Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

पश्चिम बंगाल: बीते 24 घंटे में मिले 4,398 नए कोरोना संक्रमित, वैक्सीन की कमी के चलते टीकाकरण अभियान प्रभावित

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में रविवार को संक्रमण (Infection) के 4,398 नए मामले सामने आने के बाद कोविड-19 रोगियों (Covid-19 Patients) की कुल संख्या बढ़कर 6,14,896 हो गई. साथ ही 10 और मरीजों की मौत के साथ ही इस महामारी (Epidemic) से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 10,400 हो गया. एक स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई. उसमें कहा गया कि कोलकाता में सबसे ज्यादा 1109 नए मामले सामने आए उसके बाद उत्तर 24 परगना में 1047 नए मरीज मिले.

बुलेटिन के मुताबिक, उत्तर 24 परगना में रविवार को महामारी से प्रदेश में सबसे ज्यादा पांच लोगों की जान गई. कोलकाता में संक्रमण से तीन लोगों ने दम तोड़ा तो दक्षिण 24 परगना और बीरभूम में एक-एक मरीज की मौत हुई. उसमें बताया गया कि बीते 24 घंटों के दौरान राज्य में 1773 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं. अबतक 5,80,515 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. प्रदेश में फिलहाल 23981 मरीजों का इलाज चल रहा है.

टीके की कमी की वजह से टीकाकरण अभियान

पश्चिम बंगाल के कई अस्पतालों में कोविड-19 रोधी टीके की कमी की वजह से टीकाकरण अभियान प्रभावित है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार को इस स्थिति की जानकारी दी गई है और सोमवार तक टीके की खेप मिलने की उम्मीद है. अधिकारी ने बताया, ‘‘पश्चिम बंगाल में कई अस्पतालों में टीकाकरण अभियान या तो रोक दिया गया है या फिर मौजूद सीमित खेप से काम चलाया जा रहा है.’’

‘सोमवार तक करीब चार लाख खुराक मिल जाएगी!’

उन्होंने बताया कि हमने केंद्र सरकार को इसकी जानकारी दी है और उम्मीद है कि सोमवार तक करीब चार लाख खुराक मिल जाएंगी. सीएमआरआई अस्पताल के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार ने टीकों की मौजूदा कमी के मद्देनजर अस्पतालों से टीकाकरण प्रक्रिया की गति धीमी रखने को कहा है. स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि राज्य में शनिवार तक 78.02 लाख से ज्यादा लोगों को टीके की खुराक दी गई है.

(Source- Bhasha)

ये भी पढ़ें –

West Bengal 2021 : कूचबिहार के सीतलकुची विधानसभा क्षेत्र में हुआ 85.57% मतदान, हिंसा में 5 लोगों की हुई थी मौत

‘पंजाब के हितों से समझौता कर रहे हैं CM, देना चाहिए इस्तीफा’, बोले SAD अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल

The post पश्चिम बंगाल: बीते 24 घंटे में मिले 4,398 नए कोरोना संक्रमित, वैक्सीन की कमी के चलते टीकाकरण अभियान प्रभावित appeared first on TV9 Hindi.



This post first appeared on TV9Bharatvarsh.com: Latest News In Hindi, Today Breaking News In Hindi, please read the originial post: here

Share the post

पश्चिम बंगाल: बीते 24 घंटे में मिले 4,398 नए कोरोना संक्रमित, वैक्सीन की कमी के चलते टीकाकरण अभियान प्रभावित

×

Subscribe to Tv9bharatvarsh.com: Latest News In Hindi, Today Breaking News In Hindi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×