Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Bengal Cyber Crime: विधानसभा उपचुनाव के पहले WhatsApp Group में हो रहे थे सांप्रदायिक पोस्ट, एडमिन गिरफ्तार

कोलकाता की भवानीपुर सीट पर उपचुनाव से पहले (Bhawanipur By-Election) व्हाट्सएप ग्रुप (WhatsApp Group) बनाकर उसमें चुनाव संबंधित सांप्रदायिक पोस्ट (Communal Post) करने और अश्लील कमेंट आदि के आरोप में लालबाजार साइबर सेल (Lalbazar Cyber Cell) की कोलकाता पुलिस (Kolkata Police) के अधिकारियों ने एक व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन को गिरफ्तार किया है. उसका नाम परम रॉय चौधरी है. वह मूल रूप से बीरभूम जिले के नानूर थाना अंतर्गत घरकाल ग्राम का रहने वाला है.

बता दें कि 30 सितंबर को पश्चिम बंगाल में तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हैं. ये उपचुनाव समशेरगंज, भवानीपुर और जंगीपुर में हैं. भवानीपुर से सीएम ममता बनर्जी प्रतिद्वंद्विता कर रही हैं और बीजेपी ने उनके खिलाफ प्रियंका टिबरेवाल को उम्मीदवार बनाया है. उपचुनाव को लेकर चुनाव प्रचार तेजी से चल रहे हैं. बता दें कि मुख्य सचिव हरिकृष्ण द्विवेदी ने उपचुनाव (पश्चिम बंगाल उपचुनाव 2021) को लेकर आपात बैठक की थी. बैठक में विभिन्न जिलों के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के साथ कोलकाता पुलिस आयुक्त भी उपस्थित थे. उन्होंने मतदान से पहले राज्य की कानून व्यवस्था चुस्त रखने का निर्देश दिया था. मुर्शिदाबाद और कोलकाता साउथ को कानून-व्यवस्था को लेकर सतर्क रहने के निर्देश दिए गए थे

सांप्रदायिक पोस्ट करने के आरोप में एडमिन हुआ गिरफ्तार

कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा ने गुरुवार सुबह बताया कि बुधवार देर रात उसे उसके घर के पास से गिरफ्तार किया गया. उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी कि व्हाट्सएप ग्रुप में वह और उसके साथी सांप्रदायिक पोस्ट कर रहे थे. कोलकाता पुलिस के साइबर सेल के पास शिकायत मिलने के बाद से पुलिस जांच में जुटी हुई थी और अब उसे धर दबोचा है. ग्रुप में पोस्ट करने वाले अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है.

व्हाट्सएप पर कई दिनों से दिये जा रहे थे भड़काऊ मैसेज

व्हाट्सएप पर कई दिनों से भड़काऊ संदेश दिए जा रहे थे. यह बात साइबर सेल के अधिकारियों के संज्ञान में आई, फिर वे पूरे मामले पर नजर रखने लगे. क्षेत्र में अशांति फैल सकती है. इस अदेशा से नंबर ट्रैक किया जाने लगा है. उसके बाद युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. उसे आगामी विधानसभा उपचुनाव से पहले सोशल मीडिया पर घृणित तस्वीरें और वीडियो फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. वह व्यक्ति उस ग्रुप का एडमिन है. उस ग्रुप में तरह-तरह की अश्लील तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए जाते थे.

ये भी पढ़ें-

Coal Scam: ED ने ममता बनर्जी के कानून मंत्री मलय घटक को दिल्ली किया था तलब, नहीं होंगे हाजिर

Bengal Electrocution Death: जमे पानी में बिजली का करंट लगने से 2 सहेलियों की हुई मौत, 3 दिनों में 6 लोगों की गई जान, कुल 9 मरे

.



This post first appeared on TV9Bharatvarsh.com: Latest News In Hindi, Today Breaking News In Hindi, please read the originial post: here

Share the post

Bengal Cyber Crime: विधानसभा उपचुनाव के पहले WhatsApp Group में हो रहे थे सांप्रदायिक पोस्ट, एडमिन गिरफ्तार

×

Subscribe to Tv9bharatvarsh.com: Latest News In Hindi, Today Breaking News In Hindi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×