Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Computer Me Folder Kaise Banaye

How to create folder in computer in Hindi

कंप्यूटर को व्यवस्थित रखने में फोल्डर हमारी काफी मदद करते है बिना Folder के कंप्यूटर में सभी फाइल्स, डाक्यूमेंट्स, इमेज ऐसे ही पड़े रहेंगे और कोई भी काम की फाइल सर्च करने में आपको बहुत परेशानी होगी

भले ही फोल्डर एक छोटा टॉपिक है लेकिन फिर भी जब जानकारी न हो, तो छोटी चीज़ भी बड़ी लगती है इसलिए इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको बताऊंगा कि फोल्डर क्या है Computer me Folder Kaise Banaye और Sub-folder क्या होते है

Folder क्या है (What is a folder in computer in Hindi)

कंप्यूटर फोल्डर एक स्टोरेज स्पेस होता है जहाँ हम कोई भी फाइल, शॉर्टकट या फोल्डर को स्टोर करके रख सकते है यह ठीक हमारे फिजिकल फोल्डर की तरह होता है जिसमे हम अपने डाक्यूमेंट्स को रखते है

कंप्यूटर फोल्डर में लॉक कैसे लगाये ?

फोल्डर का कलर कैसे बदले ?

कंप्यूटर में बहुत तरह के डाटा जैसे- इमेज,विडियो,डॉक्यूमेंट फाइल्स को स्टोर करते है ऐसे में हर केटेगरी के आधार पर अलग अलग फोल्डर बनाकर उसमे डाटा को स्टोर करने से हमारा कंप्यूटर सिस्टम व्यवस्थित रहता है और फाइल्स को ढूढाने में भी कम समय लगता है

Sub-folder क्या होते है

जब हम एक फोल्डर के अन्दर दुसरे फोल्डर को स्टोर करते है तो उन सभी फ़ोल्डर्स को Sub-folder कहा जाता है आप इन फ़ोल्डर्स के अन्दर कोई भी डाटा स्टोर करके रख सकते है

यह पूरी तरह आपके ऊपर निर्भर करता है लेकिन अच्छा यही होता है कि हम इन फ़ोल्डर्स में एक ही केटेगरी के डाटा को स्टोर करे

Computer me folder kaise banaye

कंप्यूटर में New folder create का सबसे आसान और तेज़ तरीका Keyboard Shortcut है इसके अलावा आप चाहे तो माउस की मदद से भी New folder बना सकते है

फोल्डर बनाने से पहले यह सुनिश्चित कर ले कि आप कंप्यूटर सिस्टम में किस जगह अपना फोल्डर बनाना चाहते है मैं आपको यहाँ पर डेस्कटॉप के ऊपर एक नया फोल्डर बना कर दिखाऊंगा

यह भी पढ़े-

कीबोर्ड क्या होता है 

माउस क्या है 

Keyboard Shortcut की मदद से

Step 1) सबसे पहले आपको लोकेशन सेलेक्ट कर लेना है जहाँ आप फोल्डर बना रहे है

Step 2) अपने कीबोर्ड में Ctrl+shift+N को प्रेस करे

Step 3) इसके बाद नया फोल्डर शो होने लगेगा बस आपको आने हिसाब से कोई भी नाम लिखकर Enter प्रेस कर देना है और लीजिये हो गया अब आप जो भी फाइल चाहे उसमे स्टोर कर सकते है

Mouse की मदद से

Step 1) लोकेशन पर जाकर आपको एक खली जगह पर अपने माउस से Right click करना है

Step 2) Right click करने के बाद आपके सामने कई सारे आप्शन खुल जायेंगे

Step 3) यहाँ आपको आपको New उसके बाद Folder पर क्लिक करना है

Step 4) इसके बाद फोल्डर का नाम लिखे और Enter या कहीं दूसरी जगह क्लिक कर दे जिसके बाद आपको फोल्डर बन जायेगा

Computer में New Folder बनाने के यही दो तरीके है जो सबसे ज्यदा यूज़ होते है क्यंकि ज्यदातर लोगो को इन्ही के बारे में पता भी होता है तो यह तो था Computer me folder kaise banaye अब बात कर लेते है फोल्डर का नाम कैसे बदलना है

Computer folder का नाम कैसे बदले

यदि फोल्डर का नाम लिखने में आपसे कोई गलती हो गई है या आप किसी पुराने फोल्डर के नाम को बदलना चाहते है
तो आप यह बड़ी आसानी से कर सकते है इसके लिए भी हम कीबोर्ड शॉर्टकट और माउस की हेल्प लेंगे

Keyboard shortcut की मदद से

Step 1) सबसे पहले आपको उस फोल्डर को सेलेक्ट कर लेना है जिसका नाम आप बदला चाहते है

Step 2) उसके बाद आपको कीबोर्ड से F2 Key को प्रेस करना है जिसके बाद पुराने नाम की जगह नए नाम को लिखकर Enter प्रेस करना है और आपके फोल्डर का नाम बदल जायेगा

Mouse की मदद से

Step 1) आपको अपने फोल्डर को सेलेक्ट करके माउस से Right click करना है जिसके बाद Rename के आप्शन पर जाना है

Step 2) फोल्डर के नए नाम को लिखना है और Enter या किसी दूसरी जगह क्लिक कर देना है जिसके बाद फोल्डर का नाम बदल जायेगा

क्या सीखा

आज आपने जाना कि Computer me folder kaise banaye क्यूंकि जिन लोगो को नहीं पता यह उनके लिए काफी बड़ी बात है और दुसरो से पूंछने से अच्छा है खुद सीखा जाये आप जब भी कंप्यूटर में डाटा सेव करे तो किसी न किसी फोल्डर में ही कर इससे अगली बार उस डाटा को एक्सेस करने में ज्यदा समय नहीं लगेगा और कंप्यूटर भी Organize बना रहेगा



This post first appeared on Ask In Indi, please read the originial post: here

Share the post

Computer Me Folder Kaise Banaye

×

Subscribe to Ask In Indi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×