Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Top mobile lock application ki jankari hindi me

नमस्कार दोस्तों मेरे ब्लॉग hindi me पर आप का स्वागत है.दोस्तों mobile और smartphone धीरे धीरे हमारे ज़िन्दगी का हिस्सा बन चुके हैं.मोबाइल फ़ोन एक तरह से हम लोगों का डिजिटल लाइफ बन चूका है.आज कल के smartphone में users के व्यक्तिगत डाटा भी होते हैं ऐसे में इन व्यक्तिगत डाटा को सेफ रखना बहुत बड़ी ज़िमेदारी का काम है.मोबाइल के importent data को आप mobile lock application के मदद से सिक्योर कर सकते हैं.

  • Truecaller में आया नया फीचर,अब अनचाहे नंबर नहीं करेंगे परेशान
  • इस एप्लीकेशन के हेल्प से अपने स्मार्टफोन को मजेदार बनाएं

दोस्तों अगर आप एंड्राइड मोबाइल का यूज़ करते हैं तो मै आप को बताना चाहूँगा की इन्टरनेट की दुनिया और प्ले स्टोर पर ऐसे बहुत सारे mobile lock application हैं जिनके help से आप अपने मोबाइल डाटा को सेफ रख सकते हैं.आप इन mobile lock application के help से अपने मोबाइल के दुसरे एप्प या डाटा को पासवर्ड के द्वारा लॉक कर सकते हैं.

  • मैथ्स फार्मूला याद रखने की ज़रूरत नहीं : आज ही अपने मोबाइल में ये apps डाउनलोड कर लें

best mobile lock application

LEO Privacy Guard aaps locks

दोस्तों अगर आप अपने मोबाइल के डाटा को सेफ रखना चाहते हैं तो इसका एक तरीका ये है की आप अपने मोबाइल के डिफाल्ट लॉक का इस्तेमाल करें.डिफाल्ट लॉक का मतलब स्क्रीन लॉक से है.मोबाइल स्क्रीन लॉक को ही डिफाल्ट लॉक कहा जाता है.मोबाइल स्क्रीन लॉक करने से मोबाइल डाटा सेफ हो तो जाता है लेकिन इस बात की संभावना बहुत अधिक रहती है की आप के मोबाइल का पासवर्ड आप का कोई दोस्त या परिवार का सदस्य जान ही जायेगा या किसी कारण वश आप से पूछ लेगा और आप को बताना पड़ सकता है,ऐसे में आप की प्राइवेसी खतरे में पड़ सकती है.

  • bhim apps से aadhaar app पर पैसे भेजने का तरीका
  • दूसरे के सीक्रेट फ़ोन कॉल की बात चीत कैसे सुने-remotely control android phone from another phone

अगर आप LEO Privacy Guard जैसे mobile lock application का उपयोग करेंगें तो आप को मोबाइल स्क्रीन लॉक करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी और आप अपने मोबाइल के अन्दर इंस्टाल अलग अलग मोबाइल एप्प्स को इस mobile lock application के help से लॉक कर सकते हैं या अलग अलग फाइल और फ़ोल्डर्स को mobile lock application के help से लॉक कर सकते हैं.इसी प्रकार आप अलग अलग एप्प को भी लॉक कर सकते हैं.

phone lock apps for android

LEO Privacy Guard lok app का इस्तेमाल कैसे करें

सबसे पहले आप इस phone lock apps for android को अपने मोबाइल में डाउनलोड और इनस्टॉल करें.जब free phone lock app for android आप के मोबाइल में इनस्टॉल हो जाये तो इसको ओपन करें.जैसे ही आप इसको ओपन करेंगें ये आप को अपना पासवर्ड सेट करने को बोलेगा.आप अपना पासवर्ड सेट कर दें.

पासवर्ड सेट करने के बाद LEO Privacy Guard lok app ओपन हो जायेगा.यहाँ आप को ऊपर मेनू में तीन आप्शन नज़र आयेंगें.

  1. Lock- इस आप्शन के उपयोग से आप अपने मोबाइल के एप्प्स को लॉक कर सकते हैं.
  2. Protection- इस विकल्प के उपयोग से आप अपने मोबाइल में सेव फोटो,विडियो और दुसरे तरह के files को लॉक कर सकते हैं.
  3. My Apps- इस आप्शन को जब आप क्लिक करेंगें तो आप को आप के फ़ोन में इनस्टॉल सारे एप्प नज़र आने लगेंगें जिनकी आप जानकारी यहाँ से ले सकते हैं.मोबाइल में इनस्टॉल किसी भी एप्प को आप यहाँ से uninstall भी कर सकते हैं.

photo video kaise hide kare – mobile lock application

अगर आप अपने मोबाइल में सेव किसी फोटो या विडियो को हाईड करना चाहते हैं तो दुसरे आप्शन Protection को क्लिक करें और फिर आप्शन में जा कर इमेज हाइड वाले टैग पर टैप करे.अब आप को वो सारे फोटो नज़र आने लगेंगें जो आप के फ़ोन में सेव हैं,यानी आप की फ़ोन गैलरी ओपन हो जाएगी.अब आप जिस जिस फोटो को छुपाना चाहते हैं सेलेक्ट करें और ओके दबा दें.अब सारे फोटो जिन्हें आप ने सेलेक्ट किया था हाईड हो जायेंगें.विडियो को हाईड करने के लिए यही प्रक्रिया दोहराएँ.

  • android tips and tricks ki jankari hindi me
  • इस ट्रिक से आप का ID password कोई भी जान सकता है

दोस्तों इस mobile lock application की सबसे अच्छी बात ये है की इसके द्वारा लॉक किये गए किसी भी एप्प या फाइल को अगर को खोलने की कोशिश करेगा और दो बार गलत पासवर्ड डालेगा तो ये mobile lock application उसकी फोटो खीच लेगा इस तरह आप ये जान जायेगें की किसने आप के लॉक किये गए एप्प और फाइल को खोलने की कोशिश की थी.

  • Computer ke liye software kaha se download kare – hindime
  • Android mobile or micro sd card से डाटा डिलीट करने का सुरक्षित तरीका

दोस्तों आप को मेरा mobile lock application के ऊपर लिखा गया ये पोस्ट कैसा लगा कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.अगर आप phone lock apps for android के बारे में कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो कमेन्ट कर के पुच सकते हैं.मुझे उम्मीद है की आप लोगो को मेरा ये mobile lock application के बारे में दी गई जानकारी पसंद आएगी.मेरे इस ब्लॉग को बुकमार्क करना न भूलें.

The post Top mobile lock application ki jankari hindi me appeared first on Hindi Me.



This post first appeared on Computer Tips & Tricks, please read the originial post: here

Share the post

Top mobile lock application ki jankari hindi me

×

Subscribe to Computer Tips & Tricks

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×