Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Laptop Buying Guide-: नया लैपटॉप लेने से पहले इन 7 बातों का रखे ध्यान

क्या नया लैपटॉप खरीदने जा रहे है? यदि हाँ , तो यह आर्टिकल आपके लिए है यहाँ पर मैंने कुछ Laptop Buying Guide के बारे में बताया है जिन्हें ध्यान में रखने से आपको लैपटॉप लेने के बाद पछताना नहीं पड़ेगा और आप अपने लिए सबसे अच्छा लैपटॉप खरीद सकेंगे

आज मार्केट में ढेरो मॉडल्स उपलब्ध है जिस वजह से हम कई बार सोंच में पड़ जाते है कि कौन सा लैपटॉप लिया जाये और कौन सा नहीं, तो सबसे पहले आपको यह सुनिश्चित कर लेना है कि आप किस तरह के यूजर है

क्या आप एक स्टूडेंट है,प्रोफेशनल यूजर है या एक गेमर है या आप तीनो है और अपने लिए एक अच्छा लैपटॉप खरीदने की सोंच रहे तो अब बात करते है कि आगे हमे लैपटॉप में क्या क्या देखना है

लोग समय के साथ बदल रहे है और आज को देखते हुए जहाँ अधिकतर लोग घर से काम कर रहे है ऐसे में वो डेस्कटॉप की जगह Laptop Buy करने में ज्यदा रूचि दिखा रहे है क्यूंकि इसमें आपको एक जगह बेठने से आजादी मिल जाती है आप जहाँ चाहे इसे अपने साथ लेकर जा सकते है

Laptop buying guide in Hindi

लैपटॉप खरीदने से पहले जानकारी में आपको निम्न बातों पर विशेष ध्यान देना है

जरूरत

जैसा मैंने आपको ऊपर भी बताया कि सबसे पहले आप यह देख ले, कि आप लैपटॉप आखिर किस काम के लिए खरीद रहे है जैसे- ऑफिस वर्क करना है, किसी खास सॉफ्टवेर को यूज़ करेंगे, विडियो एडिटिंग या गेमिंग के लिए लेना चाह रहे है इससे होगा ये कि आपका फोकस एरिया क्लियर हो जायेगा

स्क्रीन

स्क्रीन किसी भी गैजेट का अहम हिस्सा होती है ऐसे में यदि आप मनोरंजन के लिए लैपटॉप रहे है जहाँ आप लैपटॉप पर विडियो कंटेंट देखेंगे और गेम खेलेंगे तो आपको लैपटॉप 15 (15.6 ) इंच या इससे ज्यदा साइज़ वाला लेना चाहिए

यदि आप ऑफिस के काम के लिए ले रहे है जहाँ आप कभी कभी इसे अपने साथ भी लेकर जायँगे तो ऐसे में आपको बड़ा लैपटॉप नहीं लेना चाहिए क्यूंकि उसमे आपको थोड़ी असुबिधा भी हो सकती है तो स्क्रीन साइज़ अपने उपयोग के आधार पर चुने

प्रोसेसर

प्रोसेसर पर आपको बहुत ही ज्यदा ध्यान देना है एक बार स्क्रीन साइज़ बड़ी या छोटी होगी तब भी काम चल जायेगा पर गलत प्रोसेसर वाला लैपटॉप लेकर पछताने के सिवाये आप कुछ नहीं कर पायेंगे

तो यदि आप एक नार्मल यूजर है और ज्यदा हैवी काम नहीं करते है तो आपका काम i3 processor है भी हो जायेगा लेकिन यदि आप विडियो एडिटिंग, गेमिंग या लैपटॉप पर हैवी सॉफ्टवेर यूज़ करने वाले है

तो आपके लिए बहतर होगा आप i5 या i7 प्रोसेसर वाला लैपटॉप ही सेलेक्ट करे जहाँ आपको Clock speed अच्छी मिलेगी और हैवी यूज़ में आपको Laptop Hang या Lag जैसी कोई समस्या देखने को नहीं मिलेगी

कंप्यूटर की स्पीड कैसे बढ़ाये?

रैम मेमोरी

कंप्यूटर सिस्टम की परफॉरमेंस में रैम मेमोरी का बड़ा योगदान होता है क्यूंकि लैपटॉप इस्तेमाल करते समय आप जो भी सॉफ्टवेर, एप्लीकेशन या फाइल ओपन करते है उसका डाटा रैम मेमोरी में स्टोर होता है

तो अधिक रैम होने से आप ज्यदा एप्लीकेशन्स को एक ही समय में इस्तेमाल कर पायंगे और सिस्टम की परफॉरमेंस पर इसका कोई इफ़ेक्ट भी नहीं पड़ेगा

यदि आप एक नार्मल यूजर है तो आपके लिए 4GB से 8GB वाला लैपटॉप एक परफेक्ट चॉइस रहेगा इसके विपरीत यदि आपको गेम्स खेलने है, विडियो एडिट करने है या Autocad जैसे बड़े सॉफ्टवेर का इस्तेमाल करना है तो आपके लिए 8GB से 16GB तक के लैपटॉप सही चॉइस होंगे

कंप्यूटर मेमोरी कितने प्रकार की होती है ?

स्टोरेज मेमोरी

किसी भी लैपटॉप को खरीदने से पहले उसकी स्टोरेज साइज़ को जरुर देख लेना चाहिए क्यूंकि स्टोरेज कम है तो आगे जाकर आपको दिक्कत होगी तो ऐसा लैपटॉप चुने जिसमे कम से कम आपको 500GB का स्टोरेज तो मिले ही आज के समय में ज्यदातर आपको 1TB का स्टोरेज देखने को मिलता है

स्टोरेज पर ध्यान देना जरुरी इसलिए है क्यूंकि यही वह जगह है जहाँ आपका ऑपरेटिंग सिस्टम, आपके सॉफ्टवेर और डाटा जैसे- फाइल्स, फोटोज, वीडियोस और ऑडियो इत्यदि स्टोर रहती है

कुछ लैपटॉप में आपको HDD के साथ साथ SDD भी दी जाती है जो परफॉरमेंस के हिसाब से एक बहुत ही अच्छा कॉम्बिनेशन होता है यदि आपको ऐसा लैपटॉप मिलता है तो लेने के हिसाब से एक बहुत अच्छा लैपटॉप रहेगा

ग्राफ़िक कार्ड

ग्राफ़िक कार्ड एक तरह की चिप होती है जो कंप्यूटर सिस्टम में ग्राफ़िक्स का काम देखती है लैपटॉप में आपको दो तरह के Graphic card दिए जाते है

1- Integrated graphic card
2- Dedicated graphic card

इंटीग्रेटेड वाले लैपटॉप का प्राइस डेडिकेटेड से थोड़ा कम होता है यदि आप ग्राफ़िक से जुड़ा बहुत ज्यदा काम नहीं करते है तो आपका काम इंटीग्रेटेड से भी हो जायेगा इसके विपरीत यदि आप गेम, विडियो और फोटो एडिटिंग करते है तो आपको डेडिकेटेड वाले लैपटॉप के साथ जाना चाहिए

बैटरी

अगर आपके एरिया में पॉवर कट ज्यदा होता है और लाइट की समस्या बनी रहती है तो आपके लिए अच्छी बैटरी वाला लैपटॉप सबसे बेस्ट आप्शन होगा तो आपको ऐसा लैपटॉप सेलेक्ट करना है जो आपको 5 से 6 घंटे का बैटरी बैकअप दे मार्केट में कुछ लैपटॉप आपको ऐसे भी मिलेंगे जहाँ आपको 10 घंटे तक की बैटरी लाइफ देखने को मिल जायेगी

Laptop buying guide in India

लैपटॉप कैसे ख़रीदे और कौन सा लैपटॉप खरीदे, में आपको कुछ और भी बातो पर ध्यान देना चाहिए

# स्क्रीन की क्वालिटी के बारे में थोड़ा देख लेना चाहिए की उसमे पको TFP मिल रही है या LED screen दी गई है क्यूंकि अच्छी स्क्रीन पर कंटेंट देखने में अच्छा लगता है और Viewing angle भी अच्छा मिलता है

# कम्पनी आपको पहले से इन्सटाल्ड सॉफ्टवेर जैसे- Operating system और MS office का पैक भी कई लैपटॉप में आपको दिया जाता है जो आपके काम के लिए काफी अच्छा रहता है

# जिन लैपटॉप में प्रोसेसर की Old generation मिलती है उनसे आपको थोड़ा बचना चाहिए भले ही वो थोड़े सस्ते मिल जायेंगे अभी की बात करे तो Intel i3, i5 और i7 की 11th जनरेशन मार्केट में है तो यदि आपका बजट थोड़ा कम है तो आप 9th/10th जनरेशन पर भी जा सकते है

# मार्केट में अभी DDR4 Ram memory चल रही है यदि किसी लैपटॉप में आपको DDR3 मिल रही है तो आपके लिए अच्छा होगा की आप उस लैपटॉप को न ख़रीदे इसके अतिरिक्त यह भी देखे की आप कितना एक्स्पेंद कर सकते है ज्यदातर होता है

कि जितने रैम सिस्टम में आपको दी गई है उतनी ही और आप उसमे अलग से लगा सकते है जो सिस्टम की परफॉरमेंस को बढ़ा देगा

# प्रोसेसर की क्लॉक स्पीड को भी देखना चाहिए वह कम से कम 2GHz तो होनी ही चाहिए यदि आप i3 ले रहे है तो उसमे आपको 2.3 तक मिलती है इसलिए इस तरफ भी थोड़ा ध्यान देना चाहिए

यही थे कुछ laptop buying guide जिनका ध्यान रखकर आप अपने लिए सही लैपटॉप खरीद सकेंगे यहाँ पर मैंने मुख्य बातों पर ज्यदा जोर दिया है क्यूंकि सिस्टम में ये सभी चीजें सबसे ज्यदा जरुरी होती है तो आशा है यह पोस्ट आपको लैपटॉप खरीदने में मदद करेगी यदि आप कोई और पॉइंट भी जोड़ना चाहते है तो कमेंट बॉक्स में मुझे बताएं



This post first appeared on Ask In Indi, please read the originial post: here

Share the post

Laptop Buying Guide-: नया लैपटॉप लेने से पहले इन 7 बातों का रखे ध्यान

×

Subscribe to Ask In Indi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×