Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

mobile screen को कंप्यूटर पर कैसे देखें-hindime




दोस्तों अगर आप ब्लॉग लिखते हैं और उसमे mobile screen शॉट की ज़रूरत पड़ती है तो आप पहले अपने मोबाइल में screen shot लेते हैं उसके बाद उसको किसी और तरीके से अपने pc/laptop में भेजते हैं और फिर अपने blog में या site में उसका use करते हैं.अगर आप भी यही तरीका इस्तेमाल करते हैं तो इसमें बहुत वक़्त बर्बाद होता होगा आप को और झमेला भी बहुत लगता होगा. आज मै आप को एक बेहतरीन और आसान तरीका बताऊंगा जिसके द्वारा आप अपने मोबाइल के screen shot को सीधा अपने pc/laptop के द्वारा ले सकते हैं.

  • GPRS-EDGE-3G और 4G में क्या अंतर है-hindime

mobile screen को pc/laptop screen पर देखने का तरीका

सबसे पहले आप को अपने मोबाइल में गूगल प्ले से एक एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा जिसका नाम है Screen Stream Mirroring Free. इस apps को आप अपने smartphone में डाउनलोड कर के इनस्टॉल कर लें.जब apps इनस्टॉल हो जाये तो उसको open करें.

जब आप app को खोलेंगे तो सबसे ऊपर local streaming के section में web browsers लिखा नज़र आएगा उसको क्लिक करें. अब आप के सामने एक नया window खुलेगा जिसमे एक web address होगा http;//000.0.0.0000.screen कुछ इस तरह का ,उस वेब address को आप अपने कंप्यूटर के web ब्राउसर के addressbar में टाइप कर के ओके दबा दें.

  • ANDROID MOBILE का बैकअप कैसे बनाते हैं -hindime



जैसे ही आप web address को टाइप कर के ओके करेंगे आप का mobile screen आप के कंप्यूटर के वेब ब्राउसर में नज़र आने लगेगा. आप अपने मोबाइल को जैसे इस्तेमाल करेंगे वो आप के pc/laptop screen पर नज़र आएगा.इस तरह आप बहुत आसानी से अपने मोबाइल स्क्रीन के किसी भी हिस्से या वक़्त का screen shot अपने कंप्यूटर द्वारा ले सकते हैं. इस पोस्ट में इस्तेमाल किये गए स्क्रीन शॉट को मैंने इसी तरह से लिया है.

  • DOWNLOAD WHATSAPP FOR PC/LAPTOP. WHATSAPP का पीसी (PC) वर्जन

mobile video को pc/laptop screen पर कैसे देखें

आप अगर अपने मोबाइल के किसी विडियो को pc/laptop screen पर देखना चाहते हैं तो इस app के द्वरा ये भी संभव है. इसके लिए आप पहले अपने मोबाइल में app को open करें और फिर सबसे ऊपर local streaming के section में web browsers के निचे media players लिखा नज़र आएगा उसको क्लिक करें.अब आप के सामने एक नया window खुलेगा जिसमे एक web address होगा http;//000.0.0.0000.screen कुछ इस तरह का.

वेब address को आप अपने कंप्यूटर के web ब्राउसर के address bar में टाइप कर के ओके दबा दें, आप के मोबाइल का विडियो आप के कंप्यूटर स्क्रीन पर चलना शुरू हो जायेगा.





This post first appeared on Computer Tips & Tricks, please read the originial post: here

Share the post

mobile screen को कंप्यूटर पर कैसे देखें-hindime

×

Subscribe to Computer Tips & Tricks

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×