Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Yo Yo Honey Singh Biography In Hindi | Ek Dum Zakaas

Yo Yo Honey Singh Biography In Hindi

Yo Yo Honey Singh Biography

Yo Yo Honey Singh Childhood And Education

Honey Singh का जन्म Panjab के Hoshiyaarpur के एक Middle Class Family में हुआ था। उनके पिता Private Company में काम करते थे और माँ Housewife थी। उनके जन्म के बाद ALL Family दिल्ली में Shift हो गया। जहाँ उन्होंने अपनी Education Guru Nanak Public School से की।

बचपन से उन्हें में Songs-बजाने में था जिनके गुणों को पहचानते हुए उनके Parents ने उन्हें London के Music School 'Trinity School' में Admit करा दिया। जहाँ उन्होंने अपने Music Skill को High Level तक ले गए।

Yo Yo Honey Singh English Rapping Career

Britain Music के लिए दुनियाभर में Femous है। वहाँ World के अलग-अलग कोने से यहाँ तक की American लोग भी वहाँ अपना Music बनवाने के लिए आते हैं। इसलिए वहाँ उन्हें कई देशों के जैसे Pakistani, American के Artists के साथ Pop Singing में काम करने का मौका मिला।

इस दौरान उनकी Friendship कुछ American-अफ्रीकी Artists के साथ भी हो गई थी। वे लोग Your को केवल Yo Yo कहकर अपना काम चला लेते थे। जिसका अर्थ था 'आपका अपना'  यह शब्द उन्हें बहुत अच्छा लगा। तभी से उन्होंने अपने नाम के आगे Yo-Yo लगा लिया। वैसे उन्हें Honey नाम उनके माता जी मिला था, यहाँ उन्होंने 9 वर्षों तक Music Field में काम किया।

(Quick Fact) Honey Singh born March 15, 1983 (DOB)



Yo Yo Honey Singh Panjabi Rapping Career

उन्हें English से ज्यादा Panjabi और Hindi Languege में गाना गाना ज्यादा भाता था, एक दिन वे English Song गा रहे थे तभी Audiance ने HINDI Songs का request किया। तब उन्होंने Hindi गाना गया। Audience से मिले अच्छे Response से खुश अपनी दिल की बात सुनते हुए वे India आ गए और DJ Vishal से DJ की Skill को सीखा।

उनमें गजब का Pick Up Capacity था जिसके कारण वे पहली बार में ही Dj Competition ‘War of Djs’ में Secound Toper रहे। इसके बाद वे Panjab चले गए। जहां उन्होंने Music Director और Produsor बन कर नए Artists को जमीन तैयार करने में Help की, पर उनके साथ काम करने वाले लोग उनकी Singing Skill से अच्छी तरह से वाकिफ़ थे। इसलिए उन्होंने Honey को गाने के लिए प्रोत्साहित किया, जिसके बारे में वे खुद जिक्र करते है
मैं हमेशा-से बहुत Lucky रहा हूँ। मेरे यार Friends ने मेरी बहुत Help की है।

उन्होंने 2005 में अपने Songs की Series को 'पेशी अल्बम' के नाम से launch किया। पर लोगों का Reaction फीका रहा, फिर 2006 में उन्होंने Back To Back 'The Beat' और ‘Surma’ Albums को पेश किया। पर उनका एक गाना ‘Glassy’ Hit हुआ जिसे BBC Chart में No 1 की Position मिला। जिसके कारण उन्हें ETC Punjabi Award for Best Sound Design के लिए मिला।

इसी Excitement से लबरेज उन्होंने अपने Songs को International Level Touch देने की कोशिश करने लगे जिसे देखते हुए उनके Company वालों ने पूछा, Honey तुम इतने High Level की Songs क्यों बना रहे हो? इसे कहाँ चलाओगे? तब उन्होंने कहा Youtube को जानते हैं ना हम अपने Songs को वहीं Upload करेंगे और सभी लोग आसानी देख सकेंगे। पर अब तक उन्हें कोई 2-3 Lac लोग ही सुनते थे। पर उन्हें अब भी उस धमाके का इंतजार था | जो उनकी मंजिल थी, वह धमाका हुआ 2011 में 'International Villager' Albums के 'Agreji Beat' Songs से इस Panjabi Song से ना केवल Panjab ही झूमा बल्कि पूरा India झूमा, इस Album का 'Brown Rang' Angreji Beat से भी ज्यादा Populer हुआ। इसे उनलोगों द्वारा भी सुना गया जिन्हें Panjabi Languege दूर Hindi भी नहीं आती थी। वे जिक्र करते है जब मैं Kerela, Hydrabaad गया तो मैंने अपने Songs पर लोगों को झूमते हुए देखा मैं पूरी तरह से Surprised था। इसी क्रम में उनका गाना Kudi 28 Da, को BBC Chart में No-1 की Position मिला।

(Quick Fact) Honey Singh Height & Weight - 5’8 & 73 KG


आखिर Yo Yo Honey Singh अपना गाना कैसे बनाते है?

वे कहते है मैं Middle Class Family में पला-बढ़ा हूँ। Delhi की गल्लियों में खेलने वाला एक साधारण-सा लड़का हूँ, इसलिए मैं अपने Songs के लिए ना Literature use करता हूँ ना ही Filmy शब्द, मैं तो अपने मौहल्ले के आवाज से अपना Song बनाता हूँ। जब मुझे New Song लिखना होता है तो मैं केपरी पहनकर युवायों के बीच बैठ जाता हूँ। उनकी बातों को सुनता हूँ तब मुझे Idea मिल जाता है। और मैं उनके शब्दों का Use करते हुए अपना Song बना लेता हूँ।

(Quick Fact) Honey Singh Age – 33 years in 2016



Yo Yo Honey Singh Hindi Rapping Career

जवां दिलों के धड़कन बन चुके Honey Singh के Effects से Bollywood भी दूर नहीं रहा, उन्होंने Bollywood में Singer के रूप में Debut करते हुए 'शक्ल पर मत' जा Movie के लिए गाना गया, इसके बाद उन्होंने 'Cocktail' Movie के लिए गाना गया जिसके लिए उन्हें Records Rs. 7Lac रुपये मिला जो Bollywood में किसी भी Singer की Fees से कई गुना अधिक था। जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहां मेरे Friends ने मुझे कहा था कि यार Bollywood वाले बड़े पैसे वाले होते है, कभी Sings के लिए कहे तो मोटी Fees लेना, उन्हीं दिनों Cocktail Movie के Produsor ने मुझे एक Song के लिए call किया मैंने 1 करोड़ मांगा, बाद में मेरे Management Team ने Rs. 70lac पर यह Deal Sign किया |

वे Bollywood में पहले ऐसे Singer है, जिन्होंने Movies में Screen Share किया हो।

अब उनके Songs की Popularity चरम पर था। इस कारण कोई भी गायक Song गा रहा हो वे इसके बीच में Songs के छोटे से भाग को भी गा जाते और Song Superhit हो जाता था। उनके इस करिश्मे से Bollywood के Badshah Shahrukh Khan Bollywood के Boss Akshay Kumar और Bollywood के Big Boss Amitabh Bachhan भी बड़े दीवाने हुए। इस तरह उन्होंने Shahrukh khan की 'Chennai Express' Movie के लिए 'लूँगी डांस' Song Free में गाया जो Youths से ज्यादा बच्चों में Popular हुआ। Akshay Kumar की 'Boss' के लिए Party All Night Song गया जो India का No 1. Party Song बना। Amitabh Bachhan की Bhootnath Returns के लिए Party With the Bhootnath Song गाया जो बच्चों का पसंदीदा Songs में से एक था। अब तक वे Hindi, Panjabi, English Songs गा चुके थे। उनके Maharatra के कई Friends उन्हें कोई मराठी गाना गाने के लिए Request कर रहे थे। तब उन्होंने कहां Brother आप मुझे मराठी सीखा दो। मैं गा दूंगा तभी उन्हें Ajay Devgn की Movie Singham Returns के लिए मराठी Song 'आटा मांझी सटकली' Song गाने के लिए Proposal आया, जिसे Accept किया और बड़े दिल से गाया Song बड़ा Hit हुआ।

(Quick Facts) Honey Singh House / Address – DLF City, Gurgaon, Haryana



Yo Yo Honey Singh Movies  Debut

इस Multi-talented rapper ने 2012 में Panjabi Movie Mirza - The Untold Story में Actor के रूप में Debut किया, Movie और उनका Acting Average रहा। 2014 में The Xpose Movie से Bollywood में Acting के लिए Debut किया। पर Singing की तरह उन्हें Acting के रूप में Popularity नहीं मिला, बाद में उन्होंने Zorawar नाम की Panjabi Movie को बनाया है जिसमें वे Lead Roll थे ।

(Quick Fact) Honey Singh Original Name – Hridesh Singh


Yo Yo Honey Singh Personal Life And Marriage

Honey Singh की LifeStyle एक साधारण व्यक्ति की तरह है, पर वे रोजाना जिम जाना नहीं छोड़ते है। उन्हें पता है युवायों को लुभाना है, तो डोले-शोले का होना बहुत जरूरी है। वे अपने Friends Circle में Supporting के लिए काफी जाने जाते है। इस कारण आज भी उनके बचपन के Friends के साथ Friendship बरकरार है।

उनका अपनी Mother से बहुत लगाव है इसलिए तो वे अपनी माँ के हर बात को बहुत मानते है। वे अपनी माँ को Singham मानते है। वे कहते है मेरी Mother किसी के दर्द को कम नहीं कर सकती है, पर अपनी खुशियाँ उसके साथ बाँट सकती है | और जब मैं पीड़ा में होता हूँ तो वो किसी की भी नहीं सुनती है

वे शादी-शुदा है। Shalini Talwar Singh उनकी Wife है जो TV Anchor. हैं। दोनों पहली बार Indian TV Program Raw Star में मिले थे। जहां दोनों में हल्की तकरार भी हुआ था। पर Shalini उन्हें मनाने में Success हुई।

(Quick Fact) Honey Singh Website – www.yoyohoneysingh.com


Yo Yo Honey Singh’s Awards


  • ETC Award & PTC Punjabi
  • BristAsia Best International Act 2012
  • UK Asian Music Award
  • MTV EMA Awards
  • Big Star Entertainment Awards
  • Global Indian Music Awards
  • Zee Cine Awards


कुछ सवाल-जवाब


  • Favorite Actress – Priyanka Chopra, Chitrangada Singh
  • Favorite Actor – Shahrukh Khan
  • क्या वे Smokeकरते हैं  – नहीं
  • क्या वे Alcohol लेते हैं – हाँ


This post first appeared on Ek Dum Zakaas, please read the originial post: here

Share the post

Yo Yo Honey Singh Biography In Hindi | Ek Dum Zakaas

×

Subscribe to Ek Dum Zakaas

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×