Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

प्रधानमंत्री जन आरोग्य अभियान | Pradhan Mantri Jan Arogya Abhiyan

Pradhan Mantri Jan Arogya Abhiyan Yojana

72 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूरा देश आजादी के जश्न में डूबा है वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों को बेहतर स्वास्थ सुविधाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से Pradhan Mantri Jan Arogya Abhiyan – जन आरोग्य अभियान 2018 की घोषणा की है।

Pradhan Mantri Jan Arogya Abhiyaan

प्रधानमंत्री जन आरोग्य अभियान – Pradhan Mantri Jan Arogya Abhiyan

यानि की लोगों को बीमारियों से मुक्ति दिलवाने के तहत इस योजना की घोषणा की है। 15 अगस्त के मौके पर लाल किले से आजादी पर भाषण देते वक्त प्रधानमंत्री मोदी ने इस अभियान की घोषणा की।

जबकि पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती 25 सितंबर 2018 को प्रधानमंत्री जन आरोग्य अभियान की शुरुआत की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने भाषण में यह भी उल्लेख किया कि जन आरोग्य योजना के सॉफ्टवेयर की जांच चल रही है जिसके लिए एक से दो महीने का समय लग सकता है और उसके बाद इस योजना का शुभारंभ किया जाएगा।

जन आरोग्य अभियान की शुरुआत आयुष्मान भारत स्कीम – Ayushman Bharat Yojana के अंतर्गत की जाएगी। यह योजना एक राष्ट्रीय स्वास्थ्य संरक्षण योजना है। इसके तहत गरीबों को मुफ्त में इलाज की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। जाहिर है कि प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों की सेहत का ध्यान रखने के मकसद से जन आरोग्य योजना की शुरुआत की है।

इस योजना का करीब 50 करोड़ गरीब लोग फायदा ले सकेंगे दरअसल इस योजना के तहत खासकर गरीबों को सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी इसके साथ ही 5 लाख रुपए तक फ्री इलाज की सुविधा भी मुहैया करवाई जाएगी।

प्रधानमंत्री मोदी का जन आरोग्य अभियान के तहत लोगों को स्वास्थ्य से जुड़ी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाईं जाएंगी जिससे सेहतमंद और स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके।

प्रधानमंत्री जन आरोग्य अभियान के उद्देश्य – Purpose of Pradhan Mantri Jan Arogya Abhiyan Yojana

  • स्वस्थ भारत का निर्माण करना।
  • गरीब परिवारों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना।
  • बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ावा देना।
  • गरीब लोगों को मुफ्त में इलाज करने का उद्देश्य।
  • देश के करीब 10 करोड़ से ज्यादा गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ दिलवाने का उद्देश्य।
  • रोजगार के नए अवसर उपलब्ध करवाना।

प्रधानमंत्री जन आरोग्य अभियान के फायदे – Advantages of Pradhan Mantri Jan Arogya Abhiyan Yojana

  • देश के गरीब लोगों को बेहतर और सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाईं जाएंगी इसके साथ ही कई गरीब लोगों को मुफ्त में इलाज की सुविधा भी दी जाएगी।
  • प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के बेहतर कार्यान्वयन के लिए नई टेक्नोलॉजी या सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाएगा।
  • इस योजना के तहत बीमा का क्लेम किसी भी रजिस्टर्ड स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र, सरकारी अस्पतालों और निजी पैनलबद्ध अस्पतालों में लिया जा सकेगा।
  • इस योजना का फायदा उन लोगों को दिया जाएगा जिनका नाम ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों की लिस्ट में दर्ज है
  • राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन के तहत सभी गरीब परिवारों को 5 लाख रुपए का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा।
  • आयुष्मान मित्र इलाज के समय मरीज को नामांकन और क्लेम के लिए मदद करेंगे।
  • भारत आयोग्य योजना के तहत नए रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
  • शहरों में नए अस्पताल बनेंगे जिससे मेडिकल स्टॉप को रोजगार मिलेगा।
  • परिवार चाहे जितना बड़ा हो, उसके हर एक सदस्य को राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत लाभ मिलेगा इसके तहत इलाज की बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी।
  • आयुष्मान भारत योजना में उम्र की भी कोई सीमा नहीं है।
  • प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत प्रीमियम का भुगतान केंद्र और राज्य सरकार करेंगी । केंद्र और राज्य मिलकर इस योजना को लागू करेंगे।
  • इस योजना को लागू करने की पूरी जिम्मेदारी राज्यों की होगी।

प्रधानमंत्री जन आरोग्य अभियान के महत्वपूर्ण तथ्य – Important facts about Pradhan Mantri Jan Arogya Abhiyan Yojana

  • प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत परिवार के हर एक सदस्य, बच्चे, बुजर्ग और महिलाओं को समय पर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी इस योजना की खास बात यह है कि इसमें उम्र की कोई सीमा नहीं है।
  • पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती से यह योजना शुरू की जाएगी जिसके बाद गरीब परिवारों को मुफ्त में बीमा सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
  • इसके तहत 10 करोड़ से ज्यादा गरीब परिवारों को लाभ मिलेगा साथ ही सभी गरीब परिवारों को 5 लाख रुपए का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा। आपको ये भी बता दें कि इसमें अस्पताल में भर्ती होने से पहले और बाद के सभी खर्चों को शामिल किया जाएगा और यह सुविधा कैशलेस होगी।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत आयुष्मान भारत योजना के तहत की जाएगी। वहीं इस अभियान के पहले चरण की शुरुआत हो चुकी है। इसके तहत कई हेल्थ सेंटर्स भी खोले गए हैं। इसके बाद अब 25 सितंबर से इंश्योरेंस स्कीम शुरू होगी। जिसके बाद मुफ्त में हेल्थ बीमा दिया जाएगा।

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यह भी बताया कि 6-7 हफ्ते तक इसकी टेक्नोलॉजी की टेस्टिंग की जाएगी इस टेस्टिंग के बाद ही आयुष्मान भारत योजना लागू होगी।

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की खास बात यह है कि इसके तहत गरीब परिवारों को सरकारी और चुने हुए निजी अस्पतालों में भी इलाज की सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी।

यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सस्ती स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवाने की सराहनीय पहल है जिसका 50 करोड़ भारतीयों लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को अब तक की सबसे बड़ी सरकारी वित्त पोषित स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रम बताया जा रहा है। जिसका मुख्य उद्देश्य देश में 10 करोड़ से ज्यादा गरीब परिवारों को लाभ पहुंचाना है साथ ही हर परिवार को सलाना 5 लाख रुपये का मेडिकल बीमा कवर उपलब्ध करवाना है।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इससे पहले भी कई महत्वपूर्ण योजनाओं की शुरुआत कर चुके हैं जिसका बड़े पैमाने पर लोगों को फायदा मिल रहा है वहीं उम्मीद है कि मोदी की स्वास्थ्य सेवा से जुड़ी सबसे बड़ी योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का भी लोगों को काफी बड़े स्तर पर फायदा मिलेगा। बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करने के मकसद से शुरु की गई ये पहल वाकई सराहनीय है।

More Information about Pradhan Mantri Jan Arogya Abhiyan click here – PMINDIA

Read More:

  • Pradhan Mantri Yojana

The post प्रधानमंत्री जन आरोग्य अभियान | Pradhan Mantri Jan Arogya Abhiyan appeared first on ज्ञानी पण्डित - ज्ञान की अनमोल धारा.

Share the post

प्रधानमंत्री जन आरोग्य अभियान | Pradhan Mantri Jan Arogya Abhiyan

×

Subscribe to Gyanipandit - ज्ञानी पण्डित - ज्ञान की अनमोल धारा

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×