Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

बिहार: कल के दोस्त दुश्मन और दुश्मन दोस्त दिखेंगे, पढ़ें- कौन किसके साथ लड़ रहा है चुनाव

बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) होने की संभावना है. हालांकि चुनाव आयोग ने अब तक तारीखों की घोषणा नहीं की है. इस बीच, राजनीतिक दल सत्ता तक पहुंचने के लिए जोड़तोड़ में लगे हुए हैं. सभी राजनीतिक दल विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहने की बात कर रहे हैं. वैसे, बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में तय है कि पिछले चुनाव के दोस्त अब दुश्मन नजर आएंगे और पिछले चुनाव के दुश्मन हाथ थामे रहेंगे.

पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी और जनता दल (युनाइटेड) एक-दूसरे के आमने-सामने खड़े थे, लेकिन इस चुनाव में वे फिर से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में साथ हैं. एनडीए में इस बार भी लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के रहने की संभावना है, लेकिन पिछले चुनाव में साथ रही राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) एनडीए के साथ नजर नहीं आएगी. पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा इस चुनाव में विपक्षी दलों के महागठबंधन में शामिल है.

रालोसपा और वीआईपी सीटों के बंटवारा नहीं होने से नाराज

दीगर बात है कि महागठबंधन में अब तक सीटों का बंटवारा नहीं होने के कारण रालोसपा और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) नाराज बताए जा रहे हैं. इधर, पूर्व सांसद पप्पू यादव भी इस चुनाव में जन अधिकार पार्टी के जरिए चुनाव मैदान में उतरने की घोषणा कर चुके हैं. यादव अभी तक किसी गठबंधन के साथ नजर नहीं आ रहे हैं.

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेतृत्व वाले एनडीए में जेडीयू के साथ आने के बाद एनडीए उत्सासहित है. बीजेपी के लिए बिहार विधानसभा चुनाव काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. बीजेपी के लिए यह चुनाव कितना महत्वपूर्ण है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा पटना पहुंच कर तैयारियों का जायजा ले चुके हैं

वाम दल आरजेडी के साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव

इधर, पिछले चुनाव में अकेले चुनाव मैदान में उतरे वामपंथी दल भी इस चुनव में विपक्षी दलों के महागठबंधन में शामिल हो सकते हैं. आरजेडी के नेतृत्व वाले महागठबंधन में साथ चुनाव लड़ने को लेकर वामपंथी दलों और आरजेडी नेताओं के बीच कई दौर की वार्ता हो चुकी है.

एनडीए के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी कहते भी हैं कि महागठबंधन का आकार बढ़ाना है. उन्होंने कहा कि कई अन्य दलों के साथ बातचीत चल रही है. सीट बंटवारे को लेकर नाराजगी के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि महागठबंधन के घटक दलों के लिए सीट नहीं जिताऊ उम्मीदवार का चयन हो रहा है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बोले एनडीए विकास के मुद्दे पर लड़ेंगे चुनाव

इधर, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल कहते हैं कि एनडीए पूरी मजबूती के साथ चुनाव मैदान में उतर चुकी है. विकास के मुद्दे पर एनडीए के दल चुनाव मैदान में हैं. पिछले विधानसभा में महागठबंधन के तहत जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस चुनाव मैदान में उतरी थी और बहुमत के साथ सरकार भी बनाई थी. बाद में हालांकि जेडीयू महागठबंधन से अलग होकर बीजेपी के साथ मिलकर बिहार में सरकार बना ली थी.

The post बिहार: कल के दोस्त दुश्मन और दुश्मन दोस्त दिखेंगे, पढ़ें- कौन किसके साथ लड़ रहा है चुनाव appeared first on TV9 Bharatvarsh.



This post first appeared on TV9Bharatvarsh.com: Latest News In Hindi, Today Breaking News In Hindi, please read the originial post: here

Share the post

बिहार: कल के दोस्त दुश्मन और दुश्मन दोस्त दिखेंगे, पढ़ें- कौन किसके साथ लड़ रहा है चुनाव

×

Subscribe to Tv9bharatvarsh.com: Latest News In Hindi, Today Breaking News In Hindi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×