Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

48MP क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ Micromax IN Note 2 हुआ भारत में लॉन्च

Micromax IN Note 2 Specs & Price (India): साल 2020 में IN 1b और IN Note 1 जैसे फ़ोनो के साथ स्मार्टफोन जगत में वापसी करने वाली माइक्रोमैक्स (Micromax) ने साल 2021 में भी IN 2b लॉन्च किया था। और अब कंपनी ने भारत में साल 2022 का अपना पहला फ़ोन पेश किया है।

जी हाँ! अपनी IN Note 1 सीरीज़ के ही अगले संस्करण के रूप में Micromax IN Note 2 को भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया गया है।

ऐसी तमाम ख़बरें सबसे पहले पाने के लिए जुड़ें हमारे टेलीग्राम चैनल से!: (टेलीग्राम चैनल लिंक)

5000mAh और 30W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाले इस नए IN Note 2 से Micromax को निश्चित रूप से भारतीय बाज़ार में अपने ग्राहक आधार को बढ़ाने का मौक़ा मिलेगा।

लेकिन इस फ़ोन में और क्या-क्या ख़ास है? और सबसे अहम कि फ़ोन की क़ीमत क्या है? आइए इन सब सवालों के जवाब जानते हैं विस्तार से!

Micromax IN Note 2 Specifications or Features:

सबसे पहले बात की जाए डिस्प्ले की तो Micromax के इस नए IN Note 2 में 6.43-इंच का FHD+ AMOLED पैनल दिया जा रहा है, जो 1080 x 2400 पिक्सल रेजोल्यूशन, 60Hz रिफ्रेश रेट और 550 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है।

वहीं कैमरें के मोर्चे पर इसमें रियर यानि पीछे की ओर क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जा रहा है, जिसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर, 5MP का वाइड-एंगल लेंस और एक 2MP का मैक्रो लेंस और एक 2MP का डेप्थ कैमरा शामिल है।

अगर बात करें सामनें यानि सेल्फ़ी कैमरे की तो कंपनी ने उपयोगकर्ताओं को ज़्यादा निराश ना करते हुए 16MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा सेंसर दिया है।

ये फ़ोन MediaTek के 12nm Helio G95 चिपसेट से लैस है, जो ‘लिक्विड कूलिंग’ फ़ीचर के साथ दिया जा रहा है। सॉफ़्टवेयर के मामले में IN Note 2 फोन लेटेस्ट Android 11 पर चलता है।

फ़ोन में 4GB की LPDDR4x RAM और 64GB UFS 2.1 इंटरनल स्टोरेज दी जा रही है, जिसको आप माइक्रोएसडी कॉर्ड के ज़रिए 256GB तक बढ़ा सकते हैं।

फ़ोन में सिक्योरिटी फ़ीचर के तहत किनारे की ओर फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलता है। कनेक्टिविटी विकल्पों के मामले में फ़ोन G LTE, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth v5.0, GPS/ A-GPS, USB Type-C और 3.5mm के हेडफोन जैक के साथ आता है।

जैसा हमने आपको पहले ही बताया नया IN Note 2 आपको 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5,000mAh की बैटरी से लैस मिलता है। और कंपनी का दावा है कि इसको आप 25 मिनट में 50% तक चार्ज कर सकते हैं।

Micromax IN Note 2 Price in India:

अब सबसे अहम बात, जो है इस नए फ़ोन की क़ीमत? तो आपको बता दें Micromax IN Note 2 के 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वैरिएंट का दाम भारत में ₹13,490 तय किया गया है।

ये फ़ोन आपको ब्लैक और ओक (ब्राउन) दो रंग विकल्पों में उपलब्ध मिलेगा। इसकी बिक्री Flipkart और Micromax की वेबसाइट पर 30 जनवरी को दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी। 

The post 48MP क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ Micromax IN Note 2 हुआ भारत में लॉन्च appeared first on The Tech Portal Hindi.

Share the post

48MP क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ Micromax IN Note 2 हुआ भारत में लॉन्च

×

Subscribe to Hotstar Takes On Netflix, Launches Hotstar Premium To Offer Us Tv Shows And Movies, 'unspoiled' | The Tech Portal

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×