Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Blog Directory  >  Travel Blogs  >  Vaishno Devi Yatra : वैष्णो देवी जाने के लिए सबसे अच्छा समय कौन सा है? travel Blog  > 

Vaishno Devi Yatra : वैष्णो देवी जाने के लिए सबसे अच्छा समय कौन सा है? Blog


mytourhelp.com
Vaishno Devi Yatra के लिए पुरे देश से हजारो लाखो की संख्या में अपनी मनोकामना ले के यहाँ दर्शन के लिए आते है यह एक इंडिया का बहुत बड़ी हिन्दू धर्म की ऐतिहासिक स्थल है यह स्थल त्रेता युग से चला आ रहा है यह इंडिया के जम्मू और कश्मीर के जम्मू के त्रिकूट पर्वत स्थित है इस धर्म के आराध्य देवी को वैष्णो देवी को लोग सामान्यता माता रानी, दुर्गा , शेरा वाली और वैष्णवी आदि नमो से पुकारते है Vaishno Devi Yatra से जुडी सम्पूर्ण जानकारी इस ब्लॉग के माध्यम से देने वाला हु जैसे :-Vaishno Devi Yatra में कितना खर्च आता है?, वैष्णो देवी जाने के लिए सबसे अच्छा समय कौन सा है?, Vaishno Devi Yatra कटरा से पैदल मार्ग से वैष्णो देवी पहुंचने में कितना समय लगता है? Vaishno Devi Yatra के दौरान कहा ठहरे वैष्णो देवी दर्शन के लिए कितने दिन चाहिए? ऐसे ही बहुत ही सबल हो सकते है इन सभी के बारे में बताने बाला हूँ | Vaishno Devi Yatra सुरु होता है जम्मू कश्मीर के जम्मू शहर से 50 किलोमीटर दूर स्थित कटरा से कटरा कैसे पहुंचे Vaishno Devi Yatra पर अगर निकलने वाले है तो जान ले की सबसे पहले कटरा आना होगा तो आप कैसे पूछेंगे ऐसे तो कटरा आने का तीन तरीका है मई आपको तीनो तरीका बताउगा आप जैसे आना हो आ सकते हो वायुयान :- ऐसे तो कटरा में कोई एयरपोर्ट तो नहीं है लेकिन है आप कटरा के नजदीक एयरपोर्ट जम्मू में है तो कहने का मतलब है की अगर आप कटरा आना है तो वायुयान से जम्मू आना होगा जम्मू और कटरा के बिच की कुल दुरी लगभग 50 किलोमीटर है एयरपोर्ट से कटरा तक आने के लिए टैसी मिल जाएगी जिसका भाड़ा लगभग 3000 के आस पास होगी अगर आप चाहे तो बस से भी आ सकते है लेकिन वह कोई बस नहीं मिलेगी उसके लिए आपको जम्मू मेन बस स्टैंड आना होगा या जम्मू रेलवे स्टेशन आना होगा वह से बेस बिलकुल आसानी से मिल जायेगा जिसमे आपको सब का किराया कटरा तक का भाड़ा 120 रूपया है रेलवे मार्ग : ट्रैन के माध्यम से आपको बिल्कु आसान और सस्ता उपाय है ट्रैन जो आपको कटरा तक छोड़ देगी अगर आप दिहली से कटरा जाना हो तो ओर भी आसान है क्योकि आपको दिहली से बहुत सी ट्रैन चलती है जिसमे आपको वन्दे भारत ट्रैन भी चलती है अगर आप वन्दे भारत से दिहली से कटरा जाना चाहते हो तो इसका भाड़ा एक है 1665 और दूसरा 3055 का टिकट बनता है डाइरेक्ट दिहली से कटरा तक इसके आल्वा भी बहुत से एक्सप्रेस और मेल ट्रैन है जिससे बहुत काम खर्च में सिलीपर कलस का टिकट 3oo से 400 रूपया टिकट ले के आप जा सकते है अगर आपके शहर से कटरा तक डायरेक्ट कोई ट्रैन नहीं है तो कोई बता नहीं आप जम्मू रेलवे स्टेशन तक ट्रैन से आ सकते है क्योकि भारत के हरेक कोने सा जम्मू रेलवे स्टेशन जुड़ा है तो भारत के किसी भी कोने में आप रहते हो आप आसानी से आ सकते है रोड वेज : अगर आप चाहे तो भारत के किसी भी कोने में आप रहते हो रोड के रस्ते भी आप Vaishno Devi यात्रा कर सकते है अगर आप दिहली से हो, पठानकोट से हो, अमृतसर से हो, चंडीगढ़ से हो या भारत के किसी भी कोने में हो आप उसके अनुसार आप आ सकते है देहली से बहुत सरे डाइरेक्ट बेस रहते है वहा से 12 से 13 घंटे की रस्ते है बस की टिकट 600 से 2200 के लगभग है , पठानकोर्ट से बहुत सरे डाइरेक्ट बेस रहते है वहा से 4 से 5 घंटे की रस्ते है बस की टिकट 350 से 1600 के लगभग है अमृतसर से बहुत सरे डाइरेक्ट बेस रहते है वहा से 7 घंटे की रस्ते है बस की टिकट 350 से 1000 के लगभग है चंडीगढ़ से बहुत सरे डाइरेक्ट बेस रहते है वहा से 8 घंटे की रस्ते है बस की टिकट 750 से 3000 के लगभग है और आप इन जगहों पर से भी कटरा बिलकुल आसानी से आ सकते है

Share the post

Vaishno Devi Yatra : वैष्णो देवी जाने के लिए सबसे अच्छा समय कौन सा है?

×

Subscribe to Vaishno Devi Yatra : वैष्णो देवी जाने के लिए सबसे अच्छा समय कौन सा है?

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×