Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

[ बाइक पर लोन कैसे मिलेगा 2023 ] जानिए बाइक लोन न चुका पाने पर, बाइक लोन इंटरेस्ट रेट, पुरानी बाइक पर लोन, बाइक लोन कैलकुलेटर – Two Wheeler Loan Kaise Le

आज का यह लेख आपके लिए बहुत ही खास होने वाला है क्योंकि इस लेख में हम आपको बाइक पर लोन कैसे मिलेगा इससे संबंधित जानकारी देंगे| यदि हम वाहन खरीदी की बात करे तो, वर्तमान समय में ज्यादातर लोग बाइक लेना पसंद करते है क्योंकि इसे कम बजट में भी खरीद जा सकता है| यदि आप भी बाइक खरीदने चाहते है, परंतु पूरा पेमेंट नही होने की स्थिति में आपको फाइनेंस कंपनी लोन भी दे सकती है|

पुरानी बाइक पर लोन कैसे मिलेगा? बाइक फाइनेंस के लिए पात्रता? बाइक फाइनेंस के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट? बाइक फाइनेंस कंपनीया? मोटरसाइकिल पर कितना लोन मिल सकता है? आज हम इन सभी विषयों से संबंधित चर्चा करेंगे –

पुरानी बाइक पर लोन कैसे लें?

यदि आप पुरानी बाइक पर लोन लेना चाहते है, तो आपको इसके लिए सर्वप्रथम अपनी मन पसंद बाइक का चयन करना होता है उसके बाद उस बाइक की संपूर्ण जानकारी बैंक में देनी होती है| आपको बता दे की लोन बैंक से या फिर किसी प्राइवेट फाइनेंस कंपनी से भी करवा सकते है|

लोन लेने के लिए आपके पास आवश्यकता दस्तावेज होना चाहिए, जैसे की गाड़ी का आरसी, बीमा, गाड़ी का लाइसेंस, इसके अलावा आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि दस्तावेज की आवश्यकता पड़ेगी|

बाइक फाइनेंस के लिए पात्रता?

  • लाभार्थी के निवासी प्रमाण पत्र होना चाहिए|
  • लाभार्थी की उम्र 21 वर्ष से 60 वर्ष के मध्य होनी चाहिए|
  • यदि आवेदक किसी बड़े शहर में निवास करता है जैसे की – पुणे, दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता आदि तो आवेदक की न्यूनतम आय 54 हजार रुपए प्रति वर्ष होना चाहिए|
  • आवेदक द्वारा बताया गया पते पर कम से कम एक वर्ष से निवास करना जरूरी है|
  • बाइक पर लोन लेने के लिए आवेदक के रोजगार होना चाहिए, इससे वह बाइक की ईएमआई भर सके|
बाइक लाइसेंस कैसे बनवाएं – लाइसेंस के प्रकार, कितना पैसा लगता है-
बाइक पर लोन कैसे मिलेगा

बाइक फाइनेंस के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट?

  •  गाड़ी के दस्तावेज :- गाड़ी का आरसी, बीमा तथा गाड़ी का लाइसेंस 
  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • वोटर आईडी 
  • पासपोर्ट 
  • राशन कार्ड  
  • आईटीआर स्लिप 
  • बैंक डिटेल्स 
  • बैंक पासबुक 
टॉप 10 सबसे बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर – 2023

बाइक लोन इंटरेस्ट रेट ?

अलग-अलग बैंक तथा अलग-अलग फाइनेंस कंपनी का लोन इंटरेस्ट रेट भिन्न होता है| जानकारी के अनुसार बैंक तथा फाइनेंस कंपनी के द्वारा समय-समय पर इंटरस्ट रेट बदलता है| यदि आप भी बाइक पर लोन लेना चाहते है, आपको इंट्रेस्ट रेट 7% से 11% तक हो सकता है| यह बैंक के नियम व शर्तो पर भी निर्भर रहता है, यानी इंट्रेस्ट रेट कभी भी समान नही होती है|

बाइक लोन कौन सा बैंक देता है?

यदि आप भी अपनी बाइक पर लोन लेना चाहते है तो आपको इसकी जानकारी होनी चाहिए की बाइक पर कौनसी बैंक लोन दे सकती है, जिसकी विस्तार जानकारी नीचे दी गई है –

  • एसबीआई बैंक 
  • पंजाब नेशनल बैंक 
  • आईसीआईसीआई बैंक 
  • एचडीएफसी बैंक 
  • हिंदुस्तान बैंक
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र 
  • एक्सिस बैंक 
  • फेडरल बैंक
  • बैंक ऑफ बड़ौदा 
ओला में अपनी बाइक कैसे लगाएं – जानिए किलोमीटर रेट, कमाई, प्रमुख दस्तावेज

मोटरसाइकिल पर कितना लोन मिल सकता है?

यदि आप भी जानकारी प्राप्त करना चाहते है की बाइक पर कितना लोन मिले सकत है, लोन लेने की राशि आपके बैंक डाटा आपकी वित्तीय स्थिति पर निर्भर करती है| जानकारी के अनुसार लोन की अवधि 1 वर्ष से 7 वर्ष की होती आप अपने अनुसार समय अवधि करवा सकते है| बाइक के कुल मूल्य का 70 % तक लोन आपको मिल सकता है, यह प्रतिशत सभी बैंक के लिए अलग-अलग हो सकता है परंतु फिर भी आपको बाइक पर कम से कम 20 हजार से अधिक का लोन मिल सकता है| यदि आपकी बाइक की कंडीशन अच्छी हो तो|

बाइक पर लोन कैसे मिलेगा

बाइक लोन लेने के लिए क्या करना चाहिए?

आप बाइक पर लोन लेना चाहते है तो आपको सर्वप्रथम WheelEMI की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा| इसके अलावा आपको अपने आवश्यक दस्तावेज जमा करवाना होगा जैस की – आधार कार्ड ,प्रमाण पत्र, पता, वेतन का स्लिप आदि जानकारी आपको रजिस्ट्रेशन करवाते समय मांगी जा सकती है|

किस्तों पर मोबाइल कैसे खरीदे – जीरो डाउन पेमेंट मोबाइल फाइनेंस

बाइक लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करें?

  • यदि आप बाइक लोन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको सबसे पहले बैंक तथा वित्तीय संस्था की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा|
  • इसका होम पेज खुलने के बाद आपको ऑनलाइन आवेदन करने के लिए फॉर्म खोज करना होगा|
  • इसके बाद आपको अपने दस्तावेज देना होगा|
  • फॉर्म भरने के बाद अपको अपने आवेदन का समापन करने के लिए Submit कर देना है|

बाइक लोन कैलकुलेटर?

बाइक लोन कैलकुलेटर एक ऑनलाइन उपकरण है जो आपको बाइक लोन के लिए अपने वित्तीय विवरण के आधार पर आपकी प्रति माह अधिकतम ईएमआई तथा कुल लोन भुगतान की जानकारी प्रदान करताहै| कैलकुलेटर पर आपको बाइक की कीमत, बाइक लोन की अवधि, ब्याज दर, और लोन राशि भरनी होगी|

प्लाट लेने के लिए लोन कैसे मिलेगा – जानिए ब्याज दर, EMI, पात्रता, जरूरी दस्तावेज –
बाइक पर लोन कैसे मिलेगा

बाइक लोन कराने से पहले आवश्यक सावधानीयां?

  • उचित लोन की अवधि का चयन करे|
  • अपनी वित्तीय स्थिति की जांच करे|
  • लोन की ब्याज दर को ध्यान से जांच करे|
  • आपको अपनी आर्थिक स्थिति के अनुसार ही लोन लेना चाहिए|
बैंक लोन सेटलमेंट कैसे करे – जानिए होम लोन, पर्सनल Loan Settlement

बाइक लोन न चुका पाने पर क्या होता है?

यदि बाइक लोन क्रेडिट पर लेते है तो, इससे आपके क्रेडिट स्कोर गिर जाता है| बाइक लोन नही चुकाने पर आपको ब्याज दर तथा धन राशि में वृद्धि हो सकती है| इसके अलावा यदि आप बाइक लोन नहीं चुका पा रहे हैं तो आपके खाते में नकदी की कमी हो सकती है।

क्या मैं अपनी बाइक पर लोन ले सकता हूं?

जी हाँ, आप बाइक लोन ले सकते है इसे बाइक ऋण या बाइक लोन के रूप में जाना जाता है।

श्रीराम फाइनेंस का ब्याज कितना है?

श्रीराम फाइनेंस कुछ विभिन्न वित्तीय उत्पादों का प्रबंधन करता है जिसमें विभिन्न ब्याज दरें हो सकती हैं।

गोल्ड लोन कैसे मिलता है जानिए – सबसे सस्ता गोल्ड लोन – Gold Loan In Hindi

यह भी जरूर पढ़ें…

फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज – कम इन्वेस्टमेंट में अधिक मुनाफे वाले -Top Business Ideas
वोटर कार्ड में सुधार कैसे करें -जैसे – नाम, जन्म दिनांक, एड्रेस, मोबाइल


This post first appeared on Latest Telugu Cinema News Updates | 2017 Latest Tollywood Movie News | UpdateBaba, please read the originial post: here

Share the post

[ बाइक पर लोन कैसे मिलेगा 2023 ] जानिए बाइक लोन न चुका पाने पर, बाइक लोन इंटरेस्ट रेट, पुरानी बाइक पर लोन, बाइक लोन कैलकुलेटर – Two Wheeler Loan Kaise Le

×

Subscribe to Latest Telugu Cinema News Updates | 2017 Latest Tollywood Movie News | Updatebaba

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×