Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

[ एटीएम खो जाने पर एप्लीकेशन 2023 ] जानिए ATM कार्ड ब्लॉक कैसे करें, एटीएम बंद करने के नंबर – ATM Card Kho Jane Par Application

एटीएम खो जाने पर एप्लीकेशन :- आज के समय में सभी सरकारी तथा प्राइवेट बैंक अपने सभी ग्राहक को ATM की सुविधा दे रही है, ऐसे में यदि किसी का एटीएम गुम हो जाता है तो अधिकांश लोगो को यह जानकारी नही होती है की एटीएम गुम हो जाने पर बैंक के अधिकारी को सूचित करना पड़ता है तथा आप पुलिस को भी सूचित कर सकते है| बैंक में सूचित करने पर बैंक अधिकारी आपके एटीएम कार्ड को ब्लॉक कर देता है|

यदि आपका एटीएम कार्ड भी कई गुम हो गया है तो फिर आपके लिए यह लेख बहुत ही खास होने वाला है क्योंकि इस लेख में हम आपको एटीएम खो जाने से संबंधित विषयों पर चर्चा करेंगे जैसे – एटीएम कार्ड ब्लॉक कैसे करें? एटीएम गुम हो जाने पर क्या करें? एटीएम खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें? एटीएम खो जाने के नुकसान? खोया हुआ एटीएम नंबर कैसे पता करें? आदि की जानकारी आपको यहां देखने को मिलेगी –

एटीएम कार्ड क्या है?

ATM का Full Form Automated Teller Machine होता है तथा यह एक इलेक्ट्रॉनिक डेबिट कार्ड होता है| हमारे भारत देश में छः प्रकार के एटीएम कार्ड होते है जैसे- वीजा डेबिट कार्ड, मास्टरकार्ड डेबिट कार्ड, RuPay डेबिट कार्ड, मेस्ट्रो डेबिट कार्ड, कांटेक्टलेस डेबिट कार्ड, वीजा इलेक्ट्रॉन डेबिट कार्ड आदि कई तरह के एटीएम कार्ड / डेबिट कार्ड पाए जाते है| ATM कार्ड का सबसे मुख्य उपयोग पैसे निकालने में होता है, बैंक अपने ग्राहक को एक दिन में 20 से 25 हजार रुपए निकालने की छूट देती है|

एटीएम गुम हो जाने पर क्या करें?

यदि आपका भी एटीएम कही गुम हो गया है तो आपको तुरंत अपने बैंक तथा पुलिस को इस बारे में सूचित करना चाहिए| इसके बाद आपको अपने बैंक ब्रांच जाना होगा वहा आपको अपने एटीएम खो जाने की एप्लिकेशन लिखना होगा| यदि आपने अपने एटीएम कार्ड को कही गुमा दिया है तो शायद बैंक आपसे कुछ पर्सनल आइडेंटिफिकेशन डिटेल की जांच कर सकती है इसलिए आपको अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड या पासपोर्ट जैसे आवश्यक दस्तावेजों के साथ बैंक शाखा में ले जाना होगा|

ऑनलाइन एटीएम कार्ड अप्लाई – जानिए आवेदन कैसे करे, ATM के प्रकार

एटीएम कार्ड ब्लॉक कैसे करें?

आपका एटीएम किसी कारण गुम हो गया है और आपको भय है की आपका पैसा कोई और न निकाले तो इसके लिए आपको अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक करवाना होगा| इसके लिए आपको सर्वप्रथम अपने बैंक शाखा जाना होगा या फिर आपको बैंक में सूचित करना होगा की आपका एटीएम कही गुम हो गया है| इसके बाद आपको बैंक मैनेजर को एटीएम कार्ड ब्लॉक करवाने का एप्लिकेशन लिखित रूप में देना होगा| आपका ATM Card गुम हो जाने पर, आपको यह प्रक्रिया जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी ही पूर्ण कर लेना है अन्यथा कोई आपके बैंक खाते से पैसे निकाल सकते है| 

बैंक पासबुक गुम जाने पर – जानिए पासबुक खो जाने पर एप्लीकेशन

एटीएम खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें?

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक 

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (बैंक का नाम लिखे)

विषय :- ATM Card घूम हो जाने के लिए एप्लिकेशन 

महोदय, 

सविनय निवेदन है, की मैं राजू चौहान (आपका नाम लिखना है) आपके बैंक शाखा का खाताधारी हु मेरा खाता क्रमांक xxxxxxx123 है (आपका अकाउंट नंबर दर्ज करना होगा) यह है की कल मेरा 30 मार्च 2023 को मेरा एटीएम घूम हो गया है| 

अतः श्रीमान जी निवेदन है की हमारे खाते का एटीएम कार्ड को ब्लॉक करे और उस अकाउंट नंबर का एक नया एटीएम मुझे जारी करे|

धन्यवाद 

दिनांक :-

प्रार्थी :-

मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाएं – जानिए पैन कार्ड का महत्व व उपयोग –

खोया हुआ एटीएम नंबर कैसे पता करें?

  • खोया हुआ एटीएम नंबर पता करने के लिए आपको बैंक ब्रांच को सूचित करना होगा|
  • आप चाहे तो, पुलिस को भी सूचित कर सकते है|
  • आप अपने बैंक के एप्लीकेशन के माध्यम से भी अपने एटीएम कार्ड नंबर को पता कर सकते है|
  • आप अपने बैंक को फोन या ईमेल के माध्यम से भी संपर्क करके अपने एटीएम कार्ड नंबर को पता कर सकते हैं|
  • आपको बैंक के निर्देशों का पालन करना होगा और उन्हें अपनी पहचान जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि के दस्तावेज देने होंगे|
बैंक में एफडी कैसे करें – जानिए ब्याज दर, फायदे, FD के प्रकार

एटीएम खो जाने के नुकसान?

  • यदि आप अपने एटीएम कार्ड को खो देते हैं, तो अन्य व्यक्ति आपके खाते से पैसे निकाल सकता हैं|
  • यदि आप अपने एटीएम कार्ड को खो देते हैं तो यह आपकी खाते की सुरक्षा को भी प्रभावित कर सकता है|
  • चोर आपका एटीएम किसी गलत जगह पर भी उपयोग कर सकता है|
  • एटीएम कार्ड के माध्यम से चोर आपकी सभी आवश्यक जानकारी निकाल सकता है|
पैन कार्ड से 50000 लोन कैसे प्राप्त करें

एटीएम बंद करने का नंबर?

यदि आपका एटीएम कही गुम हो गया है या चोरी हो गया है तो, आपको अपने बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर हेल्पलाइन नंबर (sbi bank -1800 11 2211) तथा अधिकारी के नंबर पर एटीएम कार्ड की सूचना देना होगा|

अगर मेरा एटीएम कार्ड खो जाए तो मुझे क्या करना चाहिए?

किसी कारण आपका एटीएम कार्ड गुम हो जाए तो, सबसे पहले आपको बैंक और पुलिस को सूचित कर देना है तथा आपको बैंक जाकर एटीएम कार्ड को ब्लॉक करवाना चाहिए|

क्रेडिट कार्ड क्या है – जानिए फायदे, अप्लाई ऑनलाइन, ब्याज दर

यह भी जरूर पढ़ें…

वोटर कार्ड में सुधार कैसे करें – नाम, जन्म दिनांक, एड्रेस, मोबाइल –
एलआईसी एजेंट कैसे बने – जानिए योग्यता, जरूरी दस्तावेज


This post first appeared on Latest Telugu Cinema News Updates | 2017 Latest Tollywood Movie News | UpdateBaba, please read the originial post: here

Share the post

[ एटीएम खो जाने पर एप्लीकेशन 2023 ] जानिए ATM कार्ड ब्लॉक कैसे करें, एटीएम बंद करने के नंबर – ATM Card Kho Jane Par Application

×

Subscribe to Latest Telugu Cinema News Updates | 2017 Latest Tollywood Movie News | Updatebaba

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×