Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Ransomware Virus क्या है इससे कैसे बचे?

आज मैं आपको एक कंप्यूटर वायरस Ransomware virus के बारे में बताऊंगा यह बहुत ही ख़तरनाक कंप्यूटर वायरस होता है जिसका उपयोग हैकर द्वारा आपके कंप्यूटर स्मार्ट फ़ोन का एक्सेस लेने में किया जाता है और फिर शुरू होता है उनका असली खेल जिससे आपको काफी परेशानी उठानी पड़ सकती है

रैनसमवेयर दो शब्दों से मिलकर बना है Ransom + Ware जहाँ Ransom का अर्थ है फिरौती और Ware शब्द सॉफ्टवेर से लिया गया है ऐसे देखे तो इसका मतलब (Ransomware meaning in Hindi) होता है ” फिरौती वाला सॉफ्टवेर “

क्यूंकि ज्यदातर Ransomware virus attack का मुख्य उद्देश्य विक्टिम से पैसे ऐठना होता है बुरे हैकर अपने ज्ञान का गलत उपयोग करके रैनसमवेयर अटैक से पैसे कमाते है

Ransomware Virus क्या है ?

रैनसमवेयर एक कंप्यूटर वायरस है जिसका उपयोग करके हैकर आपके कंप्यूटर स्मार्ट फ़ोन का कण्ट्रोल अपने हाथों में ले लेता है एक बार यह वायरस आपके सिस्टम में आ गया तो उसके बाद आपकी मशीन का कण्ट्रोल हैकर के पास होता है और आप चाहकर भी अपने सिस्टम को एक्सेस नहीं कर पाते है

चूँकि कण्ट्रोल उनके हाथो में होता है तो वो चाहे तो आपके डाटा को डिलीट कर दे या उसे लीक कर दे और इसी का फायदा वो आपके पैसे ऐठने के लिए करते है सिस्टम इन्फेक्टेड हो जाने पर स्क्रीन पर एक मेसेज डिस्प्ले होता रहता है कि ” Pay to unlock “ और आपको एक समय सीमा दी जाती है

यदि आप उस तय समय के अन्दर पैसे नहीं देते है तो हैकर आपके डाटा को परमानेंटली डिलीट करने या आपकी प्राइवेट फाइल्स को पब्लिक करने की धमकी देते है आप चाहे सिस्टम को कितनी बार भी On/Off  कर ले पर कण्ट्रोल उनके पास ही रहता है और ऐसे में आपके पास पैसे देने के अलावा कोई और रास्ता नहीं बचता है

लेकिन आप सोंच रहे होंगे कि आपके सिस्टम में तो कोई ऐसी जरुरी जानकारी नहीं है जिससे आपको कोई परेशानी हो, तो Ransomware Attack ज्यदातर बड़ी प्राइवेट कम्पनियों के सिस्टम पर, हॉस्पिटल और सरकारी डिवाइसेस पर किया जाता है क्यूंकि उनका डाटा उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है जिन्हें हैकर एक्सेस करके उनसे एक बड़ी रकम मांग सकते है

कंप्यूटर में पासवर्ड कैसे लगाये 

फोल्डर को पासवर्ड प्रोटेक्ट कैसे करे

रैनसमवेयर वायरस कैसे काम करता है

जैसा कि हम जानते है Ransomware virus हमारे सिस्टम को इन्फेक्ट करके कण्ट्रोल हमसे ले लेता है हमारे सिस्टम में यह Computer virus कई तरह से पहुच सकता है जिसमे से कुछ यह है

Spam email

इस तरह के अटैक्स के लिए स्पैम ईमेल बहुत आसान तरीका होता है जहाँ आपको ऐसा लगता है कि आपके पास जो ईमेल भेजा गया है वह एक Genuine सोर्स से आया है लेकिन वह एक स्पैम ईमेल होता है और जैसे ही आप उसमे दिए गए लिंक या अटैचमेंट को ओपन करते है Ransomware आपके सिस्टम में आ जाता है

Chat message

हम सभी किसी न किसी सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल तो करते ही है ऐसे में यह भी रैनसमवेयर वायरस को फ़ैलाने का एक अच्छा माध्यम होता है

जब कोई यूजर चैट में सेंड किये गए लिंक पर क्लिक करता है तो उसके सिस्टम में रैनसमवेयर डाउनलोड हो जाता है

Malvertising

इस तरीके में हैकर द्वारा Fake ads चलाये जाते है जिनको बनाया ही जाता है रैनसमवेयर को फ़ैलाने के लिए ऐसे में जब कोई उन Ads पर क्लिक करता है तो सिस्टम में Ransomware virus डाउनलोड हो जाता है

Social Engineering

सोशल इंजीनियरिंग में होता यह है कि हैकर किसी न किसी तरीके से आपके बारे में इनफार्मेशन इक्कठा करते है जैसे आपके पासवर्ड, ईमेल आईडी जिसके बाद को सिस्टम में रैनसमवेयर को प्लांट कर पाते है

Email Id कैसे बनाये?

जो नार्मल रैनसमवेयर होते है उन्हें एक्ट करने के लिए ह्यूमन एक्शन की जरूरत होती है लेकिन कुछ तो ऐसे भी होते है जहाँ यूजर द्वारा किसी एक्शन की आवश्यक्ता नहीं होती है बस जैसे ही सिस्टम स्टार्ट होता है यह अपना काम करना स्टार्ट कर देते है जहाँ यह डाटा को एन्क्रिप्ट करके हर जगह से आपके एक्सेस को रिमूव कर देते है

Ransomware attack से कैसे बचे

# जब भी आपको कोई ईमेल आये तो तुरंत उसमे दिए गए लिंक या अटैचमेंट को खोलने की कोशिश नहीं करनी चाहिए इससे पहले आपको यह जरुर देख लेना चाहिए क्या यह एक Trusted source से आया है

# यदि कोई आपसे सोशल मीडिया चैट्स पर पर्सनल इनफार्मेशन मांगता है तो कृपया उन्हें न दे या कोई इससे रिलेटेड फ़ोन कॉल आये तो डायरेक्ट कोई भी सेंसिटिव जानकारी उन्हें नहीं देनी चाहिए

# पब्लिक Wi-Fi के इस्तेमाल से जहाँ तक हो सके बचना चाहिए जब बहुत ही ज्यदा जरुरी हो तब ही एक्सेस करे

# अपने सिस्टम को समय समय पर अपडेट करते रहना चाहिए जिससे सिस्टम में लेटेस्ट सिक्यूरिटी अपडेट रहे और आप इन अटैक्स से बचे रहे

# सिस्टम में हमेशा एक अच्छा एंटी वायरस सॉफ्टवेर इनस्टॉल करके रखना चाहिए और फ़ायरवॉल को भी ओन रखना चाहिए

तो यही कुछ तरीके है जिनका इस्तेमाल करके आप Ransomware virus attack से बच सकते है इन बातों को फॉलो करके आप केबल रैनसमवेयर से ही नहीं और भी कई तरह के Computer Virus से अपने सिस्टम को बचा पायंगे कंप्यूटर इस्तेमाल करते हुए हमे साइबर सिक्यूरिटी की तरफ भी अपनी एक नज़र बनाये रखनी चाहिए जो हमे कई threats से बचायेगी



This post first appeared on Ask In Indi, please read the originial post: here

Share the post

Ransomware Virus क्या है इससे कैसे बचे?

×

Subscribe to Ask In Indi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×