Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

उस्ताद बिस्मिल्ला ख़ाँ जीवनी | Bismillah Khan Biography In Hindi

पूरा नाम – उस्ताद बिस्मिल्ला ख़ाँ
जन्म – 21 मार्च, 1916
जन्मस्थान – डुमराँव, बिहार
पिता – पैगम्बर खाँ
माता – मिट्ठन बाई

उस्ताद बिस्मिल्ला ख़ाँ जीवनी / Bismillah Khan Biography In Hindi

सिर्फ शादी के मौके पर बजने वाली शहनाई के इस उपकरण को स्वतंत्र शहनाई के रूप में उस्ताद बिस्मिल्ला ख़ाँ इन्होने पहचान दिलायी.शहनाई मतलब बिस्मिल्ला ख़ाँ ऐसा समीकरण हुआ.शहनाई बजाना ये उनके परिवार का व्यवसाय होने के वजह से बचपन से उनके उपर वही संस्कार हुये. अपने चाचा ख़ाँ साहेब अलिबक्ष इनके पास से उन्होंने सही से शिक्षा लेना शुरु किया. 14 साल की उम्र में इलाहाबाद के संगीत परिषद् में बिस्मिल्ला ख़ाँ इन्होने अपने शहनाई बजाने का पहला प्रोग्राम किया. आगे लखनऊ, कोलकता यहा के संगीत परिषद् में स्वर्ण पदक मिलाके उन्होंने रसिको का ध्यान अपनी तरफ खीच लिया. बहोत कम समय में पहली श्रेणी के शहनाई वादक के रूप में उन्होंने लौकिक सम्पादन किया.

शहनाई जैसे सिर्फ फुक के मदत से बजाये जानेवाले साधन पर बिस्मिल्ला ख़ाँ इनका बहुत प्रभुत्त्व था. बहोत भावपूर्ण वादन ये उस्ताद बिस्मिल्ला ख़ाँ इनके बजाने का वैशिष्ट्य है. ख्याल, ठुमरी,एन संगीतो के जैसे ही कजरी, पुरवी एन जैसे लोक संगीत पर आधारित धुन भी वो बहुत अच्छी तरह से बजाते थे. मतलब शहनाई पर गायकी के सभी प्रकार वो बहुत अच्छी तरह बजाते थे.

1956 के ‘संगीत नाटक अकादमी’ का पुरस्कार प्राप्त करने वाले बिस्मिल्ला ख़ाँ इनको उसके बाद ‘पद्मविभूषण’ (1980) और ‘भारतरत्न’ एन पुरस्कारों से सम्मानित किया गया. अफगानिस्तान से अमरीका तक बहोत से जगहों पर यात्रा करके उन्होंने शहनाई घरघर पहुचाई. अपने अनोखे बजाने  से शहनाई इस साधन को प्रतिष्ठा प्राप्त करके देनेवाले बिस्मिल्ला ख़ाँ इनका 21 अगस्त, 2006 में देहांत हुआ.

बिस्मिल्ला ख़ाँ के पुरस्कार – Bismillah Khan Awards :

1) भारत रत्न (2001)
2) Fellow of Sangeet Natak Akademi (1994).
3) Talar Mausiquee from Republic of Iran (1992).
4) पद्म विभूषणं (1980).
5) पद्म भूषण (1968).
6) पद्म श्री (1961).
7) Sangeet Natak Akademi Award (1956)
8) Tansen Award by Govt. of Madhya Pradesh.
9) Three medals in All India Music Conference, Calcutta (1937)
10) “Best Performer” in All India Music Conference, Allahabad (1930)

बिस्मिल्ला ख़ाँ के एल्बम – Bismillah Khan Albums
1) गूंज उठी  शहनाई (1959) – shehnai recitals throughout the movie for Rajendra Kumar’s role.
2) Maestro’s Choice (February 1994)
3) मेघ मल्हार,  (September 1994)
4) Live at the Queen Elizabeth Hall (September 2000)
5) Live in London, Vol. 2 (September 2000)

बिस्मिल्ला ख़ाँ का निधन :  21 अगस्त, 2006

जरुर पढ़े :-  उस्ताद जाकिर हुसैन की जीवनी

Note:-  आपके पास About Bismillah Khan in Hindi मैं और Information हैं, या दी गयी जानकारी मैं कुछ गलत लगे तो तुरंत हमें कमेंट और ईमेल मैं लिखे हम इस अपडेट करते रहेंगे. धन्यवाद….  Special thanks to Wikipedia
अगर आपको Life History Of Bismillah Khan in Hindi Language अच्छी लगे तो जरुर हमें WhatsApp Status और Facebook  पर Share कीजिये.
Note:- E-MAIL Subscription करे और पायें Essay With Short Biography About Ustad Bismillah Khan in Hindi and More New Article… आपके ईमेल पर.

The post उस्ताद बिस्मिल्ला ख़ाँ जीवनी | Bismillah Khan Biography In Hindi appeared first on ज्ञानी पण्डित - ज्ञान की अनमोल धारा.

Share the post

उस्ताद बिस्मिल्ला ख़ाँ जीवनी | Bismillah Khan Biography In Hindi

×

Subscribe to Gyanipandit - ज्ञानी पण्डित - ज्ञान की अनमोल धारा

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×