Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Jio 4G Mobile Phone Online Booking Kaise Kare, मुफ्त में जियो फ़ोन कैसे मिलेगा

Jio 4G Mobile Phone Online Booking Kaise Kare, जिओ फोन की बुकिंग कैसे किया जाता है इसके लिए आपको पूरा लेख पढना और समझना होगा, हमारा देश डिजिटल इंडिया के तरफ तेजी से बढ़ रहा और इसके लिए कई प्रयास किया जा रहा ऐसे में  रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अम्बानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के 40 साल पूरा होने के उपलक्ष में 21 जुलाई  2017 को रिलायंस ने Jio 4G Mobile Phone लांच किया और साथ ही कहा ये फोन सभी भारतीयों के लिए जीरो रुपए में मिलेगा यानी बिल्कुल फ्री में दिया जायेगा।

अपने 40 साल पूरा होने के उपलक्ष में कंपनी ने Reliance AGM 2017 में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे Jio 4G Mobile Phone को लेकर कई महत्व पूर्ण घोषणा  किया गया  किन्तु सबसे बड़ी घोषणा Jio 4G Mobile Phone को लेकर हुई जब खुद रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी ने कहा

“आज मुझे यह घोषणा करने में बहुत खुशी हो रही है कि जिओ फोन (Jio Phone) एक प्रभावी मूल्य के लिए सभी भारतीयों के लिए उपलब्ध होगा जिसकी कीमत कुछ नही होगा ”.

Jio फोन 4G मोबाइल (Jio 4G Mobile Phone) के लिए अलग से बहुत सरे ऑफर की भी घोषणा किया गया, जो किसी भी Jio ग्राहक के लिए बड़ी खुशी की बात है। पुरे भारत में Jio के लगातार ग्राहक बढ़ रहे है इसका मुख्य कारन ये है की Reliance Jio ने अपने ग्राहकों के लिए बेहतर से बेहतर प्लान लांच कर रहा है, चाहे वो कॉल हो या इन्टरनेट Jio में सबसे अच्छा प्लान उपलव्ध है। अभी हाल ही में TRAI ने सेवे करके बताया था की 4G इन्टरनेट Speed के मामले में Jio भारत में नंबर एक है।

Economic times Say: Trai speed data finds Reliance Jio network fastest in February

AGM 2017 में मुकेश अंबानी ने भारत ही नही बल्कि दुनिया का सबसे सस्ता 4जी स्मार्टफोन लॉन्च किया इसे भारत का इंटेलिजेंट स्मार्ट जियो फोन बताया जा रहा है। आइये जानते है जियो फोन (Jio Phone) की खासियत

Jio 4G Mobile Phone की खासियत (Jio Phone detailed specifications)

Release date July 2017
Form factor – Bar
Battery capacity (mAh) –     2000
Removable battery – Yes
Colours – Black
SAR value – NA
DISPLAY Screen size (inches) – 2.40
Touchscreen No
Resolution – 240×320 pixels
HARDWARE
Processor – 1.2GHz dual-core
Processor make – SPRD 9820A/QC8905
RAM – 512MB
Internal storage – 4GB
Expandable storage – Yes
Expandable storage type – microSD
Expandable storage up to (GB) – 128
CAMERA Rear camera 2-megapixel
Flash  No
Front camera 0.3-megapixel

SOFTWARE
Operating System    KAI OS
CONNECTIVITY Wi-Fi   Yes
Wi-Fi standards supported NA
GPS    Yes
Bluetooth       Yes, v 4.10
NFC    Yes
Infrared          No
USB OTG       No
Headphones Yes
FM      Yes
Number of SIMs       1
SIM 1
SIM Type       Nano-SIM
GSM/CDMA  GSM
3G –  No
4G/ LTE – Yes
Supports 4G in India (Band 40)     Yes

Also Read: सैमसंग कंपनी का पहला 6GB RAMवाला स्मार्टफोन : गैलेक्सी C9 Pro लॉन्च किया

1 – Jio Phone पर अनलिमिटेड 4G डाटा दिया जायेगा ।

2 – Jio Phone से आपका टीवी भी केबल के जरिये चलेगा ।

3 – Jio Phone में किसी भी तरह के वॉयस कॉल का चार्ज नही लगेगा ।

4 – 15 अगस्त से Jio Phone का ट्रायल होगा 24 अगस्त से प्री बुकिंग शुरू होगी ।

5 – इस Jio Phone की 1500 रुपए बताया जा रहा इसमें आपको बुक करते समय 500 रूपए की सिक्योरिटी जमा करानी होगी जो 3 साल के बाद रिफंड हो जाएगी ।

Jio 4G Mobile Phone कैसे बुक करे (How to Book Jio 4G Phone in Hindi)

1 – Jio Phone की बुकिंग 24 अगस्त 2017 से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से होगी
2 – Jio फोन की डिलीवरी सितम्बर के पहले सप्ताह से होना शुरू हो जाएँगी
3 – ग्राहक Jio फोन की प्री ऑनलाइन बुकिंग My Jio App  या https://www.jio.com/ से online बुक कर सकते है
4 – जो ग्राहक ऑफलाइन प्री बुकिंग करना चाहते है वो Jio के स्टोर पर जाकर कर सकते है

रजिस्ट्रेशन 24 अगस्त शाम 5:30 बजे से शुरू होंगे, रजिस्ट्रेशन MyJio App से कराए जा सकते हैं जिसके लिए आपके आधार कार्ड की जरुरत होगी.

Jio फोन बुक करने के लिए 1500 रुपए की रिफंडेबल, वन-टाइम और सिक्योरिटी डिपोजिट करनी होगी जो कि डिलीवरी के समय ली जाएगी.

36 महीनो के बाद जियो फोन यूजर, जियो फोन वापस करके अपने 1500 रुपए का सिक्योरिटी डिपोजिट वापस पा सकता है.

The post Jio 4G Mobile Phone Online Booking Kaise Kare, मुफ्त में जियो फ़ोन कैसे मिलेगा appeared first on Zuban.in.



This post first appeared on Zuban, please read the originial post: here

Share the post

Jio 4G Mobile Phone Online Booking Kaise Kare, मुफ्त में जियो फ़ोन कैसे मिलेगा

×

Subscribe to Zuban

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×