Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

अब लाइसेंस देखकर ही खरीदें दूध, मिलावटी-नकली मिलने पर करें इस नंबर पर शिकायत


ख़बर सुनें

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) ने मिलावटी-नकली दूध पकड़ने के लिए डेयरी संचालकों पर सख्ती की है। इनको लाइसेंसधारी दूधिया से ही दूध खरीदने के निर्देश दिए हैं। टीम बिना लाइसेंस के दूध बिक्री करने वालों के खिलाफ अगले सप्ताह से अभियान शुरू कर रही है।

जिले में 12.80 लाख लीटर दूध की जरूरत है, जबकि पूर्ति 11.75 लाख लीटर दूध की ही हो पा रही है। बाकी का दूध मिलावटी और नकली मिल रहा है। एफएसडीए ने खेरागढ़ में नकली दूध बनाने का प्लांट भी पकड़ा था। ऐसे में एफएसडीए ने डेयरी और चिलर प्लांट को लाइसेंसधारी दूधियों से ही दूध खरीदने का निर्देश दिया है। दूधियों को भी अपना लाइसेंस कराने के लिए कहा है।

जिला अभिहित अधिकारी मनोज वर्मा ने बताया कि लाइसेंसधारी दूधिया से दूध लेने पर इसका रिकार्ड रहेगा, अगर मिलावटी और नकली दूध पकड़ा जाता है, तो उससे दूधिया भी चिह्नित किए जा सकेंगे। दूधियों के खिलाफ अगले सप्ताह से अभियान चलाएंगे, इस दौरान जिनका लाइसेंस नहीं है, वह विभाग से प्राप्त कर सकते हैं।
 
शुल्क जमा कर जान सकेंगे फूड सेफ्टी 
एफएसडीए के फूड सेफ्टी अभियान में नकली-मिलावटी सामग्री की पहचान का भी उद्यमियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। छोटे उद्यमियों को 200 रुपये और बड़े उद्यमियों को 708 रुपये जमा करने होंगे।

इसमें खाद्य सामग्री से जुड़े किसी भी उद्योग का विशेषज्ञ प्रोजेक्टर के जरिये जानकारी देगा। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राम आशीष मौर्य ने बताया कि मीट, डेयरी, होटल-रेस्टोरेंट, मिष्ठान भंडार समेत अन्य खाद्य सामग्री से जुड़ा उद्यमी इसका लाभ ले सकता है।

18001805533 पर करें शिकायत
एफएसडीए ने लोगों से भी लाइसेंसधारक दूधिया से दूध लेने की अपील की है। मिलावट और नकली की आशंका पर लोग एफएसडीए में टोल फ्री नंबर 18001805533 पर सोमवार से शुक्रवार तक सुबह दस से शाम छह बजे तक शिकायत कर सकते हैं। टीम दूध का नमूना लेकर जांच कराएगी। 
दूध के सबसे ज्यादा नमूने फेल, फिर भी सैंपल लेना बंद
एफएसडीए की जांच में दूध के सबसे ज्यादा नमूने फेल हुए हैं। पिछले साल डेयरी, दूधिया और चिलर प्लांट से 246 नमूने लिए, इसमें 119 फेल हुए। नकली दूध भी मिला।

पिछले महीने 30 जनवरी को खेरागढ़ में नकली दूध का प्लांट पकड़ा था। लेकिन इसके बाद से टीम दूध के नमूने लेने नहीं गई है। इस पर जिला अभिहित अधिकारी मनोज वर्मा कहना था कि दूध के नमूने लेने के लिए टीम को निर्देशित किया है, अब से लगातार अभियान चलेगा।

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) ने मिलावटी-नकली दूध पकड़ने के लिए डेयरी संचालकों पर सख्ती की है। इनको लाइसेंसधारी दूधिया से ही दूध खरीदने के निर्देश दिए हैं। टीम बिना लाइसेंस के दूध बिक्री करने वालों के खिलाफ अगले सप्ताह से अभियान शुरू कर रही है।

जिले में 12.80 लाख लीटर दूध की जरूरत है, जबकि पूर्ति 11.75 लाख लीटर दूध की ही हो पा रही है। बाकी का दूध मिलावटी और नकली मिल रहा है। एफएसडीए ने खेरागढ़ में नकली दूध बनाने का प्लांट भी पकड़ा था। ऐसे में एफएसडीए ने डेयरी और चिलर प्लांट को लाइसेंसधारी दूधियों से ही दूध खरीदने का निर्देश दिया है। दूधियों को भी अपना लाइसेंस कराने के लिए कहा है।

जिला अभिहित अधिकारी मनोज वर्मा ने बताया कि लाइसेंसधारी दूधिया से दूध लेने पर इसका रिकार्ड रहेगा, अगर मिलावटी और नकली दूध पकड़ा जाता है, तो उससे दूधिया भी चिह्नित किए जा सकेंगे। दूधियों के खिलाफ अगले सप्ताह से अभियान चलाएंगे, इस दौरान जिनका लाइसेंस नहीं है, वह विभाग से प्राप्त कर सकते हैं।
 

//comment below when comment have to show on button click if (window.addEventListener) window.addEventListener("scroll", deferFbSDK, false); else if (window.attachEvent) window.attachEvent("oncroll", deferFbSDK); else window.onload = deferFbSDK;



Source link



This post first appeared on Isrt URL, please read the originial post: here

Share the post

अब लाइसेंस देखकर ही खरीदें दूध, मिलावटी-नकली मिलने पर करें इस नंबर पर शिकायत

×

Subscribe to Isrt Url

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×