Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

प्रोफेसर आनंद कुमार का जीवन परिचय, Mathematician Anand Kumar Biography in Hindi

प्रोफेसर आनंद कुमार का जीवन परिचय, Mathematician Anand Kumar Biography in Hindi: प्रोफेसर आनंद कुमार (Professor Anand Kumar ) बिहार के प्रसिद्ध mathematician हैं। बिहार की राजधानी पटना में  भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान [IIT] की प्रवेश परीक्षा के लिए गरीब बच्चों को तैयारी कराने वाले बहुचर्चित संस्थान सुपर 30′ (Super 30) के संस्थापक आनंद कुमार (Mathematician Anand Kumar) है।

क्या है बिहार के सुपर 30 [what is anand kumar super 30 in Hindi ]?

प्रोफेसर आनंद कुमार (Anand Kumar) वर्ष 2001 में सुपर-30 (Super 30) की स्थापना की और गरीब बच्चों को आईआईटी की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने लगे.  Super 30 में कुल ३0 बच्चो का सिलेक्शन होता है। ये संस्थान IIT entrance की तयारी करवाता है. इस संस्थान Math, Physics and chemistry ये तीनो विषयो का पढाई कराया जाता है.

इस प्रोफेसर संस्थान का संचालना खुद आनंद कुमार (Anand Kumar करते है . इस संस्थान का रिकार्ड  रहा है की हर साल सुपर 30 से ३० से २८ बच्चे IIT qualified करते है. यही इस संस्थान का खासियत है  जिससे इसे सुपर 30 कहा जाता है ।  सुपर 30 [Super 30] जबसे बना है बिहार के बच्चो का शिक्षा के प्रति रुझान बढ़ रहा है। वर्तमान में सुपर 30 में अब तक 330 बच्चों ने दाखिला लिया है, जिसमें से 281 छात्र की प्रवेश परीक्षा (IIT Entrance Exam) में पास हुए हैं. शेष इंजीनियरिंग संस्थान में पहुंचे हैं. आनंद कुमार सुपर-30 (Anand Kumar super 30) को इस गणित संस्थान से होने वाली आमदनी से चलाया जाता है। आनन्द कुमार की प्रसिद्धि सुपर-३० की अद्वितीय सफलता के लिए है। वर्ष 2009 में पूर्व जापानी ब्यूटी क्वीन और अभिनेत्री नोरिका फूजिवारा ने सुपर 30 इंस्टीट्यूट [super 30 institute] पर एक डाक्यूमेंट्री फिल्म भी बनाई थी। इसी वर्ष नेशनल जियोग्राफिक चैनल द्वारा भी आनंद कुमार के सुपर ३० का सफल संचालन एवं नेतृत्व पर डाक्यूमेंट्री फिल्म बनाई गई थी।

Super 30 selection process

Visit for more details http://www.super30.org/career.html

प्रोफेसर आनंद कुमार का जीवन परिचय [Mathematician Anand Kumar Biography in Hindi ]

बिहार के रहने वाले आनंद कुमार [Anand Kumar] के पिता डाकघर में बतौर लिपिक काम करते थे और आनंद ने अपनी मां के साथ पापड़ बेचकर पढ़ाई पूरी की। आनंद कुमार [Anand Kumar] को कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए बुलावा आया था लेकिन गरीबी के कारण वहां admission नही ले पाए। इससे दुखी होकर  आनंद कुमार [Anand Kumar] ने  गरीब बच्चों को पढ़ाने का निर्णय लिया ।

आनंद कुमार एक सरकारी स्कूल के छात्र रहे है और उनको शुरू से ही गणित में रुचि थी. उनका भी सपना था की वो डॉक्टर, वैज्ञानिक और इंजीनियर बने लेकिन गरीबी के कारन ऐसा नही हुआ. उनके सपने को सच करने के लिए उन्हें क्रैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में पढ़ने के लिए बुलावा भी आया, लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उनका सपना पूरा नहीं हो सका. इसी टीस ने उन्हें गरीब बच्चों की प्रतिभा निखारने की प्रेरणा दी.

Anand Kumar Biography and Story in Hindi

आनंद ने बताया कि कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय [Cambridge University] तो नहीं जा पाया, इसी दौरान उनके पिता का 3 अगस्त, 1994 को हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया जिससे वो पूरी तरह टूट चुके थे लेकिन अपना  हौसला नही हारे थे, और संघर्ष करते है . आनंद कुमार [Anand Kumar] के पिता डाक विभाग में चिट्ठी छांटने का काम करते थे, परंतु उन्होंने पिता के निधन के बाद अनुकम्पा से मिलने वाली नौकरी न करने का फैसला लिया.

Also Read: पद्म श्री कवि हलधर नाग का जीवन परिचय Padma Shri Haldhar Nag Biography in Hindi

आनंद कुमार [Anand Kumar] का कहना है कि सब कुछ उनकी सोच के विपरीत हो रहा था, लेकिन उन्होंने तय किया कि ‘अगर नौकरी कर लूंगा तो गणित Math में प्रतिभा दिखाने का मौका नहीं मिल पाएगा.’ आर्थिक तंगी के कारण उनकी मां आजीविका के लिए घर में पापड़ बनती थी और आनंद तथा उनके भाई साइकिल चलाकर घर-घर जाकर पापड़ बेचने लगे.

Also Read: योगी आदित्यनाथ का जीवन परिचय

जिंदगी जैसे-तैसे चल रही थी लेकिन  आनंद कुमार [Anand Kumar] को अपना सपना पूरा करना था. आनंद कुमार [Anand Kumar] ने बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने की सोची. उन्होंने घर में ही ‘रामानुजम स्कूल ऑफ मैथेमेटिक्स’ [Ramanujan School of Mathematics] नाम से कोचिंग खोली. प्रारंभ में कोचिंग में सिर्फ दो विद्यार्थी आए. इस दौरान वे छात्रों से 500 रुपये फीस लेते थे. इसी दौरान उनके पास एक ऐसा छात्र आया, जिसने कहा कि वह ट्यूशन तो पढ़ना चाहता है लेकिन उसके पास पैसे नहीं हैं.

यह बात आनंद के दिल को छू गई और उन्होंने उसे पढ़ाना स्वीकार कर लिया. वह छात्र आईआईटी की प्रवेश परीक्षा में सफल हुआ.

वह कहते हैं कि अब उनका सपना एक विद्यालय खोलने का है. उनका कहना है कि गरीबी के कारण कई बच्चे पढ़ाई छोड़ देते हैं और आजीविका कमाने में लग जाते हैं.

Professor आनंद कुमार [Anand Kumar] के संघर्ष जीवन पर बॉलीवुड रुपहले पर्दे पर फिल्माने के लिए निर्माता, निर्देशक और पटकथा लेखकों के बीच होड़ लगी है। कई फिल्मी हस्तियां आनंद से निजीतौर पर मिल चुकी है।

आनंद के जीवन पर फिल्म बनाने के लिए सबसे अधिक उत्सुकता ‘साया’, ‘गैंगस्टर’, ‘मर्डर’ जैसी सफलतम फिल्में बना चुके निर्देशक अनुराग बसु ने दिखाई है। पिछले वर्ष अनुराग ने आनंद से कई मुलाकातें कीं और वह अपनी इच्छा भी जता चुके है।

सूत्रों का कहना है कि आनंद के संघर्षपूर्ण जीवन तथा समाज में महत्वपूर्ण योगदान से प्रभावित होकर अनुराग ने यह फिल्म बनाने का फैसला किया है। अनुराग अपनी फिल्म में आनंद की भी सहभागिता चाहते है।

Also Read: हरीश साल्वे का जीवन परिचय Harish Salve Biography in Hindi

उल्लेखनीय है कि जापान के प्रसिद्ध टीवी चैनल कंसई टेलीकास्टिंग कारपोरेशन की निदेशक युता अम्मा कुछ दिन पूर्व आनंद पर वृत्ताचित्र फिल्म बनाने के लिए पटना आई थीं। इसके अलावा कई वृतचित्र आनंद पर पहले ही बन चुके है। प्रसिद्ध चैनल डिस्कवरी ने भी आनंद पर एक घंटे का वृतचित्र बनाया था जिसकी खूब प्रशंसा हुई थी।

वर्ष 2010 में आनंद को ‘टाइम पत्रिका’ ने ‘द बेस्ट ऑफ एशिया’ में शामिल किया था। ‘न्यूजवीक’ पत्रिका ने सुपर-30 को विश्व के चार प्रयोगधर्मी विद्यालयों में शामिल किया था।

Hrithik Roshan to play mathematician and Super 30 helmer Anand Kumar in Vikas Bahl directed biopic? अभी खबर आई है की Professor आनंद कुमार [Anand Kumar] का किरदार बॉलीवुड के स्मार्ट एक्टर Hrithik Roshan करेंगे.

The post प्रोफेसर आनंद कुमार का जीवन परिचय, Mathematician Anand Kumar Biography in Hindi appeared first on Zuban.in.



This post first appeared on Zuban, please read the originial post: here

Share the post

प्रोफेसर आनंद कुमार का जीवन परिचय, Mathematician Anand Kumar Biography in Hindi

×

Subscribe to Zuban

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×