Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

राज्यसभा LIVE: विपक्षी नेताओं का सभापति को पत्र – हमारी गैरमौजूदगी में पास न करें श्रम कानून बिल

कोरोना काल में चल रहे मानसून सत्र (Parliament Monsoon Session) में राज्यसभा की कार्यवाही शुरू (Rajya Sabha Live Updates) हो चुकी है. राज्यसभा में आज तीन श्रम कानूनों को पेश किया जाएगा. इन्हें सोमवार को लोकसभा में पास करवाया गया है.

बता दें कि फिलहाल खेती बिल पर हंगामे के बाद विपक्ष राज्यसभा और लोकसभा दोनों का ही बहिष्कार कर रही है. विपक्षी पार्टियों ने खेती बिल पर सरकार के सामने तीन मांग रखी हैं, वहीं सस्पेंड किए गए 8 सांसदों को वापस लेने का मुद्दा भी उठाया है.

राज्यसभा (Rajya Sabha Live Updates) में आज क्या-क्या हो रहा है, ताजा अपडेट्स यहां जानिए

श्रम कानून पर रामदास अठावले की कविता

23/09/2020,1:16PM

मोदी जी ने लिया है अपने ऊपर सब मजदूरों का भार, इसलिए उनको देश के मजदूर करते हैं प्यार, संतोष गंगवार हैं आदमी सोबर, इसलिए उन्हें मिला है डिपार्टमेंट लेबर. लेबर को न्याय देने की गंगवार जी में है हिम्मत, इसीलिए हम सब उनको देते हैं हिम्मत.

विपक्ष के नेताओं ने लिखा वैंकेया नायडू को पत्र

23/09/2020,1:01PM

विपक्षी पार्टियों ने राज्यसभा के चेयरमैन वैंकेया नायडू को पत्र लिखा है. कहा है कि विपक्ष की गैरमौजूदगी में श्रम कानून से संबंधित बिलों को पास ना किया जाए.

खेती बिलों पर विपक्ष का प्रदर्शन

23/09/2020,12:17PM

खेती बिलों के विरोध में विपक्षी पार्टियों ने संसद के बाहर प्रदर्शन किया. उनके हाथों में किसानों को बचाओ, लोकतंत्र को बचाओ के बोर्ड थे. कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, डेरेक ओ ब्रायन, प्रफुल्ल पटेल इसमें शामिल थे.

FCRA बिल राज्यसभा में भी पास

23/09/2020,11:03AM

NGO को मिलनेवाली विदेशी फंडिंग से संबंधित FCRA संशोधित बिल को राज्यसभा में भी पास कर दिया गया. इस बिल को लोकसभा में 21 सितंबर को पास किया गया था.

विपक्ष ने बुलाई बैठक

23/09/2020,9:42AM

विपक्षी दल जो राज्यसभा सत्र का विरोध कर रहे हैं उन्होंने आज एक बैठक बुलाई है. यह मीटिंग राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद के संसद स्थित ऑफिस में होगी.

तीन श्रम कानून होंगे पेश

23/09/2020,9:36AM

राज्यसभा में आज तीन श्रम कानून बिल पेश होंगे. इन्हें विपक्ष के बहिष्कार के बीच मंगलवार को लोकसभा में पास करवा लिया गया था. इन बिलों को टीडीपी, जेडीयू, बीजेडी और वाईएसआर कांग्रेस ने सपोर्ट किया था.

The post राज्यसभा LIVE: विपक्षी नेताओं का सभापति को पत्र – हमारी गैरमौजूदगी में पास न करें श्रम कानून बिल appeared first on TV9 Bharatvarsh.



This post first appeared on TV9Bharatvarsh.com: Latest News In Hindi, Today Breaking News In Hindi, please read the originial post: here

Share the post

राज्यसभा LIVE: विपक्षी नेताओं का सभापति को पत्र – हमारी गैरमौजूदगी में पास न करें श्रम कानून बिल

×

Subscribe to Tv9bharatvarsh.com: Latest News In Hindi, Today Breaking News In Hindi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×