Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

ट्रकिंग मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म Raaho ने हासिल किया ₹20 करोड़ का निवेश

Startup Funding News – Raaho: भारत में लॉजिस्टिक्स इंडस्ट्री से जुड़े स्टार्टअप्स तेजी से अपनी जगह बनाने के साथ ही साथ इस क्षेत्र को एक संगठित रूप प्रदान करने का काम कर रहे हैं। लगातार बढ़ते ऑनलाइन कारोबार और डिलीवरी संबंधित जरूरतों को देखते हुए, इन स्टार्टअप्स के लिए अभी भी व्यापक संभावनाएँ मौजूद नजर आती हैं।

शायद यही वजह भी है कि निवेशक भी लॉजिस्टिक्स स्टार्टअप्स की ओर आकर्षित हो रहे हैं। इसी क्रम में अब ऑन-डिमांड इंटरसिटी ट्रकिंग मैनेजमेंट मार्केटप्लेस, Raaho ने अपने प्री-सीरीज ए फंडिंग राउंड के विस्तार के तहत ₹20 करोड़ (~ $2.4 मिलियन) हासिल किए हैं।

इस निवेश दौर का नेतृत्व Inflection Point Ventures (IPV), Roots Ventures, Blume Founders Fund द्वारा किया गया, जिसमें कुछ दिग्गज व्यक्तिगत निवेशकों जैसे विजय शेखर शर्मा, कुणाल शाह आदि ने भी अपनी भागीदारी दर्ज करवाई।

दिलचस्प ये है कि कंपनी को यह निवेश पिछले साल की तुलना में 4 गुना अधिक वैल्यूएशन पर मिला है। खबरों के अनुसार, यह नया निवेश लगभग ₹396 करोड़ की वैल्यूएशन पर हासिल किया गया है।

वैसे इस नए निवेश के साथ, यह स्टार्टअप अब तक कुल ₹37 करोड़ की फंडिंग प्राप्त कर चुका है। असल में इसके पहले दिसंबर 2021 में इसने IPV और नितीश मित्तरसेन (संस्थापक, Nazara Technologies) के नेतृत्व में ₹12.5 करोड़ की राशि हासिल की थी।

जाहिर तौर पर, कंपनी इस नए धनराशि का इस्तेमाल देश भर में अपनी भौगोलिक उपस्थिति का विस्तार करने के लिए करेगी। लेकिन इसके साथ ही कंपनी का इरादा अपनी डेटा साइंस और मशीन लर्निंग क्षमताओं को भी मजबूत करने का है, जिससे यह कुछ प्रक्रियाओं को बेहतर ढंग से स्वचालित (ऑटोमेट) कर सके।

गुरुग्राम आधारित Raaho की शुरुआत साल 2017 में मोहम्मद इम्तियाज (Mohammed Imthiaz), मुरलीधरन सी (Muralidharan C), विपुल शर्मा (Vipul Sharma), अबू फहद (Abu Fahad) और जोशुआ जेबाकुमार (Joshua Jebakumar) ने मिलकर की थी।

यह कंपनी रियल-टाइम टेक्नोलॉजी मैचमेकिंग एल्गोरिथम का इस्तेमाल करते हुए, थर्ड-पार्टी लॉजिस्टिक्स एजेंसियों को बेड़े के मालिकों के साथ जोड़ने का काम करती है।

इतना ही नहीं बल्कि यह रियल-टाइम ट्रैकिंग और माल की समय पर डिलीवरी सुनिश्चित करते हुए, किफायती व पारदर्शी संचालन सुविधा प्रदान करती है।

यह स्टार्टअप फिलहाल दिल्ली एनसीआर, चेन्नई, बेंगलुरु, कोयम्बटूर, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, पुणे, अहमदाबाद, कानपुर, करनाल जैसे भारत के 15 से अधिक शहरों में अपनी सेवाएँ प्रदान कर रहा है।

The post ट्रकिंग मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म Raaho ने हासिल किया ₹20 करोड़ का निवेश appeared first on The Tech Portal Hindi.

Share the post

ट्रकिंग मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म Raaho ने हासिल किया ₹20 करोड़ का निवेश

×

Subscribe to Hotstar Takes On Netflix, Launches Hotstar Premium To Offer Us Tv Shows And Movies, 'unspoiled' | The Tech Portal

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×