऐसा करे ताकि
दवाओं का ना करना पड़े प्रयोग,
पर्यावरण को स्वच्छ बनाये
और आप प्रतिदिन करें योग.

योग करना जरूर सिखे,
ताकि चेहरे पर चमक दिखे।
Happy Yoga Day

 

जिस दिन भारत योग की ताकत को समझ जाएगा,
उस दिन विश्व पटल पर सबसे आगे आ जायेगा।
योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Yoga Day Status 2022 in Hindi

योग शरीर को ही रोगमुक्त नहीं करता बल्कि
मानसिक एवं बौद्धिक स्तर पर मानव को सशक्त,
शांत और ओजस्वी बनाता है।

 

धर्म, विज्ञान और संस्कार है,
योग शरीर का अलंकार है. हैप्पी योग डे

जब कोई बीमार होता है,
तो उसे योग का महत्व समझ में
आता है. स्वस्थ्य होना के बाद
फिर वह योग को भूल जाता है.

मानो तो योग साधना है,
मानो तो योग उपासना है.
Happy Yoga Day 2022

 

जिसने योग अपनाया
रोग को हमेशा के लिए दूर भगाया

 

अगर आप सचमुच योग करना चाहते है,
तो सबसे पहले इससे होने वाले लाभ के
बारें में जाने फिर आप स्वतः योग
करना शुरू करें।

योगा एक दर्पण की तरह है,
जो आपको आपके भीतर देखने में मदद करता है।

आज का युवा जितना समय मोबाइल
पर बर्बाद करते है. अगर उसका आधा
समय भी योग के लिए निकाले तो पूरे
जीवन में कोई रोग नहीं होगा।

Yog Diwas Status in Hindi

बीमारी को भगा दे वह है योग,

शरीर को निरोग बना दे वह है योग,

तन की ऊर्जा को बढ़ा दे वह है योग,

जीवन को सुखमय बना दे वह है योग.

योग हमारी कमियों पर प्रकाश डालता है
उन्हें दूर करने का नया रास्ता तलाशता है॥

जीवन में हर तरह का विकास आपको
नित्य योगा का अभ्यास करने से प्राप्त हो सकता है।

अगर चाहते है आपके शरीर से दूर रहे रोग,

तो सुबह-सुबह आप आदत डाले करने की योग.

बेतहाशा दौड़ रही जिंदगी को निरोग बनाया जाएँ,

व्यस्त जिंदगी से कुछ पल के लिए योग किया जाएँ।

Yoga Day Status in Hindi

योग को धर्म से ना जोड़े
यह कल्याण का विज्ञान है.

बड़े-बड़े बीमारियों का निदान है,
योग से ही स्वास्थ्य का उत्थान है.

जब पूरी तरह अनुशासित होकर अपने मन से
सभी इच्छाओं से नियन्त्रण प्राप्त कर लेते हैं
तब हम अपने आप को जान पाते है

योग हमारे जीवन की शक्ति, ध्यान करने की क्षमता और उत्पादकता को बढ़ाता है योग
मनुष्य के शरीर, मन और भावना को स्थिर और नियंत्रित भी करता है॥

करे योग,
रहे निरोग।

योग दिवस 2022 पर स्टेटस

योग प्रकृति का वरदान है,
जिसने अपना लिया वो महान है.

योग इंसान का ऐसा दोस्त है,
जो बीमारी से लड़ता रहता है.

योग धर्म नहीं एक विज्ञान है
यह कल्याण का विज्ञान यौवन का विज्ञान
शरीर, मन और आत्मा को जोड़ने का विज्ञान है॥

अगर आप योग की तरफ बढ़ेंगे,
तभी सफलता का इतिहास गढ़ेंगे।

सफलता की और बढ़ना है, तो पहले
आपको योग की और बढ़ना पड़ेगा।

तो आपको यह पोस्ट योग दिवस पर स्टेटस Yoga Day Status in Hindi कैसा लगा, कमेंट मे जरूर बताए और लोगो मे योग के प्रति जागरूकता लाने के लिए और योग के स्टेटस अपडेट करने के लिए इसे शेयर जरूर करे।

इन पोस्ट को भी पढे :-

  • सेड लव शायरी
  • Bebasi Kavita Poem Shayari
  • प्यार भरी शायरी
  • Gam Bhari Shayari
  • Zindagi Shayari
  • Alone Shayari
  • एटीट्यूड गर्ल शायरी
  • एटीट्यूड शायरी स्टेटस
  • कोरोना वायरस पर शायरी
  • Chaand Shayari in Hindi
  • जिन्दगी जीवन जिंदगानी शायरी
  • Nirasha Shayari


This post first appeared on 1HindiShare.Com, please read the originial post: here

Share the post

योग दिवस पर स्टेटस | Yoga Day Status in Hindi Yog Diwas Status

×

Subscribe to 1hindishare.com

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×