Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Tesla ने टाला भारत में एंट्री का प्लान, देश में फिलहाल लॉन्च नहीं होगी इसकी कारें: रिपोर्ट

Tesla puts India entry plan on hold: बीते कुछ समय से भारत में दुनिया की सबसे लोकप्रिय इलेक्ट्रिक-कार निर्माता, टेस्ला (Tesla) की एंट्री को लेकर बाज़ार काफ़ी गर्म रहा है। यह सब जानते हैं कि एलन मस्‍क (Elon Musk) के मालिकाना हक वाली Tesla भारत में अपनी शुरुआत को लेकर बीते कुछ सालों से काफ़ी प्रयास कर रही है। लेकिन ऐसा लगता है कि कंपनी फ़िलहाल इन प्रयासों से थोड़ा ब्रेक लेना चाहती है।

जी हाँ! असल में सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक़ की Tesla ने भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने की अपनी योजना को फिलहाल के लिए टाल दिया है।

ऐसी तमाम ख़बरें सबसे पहले पाने के लिए जुड़ें हमारे टेलीग्राम चैनल से!: (टेलीग्राम चैनल लिंक)

समाचार एंजेंसी, Reuters की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, सूत्रों के हवाले से यह सामने आया है कि कंपनी अभी भारत में शुरुआत करने को लेकर थोड़ा समय और लगा सकती है।

आप शायद सोच रहें हो कि जो कंपनी बीते कुछ समय से सरकारी अधिकारियों से साथ लगातार वार्ता आदि करके जल्द से जल्द भारत में संचालन शुरू करने की कोशिश कर रही थी, उसनें अचानक ऐसा फ़ैसला क्यों किया?

तो इसका जवाब भी रिपोर्ट में दिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार सूत्रों ने बताया कि Tesla की योजना ये है कि चीन और अमेरिका में बनी उसकी कारों को भारत सरकार कम इंपोर्ट ड्यूटी के साथ भारत में बेचने की मंज़ूरी प्रदान करे।

पर जैसा कि भारत सरकार द्वारा पहले ही स्पष्ट किया जा चुका है कि ‘इंपोर्ट टैक्स’ में कटौती पर तभी विचार किया जाएगा जब Tesla भारत में ही मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाकर अपनी कारों का प्रोडक्शन करने की शुरुआत करे।

वैसे इस आयात शुल्क को लेकर दोनों पक्षों के बीच काफ़ी समय से बातचीत का दौर चल रहा है, लेकिन Tesla के प्रतिनिधियों और भारत सरकार के अधिकारियों के बीच मसले का कोई हल निकलता नज़र नहीं आ रहा है।

और अब ऐसी असमंजस की स्थिति को देखते हुए ही Tesla ने फिलहाल भारत में इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने के अपने प्लान को थोड़ा ब्रेक देने का निर्णय लिया लगता है।

Tesla puts India entry plan on hold: क्यों अहम है आयात शुल्क का मुद्दा?

आप सोच रहें होंगे कि भला Tesla के लिए भारत में इंपोर्ट ड्यूटी (आयात शुल्क) का मुद्दा इतना अहम क्यों है? असल में देश में विदेशों से आने वाली गाड़ियों पर 100% तक का आयात शुल्क लगता है।

इसको लेकर Elon Musk खुलकर अपनी आपत्ति जता चुके हैं।

बीते साल अगस्त में एक खबर ये भी आई थी कि भारत सरकार $40,000 (क़रीब ₹29.7 लाख) या उससे कम की इलेक्ट्रिक कारों पर आयात शुल्क 60% से घटाकर 40% कर सकती है। साथ ही $40,000 से अधिक क़ीमत वाली इलेक्ट्रिक कारों के लिए, आयात शुल्क संभावित रूप से 100% से घटाकर 60% किया जा सकता है। पर इसको लेकर अभी तक कोई ठोस रूख देखने को नहीं मिला है, यह अभी मात्र अटकलें ही हैं।

वैसे Tesla की ओर से एंट्री प्लान को टालने के विषय पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। बताया ये भी जा रहा है कि Tesla ने नई दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु सहित देश के कुछ बड़े शहरों में अपने शोरूम और सर्विस सेंटर के लिए जगह की तलाश करने का काम भी रोक दिया है।

The post Tesla ने टाला भारत में एंट्री का प्लान, देश में फिलहाल लॉन्च नहीं होगी इसकी कारें: रिपोर्ट appeared first on The Tech Portal Hindi.

Share the post

Tesla ने टाला भारत में एंट्री का प्लान, देश में फिलहाल लॉन्च नहीं होगी इसकी कारें: रिपोर्ट

×

Subscribe to Hotstar Takes On Netflix, Launches Hotstar Premium To Offer Us Tv Shows And Movies, 'unspoiled' | The Tech Portal

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×